FlexiLoans App से Loan कैसे ले – FlexiLoans Loan App Eligibility, Review in Hindi

क्या आप अपना किसी तरह का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं परन्तु धन के अभाव में कोई एक्शन लेने में असमर्थ है या आप अपने पहले से संचालित व्यवसाय को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए धन की आवश्यकता है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नही है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बता रहे है, जो आपकी पैसों से सम्बंधित समस्या का मिनटों में समाधान कर सकता है|

इस एप का नाम FlexiLoans App है, इस एप की सहायता से आप 1 करोड़ रुपये तक का व्यवसायिक लोन (Business Loan) तुरंत प्राप्त कर सकते है | यदि आप इस एप के माध्यम से लोन लेना चाहते है, तो FlexiLoans App से Loan कैसे ले ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ FlexiLoans Loan App Eligibility, Review in Hindi के बारें में बताया जा रहा है |

Phonepe se Loan Kaise Le

Table of Contents

फ्लेक्सीलोन्स ऐप क्या है (What is FlexiLoans App)

फ्लेक्सीलोन्स ऐप (FlexiLoans App) व्यवसायिक लोन उपलब्ध करवाने वाली एप्लीकेशन है, जो पूरे देश में छोटे और मध्यमव्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं (Working Capital Requirements) के लिए बिना किसी गारंटर के तत्काल व्यवसायिक लोन प्रदान करवाती है | FlexiLoans RBI के साथ पंजीकृत एक NBFC है। यह भारत में सबसे अच्छा इंस्टेंट बिजनेस लोन ऐप है।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करने में 5 मिनट से भी कम समय लगता है और ऋण वितरण के लिए 48 घंटे लगते हैं, जिससे यह भारत में धन उधार देने वाले ऐप्स में अग्रणी बन जाता है। यह एप 100+ भागीदारों के साथ 1000+ शहरों में अपनी सेवाएँ प्रदना कर रहा है और 10000+ ऋण वितरित किए हैं। FlexiLoans छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए सबसे पसंदीदा नाम है और इसने खुद को साहूकार उद्योग में एक सफल ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप प्रोडक्ट्स (Flexilon App Products)

FlexiLoans बिजनेस लोन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है । FlexiLoans द्वारा पेश किए गए कुछ उत्पाद इस प्रकार हैं-

सावधि ऋण (Term loan)

यह एक पूर्व निर्धारित ब्याज दर, अवधि और चुकौती शर्तों को पूरा करने वाला लोन है। इस लोन को आप नियमित मासिक किश्तों में बड़ी सरलता से वापस कर सकते है। टर्म लोन सुरक्षित या असुरक्षित हो सकते हैं और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, ओवरड्राफ्ट सुविधा, या उपकरण वित्तपोषण के लिए खरीदे जा सकते हैं।टर्म लोन शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म या लॉन्ग टर्म प्रकृति के होते हैं।

सावधि ऋणपात्रता मानदंड (Term Loan Eligibility Criteria)

  • FlexiLoans ने पात्रता मानदंड को सरल बना दिया है, जिसके लिए टर्म लोन की प्रोसेसिंग के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
  • व्यापार कम से कम 1 वर्ष के लिए चलना चाहिए और मासिक व्यापार बिक्री की मात्रा 2,00,000 होना आवश्यक है।
  • टर्म लोन हेतु आवेदन करने के लिएआपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  • यह व्यक्तियों, एकल मालिकों, निगमों और विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं में शामिल निजी कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
  • आवेदक के पास कम से कम 5 वर्ष का समग्र अनुभव होना चाहिए और 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक उसी उद्योग में कार्य करना चाहिए।
कार्यकाल48 महीनों तक लिया जा सकता है |
चुकौती आवृत्तिमासिक |
लोन राशि50,000 से 1 करोड़ तक |
ब्याज दर1% प्रति माह से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्कली गई लोन राशि का 2%

पीओएस पर ऋण (Loan at POS)

  • यह भविष्य के क्रेडिट पर नकद अग्रिम ऋण हैऔर डेबिट कार्ड स्वाइप है, जिसे व्यवसाय के मालिक बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऋणदाता एक फ्लैट भुगतान प्रदान करता है। स्वचालित डेबिट बाद में आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड की बिक्री से ईडीसी मशीन के लिए रीपेमेंट करते हैं।

पीओएस पर लोन हेतु पात्रता मानदंड (Loan Against POS Eligibility Criteria)

  • व्यवसाय को न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि के लिए चलना चाहिए, जिसमें मासिक व्यापार बिक्री की मात्रा INR 1,00,000 है।
  • कार्ड मशीन ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, एक व्यक्ति की आयु 21 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पीओएस पर ऋण व्यक्तियों, एकल मालिकों, निगमों, एलएलपी, ओपीसी और विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं में शामिल निजी कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
  • आवेदक के पास कम से कम पांच साल का समग्र अनुभव होना चाहिए और तीन साल या उससे अधिक समय तक उसी उद्योग में काम करना चाहिए।
लोन की अवधि3 महीने से लेकर अधिकतम 24 महीने
चुकौती आवृत्तिदैनिक
लोन राशि50,000 से 1 करोड़ तक

