डीएचएफएल होम लोन कैसे प्राप्त करे | DHFL Home Loan ऑफर व ब्याज़ दर

अक्सर ही लोगो को अपना नया घर खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ती है | जिसके लिए वह होम लोन लेने पर विचार करते है | आप होम लोन को बैंक या किसी होम लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी से भी ले सकते है | इसमें DHFL भी एक ऐसी संस्था है, जो विभिन्न प्रकार के होम लोन की सुविधाए प्रदान करती है | जिसका इस्तेमाल आप मकान, प्लाट खरीदने या मकान का विस्तार या मरम्मत करवाने के लिए कर सकते है | डीएचएफएल अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर लंबी अवधि के लिए लोन की सुविधा प्रदान करती है |

इसके अलावा लोन कराने में लगने वाली प्रोसेसिंग फीस भी कम होती है | DHFL संस्था नौकरी पेशा या स्वरोजगार करने वाले व्यक्तियों को सरलता से लोन दे देती है | यदि आप डीएचएफएल से होम लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको डीएचएफएल होम लोन कैसे प्राप्त करे (DHFL Home Loan) तथा ऑफर व ब्याज़ दर की जानकारी दी जा रही है |

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन कैसे ले ? 

डीएचएफएल होम लोन कैसे प्राप्त करे (DHFL Home Loan)

यदि आप DHFL (Dewan Housing Finance Limited) से लोन प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास लोन लेने की पात्रता होनी चाहिए | यदि आप लोन लेने के योग्य है, तो आप अधिकारिक वेबसाइट या संस्था में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावाआप इस संस्था के माध्यम से कितना लोन ले सकते है, इसकी जानकारी लेना चाहते है, तो उसके लिए आप DHFL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.piramalfinance.com/ पर जाकर लोन की पात्रता चेक कर सकते है | लोन की सीमा आपकी आय, लोन अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करती है | लोन देते समय यह देखा जाता है, कि क्या आपका कोई और भी लोन चल रहा है |

डीएचएफएल होम लोन की पात्रता (DHFL Home Loan Eligibility)

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए

  • आवेदक की आयु 21 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
  • आवेदक सरकारी संस्थान में कार्यरत हो |
  • किसी निजी क्षेत्र या सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करता हो |
  • बहुराष्ट्रीय कंपनी या संबंधित कंपनी का कर्मचारी हो |
  • साझेदारी फर्म वाला व्यक्ति |
  • गैर सरकारी संगठन या संबंधित संगठन में कार्य करने वाला व्यक्ति |

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए

  • आवेदक की आयु 23 से 70 वर्ष के मध्य हो |
  • स्व-नियोजित पेशेवर व्यक्ति डॉक्टर या आर्किटेक्ट हो |
  • किसी व्यवसाय का स्वामीया किसी साझेदारी फर्म का भागीदारी |

डीएचएफएल होम लोन के लिए दस्तावेज (DHFL Home Loan Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट |
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter’s Identity Card)
  • नरेगा जॉब कार्ड |
  • टेलीफोन बिल /इलेक्ट्रिसिटी बिल |
  • संपत्ति दस्तावेज :- बिल्डिंग व हाउसिंग सोसाइटी से प्राप्त NOC (No Objection Certificate), बिक्री का विलेख या आवंटन पत्र का अनुबंध, पूर्ण लागत का अनुमान, निर्मित अपार्टमेंट के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए :- 3 माह की सैलरी स्लिप, फार्म 16, खाता विवरण 6 माह पुराना, संपार्श्विक संपत्ति के दस्तावेज |
  • स्वनियोजित व्यक्ति के लिए :- पिछले दो वर्ष का ITR (Income Tax Return), 6 माह का खाता स्टेटमैंट |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले ?

डीएचएफएल होम लोन की ब्याज दर (DHFL Home Loan Interest Rate)

यदि आप डीएचएफएल (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) से लोन ले रहे है, तो उससे पहले आप लोन की ब्याज दर अवश्य जान ले ताकि भविष्य में आपको ऋण चुकाने में परेशानी न हो | डीएचएफएल संस्था होम लोन की आरम्भिक ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष के हिसाब से लागु होती है | इस ब्याज दर के साथ अपनी आवश्यकतानुसार EMI का चुनाव कर ऋण का भुगतान कर सकते है |

लोन की राशिहोम लोन ब्याज दर
35 लाख की राशि परप्रतिवर्ष 10.50% से आरम्भ
35 से 75 लाख की राशि परप्रतिवर्ष 10.50% से आरम्भ
75 लाख से अधिक राशि परप्रतिवर्ष 10.50% से आरम्भ

ईएमआई गणना (EMI Calculation)

लोन राशिअवधिब्याजईएमआई
10 लाख10 वर्ष10.5%13,493 रूपए
25 लाख10 वर्ष10.5%33, 734 रूपए
50 लाख20 वर्ष10.5%49,919 रूपए
50 लाख25 वर्ष10.5%47,209 रूपए
75 लाख25 वर्ष10.5%70,814 रूपए

डीएचएफएल होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (DHFL Home Loan Apply Online)

  • यदि आप DHFL कंपनी में ऑनलाइन आवेदन कर लोन लेना चाहते है, तो सबसे पहले आप Piramal Capital & Housing Finance की आधिकारिक वेबसाइट https://www.piramalfinance.com/ पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Housing Loan वाले सेक्शन में जाकर Home Loan के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • आपके सामने होम लोन से जुड़ी सभी जानकारिया आ जाएगी |
  • इसमें आप ब्याज दर, लोन अवधि और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • सभी जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् यदि आप DHFLसे लोन लेने के लिए सहमत है, तो आप Quick Apply के लिंक पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे :- नाम, मोबाइल नंबर, Email Address, लोन प्रकार, लोन राशि, वर्तमान पता, कैप्चा कोड दर्ज कर दिए गए बॉक्स में टिक करे और Submit के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करना होता है |
  • इसके बाद DHFL संस्था द्वारा आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा |

डीएचएफएल में लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन (DHFL Loan Offline Application)

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको Piramal Capital & Housing Finance की संस्था में जाना होता है |
  • इसके बाद आप संस्था के कमर्चारी से संपर्क कर लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् आप संस्था के कर्मचारी से अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाए और आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त कर ले |
  • इसके बाद आपको फॉर्म भरकर उसके साथ संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न करना होता है |
  • इसके बाद फॉर्म को कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • इस तरह से आप डीएचएफएल में लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

डीएचएफएल होम लोन संपर्क सूत्र (DHFL Home Loan Contact Details)

  • टोल फ्री नंबर :- 1800 266 6444
  • ई-मेल आईडी :- customercare@piramal.com

Moneytap क्या है ?