Indian Overseas Bank में अकाउंट कैसे खोले ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क

आज के इन्टरनेट युग में हम अपने अनेक कार्य घर बैठे बड़ी सरलता से कुछ ही समय में पूरा कर लेते है | वास्तव में इन्टरनेट ने मानव जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है | यहाँ तक की ट्रेन टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग, इलेक्ट्रिक बिल आदि का पेमेंट घर बैठे कर लेते है | यदि हम बैंक में अकाउंट ओपन करने की बात करे, तो वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों द्वारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है | जबकि पहले लोगो को अपना अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच में अनिवार्य रूप से जाना पड़ता था |

आज हम आपको इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खोलनें के बारें में पूरी जानकरी विस्तार से दे रहे है | तो आईये जानते है, कि Indian Overseas Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके अलावा अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |  

UCO Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

इंडियन ओवरसीज बैंक का संक्षिप्त इतिहास (Indian Overseas Bank Brief History)

इंडियन ओवरसीज बैंक ( IOB ) एक प्रमुख भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है ।बैंक की स्थापना 10 फरवरी 1937 को श्री एम. सीटी. एम. चिदंबरम चेट्टरद्वारा की गई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है। बैंक की सेवाओं में व्यक्तिगत बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई खाते, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग शामिल हैं। इसके उत्पादों में बचत बैंक खाता, चालू खाता, खुदरा उत्पाद, अंतर्राष्ट्रीय वीज़ा कार्ड, तृतीय पक्ष बीमा और सावधि जमा शामिल हैं।

31 दिसंबर 2020 तक पूरे देश में बैंक के 7 जोनल ऑफिस, 48 क्षेत्रीय कार्यालय, 4 एक्सटेंशन काउंटर 20 सैटेलाइट कार्यालय 3 सिटी बैक ऑफिस हैं। इसके अलावा बैंक की 3219 घरेलू शाखाएँ थी, जिनमें 904 ग्रामीण शाखाएँ 960 अर्ध शहरी शाखाएँ 653 शहरी शाखाएँ और 702 महानगर शाखाएँ शामिल थीं।

बैंक के उत्पादों और सेवाओं में एनआरआई सर्विसेज पर्सनल बैंकिंग फॉरेक्स सर्विसेज एग्री बिजनेस कंसल्टेंसी क्रेडिट कार्ड किसी भी शाखा बैंकिंग और एटीएम बैंकिंग शामिल हैं। बिजनेस टुडे-पीएमजी सर्वेक्षण और फाइनेंशियल एक्सप्रेस- अर्न्स्ट एंड यंग सर्वेक्षण द्वारा इसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नंबर 1 स्थान दिया गया था।

इंडियन ओवरसीज बैंक प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज (Indian Overseas Bank Products and Services)

व्यक्तिगत बैंकिंग

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जैसे कि बचत बैंक खाते, चालू खाते, सावधि जमा, खुदरा ऋण, गृह ऋण और बंधक, डिपॉजिटरी सेवाएं, स्वर्ण निवेश उत्पाद, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, मल्टी सिटी चेक सुविधाएं, बीमा और म्यूचुअल फंड, और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट आदि सेवाएं शामिल है ।

एनआरआई बैंकिंग

बैंक द्वारा अपने एनआरआई (NRI) ग्राहकों के लिए विदेशी मुद्रा खाते, एनआरआई होम लोन और कई अन्य उत्पाद प्रदान करता है।

कॉर्पोरेट बैंकिंग

बैंक टर्म लोन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण और प्रोफेशनल्स सेल्फ एम्प्लोयेड व्यक्तियों, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस बीपीओ क्षेत्रों के साथ-साथ एनआरआई खातों, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए ऋण प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाती है । 

इसके अलावा बैंक द्वारा कृषि अल्पावधि ऋण और कृषि व्यवसाय परामर्श सेवाएं और प्रत्यक्ष करों का भुगतान, अप्रत्यक्ष कर, पेंशन भुगतान योजना, बिक्री कर संग्रह, भविष्य निधि योजना आदि सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

इंडियन ओवरसीज बैंक बचत खाते के प्रकार (Indian Overseas Bank Savings Account Types)