विक्रेता वित्तपोषण (Vendor Financing)

यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जहां एक विक्रेता उपभोक्ता को विक्रेता द्वारा दी जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के लिए पैसा उधार दिया जाता है।उधारकर्ता विक्रेता के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करते है और प्रारंभिक जमा (Opening Balance) का भुगतान करते  है। इसके पश्चात उधारकर्ता को एक पूर्व निर्धारित अवधि के अन्दर शेष राशि का भुगतान करना होता है।

विक्रेता वित्तपोषण के लिए पात्रता मानदंड (Vendor Financing Eligibility Criteria)

  • व्यवसाय कम से कम 1 वर्ष की अवधि के लिए चलना चाहिए।
  • व्यवसाय के आपूर्तिकर्ता एक प्रतिष्ठित संगठन से होने चाहिए।
  • उधारकर्ता के पास कम से कम 1 लाख के मूल्य के साथ एक वैध कार्य आदेश, खरीद आदेश या चालान होना चाहिए।

CASHe App से Loan कैसे ले

लाइन ऑफ क्रेडिट लोन (Line of Credit Loan)

लाइन ऑफ क्रेडिट लोन एक समझौता है जहां ऋणदाता उधारकर्ता की क्रेडिट सीमा तक ऋण प्रदान करता है। हालांकि, उधारकर्ता ऋणदाता द्वारा दी गई क्रेडिट सीमा तक कोई भी राशि उधार ले सकते है। ब्याज उधार ली गई राशि पर लगाया जाएगा, क्रेडिट सीमा पर नहीं।

उदाहरण के लिए: – यदि ऋणदाता (Lender) क्रेडिट सीमा के रूप में 50 लाख का मूल्यांकन करता है। कर्जदार कर्ज के खाते से 50 लाख तक निकाल सकता है और यदि वह सिर्फ 25 लाख ही निकालने का विकल्प चुनता है, तो 50 लाख पर नहीं बल्कि 25 लाख पर ब्याज लगेगा। इसके अलावाउधारकर्ता के पास अगले दिन फिर से 25 लाख निकालकर सभी 50 लाख निकालने का विकल्प होगाऔर अब चूंकि उसने अपनी सारी क्रेडिट सीमा खर्च कर दी है, इसलिए उससे 50 लाख पर ब्याज लिया जाएगा।

इसके अलावायदि वह आंशिक ऋण का पूर्व-भुगतान करना चुन सकता है | यदि वह अपने ऋण के लिए 20 लाख का पूर्व-भुगतान करते है, तो उसके पास ऋण राशि के रूप में 30 लाख बचे रहेंगे। हालांकिउनकी क्रेडिट लिमिट अभी भी 50 लाख होगी और 30 लाख पर ब्याज लिया जाएगा।

लाइन ऑफ क्रेडिट के लिए पात्रता मानदंड (Line of Credit Eligibility Criteria)

  • व्यवसाय को न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि के लिए चलना चाहिए, जिसमें मासिक व्यापार बिक्री की मात्रा 2,00,000 रुपये है।
  • लाइन ऑफ़ क्रेडिट के लिए आवेदन करने के लिएआपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  • एलओसी व्यक्तिगत एकल मालिकों, निगमों और उत्पादन, व्यापार या सेवाओं में शामिल निजी कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
  • आवेदक के पास कम से कम 5 वर्ष का समग्र अनुभव होना चाहिए और 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक उसी उद्योग में कार्य करना चाहिए।
लोन की अवधि3 महीने से लेकर अधिकतम 24 महीने
चुकौती आवृत्तिफ्लेक्सिबल
लोन राशि50,000 से 1 करोड़ तक

फ्लेक्सीलोन एप ब्याज दर (Flexi Loans AppInterest Rate)

FlexiLoans App आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है | इस एप से लोन लेने पर आपको 1% से लेकर 2% मासिक ब्याज देना होता है |  

फ्लेक्सीलोन एप लोन वापसी समय अवधि (FlexiLoan App Loan Refund Time Tenure)

फ्लेक्सीलोन एप से लोन लेने के पश्चात उसे वापस करने के लिए आपको 3 माह से लेकर 2 वर्ष अर्थात 24 माह का समय मिलता है | आप अपनी आय के बेस पर लोन वापस करने के लिए समय निर्धारित कर सकते है |

फ्लेक्सीलोन एप फीस और चार्ज (FlexiLoan App Fees and Charges)

फ्लेक्सीलोन एप से ऋण लेने पर आपको कुल लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता है और यह फीस आपके दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए होती है | 

