EMI Pe Laptop, Freeze, Cooler, AC, Washing Machine Kaise Le | ब्याज़ पर घर का सामान ख़रीदे

वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है, कि एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए उनके घर के बेसिक खर्चे चलाने के बाद अन्य घरेलू उपयोगी सामान जैसे – फ्रिज, टीवी, कूलर, एसी आदि खरीदना एक सपना हो जाता है | हालाँकि आज के डिजिटल युग में कई ऐसी फाइनेंसियल कम्पनियां है, जो ईएमआई अर्थात आसान मासिक किस्तों पर प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन जब कोई व्यक्ति किस्तों पर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उन्हें उस प्रोडक्ट की कीमत के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा चार्जेज भी देने पड़ते है।

हालाँकि इस एक्स्ट्रा चार्जेज को ईएमआई बनवाते समय जोड़ दिया जाता है, और उस टोटल कीमत को मासिक किस्तों में बाँट दिया जाता है। EMI Pe Laptop, Freeze, Cooler, AC, Washing Machine Kaise Le अर्थात घर का सामान कैसे ख़रीदे, इसके बारें में यहाँ आपको विस्तार से बताया जा रहा है |

ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें 

ईएमआई पर घर का सामान खरीदनें से सम्बंधित जानकारी

वर्तमान समय में कई ऐसी बैंक और फाइनेंसियल कम्पनियां है, जो लोगो को आकर्षक ब्याज दर पर घर का सामान लेने के लिए ऋण प्रदान करती है अर्थात इन फाइनेंसियल कम्पनियों द्वारा ईएमआई पर घर का सामान खरीदनें की सुविधा प्रदान करती है | हालाँकि इन सभी बैंकों और वित्तीय कम्पनियों द्वारा प्रोडक्ट या लोन अमाउंट के अनुसार ब्याज लिया जाता है, जिसे आपको प्रोडक्ट की कीमत के साथ-साथ मासिक किस्तों के रूप में देना होता है | आईये सबसे पहले उन बैंकों और फाइनेंसियल कम्पनियों के बारें में जानते है, जो मासिक किस्तों (EMI) पर घर का सामान खरीदनें की सुविधा प्रदान करती है-

ईएमआई पर घर का सामान खरीदनें का प्रोसेस (Process to Buy Home Goods on EMI)

जब कभी आप किस्तों या ईएमआई पर घर के प्रोडक्ट्स जैसे –लैपटॉप, फ्रिज, टीवी, कूलर, एसी और वाशिंग मशीन आदि खरीदना चाहते है, तो आपके पास 2 आप्शन होते है | पहले आप्शन के अंतर्गत आप प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर डायरेक्ट बैंक से संपर्क कर सकते है | बैंक आपकी मंथली इनकम और ईएमआई चुकानें की क्षमता को देखते हुए ऋण देने के लिए तैयार हो जाती है | हालाँकि बैंक इस लोन को देने से पहले अपनी फार्मेल्टी पूरी करती है, जबकि दूसरे आप्शन में आप प्रोडक्ट खरीदनें के लिए जिस शॉप में जाते है वह शॉप ही आपको ईएमआई पर प्रोडक्ट देने की सुविधा प्रदान करती है |

दरअसल वह शॉप आपको अपने पास से वह प्रोडक्ट किस्तों पर नही देती है, बल्कि फाइनेंसियल कम्पनियों और प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनियों का आपस में टाई-अप होता है | यह फाइनेंसियल कम्पनियां आपसे कुछ ब्याज लेकर किश्तों पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है | हालाँकि इसके लिए भी आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अलग-अलग फाइनेंस कम्पनियों की ब्याज दर अलग-अलग होती है | जबकि किस्तों पर घर का सामान देने का प्रोसेस लगभग एक ही होता है |

ईएमआई पर घर का सामान खरीदनें हेतु दस्तावेज (Documents for Buying Household Items on EMI)

किस्तों पर घर का सामान खरीदनें के लिए बैंकों और फाइनेंसियल कम्पनियों द्वारा अनिवार्य रूप से कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाती है, जो इस प्रकार है-

ईएमआई पर घर का सामान खरीदनें हेतु अन्य आप्शन (Other Options to Buy Consumer Durable on EMI)

आमतौर पर लोग ईएमआई पर घर का सामान मौसम के अनुसार जैसे कि गर्मियों में फ्रिज, एसी, कूलर आदि खरीदते है | हालाँकि सीजन पर मैन्‍यूफैक्‍चरर या डीलर द्वारा प्रोडक्‍टों पर डिस्‍काउंट के साथ-साथ किस्तों पर सामान खरीदनें की सुविधा प्रदान करते है | दूसरे शब्दों में प्रोडक्ट्स खरीदनें के लिए ऋण प्रदान करते है | हम आपको यहाँ ऐसे 3 लोन आप्शन के बारें में जानकारी दे रहे है, जो इस प्रकार है-

ईएमआई क्या होता है

पर्सनल या व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल अर्थात घर का सामान खरीदनें के लिए पर्सनल या व्यक्तिगत लोन बहुत ही लोकप्रिय आप्शन है | व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दरें 9 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत के बीच होती है | हालाँकि यह व्यक्ति की मंथली इनकम, कंपनी के प्रोफाइल, क्रेडिट स्‍कोर और जॉब प्रोफाइल पर डीपेंड करता है | कोई भी व्यक्ति बैंक से बीस लाख (20 lakhs) रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकता है | इस लोन को आप लगभग 7 वर्षो की आसान मासिक किस्तों में अदा कर सकते है | हालाँकि ज्यादातर नौकरीपेशा लोग ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है | 

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan)

कई प्रोडक्ट का निर्माण करने वाली कम्पनियां एनबीएफसी (NFBC) और बैंकों के साथ टाई-अप करती है | यह उपभोक्ताओं को नो-कॉस्ट ईएमआई (No-cost EMI) का ऑप्‍शन देते है | दरअसल यह सुविधा ऑफलाइन स्‍टोर सेकंज्‍यूमर ड्यूरेबल खरीदने पर मिलती है | यहाँ कस्टमर को प्रोडक्‍ट की पूरी कीमत 9 से लेकर 12 इंस्टॉलमेंट्समें देनी पड़ती है | इनमें कोई भी ब्याज राशि शामिल नही होती है अर्थात मैन्‍यूफैक्‍चरर्स आपको बिना ब्याज पर किस्तों पर सामान खरीदनें के आप्शन देते है | हालाँकि ऐसा तब होता है जब आप कंज्‍यूमर ड्यूरेबल (Consumer Durable) उनके फाइनेंसिंग ऑप्‍शन का इस्तेमाल करके खरीदते हैं |

क्रेडिट कार्ड पर लोन (Loan against Credit card)

क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कुछ फाइनेंसियल कम्पनियां अपने कुछ कुछ चुनिंदा कार्डधारकों (Cardholders) को प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर करती हैं | हालाँकि यह ऑफर कुछ ऐसे कस्टमर्स को दिया जाता है, जिनका बिल पेमेंट का रिकॉर्ड काफी अच्छा होता है | प्री-अप्रूव्‍ड लोन के मामले में लोन का प्रोसेसिंग टाइम कम हो जाता है और लोंन अप्लाई करनें के कुछ समय में ही लोन अमाउंट उनके बैंक अकाउंट में आ जाता है | लोन वापस करनें की समय अवधि 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक हो सकती है | यदि इंटरेस्ट रेट की बात करे तो यह लगभग 15% से शुरू होता है |

डीएचएफएल होम लोन कैसे प्राप्त करे