आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले – Aadhar Card से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड

आज के समय में आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसकी आवश्यकता सरकारी व् प्राइवेट दोनों तरह के कार्यो को करने में लगती है | लेकिन क्या आप जानते है, कि अब आप आधार कार्ड के माध्यम से अपने बैंक अकॉउंट से पैसे भी निकाल सकते है, और पैसे निकालने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होती है | आप घर पर रहकर ही अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक से पैसे निकाल सकते है | लेकिन आधार से पैसे निकालने से पहले आपको कुछ विशेष बाते जरूर पता होनी चाहिए, जैसे :- आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक हो, साथ ही माइक्रो एटीएम भी आपके पास होना चाहिए | यह एक तरह की छोटी मशीन होती है, जो एटीएम की तरह ही कार्य करती है | इसी मशीन द्वारा आप पैसे निकाल सकते है, यह काफी हल्की और छोटी होती है, जिसे आप कही भी ले जा सकते है |

अगर आपके पास यह मशीन नहीं है, तो आप ऐसी दुकान जा सकते है, जहा पर यह मशीन मौजूद हो | इस माइक्रो एटीएम के द्वारा आप दूसरे के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है | अगर अभी तक आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले तथा Aadhar Card से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करे के बारे में बता रहे है |

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Withdraw Money)

आधार कार्ड ने आज लगभग सभी जगह पर अपनी अनिवार्यता हासिल कर ली है | डाक्यूमेंट्स के तौर पर अगर किसी चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो वह आधार कार्ड ही है | आप एड्रेस प्रूफ, पर्सनल आइडेंटिटी के तौर पर कही भी अपनी पहचान को आधार कार्ड से सिद्ध कर सकते है | सभी तरह की सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ को यह डाक्यूमेंट्स स्वीकृत भी करना पड़ता है | हवाई जहाज के सफर से लेकर होटल में ठहरने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है | आधार कार्ड का इस्तेमाल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, तथा आने वाले समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ने वाला है |

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए डाक्यूमेंट्स (Aadhaar Card Withdraw Money Documents)

  • सबसे पहले तो आपके बैंक अकॉउंट में आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए |
  • इसके अलावा आपके पास Micro ATM भी होना जरूरी है |
  • आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड या आधार नंबर होना आवश्यक है |
  • जो मोबाइल नंबर आपके खाते में लगा हुआ है, वही मोबाइल नंबर आपके आधार से भी लिंक होना चाहिए |

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है (Aadhar Card Withdraw Money)

अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है, तो यहाँ पर आपको कुछ स्टेप्स बताए जा रहे है, जिसके माध्यम से आप पैसे निकालने के साथ ही पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है |

  • सबसे पहले तो आपके पास माइक्रो एटीएम होना चाहिए, यदि माइक्रो एटीएम नहीं है, तो ऐसी दुकान जाए जहां पर माइक्रो एटीएम की सुविधा हो |
  • अब आपने आधार नंबर को माइक्रो एटीएम में दर्ज करे |
  • इसके बाद मशीन में दिए गए स्थान पर आपको अपना अंगूठा या कोई ऊँगली लगानी है, जिसके बाद आपका फिंगर स्कैन हो जाएगा, और वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगा |
  • इसके बाद स्क्रीन पर बैंक की जानकारी आ जाएगी, जिस-जिस बैंक खाते के साथ आपका आधार नंबर लिंक होगा, वह सभी बैंक की सूची आ जाएगी |
  • अब आप उस बैंक को चुने, जिससे आप पैसे निकालना चाहते है |
  • यहाँ पर आपको दो विकल्प मिलेंगे, Money Withdraw और Money Transfer आप जिस तरह की प्रक्रिया करना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • आप Money Withdraw के ऑप्शन को चुने |
  • इसके बाद आप जितने पैसे निकालना चाहते है, उसे डाले और सबमिट कर दे | इस तरह से यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, और आपको पैसे मिल जाएंगे |

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Money Withdrawal App)

  • आप मोबाइल एप के माध्यम से भी आधार कार्ड द्वारा पैसे निकाल सकते है |
  • इसके लिए आधार का बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है |
  • स्मार्टफोन के साथ OTP केबल भी होना चाहिए |
  • इसके अलावा RD Service App और Fingerprint Sensor Device भी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट का अपडेट होना भी जरूरी है, क्योकि वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट लिया जाता है |
  • सबसे जरूरी चीज आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में AEPS App भी होना चाहिए |

एईपीएस एप क्या है (AEPS App)

लगभग सभी लोगो को बैंक से पैसे निकालने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना पड़ता है, लेकिन अगर आप बिना बैंक जाए पैसे निकालना चाहते है, तो ऐसा आप AEPS एप के माध्यम से कर सकते है | AEPS एप ने आज गांव-गांव तक अपनी पहुंच बना ली है, क्योकि इसकी सेवाएं मोबाइल एप पर उपलब्ध है | जिस वजह से इसका इस्तेमाल कही भी किया जा सकता है | बहुत से ऐसे एजेंट भी है, जो घर -घर जाकर पैसे निकालने की सुविधा दे रहे है | जिस वजह से वरिष्ठ नागरिको को पैसे निकालने में तकलीफ नहीं उठानी पड़ती है | वही पहले वरिष्ठ नागरिको को पैसे निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था, किन्तु अब AEPS Agent या AEPS App द्वारा घर पर ही आधार से पैसे निकाल सकते है |

बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?

