Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ?

एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र (Private Sector) का बैंक है। बैंक बड़े- बड़े और मध्य-निगमों (Mid-corporations), MSMEs, कृषि और रिटेल बिजनेस को कवर करने वाले कस्टमर्स को वित्तीय सेवाओं का संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदान करता है| बैंक का रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद में और केंद्रीय कार्यालय (Central office) मुंबई में स्थित है। बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलनें के साथ ही विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करता है |

इसके अलावा बैंक द्वारा ग्राहकों को घर बैठे अपने बैंक खाते का अकाउंट बैलेंस अर्थात स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है | यदि आप भी Axis Bank के खाताधारक है और आप बिना बैंक विजिट किये हुए अपने अकाउंट का स्तातेमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही यहाँ आपको एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ? इसके बारें में बताया जा रहा है |

Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले (Axis Bank Withdraw Statements Online)

वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर्स को बैंक स्टेटमेंट की सुविधा प्रदान कर रहे है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक्सिस बैंक (Axis Bank) खाताधारकों को अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देखने के साथ ही डाउनलोड करने के कुछ स्टेप्स की जानकारी दे रहे है | जिसकी सहायता से आप घर-बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है | यह स्टेप्स इस प्रकार है-

मिस्ड कॉल बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to Extract Axis Bank Statement by Missed Call Banking)

एक्सिस बैंक द्वारा दी जानें वाली मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से आप घर बैठे कुछ ही सेकेंड्स में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है | बैंक अपने उपभोक्ताओं को अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट देखने के लिए एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर प्रदान करता है। जो इस प्रकार है-

एक्सिस बैंक स्टेटमेंट देखने हेतु नंबर1800 419 6969
एक्सिस बैंक स्टेटमेंट देखने नंबर1800 419 6868 (हिंदी के लिए)

मिस्ड कॉल बैंकिंग से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने रजिस्टर्डनंबर से यहाँ दिए गये नंबर पर एक कॉल करनी होती है| जैसे ही आप कॉल करेंगे, तो एक या दो रिंग जाने के पश्चात फ़ोन स्वतः ही कट जायेगा|

अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा। जब आप SMS को ओपन करेंगे, तो आपको आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट दिख जायेगा |  

एसएमएस बैंकिंग से एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

यदि आप एक्सिस बैंक की एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) द्वारा एक्सिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए आप 8691000002 या 56161600 इन नंबरों का इस्तेमाल कर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |

SMS से एक्सिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको MINI लिखकर 8691000002 या 56161600 पर SMS करना होगा। इसके कुछ समय पश्चात आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक SMS आएगा। जिसमें आपके एक्सिस बैंक अकाउंट का बैलेंस अर्थात स्टेटमेंट दिया गया होगा।

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एक्सिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw Axis Bank Account Statement through Internet Banking)

वर्तमान समय में इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल निरंतर बढ़ता जा रहा है |  एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
  • नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद डैश-बोर्ड में आपको View All पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात नीचे को ओर स्क्रॉल कर आप अपनी लास्ट 10 ट्रांसक्शन्स देख सकते है। इसके अलावा Download as पर क्लिक कर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
  • यदि आप डिटेल्ड स्टेटमेंट देखना या डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको स्टेटमेंटस (Statements)पर क्लिक कर Detailed statement के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके पश्चात आप जिस समय-अवधि का स्टेटमेंट देखना चाहते है, उस डेट को सेलेक्ट करे |
  • इसके अलावा आप This month, Previous month, Last 3 months, Present Financial Year को भी सेलेक्ट कर सकते है। इसके पश्चात आप इस डिटेल को डाउनलोड भी कर सकते है।

PNB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले (Axis Bank statement from Mobile Banking)

  • मोबाइल बैंकिंग द्वारा अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Axis Mobile – Fund Transfer,UPI,Recharge& Payment ऐप को इनस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको M-pin सबमिट कर ऐप में लॉग इन करना होगा।
  • अब आपके सामने मोबाइल बैंकिंग डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, यहाँ आपको Accounts पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको राईट साइड में एरो पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके द्वारा की गयी अंतिम 10 ट्रांसक्शन्ससामने आ जाएगी। इसके अलावा यदि आप डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन देखना चाहते है, तो View Statement पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप अपने बैंक खाते का विविरण अर्थात स्टेटमेंट अपनी ईमेलपर प्राप्त करना चाहते है, तो आपको Request Statement पर क्लिक करना होगा।

एटीएम द्वारा एक्सिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw Axis Bank Account Statement from ATM)

यदि आप किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गये हुए है और दुर्भाग्यवश आपके पास आपका मोबाइल भी नही है और आपको अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट की आवश्यकता पद जाये, तो आप एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड की सहायता से आप अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है| इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको अपने किसी नजदीकी एक्सिस बैंक के एटीएम में जाना होगा |
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड में एटीएम मशीन में स्वैप करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपनी भाषा Hindi या English सेलेक्ट करना होगा |  
  • अब आपको Mini Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Savings या Current Account में से अपने अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको अपना एटीएम पिन इंटर कर Confirmपर क्लिक करना होगा।
  • कुछ सेकंड के बाद एटीएम मशीन से एक रिसिप्ट निकलेगी। इसमें आपके द्वारा की गयी अंतिम 10 ट्रांसक्शन्स का विवरण दिया गया होगा।

SBI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?