1.नियमित बचत बैंक खाता |
2.आईओबी बचत बैंक गोल्ड I
3.आईओबी बचत बैंक गोल्ड II
4.आईओबी बचत बैंक सिल्वर I
5.आईओबी बचत बैंक सिल्वर II
6.आईओबी एसबी छात्र |
7.आईओबी एसबी प्लेटिनम स्पेशल |
8.कॉर्पोरेट वेतन खाता |
9.बेसिक एसबी जमा खाता |
10.आईओबी – लिटिल स्टार |

इंडियन ओवरसीज बैंक मिनिमम अकाउंट बैलेंस (Indian Overseas Bank Minimum Account Balance)

इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के बचत बैंक खाते ओपन करने की सुविधा प्रदान की जाती है और सभी प्रकार के अकाउंट के लिए न्यूनतम शेषराशि अलग-अलग आवश्यकताएं होती हैं, जो इस प्रकार है-

क्र०सं०  अकाउंट का नाम न्यूनतम शेष राशि
1.नियमित बचत बैंकग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए100 रुपये, चेक संचालित खातों के लिए 500 रुपये शहरी शाखाओं के लिए500 रुपये और चेक सुविधा हेतु 1000 रुपये
2.आईओबी – बचत बैंक गोल्ड Iन्यूनतमशेष राशि50,000 रुपये या अधिक (तिमाही)
3.आईओबी – बचत बैंक गोल्ड IIन्यूनतमशेष राशि 1,00,000 रुपये या अधिक (तिमाही)
4.आईओबी – बचत बैंक सिल्वर Iजीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं, विशेष सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु 5,000 रुपये
5.आईओबी – बचत बैंक सिल्वर I Iजीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं, विशेष सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु 5,000 रुपये
6.आईओबी एसबी – छात्र500 रुपये
7.आईओबी एसबी प्लेटिनम स्पेशल750 रुपये
8.कॉर्पोरेट वेतन खाताकोई न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं
9.बेसिक एसबी जमा खाताकोई न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं
10.आईओबी लिटिल स्टार100 रुपये (गैर-चेक बुक धारकों के लिए)

HDFC Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

इंडियन ओवरसीज़ बैंक मोबाइल बैंकिंग (Indian Overseas Bank Mobile Banking)

इंडियन ओवरसीज़ बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन प्रदान करता है। इन एप्लिकेशन की सहायता से आप किसी भी समय या स्थान से अपने अकाउंट से जुड़ी बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है| सबसे खास बात यह है, कि इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ब्रांच जाने की आवश्यता नही होगी|   

आईओबी में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (IOB Account Opening Documents)

बैंक में अकाउंट ओपन करनें के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है-

आईडी प्रूफ दस्तावेज (ID Proof Document)

एडरेस प्रूफ (Address Proof Document)

  • पासपोर्ट (Passport)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • बिजली बिल या पानी का बिल (Electricity Bill)
  • गृह कर (House Tax)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)

आईओबी में खाता खोलने हेतु पात्रता (Account Opening Eligibility in IOB)

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष के कम नही होनी चाहिए |
  • यदि आवेदनकर्ता अवयस्क अर्थात नाबालिक होनें की स्थिति में वह अपना खाता  अपने माता-पिता या अभिभावक के संरक्षण में खोले सकते है |
  • बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदनकर्ता को सरकार द्वारा अनुमोदित वैध आईडी और एड्रेस प्रूफ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • आवेदक द्वारा बैंक में जमा किये गये दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट में प्रारंभिक राशि जमा करना आवश्यक है |

इंडियन ओवरसीज बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to open account in Indian Overseas Bank)

  • इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले प्पको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Banking में Regular SB Account पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें आपको SB Account से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – ELIGIBILITY, MINIMUM BALANCE, INTEREST RATE, BENEFITS शो होंगी, जिसे आपको पढकर समझना होगा |
  • अब आपको Indian Overseas Bank Account Opening Form डाउनलोड करना होगा |
  • अब इस फॉर्म में पूछी गयी जानकरियों को भरना होगा, यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से जानकारी प्राप्त कर फॉर्म भरे |
  • इसके पश्चात आपको अपना आधार, पैन नंबर दर्ज करने के साथ-साथ इनकी एक प्रति संलग्न करनी होगी |
  • फॉर्म को पूरी तरह से कम्प्लीट करने के पश्चात फॉर्म को बैंक में जमा कर दें, कुछ समय पश्चात आपका अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा |
  • इसके साथ ही आपको पासबुक, एटीएम कार्ड आपको दे दिया जायेगा |

Karur Vysya Bank में अकाउंट कैसे खोले ?