Bandhan Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? Bandhan Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

आज के समय में हर किसी को कभी न कभी लोन लेने की जरूरत पड़ती है| ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी बैंक या निजी संस्थाओ से लोन अवश्य लेता है | कई तरह की बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऋण पर ऑफर भी देती है | ऐसी ही एक बैंक बंधन बैंक है | यदि आप बंधन बैंक से लोन लेते है, तो आपको कई फायदे भी मिलते है | बंधन बैंक से आपको कुछ समय और कम दस्तावेजों में ही आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है|

यदि आप भी बंधन बैंक से ऋण लेना का मन बना रहे है, तो इस लेख में आपको Bandhan Bank से लोन कैसे प्राप्त करे तथा Bandhan Bank से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारे में सभी जानकारी दी जा रही है |

Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे

बंधन बैंक में लोन के प्रकार (Bandhan Bank Types of Loan)

बंधन बैंक में व्यक्तिगत ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Bandhan Bank Personal Loan Documents Required)

पहचान के लिए (Identification)

पते के लिए (Address)

  • पैन कार्ड |
  • वोटर आईडी कार्ड |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पासपोर्ट |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • वेतनभोगी आवेदको के लिए तीन माह पुराना सैलरी स्लिप तथा 1 वर्ष के लिए फार्म – 16 |
  • दो वर्ष पुराना आटीआर आय, स्व रोजगार का पी एंड एल ए/सी की गणना व् बैलेंस शीट |
  • ऑनलाइन आवेदकों के लिए शाखा में KYC Document का सत्यापन |

बंधन बैंक ऋण हेतु जरूरी पात्रता (Bandhan Bank Loan Required Eligibility)

  • वेतनभोगी व् स्वरोजगार आवेदक आवेदन कर सकते है |
  • वेतन पाने वाला वह व्यक्ति जिसकी आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य हो वह बंधन बैंक से ऋण ले सकता है |
  • स्वरोजगार व्यक्ति जिसकी आयु 23 से 60 वर्ष के मध्य हो |
  • आवेदक कम से कम 6 माह पुराना बंधन बैंक का ग्राहक होना चाहिए |
  • ग्राहक का डेबिट व् क्रेडिट कार्ड न्यूनतम माह में एक बार चालू होना चाहिए |

बंधन बैंक पर्सनल ऋण के लाभ व विशेषताएं (Bandhan Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • बंधन बैंक अपने ग्राहकों को 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है |
  • इस ऋण का भुगतान आपको 15.90% से लेकर 20.75% वार्षिक ब्याज दर के साथ करना होता है |
  • यदि आप बैंक की सभी नियमो व शर्तो का पालन करते है, तो आप न्यूनतम दस्तावेजों के साथ भी लोन प्राप्त कर सकते है |
  • बंधन बैंक में व्यक्तिगत ऋण लेने वाले ग्राहक को किसी भी तरह की सुरक्षा या संपार्श्विक नहीं प्रदान की जाती है |
  • किसी भी तरह की सुरक्षा या संपार्श्विक के न होने के चलते बंधन बैंक आपको बहुत ही कम समय में पर्सनल लोन दे देता है, तथा आवेदन स्वीकार होने के 48 घंटो में ही धन राशि को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
  • इसके अलावा व्यक्तिगत ऋण पर आपको किसी तरह का अन्य चार्ज भी नहीं देना होता है |
  • यदि आवेदक बैंक का ग्राहक है, तो उसे कई विशेष प्रकार के ऑफर व् ब्याज दर में शुल्क लाभ भी दिया जाता है |
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति बंधन बैंक में व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
  • यदि आपको पर्सनल लोन प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप बैंक के Customer Care से संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण पा सकते है|

बंधन बैंक व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर (Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate)

बंधन बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करता है | वर्तमान समय में बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्तियों को ऋण पर वार्षिक ब्याज के तौर पर 15.90% से लेकर 20.75% का भुगतान करना होता है | यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपको कम ब्याज दर की सुविधा भी प्राप्त होती है | पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर ले | ताकि आपको लोन ली गयी राशि का भुगतान करने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े|

मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे

बंधन बैंक में ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया (Bandhan Bank Online Loan Application Process)

  • सर्वप्रथम आप बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bandhanbank.comको ओपन कर ले|
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आप ‘Personal’ के टैब पर क्लिक करे |
  • आपके सामने लोन के प्रकार आ जाते है, आप जिस तरह का लोन लेना चाहते है, उस विकल्प पर क्लिक करे |
  • आप पर्सनल लोन के विकल्प का चुनाव कर आगे बढ़े |
  • आपके सामने नया पेज आ जाता है, जिसमे आपको सभी नियमो और शर्तो को ठीक तरह से पढ़कर आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ना होता है |
  • सभी शर्तो को पढ़ने के पश्चात् ‘Apply Now’पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • इस फॉर्म को आपको कई चरणों में पूर्ण करना होता है, इसके पहले चरण में आप आवेदक का नाम, Email ID, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, पिन कोड को दर्ज करे |
  • इन जानकरियों को भरकर नीचे दिए गए ‘Box’ में टिक कर Submit के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप फॉर्म के दूसरे चरण में पहुंच जाते है, जिसमे आप मांगी गयी सभी जानकारियों को सही – सही भर दे |
  • पूरा फॉर्म भर जाने पर संबंधित दस्तवेजो को स्कैन कर अपलोड कर दे |
  • इस तरह से बंधन बैंक में आपका पर्सनल ऋण के लिए आवेदन सफल हो जाता है |

बंधन बैंक में ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (Bandhan Bank Offline Loan Application Process)

  • ऑफलाइन के माध्यम से बंधन बैंक से लोन लेने के लिए आपको बंधन बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है, जिसके आप ग्राहक हो |
  • इसके बाद आप बैंक के अधिकारी से ऋण के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले |
  • सभी शर्तो और नियमो को ठीक तरह से समझने के पश्चात् आवेदन फॉर्म को लेना होता है |
  • इस आवेदन फॉर्म को ठीक तरह से भरकर संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को लगाकर बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • यदि आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाता है, तो आपको एक बार KYC के लिए ओरिजिनल दस्तावेजों को बैंक लेकर जाना होता है |
  • ऋण की मंजूरी हो जाने पर बंधन बैंक द्वारा आपके खाते में ऋण की राशि डाल दी जाती है |

बंधन बैंक संपर्क सूत्र (Bandhan Bank Contact Details)

यदि आपको बंधन बैंक से ऋण लेने में किसी तरह की समस्या हो रही है, या आप लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप दिए गए संपर्क सूत्र का इस्तेमाल कर बैंक अधिकारी से सहायता प्राप्त कर सकते है |

  • Toll Free Number – 1800-258-8181
  • Customer Care Number – 033-4409-9090
  • Email ID  – customercare@bandhanbank.com

Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे