विद्युत अर्थात बिजली हमारे जीवन की अवशयक आवश्यकता है | यदि देखा जाये, तो हमारे जीवन की प्रगति में सहायक सभी वस्तुओ के संचालन में बिजली की आवश्यकता होती है | यहाँ तक की उद्योग जगत में विद्युत का अहम् योगदान है | हालाँकि विद्युत का उपयोग करने के उपरांत हमे मासिक रूप से इसका भुगतान करना होता है | अभी तक विद्युत बिल की जानकारी या इसका पेमेंट करनें के लिए सम्बंधित कार्यालय में जाना पड़ता था और घंटो लाइन में लगने के पश्चात हमे बिद्युत बिल की जानकारी या उसका भुगतान कर पते थे |

लेकिन आज के तकनीकी युग में आप अपने स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे बिजली का पता करने के साथ ही पेमेंट भी कर सकते है | बिजली बिल कैसे चेक करें ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ मोबाइल पर बिजली का बिल डाउनलोड करने के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है |
BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे
बिजली बिल कैसे चेक करें (Electricity Bill Check in Hindi)
बिजली का बिल चेक करनें के लिए हमारे पास मुख्य रूप से 2 आप्शन उपलब्ध है | पहले आप्शन के अंतर्गत विद्युत बिल चेक करने या उसकी जानकारी करने के लिए आपको बिजली ऑफिस जाकर सम्बंधित कर्मचारी को अपना A/C No. बताकर बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
दूसरे आप्शन के अंतर्गत आप अपने बिल की जानकारी घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता से घर बैठे प्राप्त कर सकते है | हालाँकि इसके लिए आपको अपने राज्य के विद्युत विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | यहाँ दिए गये निर्देशों का पालन कर कुछ ही समय में बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से आप इसका भुगतान भी कर सकते है|

दरअसल बिजली का बिल समय से जमा करना हमारा कर्तव्य है, इसके अलावा बहुत से लोग अपने विद्युत बल का भुगतान समय से नही करते है | इसका पहला करना यह है, कि बहुत से लोग ऑनलाइन बिल की जानकारी करने के बारें में उन्हें जानकारी नही है और कुछ लोग जानबूझकर कर इसे नजरंदाज कर देते है | जबकि निर्धारित तिथि तक बिल न जमा करने पर आपको विलम्ब शुल्क का भुगतान करना होता है |
बिजली का बिल चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार है-
- अपना इलेक्ट्रिकसिटी बिल चेक करने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uppclonline.com पर जाना होगा | या आप इस डायरेक्ट लिंक से बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना Account No. दर्ज करना होगा | यदि आपको अपने विद्युत अकाउंट नंबर की जानकारी नही है, तो किसी भी पुराने बिल पर देख सकते है |

- अपना विद्युत एकाउंट नंबर दर्ज करने के पश्चात अगले स्टेप में आपको दिए गये कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में दर्ज करना होगा, इसके पश्चात आपको दिए गये View आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने उपभोक्ता का नाम सहित बिल की राशि स्क्रीन पर शो होगी |

- इस प्रकार आप अपने बिजली के बिल की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |
Whatsapp se Payment Kaise Kare
बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कैसे करे (How To Pay Electricity Bill Online)
- बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर View पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामनें उपभोक्ता का नाम सहित बिल का अमाउंट स्क्रीन पर आ जायेगा, बिल का भुगतान करनें के लिए आपको Pay Now पर क्लिक करना होगा |

- Pay Now पर क्लिक करते आपके सामने में नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपनी मेल आईडी के साथ ही मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात Submit पर क्लिक करना होगा |
- अगले स्टेप में एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें उपभोक्ता का नाम और बिल अमाउंट और भुगतान करनें के आप्शन (Net Banking, Debit or Credit Card, UPI) दिए होंगे | इसमें आप अपनी सहूलियत के मुताबिक आप्शन का चयन कर सकते है |

- यदि आप अपने बिल का भुगतान Debit Card कर माध्यम से करना चाहते है, तो Debit Card को सेलेक्ट कर Paid पर क्लिक करे |
- अब एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें आपके Debit Card Number से सम्बंधित जानकारी दर्ज करने को कहा जायेगा और अगले स्टेप में Debit Card Expiry Date दर्ज करने के पश्चात CVV Number दर्ज करसबमिट पर क्लिक करना होगा |
- सबमिट पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके मोबाइल पर आई हुई ओटीपी को इंटर करने को कहा जायेगा | इस बात का ध्यान रखे कि, यह OTP सिर्फ 5 मिनट तक वैलिड होती है| अन्यथा यह इनवैलिड हो जाएगी |
- ओटीपी दर्ज करजैसे हीसबमिट पर क्लिक करेंगे, आपके बैंक खाते से विद्युत बिल का अमाउंट कट जायेगा और बिजली कंपनी के अकाउंट में चला जायेगा | इस प्रकार आप बड़ी सरलता से अपने बिजली के बिल अमाउंट की जानकारी करने के साथ ही उसका पेमेंट कर सकते है |
बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने के अन्य तरीके (Bill Pay Online Other Option)
आज के डिजिटल युग में आप अपने बिजली के बिल का पेमेंट विभिन्न तरीको से कर सकते है, यह आप्शन इस प्रकार है-
भीम एप द्वारा (Bhim App)
हमारे देश में विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान करने के लिए भीम एप बहुत ही प्रचलित और सुरक्षित एप माना जाता है | इस एप की सहायता से आप अपने बिजली, मोबाइल आदि कई प्रकार के बिल का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते है |
मोबिक्विक द्वारा (Mobikwik)
मोबिक्विक (Mobikwik) एक प्रकार का मोबाइल वालेट (MobileWallet) एप है | जिसके माध्यम से आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट घर बैठे ही कर सकते है और प्रमाण के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते है |
पेटीएम द्वारा (Paytm)
आज के डिजिटल युग में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है, यहाँ तक की बड़े-बड़े शहरों में लोग सामान खरीदने के उपरांत उसका पेमेंट पेटीएम से करते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पेटीएम एक मोबाइल वालेट ऍप है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं |
Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे