CIBIL Score कैसे सुधारे ? Improve CIBIL Score Tips in Hindi

आशा करता हूं कि आपने पिछले आर्टिकल में पढ़ा होगा की सिबिल स्कोर क्या है और इसे कैसे चेक किया जा सकता है। मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पहले से ही लोन ले चुके होते हैं और समय पर उस लोन कि भरपाई नहीं कर पाते है जिसके कारण उनका सिबिल स्कोर बेहद कम या खराब हो जाता है।

और उन्हें दोबारा कहीं से लोन लेने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए ही है जो यह जानना चाहते हैं कि वह अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधार सकते हैं ?

सिबिल स्कोर क्या होता है 

सिबिल स्कोर ठीक करने के क्या क्या उपाय हैं ? (Improve CIBIL Score Tips in Hindi)

अगर किसी कारणवश आपका भी सिबिल स्कोर खराब हो गया है और आप इसे सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करना होगा कि वर्तमान में आपका सिबिल स्कोर कितना है? ध्यान में रखने वाली बात है कि सिबिल स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री से तय होता है।

आपके लोन की हिस्ट्री को आपका बैंक, सिबिल कंपनी को भेजता है, लेकिन कई बार उन्हीं की खामियों की वजह से आपका सिबिल स्कोर काफी कम हो जाता है | यदि आपको लगता है कि आपने सभी पेमेंट समय पर किया हैं और आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए तो एक बार अपने बैंक में जा कर शिकायत जरूर करे। पर अगर बैंक जाने के बाद भी अगर आपके सिबिल स्कोर में कोई सुधार नहीं होता है तो आप निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं |

लोन की राशि को सही समय पर जमा करें।

अगर आपने घर, बिजनेस या गाड़ी के लिए कोई भी लोन लिया है तो आप उसकी EMI सही तारीख पर जमा करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर और भी खराब हो जाएगा। अगर आपका सिबिल स्कोर पहले से ही खराब हैं और आपको कोई बड़ा लोन नहीं मिल रहा है तो इसे सुधारने की एक सीक्रेट ट्रक यह है की आप फाइनेंस पर कोई भी 5,000 से 10,000 का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद ले और उसके सभी EMIs को सही टाइम पर भर दें तो आपको अपने सिबिल स्कोर में बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान सही समय पर करे

क्रेडिट कार्ड का उपयोग जितना कम हो सके उतना करिए क्योंकि ज्यादा क्रेडिट कार्ड यूज़ करना भी आपके सिबिल स्कोर पर थोड़ा बुरा प्रभाव डाल सकता है। और अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते ही हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड की 30% लिमिट ही उपयोग करिए। और उसका भी बिल आप सही समय पर भर दीजिए जिससे आपके सिबिल स्कोर पर कोई आपको गिरावट देखने को नहीं मिलेगी।

क्रेडिट रेटिंग खराब होने से बचाएं

आप जब भी लोन लेते हैं तो आपके सामने दो प्रकार के ऑप्शन होते हैं-

  • सिक्योर्ड लोन
  • अनसिक्योर्ड लोन

सिक्योर्ड लोन में आप कुछ महंगी चीज जैसे कि अपनी प्रॉपर्टी का कागज या फिर कुछ गहने गिरवी रखकर लोन लेते हैं। इस तरह के लोन के अंतर्गत होम लोन, एजुकेशन लोन या फिर कार लोन शामिल है। अनसिक्योर्ड लोन में आप बिना कुछ गिरवी रखे लोन लेते हैं। इस तरह के लोन में बिजनेस लोन, क्रेडिट कार्ड का बिल, या पर्सनल लोन जैसे अन्य लोन भी शामिल है।

अब आपको एक बार में दो से ज्यादा अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचना है क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बहुत खराब हो जाएगा।

हर 4 महीने में अपने सिबिल स्कोर चेक करते रहे

ऐसा नहीं है कि अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो वह फिर ठीक नहीं हो सकता। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बिना किसी कारण के किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अपने आप खराब हो जाता है। पर जब बैंक वाले यह देखते हैं कि आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए तो फिर उसी समय वह लोग आपका सिबिल स्कोर वापस से ठीक कर देते हैं।

इसलिए अपना सिबिल स्कोर हर 4 महीने पर चेक करते रहिए। ध्यान रहे हर 1 महीने पर आपको अपना सिबिल स्कोर चेक नहीं करना है वरना यह भी आपके सिबिल स्कोर के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

एक बार में ढेर सारा लोन न लें।

एक ही बार में ढेर सारा लोन लेना भी आपके सिबिल स्कोर के लिए खतरा बन सकता है। ऐसा हम  इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप ज्यादा मात्र में लोन ले लेते हैं तो जाहिर सी बात है आपको ज्यादा EMI भी भरने होगी। और जब आपको हर महीने ढेर सारा EMI भरना पड़े तो आप की मुश्किलें बढ़ जाती है और किसी कारणवश अगर आप इतने सारे EMI नहीं भर पाते हो तो इसका असर सीधे आपके सिबिल स्कोर पर पड़ेगा।

इसलिए अगर आपके पास कोई बेहतरीन आय का स्त्रोत नहीं है, तभी इतना ज्यादा लोन ले और लोन के पैसे आंनद की अनुभूति में ना उड़ाए बल्कि कुछ ऐसे कार्यों में निवेश करें जो आपको आगे जाकर फायदा दे।

एलआईसी से लोन कैसे ले

क्रेडिट स्कोर को सुधार के लिए आवेदन कैसे करे ?

आपको खुद से भी एक बार अपने सिबिल स्कोर का जांच करना चाहिए कि क्या इसके खराब होने के पीछे आपकी कोई गलती है या फिर यह किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हुआ है।

अगर आपको लगता है कि यह किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ है, तो आप सुधार हेतु सीधा सिबिल स्कोर निर्धारित करने वाली कंपनी को आवेदन कर सकते हैं। आपका आवेदन मिलते ही वह आपको 30 दिनों में रिप्लाई करेंगे।

आपके आवेदन मिलने के बाद सिबिल कंपनी सबसे पहले आपके बैंक या लोन प्रोवाइडर कंपनी से संपर्क करेगी और उन्हें आपकी प्रॉब्लम के बारे में बताएगी। इसके बाद बैंक वाले भी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दोबारा से चेक करते हैं और अगर उन्हें कोई भी खराबी देखने को नहीं मिलती, तो वे आपको बता देंगे कि आपका सिबिल स्कोर जो भी है वह सही है और आपकी गलती की वजह से ये खराब हुआ है।

अगर जांच पड़ताल के बाद उन्हें यह मालूम पड़ता है कि आपका सिबिल स्कोर किन्हीं तकनीकी खराबी के कारण खराब हुआ है तो वह लोग उसे तुरंत ही सुधार देते हैं और आपको फोन कॉल पर इन्फॉर्म भी कर देते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा करता हूं कि आपको आज के आर्टिकल में सभी बाते समझ में आ गई होंगी। अगर आपके मन में अब भी सिबिल स्कोर के संबंध में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवालों का उत्तर देंगे। धन्यवाद |

स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है