केनरा बैंक की स्थापना वर्ष 1906 में श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई (Mr. Ammembal Subba Rao Pai) के द्वारा की गयी थी, जिन्हें एक महान परोपकारी और दूरदर्शी के रूप में जाना जाता है | पिछले 2 वर्षो में हमारे देश की सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों नें डिजिटल तकनीकों (Digital Technologies) बढ़ावा देने के साथ ही अपने ग्राहकों की सुविधाओं के अनुरूप कई बदलाव किये है |

हालाँकि इस प्रतिस्पर्धा में केनरा बैंक भी पीछे नही है, क्योंकि केनरा बैंक में आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करनें के साथ ही इन्टरनेट बैंकिंग आदि जैसी विभिन्न सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है | Canara Bank में अकाउंट कैसे खोले ? केनरा बैंक में खाता खोलनें के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही खाता खोलनें में लगनें वाले शुल्क से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ विस्तार से दी जा रही है |
Punjab National Bank में अकाउंट कैसे खोले
केनरा बैंक से सम्बंधित जानकारी (Information Related to Canara Bank )
भारत सरकार के स्वामित्व वाले केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में है। वर्ष 1906 में अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई द्वारा स्थापित केनरा बैंक को भारत सरकार ने 19 जुलाई 1969 को देश के 13 अन्य प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों (Commercial Banks) के साथ इसका राष्ट्रीयकरण (Nationalization) कर दिया गया | इसके पश्चात केनरा बैंक ने वर्ष 1976 में अपनी 1000 वीं शाखा का उद्घाटन (Inauguration) किया। इसके पश्चात केनरा बैंक की उत्तर भारत में लगभग 230 शाखाएं हो गईं |
केनरा बैंक नें वर्ष 1996 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टोटल ब्रांच बैंकिंग के लिए आईएसओ प्रमाणन (ISO Certification) प्राप्त करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया | हालाँकि बैंक नें अब आईएसओ प्रमाणन का आप्शन बंद कर दिया है | 30 अगस्त 2019 को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय करनें की घोषणा की गयी | इसके पश्चात केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े सार्वजनकि क्षेत्र का बैंक बननें का गौरव हासिल किया |
वर्तमान समय में केनरा बैंक 3200 से अधिक शाखाएं और 2000 से अधिक एटीएम हैं, जो लगभग 4 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के लगातार बढ़ते सभी केटेगरीज की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे है | यदि हम बैंक की इंटरनेशनल प्रजेंस की बात करे तो इसकी उपस्थिति दुबई, शंघाई,हांगकांग,लंदन,दोहा और मास्को आदि देशों में है | व्यपारिक दृष्टिकोण के माले में केनरा बैंक को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक माना जाता है | इस बैंक का कुल कारोबार लगभग 20 खरब (20 Trillion) रुपयों का है।
केनरा बैंक में अकाउंट खोलने से लाभ (Canara Bank Opening Account Benefit)
- इस बैंक में अकाउंट ओपन करने से सबसे बड़ा लाभ यह है, आप जिस दिन बैंक में अकाउंट ओपन करते है उसी कार्य दिवस में आपको अकाउंट नंबर और पासबुक मिल जाती है |
- विद्यार्थियों और नाबालिक लोगो के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा अर्थात अकाउंट में आपको शेष राशि रखने की आवश्यकता नही होगी |
- फ्री एटीएम कार्ड के साथ ही आपको 20 पेज की चेक़ुबुक की सुविधा, इसके लिए बैंक द्वारा किसी प्रकार का कोई चार्ज नही लिया जाता है |
- इस बैंक में अकाउंट ओपन करनें के साथ ही आप को फ्री एक्सीडेंटल इन्शुरेंस का लाभ |
- निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के साथ ही फ्री इंटरनेट बैंकिंग |
केनरा बैंक में अकाउंट खोलने हेतु पात्रता (Canara Bank Opening Account Eligibility)
यदि आप केनरा बैंक में अपना किसी भी प्रकार का अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो आप अपनी इच्छानुसार किसी भी प्रकार का जैसे- सैलेरी अकाउंट, बिजनेस अकाउंट, स्टूडेंट अकाउंट और जनधन आदि विभिन्न प्रकार के अकाउंट ओपन कर सकते है |
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है |
- आवेदक के नाबालिक होनें की स्थिति में अभिभावक या माता-पिता की ओर से (Behalf) पर खाता खोला जा सकता है |
- बैंक में उपयोग आने वाले सभी दस्तावेज सरकार द्वारा अनुमोदित (Approved) होना आवश्यक है |
केनरा बैंक में ब्याज दर की जानकारी (Canara Bank Interest Rate Information)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि केनरा बैंक द्वारा अपनें ग्राहकों के लिए 20 से अधिक प्रकार के अकाउंट ओपन करनें की सुविधा प्रदान करती है | यदि हम इन खातों में मिलने वाले ब्याज दर की बात करे तो सभी खातो के अनुसार इंटरेस्ट रेट अलग- अलग है | उदाहरण के लिए यदि आप अपने सेविंग अकाउंट में 25 लाख रूपये रखते है, तो तो आपको 3.5 % की दर से ब्याज मिलता है | यदि यह अमाउंट 25 लाख से अधिक हो जाता है, तो ब्याज दर बढ़कर 4 % हो जाती है |
केनरा बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Canara Bank)
केनरा बैंक में आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अकाउंट ओपन कर करते है | इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है –
केनरा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
केनरा बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट आप Canara Diya App या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ओपन कर सकते है | यहाँ हम आपको Canara Diya App द्वारा अकाउंट ओपन करनें के बारे में जानकारी दे रहे है |
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में Google Play Store पर जाकर Search Bar में Canara Diya टाइप करे |
- अब आपको Canara Diya Application को install करे और ओपन करना होगा।

