Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

भारत में बैंकिंग देश के आर्थिक विकास का आधार है। पिछले कुछ वर्षों में लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ बैंकिंग प्रणाली और प्रबंधन में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें से सबसे पहला यह, कि लोगो को अपना अकाउंट ओपन करने के लिए ब्रांच की भागदौड़ नहीं करनी होगी अर्थात आपको अपना खाता ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ओपन कर सकते है| इसके अलावा आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी बैंक एप या एसएमएस द्वारा कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते है|

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट ओपन करने के बारे ने जानकारी दे रहे है | यदि आप भी अपना अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में ओपन करना चाहते है, तो आईये जानते है, Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ? इसके साथ ही अकाउंट खोलने हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |

Union Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

Table of Contents

बैंक ऑफ इंडिया का इतिहास (History of Bank of India)

बैंक ऑफ इंडिया एक राज्य के स्वामित्व वाला वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। बैंक कॉर्पोरेट और रिटेल कस्टमर्स को बैंकिंग प्रोडक्ट्स और वित्तीय सेवाओं (Financial Services) की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इसके साथ ही। बैंक व्यवसायों (विदेशी मुद्रा में कार्य करने वाले) एनआरआई मर्चेंट बैंकिंग (NRI Merchant Banking) आदि के लिए विशेष सेवाएं प्रदान करता है। बैंक अपनी विशेष ब्रांचों के माध्यम से संपत्ति वसूली (Asset Recovery), हाई – टेक कृषि वित्तपट्टा वित्त (Hi-Tech Agriculture Finance Finance)  और र लघु-स्तरीय (Small-Scale) उद्योगों में विशेष योगदान प्रदान करता है |

बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 07 सितंबर1906 को मुंबई के प्रतिष्ठित व्यापारियों के एक समूह द्वारा की गई थी। जुलाई 1969 तक बैंक निजी स्वामित्व (Private Ownership) और नियंत्रण में था, जब13 अन्य बैंकों के साथ इसका राष्ट्रीयकरण (Nationalization) किया गया था। बैंक नें अपने परिचालन 50 लाख रुपये की पूँजी और 50 कर्मचारियों के साथ मुंबई में एक कार्यालय से शुरु किया था | भारत में  इसकी 3101 शाखाएँ हैं, जो 141 ​​विशिष्ट शाखाओं सहित सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं।

इन शाखाओं को 48 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है। जबकि बैंक की विदेशों में 29 शाखाएं/कार्यालय तीन प्रतिनिधि हैं।बैंक ऑफ इंडिया जमा, ऋण, एनआरआई बैंकिंग (NRI Banking) कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) जैसी ऑनलाइन सेवाओं में उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

बैंक ऑफ इंडिया बचत खाते के प्रकार (Bank Of India Savings Account Types)

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के अनुरूप 9 विभिन्न प्रकार के बचत खाता खोलनें के विकल्प प्रदान करता है। इन खातों के साथकोई भी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करनें पर पुरस्कार और आप अन्य विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। बैंक ऑफ इंडिया बचत खाते के प्रकार और इनका विवरण इस प्रकार है –

बचत खाते के प्रकारविवरण
स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाताएवरेज  क्वार्टरली बैलेंस500 रुपये, व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर 50,000- रु.
बचत बैंक साधारण खाताप्रारंभिक जमा500 रुपये, असीमित एटीएम लेनदेन (सिर्फ बीओआई एटीएम पर)
बीओआई बचत प्लस योजनाबचत खाता25000रु. और फिक्स्ड डिपाजिट 5000, ऑटो स्वीप सुविधा
बीओआई सुपर सेविंग प्लसऑटो स्वीप और नॉमिनेशन फैसिलिटी
डायमंड सेविंग बैंक अकाउंटनि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय प्लेटिनम कार्ड, कोई प्रारंभिक जमा नहीं
बीओआई स्टार युवा खाताव्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा,
बीओआई स्टार महिला एसबी खातामहिलाओं के लिए विशेष खाता, एवरेज  क्वार्टरली बैलेंस5000रुपये
बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाताग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस 5 लाख, एवरेज  क्वार्टरली बैलेंस 10,000रुपये
पेंशनभोगियों के लिए बचत खाताजीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस 5 लाख की सुविधा  

बैंक ऑफ इंडिया बचत खाते की विशेषताएं (Bank of India Savings Account Features)

स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाता (Star Suraksha SB Plus Account)

स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाताविशेषताएं
खाता खोलने का शुल्क500 रुपये
औसत तिमाही शेष राशि की आवश्यकता500 रुपये
ब्याज दर2.90% प्रति वर्ष
व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर50,000 रु० प्रीमियम का पेमेंट बैंक द्वारा किया जायेगा
पात्रताडायमंड कैटेगरी के अंतर्गत नाबालिगों, एनआरआई और खातों को छोड़कर व्यक्ति