फ्लेक्सीलोन एप की विशेषताएं और लाभ (FlexiLoan App Features & Benefits)

फ्लेक्सी लोन उन आवेदकों के लिए सबसे उपयुक्त हैं जो आराम से रीपेमेंट शेड्यूल के साथ पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। फ्लेक्सी पर्सनल लोन की कुछ मुख्य विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं-

  • फंड तक आसान पहुंच:- एक फ्लेक्सी लोन लेने वाला अपने ऋणदाता द्वारा अनुमोदित क्रेडिट सीमा के अन्दर अपनी आवश्यकता के अनुसारकिसी भी समय धनराशि निकाल सकता है।
  • सुविधाजनक पुनर्भुगतान:-  मौजूदा फ्लेक्सी ऋण लेने वाले अपनी सुविधा के अनुसार, अतिरिक्त धनराशि होने पर बकाया मूल राशि का भुगतान कर सकते हैं।
  • एकाधिक निकासी:-  उधारकर्ता किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना, स्वीकृत क्रेडिट सीमा के भीतर एक से अधिक बार धनराशि निकाल सकते हैं।
  • कम ब्याज घटक:-  एक फ्लेक्सी पर्सनल लोन उधारकर्ताओं को ब्याज राशि पर बचत करने का अवसर प्रदान करता है। ऋणदाता केवल आहरित राशि पर और उनके पुनर्भुगतान तक देय ब्याज की गणना करता है। कुल स्वीकृत सीमा पर ब्याज घटक प्रभारित नहीं किया जाता है। 
  • संपार्श्विक/सुरक्षा के लिए कोई आवश्यकता नहीं:  फ्लेक्सी पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए किसी गारंटर या सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है।

फ्लेक्सीलोन्स ऐप आवश्यक दस्तावेज (FlexiLoans App Important Documents)

  • पैन कार्ड |
  • आवासीय पते का प्रमाण (कोई भी) – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड या रेंट एग्रीमेंट।
  • पिछले 6 महीने का चालू खाता बैंक विवरण
  • व्यापार केवाईसी (कोई भी) – जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, शॉप्स एंड इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट ।
  • 20 लाख रुपये से अधिक के ऋण का लाभ प्राप्त करने के लिए वित्तीय दस्तावेज – 6 महीने का जीएसटी रिटर्न, 2 वर्ष का ऑडिटेड वित्तीय, पिछले 2वर्ष का आईटीआर

Nira Loan App से लोन कैसे ले ?

FlexiLoans App से Loan कैसे ले (How to Take Loan with FlexiLoans App)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्लेक्सीलोन्स एप को डाउनलोड करना होगा | आपको यह एप FlexiLoans – Instant Small Business Loans in India नाम से मिलेगा |
  • FlexiLoans App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर Get Started वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब यह एप आपसे कुछ परमीशन मांगेगा, जिसे आपको Allow कर देना है | 
  • अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज Verify वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको OTP बॉक्स में इंटर कर Verify करना होगा |
  • अब आपको अपना नाम और ईमेल आईडी लिखकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • अगले स्टेप में आपको लोन अमाउंट फिल करनें के लिए कहा जायेगा, यहाँ आपको वह अमाउंट लिखना होगा जितना आप लोन लेना चाहते है | इसके पश्चात Check Loan Eligibility के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ डिटेल फिल करनी होगी, जो इस प्रकार है –
  • Gender (Male/Female)
  • जन्मतिथि |
  • आपके बिज़नस की मासिक बिक्री |
  • आपका व्यवसाय कितने समय से संचालित है |
  • क्या आपके पास Current Bank Account है |
  • क्या आपके पास अपने बिज़नस का GST पंजीकरण है |
  • आपका Occupation क्या है |

दूसरा स्टेप (Second Step)

  1. बिजनेस का पिन कोड |
  2. आपके शहर का पिन कोड |
  3. आप रेंट पर रहते हैं या स्वयं के घर में |
  4. अपना व्यवसाय रेंट पर हैं या स्वयं की जगह में है |
  5. अपना पैन कार्ड नंबर |
  6. आपका व्यवसाय किस प्रकार से पंजीकृत है |
  7. यदि यहाँ तक एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के बाद ऋण के लिए पात्र पाये जाते है, तो आपको अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा |
  8. FlexiLoans App द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जाँच की जाएगी | यदि आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते है, तो 48 घंटों के अन्दर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
  • इस तरह से आप इस स्टेप्स को फॉलो कर FlexiLoans App से 48 घंटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं |

फ्लेक्सीलोन एप कस्टमर केयर (Flexilon App Customer Care)

कस्टमर केयर नंबर022-6821-9546 और 07948061722
ईमेल आईडी connect@Flexiloans.in
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://flexiloans.com/
एड्रेस5th floor, Hanuman Nagar, Opp Holy Family High School, and Junior College. Andheri East, Mumbai –  400093

Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले