DCB Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लगभग सभी लोग आपनी आय का एक छोटा सा अंश बचत के रूप में रखते है | बहुत से लोग पोस्ट ऑफिस में मासिक आरडी के माध्यम से बचत करते है, जबकि कुछ लोग बैंक में बचत खाते खुलवाकर बचत करते है | हालाँकि इसके लिए उन्हें बैंक एक सेविंग अकाउंट ओपन करना आवश्यक होता है | आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से डीसीबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बारें में जानकारी दे रहे है |

‘डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (DCB) बैंक अपने ग्राहकों को एक ऐसी सुविधा देती है, जो किसी अन्य बैंक में उपलब्ध नही है  और यह सुविधा है, जब आप इस बैंक में अपना खाता खोलते है, तो अकाउंट नंबर में अंतिम 8 नंबर अपने मन मुताबिक रख सकते है | इसके अलावा और भी अन्य सुविधाएँ मिलती है, जो अन्य बैंकों से समसे अलग है | तो आएये जानते है, कि DCB Bank में अकाउंट कैसे खोले ?  खाता खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |   

Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

Table of Contents

डीसीबी बैंक से सम्बंधित जानकारी (DCB Bank Information)

डीसीबी बैंक का फुल फॉर्म ‘डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक’ है । बैंक देश भर में अपनी 334 शाखाओं और लगभग 505 एटीएम के नेटवर्क के साथ लोगो को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है | डीसीबी बैंक लिमिटेड एक निजी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है जिसकी देश के 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में शाखाएँ हैं । डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है |

इससे पहले इस बैंक को व्यक्तिगत, सूक्ष्म-एसएमई, एसएमई, खुदरा, मध्य-कॉर्पोरेट , सरकार, कृषि, सार्वजनिक क्षेत्र, एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां) और सहकारी बैंक शामिल हैं। वर्तमान में, बैंक के देश भर में 6 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

डीसीबी बैंक लिमिटेड का मुख्यालय महाराष्ट्र, भारत में है। बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न वित्तीय और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें बचत खाता, चालू खाता, क्रेडिट कार्ड, सावधि जमा, डेबिट कार्ड, गृह ऋण, स्वर्ण ऋण, कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण, और बहुत कुछ शामिल हैं।

डीसीबी बैंक बचत खाते के प्रकार (DCB Bank Savings Account Types)

डीसीबीअभिजात वर्ग बचत खाता (DCB Elite Savings Account)

इस प्रकार के बचत खाते की सबसे खास बात यह है, कि इसमें अकाउंट नंबर 14 अंको का होता है, जिसमें अंतिम 8 अंकों को अपने मन मुताबिक रख सकते है | इसके अलावा डीसीबी प्लेटिनम डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीददारी पर आपको रिवॉर्ड भी मिलते है |

डीसीबी विशेषाधिकार बचत खाता (DCB Privilege Savings Account)

इस प्रकार का खाता खाताधारकों को रुपये का कुल संबंध मूल्य रखने में सक्षम बनाता है। बचत खाते + बैंक के पास सावधि जमा के संयोजन के माध्यम से 5 लाख तक जमा रख सकते है ।

डीसीबी कैशबैक बचत खाता (DCB Cashback Savings Account)

यह एक ऐसा खाता है, जो आपके द्वारा अपने डीसीबी कैशबैक डेबिट कार्ड का उपयोग करके की जाने वाली प्रत्येक खरीदारी के लिए एक वित्तीय वर्ष में 6,000 रुपये का कैशबैक प्रदान करता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह सुविधा सिर्फ डीसीबी कैशबैक अकाउंट पर ही उपलब्ध है |

डीसीबी क्लासिक बचत खाता (DCB Classic Savings Account)

डीसीबी क्लासिक बचत खाता डीसीबी बैंक का प्राथमिक बचत खाता है। बचत खाते का न्यूनतम त्रैमासिक औसत शेष रु. टियर 1 शहरों में शाखाओं के लिए 5,000 और टियर 2 शहरों में शाखाओं के लिए 2500 रुपये निर्धारित है । डीसीबी बचत खातों में शेष राशि पर भुगतान की जाने वाली ब्याज दर 4% प्रति वर्ष है। ब्याज का भुगतान प्रत्येक छमाही, सितंबर और मार्च में किया जाता है।

डीसीबी मूल बचत बैंक जमा खाता (DCB Basic Savings Bank Deposit Account)

डीसीबी मूल बचत बैंक जमा खाता एक प्रकार जीरो बैलेंस अकाउंट है, इसका मतलब यह है, कि इस प्रकार के अकाउंट को मेन्टेन रखने के लिए आपको शेष राशि बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस अकाउंट में आपको फ्रीएटीएम कार्ड, असीमित मुफ्त आरटीजीएस और एनईएफटी जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ मिलती है | 

डीसीबी शुभ लाभ बचत खाता (DCB Shubh Labh Savings Account)

डीसीबी बैंक का मानना है, कि अकाउंट ओपन करना प्रत्येक ग्राहक के लिए एक शुभ अवसर होता है | इस अवसर को विशेष रूप से यादगार बनानें के लिए बैंक आपको इस खाते के साथ किए गए प्रत्येक लेन-देन के लिए पुरस्कृत करता है। आप अपने बचत खाते की शेष राशि पर 3.25% के लाभ के साथ अपने डीसीबी डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

डीसीबी परिवार बचत खाता (DCB Family Savings Account)

  • इस प्रकार के अकाउंट को पूरे परिवार को बैंकिग सुविधा प्रदान करनें के उद्देश से डिज़ाइन किया गया है | डीसीबी बैंक आपको एक परिवार बचत खाते के अंतर्गत जुड़े 5 अकाउंट तक खोलने की अनुमति प्रदान करता है |

डीसीबी बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की जानकारी (DCB Savings Account Minimum Balance Information)

बचत खाते का नाम मिनिमम बैलेंस
डीसीबी अभिजात वर्ग50,000 रुपये
डीसीबी परिवार  1,00,000 रुपये
डीसीबीशुभ लाभ25,000 रुपये
डीसीबी विशेषाधिकार5,00,000 रुपये
डीसीबी कैशबैक10,000 रुपये
डीसीबी क्लासिक5,000 रुपये
डीसीबी बीएसबीडीएशून्य

डीसीबी बैंक ब्याज दर (DCB Bank Interest Rate)

डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है | हालाँकि दैनिक शेष राशि, आपके खाते में राशि और बैंक के पास बचत खाते के प्रकार के आधार पर 5.50% तक प्रदान की जाती है। नवीनतम ब्याज दरों के लिएडायरेक्ट बैंक से संपर्क कर सकते है।

एवरेज बैलेंस त्रैमासिक ब्याज दर (17 जून 2020) के अनुसार
अकाउंट में 1 लाख से अधिक बैलेंस पर3.25 प्रतिशत
खाते में 1 लाख से अधिक और 10 लाख तक4 प्रतिशत
अकाउंट में 1 करोड़ से अधिक और 2 करोड़ से कम पर5 प्रतिशत
2 करोड़ से अधिक और 5 करोड़ से कम पर5.25 प्रतिशत
5 करोड़ से  बैलेंस अधिक होने पर5.50 प्रतिशत

डीसीबी बैंक में अकाउंट खोलने हेतु पात्रता (DCB Bank Opening Account Eligibility)

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • अकाउंट होल्डर के नाबालिग होने पर उनके माता-पिता या अभिभावक अकॉउंट ओपन कर सकते हैं |
  • अकाउंट होल्डर्स को गवर्नमेंट द्वारा अप्रूवड बैंक को पहचान और पते का वैलिड प्रमाण प्रस्तुत करना होगा |

J&K Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

डीसीबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in DCB Bank)

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.dcbbank.com जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको DCB Saving Account के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने सभी प्रकार सेविंग अकाउंट की लिस्ट शो होगी | यहाँ आपको Elite Saving Account ओपन करनें के लिए Open Your account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें 2 प्रकार के आप्शन शो होंगे, जिसमें से आपको Resident Individual पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर टर्म एंड कंडीशन पर टिक कर Next पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने फॉर्म का अगला पार्ट ओपन होगा, जिसमें सबसे पहले आपको Select Account, Branch name, Short Name (Debit Card), Fathers name, Date of Birth आदि सभी जानकारियां दर्ज करनें के पश्चात Next पर क्लिक करे |
  • अब आपको Nominee Details से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • सबसे लास्ट में आपको Terms & Condition को Accept कर Confirm पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके द्वारा फिल किये फॉर्म का पूरा डाटा शो होगा, यहाँ आपको Click Here पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकालना होगा |
  • अब आपको फॉर्म पर अपने सिग्नेचर और थम्ब इम्प्रेशन और फोटो लगाकर ब्रांच जाकर फॉर्म को जमा करना होगा |
  • फॉर्म जमा करनें के लगभग 6 से 7 दिनों में आपके एड्रेस पर पासबुक, एटीएम आदि पोस्ट के माध्यम से पंहुचा दिए जायेंगे |
  • इस प्रकार आप Development Credit Bank में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |

डीसीबी टोल फ्री नंबर

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप टोल-फ्री नंबरों के माध्यम से अपनी किसी भी परकाकर की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है | यह नंबर्स इस प्रकार है – 

टोल-फ्री नंबर- 1800 123 5363/1800 209 5363

ईमेल- Customercare@dcbbank.com.

City Union Bank में अकाउंट कैसे खोले ?