बीओआई बचत बैंक साधारण खाता (BOI Savings Bank Ordinary Account)

बचत बैंक साधारण खाताविशेषताएं
प्रारंभिक शेष राशि और एवरेज  क्वार्टरली बैलेंस500/- चेक बुक संचालित के लिए और100/- गैर-चेक बुक खातों के लिए
इंटरनेट बैंकिंग सुविधाउपलब्ध
नामिनेशन सुविधाउपलब्ध
पात्रताव्यक्तिगत, निरक्षर व्यक्ति, नेत्रहीन व्यक्ति, नाबालिक, एसोसिएशन, क्लब, सोसायटी आदि

बीओआई बचत प्लस योजना (BOI Bachat Plus Plan)

बीओआई बचत प्लस योजनाविशेषताएं
मिनिमम बैलेंसबचत खाते में 25000 रु०, फिक्स्ड डिपाजिट 5000 रु०
ऑटो स्वीप सुविधाअवलेबल
ब्याज दर
नामांकन सुविधाउपलब्ध
पात्रता मापदंडभारतीय निवासी

बीओआई सुपर सेविंग प्लस (BOI Super Saving Plus)

बीओआई सुपर सेविंग प्लसविशेषताएं
इनिशियल बैलेंस20 लाख रु.
एवरेज  क्वार्टरली बैलेंसरु. 5 लाख
जमा की अवधि6 महीने से कम
नामांकन सुविधाउपलब्ध
पात्रता मापदंडनाबालिक को छोड़कर, सभी 

डायमंड सेविंग बैंक अकाउंट (Diamond Savings Bank Account)

डायमंड सेविंग बैंक अकाउंटविशेषताएं
प्रारंभिक संतुलनशून्य
एवरेज  क्वार्टरली बैलेंस*1 लाख और अधिक
डेबिट कार्डनि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय प्लेटिनम कार्ड की सुविधा
फ्री ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर5 लाख

बीओआई स्टार युवा खाता (BOI Star Yuva Account)

बीओआई स्टार युवा खाताविशेषताएं
एवरेज  क्वार्टरली बैलेंसमेट्रो/शहरी शाखाओं में आयु वर्ग 21-35 वर्ष रु. 5,000/ और अर्ध-शहरी/ग्रामीण शाखाओं में 2500/-रु.
इंटरनेट बैंकिंग सुविधाउपलब्ध
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस50,000 रुपये तक का कॉम्प्लिमेंट्री कवर, रु. 5 लाख का कवर (21 वर्ष बाद)

बीओआई स्टार महिला एसबी खाता (BOI Star Mahila SB Account)

बीओआई स्टार युवा खाताविशेषताएं
एवरेज  क्वार्टरली बैलेंस5000 रुपये
इंटरनेट बैंकिंग सुविधाउपलब्ध
ग्रुप पर्सनल  एक्सीडेंट  डेथ  इन्शुरन्सरु.5 लाख का कवर (बैंक द्वारा भुगतान किया जायेगा)
पात्रता मापदंडमहिलाएं 18 वर्ष से अधिक आयु

बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाता (BOI Star Senior Citizen SB Account)

बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाताविशेषताएं
औसत त्रैमासिक शेष राशि की आवश्यकता10,000 रुपये
इंटरनेट बैंकिंग सुविधाउपलब्ध
समूह व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा5 लाख का कवर (बैंक द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम)
पात्रता मापदंड57 वर्ष और उससे अधिक आयु

पेंशन भोगियों के लिए बचत खाता (Savings Account for Pensioners)

बीओआई स्टार वरिष्ठ नागरिक एसबी खाताविशेषताएं
न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकताजीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
इंटरनेट बैंकिंग सुविधाउपलब्ध
डीडी/पेस्लिप जारी करनामुफ़्त 6 डीडी/ भुगतान पर्ची प्रति तिमाही
पात्रता मापदंडबैंक ऑफ इंडिया से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो

DCB Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट खोलने से लाभ (Benefits of Opening Account in Bank of India)

  • यदि आप एक विद्यार्थी है, तो आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है | आपको अपने अकाउंट को मेन्टेन करने के लिए किसी प्रकार की शेष राशि रखने की आवश्यकता नहीं है |
  • ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के दौरान आपको उसी दिन अकाउंट नंबर, पासबुक और एटीएम कार्ड मिल जाता है | जबकि अन्य बैंकों में यह सभी चीजे अगले दिन मिलती है | 
  • बैंक ऑफ़ इंडिया में आपको एटीएम कार्ड बिलकुल फ्री मिलता है अर्थात इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • अकाउंट ओपन करने के दौरान आपको 20 पेज की चेक बुक निशुल्क प्रदान की जाती है।
  • सबसे खास बात यह है, कि अकाउंट खोलने के दौरान आपको फ्री एक्सीडेंट बीमा कि सुविधा मिलती है और इसका प्रीमियम बैंक द्वारा जमा किया जाता है।
  • बैंक ऑफ़ इंडिया में फ्री मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और SMS की सुविधा बिलकुल फ्री मिलती है।

