इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन कैसे ले ? Dhani Personal Loan ब्याज़ दर व नियम, ऑफर व प्रक्रिया

हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसा समय आ जाता है, जब हमें पैसों की तत्काल जरूरत होती है। कभी किसी व्यवसाय को शुरू करनें या फिर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ानें या अपनी किसी आवश्यक आवश्यकता को पूरा करनें के लिए धन की जरुरत पड़ जाती है | ऐसी जरुरत के समय यदि हमारे पास धन नही होता है, तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है | इस प्रकार की समस्याओं से निपटनें के लिए आप इंडियाबुल्स धनी से व्यक्तिगत ऋण (Indiabulls Dhani Personal Loan) ले सकते है |

इस ऋण की सबसे खास बात यह है, कि आप इसे घर बैठे मात्र कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते है, और आप इस ऋण को आसान मासिक किश्तों में वापस भी कर सकते है | यदि आप भी इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन कैसे ले ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Dhani Personal Loan ब्याज़ दर व नियम, ऑफर व प्रक्रिया के बारें में बताया जा रहा है |

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले ?

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन क्या है (Indiabulls Dhani Personal Loan)

अन्य बैंकों की भांति इंडियाबुल्स भी व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है | इससे ऋण लेने के लिए आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है | इंडियाबुल्स धनी से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए क्योंकि या ऋण पूरी तरह से आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है | आप अपने किसी भी निजी खर्चे जैसे- शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी, गृह निर्माण या मरम्मत आदि के लिए  पर्सनल लोन ले सकते है |

इंडियाबुल्स धनी को पहले इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड (Indiabulls Consumer Finance Limited) के रूप में जाना जाता था | इसके अंतर्गत आप 50,000 रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है | इंडियाबुल्स व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर (Interest Rate)13.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | ऋण प्राप्त करनें के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप इस लोन को 3 माह से लेकर  24 महीने अर्थात 2 वर्षों में आसान मासिक किश्तों में वापस कर सकते है |

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन ब्याज दर (Indiabulls Dhani Personal Loan Interest Rate)

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल अर्थात व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की ब्याज दर (Interest Rate) 13.99 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है | अच्छे क्रेडिट स्कोर (Credit Score) और अधिक इनकम वाले ग्राहक बैंक की आकर्षक ब्याज दरों का लाभ प्राप्त कर सकते है | बैंक से किसी भी प्रकार का ऋण लेने के लिए सबसे पहले आपको इंटरेस्ट रेट की जानकारी अवश्य प्राप्त करनी चाहिए | यदि आप इंटरेस्ट रेट की जानकारी किये बिना ही लोन के लिए आपली कर देते है, तो आपको ऋण वापसी के समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन डिटेल (Indiabulls Dhani Personal Loan Short Details)

इंटरेस्ट रेट13.99% प्रति वर्ष
लोन अमाउंट15 लाख तक
सब्सक्रिप्शन फी125 से 1,500 रुपए तक
लोन चुकानें की अवधि3 महीने से 36 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस3% से शुरू
फोरक्लोजर फी5% (6 महीने के बाद)

इंडियाबुल्स धनी व्यक्तिगत ऋण की विशेषताएं और लाभ (Indiabulls Dhani Personal Loan Features and Benefit)

  • कोई भी व्यक्ति अपनी पर्सनल आवश्यकताओं को पूरा करनें के लिए इंडियाबुल्स धनी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आप अपने स्मार्टफ़ोन में धनी एप (Dhani App) डाउनलोड कर घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इंडियाबुल्स धनी से पर्सनल लोन के पश्चात आप इसे 3 महीने से 36 महीने में आसान मासिक किस्तों के मध्यम से वापस कर सकते है |
  • यदि आप व्यक्तिगत ऋण से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप इसके कस्टमर केयर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

इंडियाबुल्स धनी व्यक्तिगत ऋण शुल्क (Indiabulls Dhani Personal Loan Fees)

प्रोसेसिग फी3% से शुरू
प्रीपेमेंट फी 5% (6 महीने के बाद)
इंटरेस्ट रेट13.99% से शुरू
बाउंस फीवेतनभोगी 400 रुपए और सेल्फ एम्प्लोयेड  के लिए 750 रुपए
लेट पेमेंट पेनाल्टी3% प्रति माह
अकाउंट फी डिटेल500 रुपए
लोन कैंसिलेशन फी3000 रुपए
लोन री बुकिंग फी1500 रुपए
डुप्लीकेट एनओसी500 रुपए
डुप्लीकेट रीपेमेंट शेड्यूल500 रुपए

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड (Indiabulls Dhani Personal Loan Eligibility)

  • आवेदक को भारत का स्थायी नागरिक होना आवश्यक है |
  • इंडियाबुल्स व्यक्तिगत ऋण के लिए कोई भी नौकरीपेशा या सेल्फ एम्प्लोयेड व्यक्ति इस ऋण  के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदनक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है |

Moneytap क्या है ?

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन दस्तावेज (Indiabulls Dhani Personal Loan Documents)

  • पहचान के प्रमाण हेतु – ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि।
  • निवास के प्रमाण हेतु – मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड आदि।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो |
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप |
  • पिछले 3 माह का बैंक खाता विवरण |

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन आवेदन कैसे करे (Indiabulls Dhani Personal Loan Online Apply)

  • इंडियाबुल्स धनी से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Dhani App डाउनलोड करना होगा |
  • अब आपको Dhani App ओपन कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Dhani Personal Loan Apply now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको लोन अमाउंट, लोन अवधि, स्टेट, सिटी और पिनकोड दर्ज कर Next पर क्लिक करे |
  • अब आपको लोंन अप्रूवड का मेसेज शो होगा, साथ ही आपको लोन से सम्बंधित साडी डिटेल दिखाई देगी |
  • अब आपको Agree and continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप जिस अकाउंट में लोन क्रेडिट करना चाहते है, उसकी डिटेल शो होगी | इसके पश्चात आपको sing-up for auto debit के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रान्सफर हो जायेगा |

इंडियाबुल्स धनी कस्टमर केयर नंबर (Indiabulls Dhani Personal Loan Customer Care)

इंडियाबुल्स धनी कस्टमर केयर पर आप प्रातः 8 बजे रात्रि 8 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है, यह नंबर इस प्रकार है-  

Dhani Loan0124-6165722
Dhani Credit Line022-67737800
Emailsupport@dhani.com

mPokket App क्या है ?