एईपीएस एप द्वारा मिलने वाली सुविधाएं (AEPS App Facilities Provided)

  • Cash Withdraw
  • Balance Inquiry
  • Fund Transfer
  • Mini statement

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले एप (Aadhar Card Money Withdrawal App)

  • CSC Digi Pay – AEPS Banking
  • Spice Money Merchant – Aadhar ATM, Money Transfer
  • BHIM – Aadhaar – SBI
  • Paisa Nikal – AEPS, ATM Withdrawal, Money Transfer
  • Pay Nearby

पेनियरबाई एप से पैसे कैसे निकालें (Paynierbai App Withdraw Money From)

  • अगर आप मोबाइल फ़ोन द्वारा Paynearby एप से पैसे निकालना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Paynearby App डाउनलोड कर ले |
  • इस एप को Download करने के पश्चात् Install कर Open करे |
  • Paynearby App की होम स्क्रीन पर आपको User Name और Password डालकर एप में लॉगिन करना है |
  • लॉगिन करने से पहले आपको Paynearby एप की ID लेनी पड़ेगी, जिसे आप 500 या 1 हज़ार रूपए में खरीद सकते है |
  • यह आईडी आप Paynearby Retailer से भी प्राप्त कर सकते है |
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो यूट्यूब से भी Paynearby एप आईडी के बारे में जानकारी ले सकते है |
  • आईडी मिलने के बाद आप Paynearby एप पर अपना Username & Password लेकर एप में लॉगिन कर ले |
  • अब आपके सामने Paynearby App का होम पेज आ जाएगा |
  • अब आप अपने डिवाइस के साथ OTG केबल को कनेक्ट करे, और OTG के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को जोड़े |
  • इसके बाद आपको Aadhar Withdraw के ऑप्शन को चुनना है |
  • आपके सामने morpho डिवाइस का आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने आई स्क्रीन पर कुछ जानकारियां भरनी होगी, जिसमे आपको अपना आधार नंबर, सेलेक्ट बैंक अकॉउंट, अमाउंट और मोबाइल नंबर डालना होगा |
  • इसके बाद Next पर क्लिक करे और Scan फिंगर के Button पर टैप करे |
  • इसके बाद Morpho डिवाइस पर ऊँगली रखे, फिंगर स्कैन होते ही एंटर की गई राशि Withdraw हो जाएगी, जिसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी |

आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

माइक्रो एटीएम क्या होता है (Micro ATM)

माइक्रो एटीएम को National Payment Corporation Of India (NPCI) द्वारा बनाया गया है | यह देखने में स्वाइप मशीन की तरह होता है, और बिल्कुल एटीएम की तरह कार्य करता है | किन्तु यह मशीन आकार में छोटी और हल्की होती है | जिस वजह से इसे कही भी आसानी से ले जा सकते है | Micro ATM का इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है | इस एटीएम का निर्माण मुख्य रूप से ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को सुविधा देने के लिए किया गया है | Micro ATM का लाभ लेने के लिए आपका आधार नंबर बैंक अकॉउंट से लिंक होना आवश्यक है |

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे (Aadhaar Card Withdrawing Money Benefits)

  • आधार कार्ड से आप बिना Fingerprint लगाए पैसे नहीं निकाल पाएंगे, जिस वजह से Banking Security पर 1% भी फ्रॉड या अन्य व्यक्ति द्वारा पैसे नहीं निकालें जा सकते है |
  • इस तरीके से पैसे निकालने पर आप धोकेबाजो से बचे रहते है |
  • आधार से पैसे निकालने पर समय की बचत होती है, जो कि आज के दौर में काफी कीमती भी है, आज के समय में लोग किसी भी कार्य को करने काफी कम समय लेना चाहते है |
  • आप बिना एटीएम में लाइन लगाए AEPS द्वारा आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते है |

आधार कार्ड से पैसे निकालने में समस्याएं (Aadhaar Card Withdrawing Money Problems)

  • सर्वर की समस्या हो सकती है |
  • बैंकिंग के सिमित कार्य ही हो पाते है |
  • एप एजेंट को सीमित चार्ज ही देता है |
  • सभी जगह इंटरनेट का न होना |
  • इसका फायदा सभी ग्राहकों को न मिलना |
  • ज्यादातर लोगो के फिंगरप्रिंट मैच न हो |

नए आधार कार्ड कैसे बनवाएं