जिस तरह आज बैंकों में लेनदेन की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है आज अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक करना भी चुनौतियाँ बन चुका है अगर आप स्मार्टफोन में इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तो आप अपने अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया का पालन कोई भी खाताधारक कर सकता है बाजार में उसका बैंक खाता उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। आपको मिनटों में स्क्रीन पर अपने बैलेंस की जानकारी मिल जाती यहां तक कि आप अपने लास्ट 5 ट्रांजैक्शन का भी रिकॉर्ड देख सकते हैं। तो किस तरह बैंक बैलेंस मोबाइल के माध्यम से चेक किया जाता है? पूरी जानकारी के लिए step by step इस लेख को जरूर पढ़ें।
All Banks Balance Missed Call Number
बैंकों ने यह सुविधा दी है कि अब कोई भी अपने मोबाइल से मिस कॉल करके बैंक बैलेंस का पता लगा सकता हैं। मोबाइल से बैंक बैलेंस का पता लगाने के लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Dialer Pad में जाइए।
- उसके बाद आप बैंक द्वारा जारी किए गए नंबर को dial कीजिए।
- जैसे ही आपका नंबर रिंग होगा वैसे ही कॉल कट जाएगा।
- फिर आपके मोबाइल पर SMS के जरिए आपके बैंक बैलेंस की डिटेल भेज दी जाएगी।
उदाहरण के लिए हमने आपको नीचे SBI बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका दिखाया है –
- एसबीआई बैंक के बैंक बैलेंस की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से Dialer Pad में जाकर 09223766666 डायल करना है और फिर कॉल करना है।
- जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे ! आपका कॉल कट जाएगा जिसके बाद आपके SBI बैंक बैलेंस की जानकारी मैसेज में दे दी जाएगी।
Toll Free Enquiry Number of Different banks
अगर आप इन बैंकों के खाता धारक है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं।
Andhra Bank | 9223766666 |
Bank of Baroda Bank | 8468001111 |
Canara Bank | 9015483483 |
Central Bank of India | 9555244442 |
Corporation Bank | 9268892688 |
Oriental Bank of Commerce | 8067205757 |
United Bank of India | 9223008586 |
Axis Bank Limited | 18004195959 |
IDBI Bank Limited | 18008431122 |
Bandhan Bank Limited | 9223008666 |
CSB Bank Limited | 8828800900 |
City Union Bank Limited | 9278177444 |
YES Bank Limited | 9223921111 |
ICICI Bank Limited | 9594612612 |
Punjab National Bank | 18001802223 |
Karnataka Bank Limited | 18004251445 |
SMS से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
अलग-अलग बैंकों के बैंक बैलेंस चेक करने की जानकारी नीचे दी गई है। आप इन तरीकों को फॉलो करके SMS के जरिए अपने बैंक बैलेंस का पता लगा सकते हैं :-
SBI बैंक में बैलेंस कैसे चेक करे ?
अगर आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस है तो उस राशि का प्रयोग न सिर्फ आप कॉलिंग के लिए कर सकते हैं बल्कि बैंक का बैलेंस भी आसानी से पता किया जा सकता है इसके लिए पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के message box में जाना होगा।
- उसके बाद आपको SBIBAL (Space) Account number के आखिरी 6 digit डालना हैं।
- फिर इस SMS. को आपको अपने बैंक के टोल फ्री नंबर (09223766666) पर भेज देना है।
- SMS भेजने के बाद कुछ ही समय में आपको SMS के जरिए आप का बैलेंस बता दिया जाएगा।
मान लीजिए आप Andhra Bank के खाताधारक है, तो आप SMS के जरिए भी आप अपने बैंक बैलेंस का पता लगा सकते हैं।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Message Box में जाकर आपको ABBAL टाइप करने के बाद (Space) दबाना है और फिर आखिरी 6 digit Account number डालना हैं।
- फिर इस SMS को आपको अपने बैंक के टोल फ्री नंबर (09223011300) पर भेज देना है।
- SMS भेजने के बाद कुछ ही समय में आपको एस एम एस के जरिए आप का बैलेंस बता दिया जाएगा।
इसके अलावा आज SBI समेत देश के कई अन्य बैंक एसएमएस के जरिए बैंक राशि चेक करने की सुविधा देते हैं तो आप जिस बैंक के ग्राहक हैं, तो आप SMS से बैंक बैलेंस चेक करने की जानकारी अपनी नजदीकी शाखा या फिर बैंक के कस्टमर के नंबर पर कॉल करके या फिर इंटरनेट के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Email से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
अभी तक बैंकों ने ई-मेल से बैंक बैलेंस चेक करने की कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है इसीलिए हम ईमेल से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका नहीं बता पाएंगे।
FAQ
मोबाइल से बैलेंस चेक कैसे करें ?
मोबाइल से बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में PhonePe, Google Pay, PayTm में किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए और फिर Check Balance में जाकर अपना बैलेंस देख लीजिए।
आधार कार्ड से पैसे कैसे देखते हैं?
अपने नजदीकी मोबाइल दुकान में जाइए जहां पर Mini ATM की सुविधा हो। फिर अपना आधार कार्ड का नंबर वहां दर्ज कीजिए। उसके बाद आपको Fingerprint Verify करना है। फिंगरप्रिंट वेरीफाई हो जाने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?
ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल पर Paytm डाउनलोड कर लीजिए और फिर उसके bank balance check के ऑप्शन पर जाकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SBI खाता कैसे चेक करें?
एसबीआई बैंक का खाता चेक करने के लिए आप एसबीआई बैंक के टोल फ्री नंबर 9223766666 पर मिस कॉल करके अपने खाता के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड से बैलेंस कैसे चेक करें ?
आप किसी भी एटीएम में जाकर अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके अपना बैंक का टाइप (Saving / Current) चुनने के बाद बैलेंस चेक कर सकते हैं।