- केनरा दिया एप जैसे ही ओपन होगा, आपसे पूछा जायेगा कि आप इस बैंक के पहेले से इस बैंक में कस्टमर है या आप फर्स्ट टाइम जुड़ रहे है | यदि आप अपना नया बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है, तो I think I’m seeing you for the 1st time आप्शन पर क्लिक करे |

- अगले स्टेप में आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के पश्चात Terms and Conditions को एक्सेप्ट करे |

- आधार कार्ड नंबर दर्ज करनें के बाद Verify पर क्लिक करे और इसके पश्चात I Agree पर क्लिक करे ।

- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, इसे OTP बॉक्स में दर्ज कर Next पर क्लिक करे |

- अब आपके सामने आधार कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी शो हो जाएगी | यदि आप आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस को बैंक में देना चाहते है,तो नीचे दिएगये बॉक्स पर टिक करे और अगले स्टेप के arrow पर क्लिक करे |

- अब आपसे पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी देनी होगी, आपके पास पैन कार्ड नही है, तो दिए गये आप्शन के सामने टिक करे |

- अगले स्टेप में आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Verify पर क्लिक करे।

- अब आपको एक ग्रीन कलर में मेसेज दिखाई देगा, अब आपको एरो वाले बटन पर क्लिक करते हुये आगे बढ़ना होगा ।

- अगले स्टेप में आपको कुछ बैंक द्वारा दी गयी कुछ डिटेल्स शो होंगी, इन्हें पढ़ कर Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको स्वयं से सम्बंधित जानकारी जैसे, Fathers Name, Matitual Status, Nomniee आदि की जानकारी दर्ज करनें के पश्चात Red Arrow पर क्लिक करे |

- अब आप अपने अकाउंट किस राज्य के किस ब्रांच में ओपन करना चाहते है, उसकी सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करे।

- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछी दर्ज करते हुए एरो पर क्लिक करे | (इसी के आधार पर आपको बैंक किट सेंड की जाएगी)

- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आयेगा,OTP दर्ज करने के पश्चात Open Account पर क्लिक करना होगा।

- अब कुछ समय की प्रोसेसिंग के पश्चात आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपको congratulation का मेसेज दिखाई देगा | इसके अलावा आपको SMS और E mail के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
- इस प्रकार आप केनरा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है | हालाँकि पासबुक और एटीएम कार्ड के लिये आपको एक बार ब्रांच में विजिट करना होगा |
केनरा बैंक बचत खाते के प्रकार (Canara Bank Savings Account Types)
1. मूल बचत जमा खाता (Basic Savings Deposit Account)
यह अकाउंट आम आदमी को बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं तक पहुँचने में मदद करने के लिए बनाया गया है। इस प्रकार का खाता व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से खोला जा सकता है। नाबालिग के लिए अभिभावक भी इसे खोल सकते है। सभी क्रेडिट लेनदेन का कुल योग 50,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। हालाँकि कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है। एक डेबिट कार्ड जारी किया जाता है, लेकिन एक महीने में केवल 4 मुफ्त निकासी तक ही सीमित है, जिससे अधिक होने पर प्रत्येक लेनदेन पर 5 रुपये का सेवा शुल्क लगेगा। हालांकि ऑनलाइन लेनदेन मुफ्त हैं और इसकी कोई सीमा नहीं है। इस खाते के साथ इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं।
2. लघु बचत बैंक जमा खाता (Small Savings Bank Deposit Account)
यह खाता उन लोगों के लिए है, जो आवश्यक केवाईसी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं। इस प्रकार का खाता केवल अपने नाम, पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान के साथ खोला जा सकता है। इस खाते की विशेषताएं मूल बचत खाते के समान ही हैं। हालाँकि कुछ प्रतिबंध हैं, कुल मासिक निकासी और स्थानान्तरण 10,000/- रुपये तक सीमित है। खाता 12 महीने तक चालू रहता है, जिसके बाद खाताधारक को किसी भी वैध आधिकारिक दस्तावेज के लिए आवेदन करने का प्रमाण देना होगा ताकि खाते को और 12 महीने तक बढ़ाया जा सके।
3. NSIGSE बचत बैंक जमा खाता (NSIGSE Savings Bank Deposit Account)
यह खाता भारत सरकार के MHRD के निर्देशों के अनुसार काम करता है। खाते का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वालों की दर को कम करना है। यह माध्यमिक विद्यालयों में वंचित समुदायों से संबंधित लड़कियों के नामांकन को भी बढ़ावा देता है। अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति समुदाय की लड़कियां, जिन्होंने 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और राज्य के सरकारी स्कूल में कक्षा 9 में दाखिला लिया है, वह इस खाते को खोलने के लिए पात्र हैं। इस खाते में किसी भी न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं है, लेकिन निकासी केवल निकासी पर्ची के माध्यम से ही की जा सकती है। इस योजना में विवाहित लड़कियों और निजी संस्थानों में पढ़ने वाली लड़कियों को शामिल नहीं किया गया है।
4. कनिष्ठ बचत खाता (Junior Savings Account)
10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग इस प्रकार के खाते को खोलने और इसे व्यक्तिगत रूप से संचालित करने के लिए पात्र हैं| यदि वह माता-पिता या अभिभावकों से एक घोषणा प्रदान कर सकते हैं। यह खाता एक व्यक्तिगत डेबिट कार्ड के साथ आता है, जिसकी एक महीने में निकासी की सीमा 5000 रुपये है। यह खाता छात्रों के लिए आकर्षक शिक्षा ऋण योजनाएं भी प्रदान करता है।
5. जीवनधारा (JeevanDhara)
यह 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ भारतीय नागरिकों के लिए बचत खाते हैं। इस खाते में न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं है और एटीएम से निकासी की सीमा रु. 25000 प्रति दिन है। इसमें स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा और अन्य बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
6. एसबी पावर प्लस (SB Power Plus)
यह खाता एक विशिष्ट खाता है, जिसे प्रमुख ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पहले वर्ष के लिए एक व्यक्तिगत प्लेटिनम डेबिट कार्ड मुफ्त में प्रदान करता है, लेकिन इसके लिए न्यूनतम औसत त्रैमासिक शेष राशि 1 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। यह दुर्घटना बीमा और अन्य बुनियादी बैंकिंग सुविधाओं जैसे नेट बैंकिंग, लॉकर सुविधा, मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यह डीमैट ऑपरेशंस तक भी पहुंच प्रदान करता है।
7. पेरोल पैकेज सेविंग बैंक खाता (Payroll Package Saving Bank Account)
यह खाता नियोक्ताओं के लिए है, कि वह अनावश्यक कागजी कार्रवाई से बचते हुए, बैंक हस्तांतरण के माध्यम से कर्मचारियों को शीघ्रता से वेतन का भुगतान करें। यह उन फर्मों और कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए सुलभ है, जिनकी कम से कम 25 कर्मचारियों के साथ न्यूनतम 1 वर्ष की स्थिति है। फोटो के साथ प्लेटिनम डेबिट कार्ड, जो पहले वर्ष के लिए निःशुल्क है, खाताधारकों को 50,000 रुपये की निकासी सीमा के साथ जारी किया जाता है।
8. सुपर बचत वेतन खाता (Super Savings Salary Account)
यह खाता नियोक्ताओं के लिए बैंक हस्तांतरण के माध्यम से कर्मचारियों को शीघ्रता से वेतन का भुगतान करने के लिए है, बशर्ते कर्मचारियों की संख्या 25 से ऊपर हो। यह एक शून्य शेष खाता है, जिसमें एक मुफ्त पासबुक, डेबिट कार्ड और एसएमएस अलर्ट, फंड जैसी सुविधाएं हैं। स्थानान्तरण, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, स्वास्थ्य बीमा, आदि।
केनरा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे
केनरा बैंक के मूल बचत जमा खाते की सीमाएं (Canara Bank Basic Savings Deposit Account Limits)
- चूंकि बुनियादी बचत जमा खाता सरकार और देश भर के बैंकों द्वारा उन लोगों के लिए शुरू किया गया है, जिन्हें वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्राप्त करने में कठिनाई होती है| मूल बचत जमा खाता कुछ सीमाओं के साथ आता है। चूंकि नामांकित होने पर न्यूनतम आवश्यकताएं होती हैं, मूल बचत जमा खाता शेष राशि और क्रेडिट सीमा के साथ आता है।
- वर्ष के किसी भी समय, खाते में शेष राशि 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- क्रेडिट भी 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
- विदेशी खातों से धन के हस्तांतरण की अनुमति नहीं है।
- यदि खाताधारक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए इन मानदंडों का पालन करने में विफल रहता है, तो खाताधारक को अपने केवाईसी दस्तावेज जमा करने होंगे। दस्तावेज़ प्रदान करने में विफलता बैंक को केनरा बैंक मूल बचत जमा खाता बंद करने का अधिकार देगी।
- मूल बचत जमा खाता देश में वित्तीय समावेशन अभियान के परिणामस्वरूप लाया गया था। इस खाते के साथ केवाईसी मानदंडों में ढील दी जाती है, फिर भी खाता रखने के कई विशेषाधिकार हैं।
Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले
केनरा बैंक बचत खाता न्यूनतम शेष राशि (Canara Bank Savings Account Minimum Balance)
अपने बैंक अकाउंट के लिए न्यूनतम खाता शेष राशि इस प्रकार है, जिसे प्रत्येक खाता धारक को बनाए रखना चाहिए-
सुविधा | क्षेत्र | न्यूनतम राशि |
चेक बुक के साथ | ग्रामीण | 500 रुपये |
अर्ध शहरी | 1,000 रुपये | |
शहरी/मेट्रो | 1,000 रुपये | |
बिना चेक बुक | ग्रामीण | 500 रुपये |
अर्ध शहरी | 1,000 रुपये | |
शहरी/मेट्रो | 1,000 रुपये | |
केनरा मूल बचत बैंक जमा खाता | ग्रामीण | शून्य |
अर्ध शहरी | शून्य | |
शहरी/मेट्रो | शून्य | |
केनरा मूल बचत बैंक जमा खाता | ग्रामीण | शून्य |
अर्ध शहरी | शून्य | |
शहरी/मेट्रो | शून्य | |
केनरा एनएसआईजीएसई बचत बैंक जमा खाता | ग्रामीण | शून्य |
अर्ध शहरी | शून्य | |
शहरी/मेट्रो | शून्य |
Canara Bank से लोन कैसे प्राप्त करे