बीओआई अकाउंट खोलने हेतु डाक्यूमेंट्स (Bank Of India Account Opening Documents)

यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है, इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दात्सवेज जमा करने होंगे, जो इस प्रकार है-    

पहचान का प्रमाण (कोई एक)

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • वोटर आई कार्ड (Voter ID Card)
  • रक्षा आईडी कार्ड (Defense ID Card)
  • प्रतिष्ठित नियोक्ताओं के आईडी कार्ड (ID Cards of Reputed Employers) ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

पते का प्रमाण (कोई एक)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • क्रेडिट कार्ड का विवरण (Credit Card Details)
  • वेतन पर्ची (Salary slip)
  • आय/धन कर निर्धारण आदेश (Income/Wealth Tax Assessment Order)
  • बिजली का बिल (Electricity Bill)
  • टेलीफ़ोन बिल (Telephone Bill)
  • बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
  • प्रतिष्ठित नियोक्ता का पत्र (Letter from Reputed Employer)
  • किसी भी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण से पत्र (Letter from any Recognized Public Authority)
  • राशन कार्ड (Ration Card)

Central Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?

बैंक ऑफ़ ओंडिया में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Bank of India)

अन्य बैंकों की भांति बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ऑफलाइन और ऑफलाइन अकाउंट ओपन करनें के सुविधा प्रदान करती है | यदि आप ऑफलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ ब्रांच में अनिवार्य रूप से जाना होगा | यदि आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो इसके लिए अपने घर बैठे आवेदन कर सकते है | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI) मे अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपको सर्वप्रथम बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट https://bankofindia.co.in/ पर विजिट करना होगा ।
  • अब आपके सामने होम ओपन होगा, यहाँ आपको Personal के अन्दर Saving पर क्लिक करनें के पश्चात Saving Bank Ordinary Account पर क्लिक करे |
  • अगले पेज में आपको सेविंग अकाउंट से सम्बंधित पूरी डिटेल की जानकारी प्रदर्शित होगी | सभी इन्फार्मेशन को ध्यान से पढ़े |
  • वेबसाईट पर नीचे की तरफ आने पर आपको Downloads का ऑप्शन दिखेगा, आपको इस आप्शन पे क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात अब आपको Account Opening New Form पर क्लिक कर सैविंग अकाउंट ओपन करने के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालना होगा ।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे- नाम, पता, एड्रेस, व्यवसाय, आय, डेट ऑफ बर्थ आदि भरने के पश्चात आवश्यक डाक्यूमेंट्स की प्रतियाँ संलग्न कर आवेदन फॉर्म को बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मे जाना होगा ।
  • यहाँ आपके आवेदन फॉर्म जाँच करनें के उपरांत आपके द्वारा संलग्न किये गये दस्तावेजो का वेरीफिकेशन किया जायेगा | यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते है, तो आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
  • इस दौरान आपको अकाउंट ओपन करने की लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • बैंक में अकाउंट ओपन होनें के दौरान आपको अकाउंट नंबर, पासबुक और एटीएम कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा |
  • इस प्रकार आप बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना अकाउंट बिना किसी असुविधा के ओपन कर सकते है | 

बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड करने हेतु – यहाँ क्लिक करे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

बैंक मे कितने प्रकार के खाते खोले जा सकते है ?

बैंक खाते मुख्य रूप से चालू खाता (Current Account), बचत खाता (Saving Account), आवर्ती जमा खाता ( Recurring Deposit Account) और सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) यह 4 प्रकार के अकाउंट ओपन किये जा सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया बचत खाते के लिए ब्याज दर क्या है?

वर्तमान में सेविंग अकाउंट ग्राहकों को ग्राहक 2.90% प्रति वर्ष की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है |

क्या बीओआई द्वारा निष्क्रिय खातों में न्यूनतम शेष राशि न रखने पर किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है ?

नहीं, बीओआई ऐसे मामलों में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है |

बैंक ऑफ इंडिया का टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर क्या है?

ग्राहक अपनी किसी प्रकार कि समस्या के समाधान हेतु 18001031906 के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग क्या है?

इंटरनेट बैंकिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग लेन-देन कर सकते हैं।

क्या बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए कोई कोविड (COVID) सपोर्ट नंबर है?

हां, बीओआई ने 1800 220 229 पर एक टोल-फ्री कोविड सहायता सेवा का विस्तार किया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाते के लिए आवश्यक न्यूनतम शेषराशि क्या है?

ग्रामीण / अर्ध-शहरी हेतु 500 रुपये, जबकि मेट्रो/शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम शेषराशि 1,000 होना आवश्यक है |

J&K Bank में अकाउंट कैसे खोले ?