jansamarth.in | Jan Samarth Portal – Check Eligibility & Approve Loan Online

वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री जी नें ‘जन समर्थ पोर्टल’को लांच किया है। यह पोर्टल सभी क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी पहलों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है | जिसमें शिक्षा, कृषि बुनियादी ढांचे, व्यवसाय और आजीविका सृजन गतिविधियों खासकर ऋण पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह पोर्टल छात्रों, किसानों, व्यापारियों और एमएसएमई उद्यमियों के जीवन को बेहतर बनाएगा। इससे उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी |

ऋण आवेदन से लेकर इसकी स्वीकृति तक जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से सब कुछ ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदक पोर्टल में अपने ऋण की स्थिति भी देख सकेंगे। इसके अलावा लोन नहीं मिलने पर आवेदक ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे। Jan Samarth Portal (jansamarth.in) क्या है ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Check Eligibility & Approve Loan Online के बारें में बताया जा रहा है |

MSME in Hindi

जन समर्थ पोर्टल क्या है (Jan Samarth Portal Kya Hai)

देश को डिजिटाइजेशन की ओर ले जाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है | इन्हीं प्रयासों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी नें जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया हैं। इस पोर्टल के माध्यम से कर्ज लेने के इच्छुक आम लोगों को सरकार एक प्लेटफॉर्म दे रही है। जन समर्थ पोर्टल लोगों को आसानी से ऋण प्राप्त करने में सक्षम करेगा।

जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है, जो सरकारी ऋण योजनाओं को जोड़ता है। पीएमओ के अनुसार, जन समर्थ पोर्टल सभी योजनाओं के अंत तक गारंटीकृत कवरेज प्रदान करता है। जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से 13 सरकारी योजनाओं के तहत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना संभव होगा, जिससे सरकारी योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

इस पोर्टल के माध्यम से लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति आसानी से अपनी योग्यता यानी योग्यता की जांच कर सकते हैं। यदि उधारकर्ता ऋण के लिए पात्र है, तो वह पोर्टल पर भी आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही उन्हें डिजिटली परमीशन भी मिलेगी।

जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य (Jan Samarth Portal Objective)

सरकारी योजनाओं, प्रोत्साहनों और सब्सिडी को जोड़ने वाला एक अनूठा वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है | जनसमर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभों के लिए मार्गदर्शन और प्रदान करना है। पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की सभी प्रक्रियाओं और गतिविधियों की संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है।

पोर्टल पर सब्सिडी की एलिजिबिलिटी चेक करनें के लिए आवेदकों को सरल मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज और स्मार्ट एनालिटिक्स का उपयोग किया जाता है और ऑटो रिकमेन्डेशन सिस्टम आवेदकों की आवश्यकताओं और क्रेडेंशियल के अनुसार सर्वोत्तम सुइटेबल प्लान्स प्रदान करता है। पोर्टल की एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज पूरी प्रक्रिया को सरल, तेज और परेशानी मुक्त बनाने के लिए डिजिटल सत्यापन के आधार पर संपूर्ण प्रक्रियाओं को स्वचालित करती हैं।

जन समर्थ पोर्टल योग्यता (Jan Samarth Portal – Check Eligibility)

जन समर्थ पोर्टल 13 सरकारी योजनाओं के लिए सिंगल-विंडो सुविधा प्रदान करता है, और उपयोगकर्ता को 125+ एमएलआई (सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों सहित सदस्य ऋण संस्थान) को ऑनलाइन ऋण आवेदन करने में मदद करता है।पोर्टल सीबीडीटी, जीएसटी, उद्यम, एनईएसएल, यूआईडीएआई और सिबिल के साथ जांच करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपयोगकर्ताओं के क्रेडिट इतिहास की विधिवत जांच की गई है|

इस प्रकार आवेदन को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की जाती है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आवेदकों के भौतिक प्रयास को कम करना है, जो एक व्यक्ति को बैंकों और कई मंत्रालयों में जाने के लिए करना पड़ता है। शुरुआत करने के लिए उपयोगकर्ता को केवल कुछ पात्रता प्रश्नों का उत्तर देना होता है |जिसके बाद प्लेटफ़ॉर्म उन्हें सबसे उचित सब्सिडी योजना से जोड़ता है। यह इष्टतम ईएमआई राशि, ऋण अवधि और ब्याज दर को भी रेखांकित करता है और उपयोगकर्ता को ऋण प्रदान करने वाले बैंकों को निर्देशित करता है।

जन समर्थ पोर्टलसे लाभ (Jan Samarth Portal Benefits)

जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करने से लेकर स्वीकृति तक सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पादित होंगे। आप पोर्टल के माध्यम से अपने ऋण अर्थात लोन की स्थिति देख सकते हैं। इसके अलावायदि ऋण उपलब्ध नहीं है, तो आप इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं। आपके द्वारा शिकायत करनें के पश्चात 3 दिन के अंदर ही आपकी शिकायत का निपटारा कर दिया जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जन समर्थ पोर्टल पर आवेदक के साथ-साथ बैंक और विभिन्न छोटे-बड़े ऋण देने वाले संस्थान भी उपलब्ध होंगे, जो ऋण के लिए आने वाले आवेदन पर अपनी स्वीकृति देंगे। वर्तमान में इस पोर्टल से बैंकों सहित 125 से अधिक वित्तीय संस्थानों को जोड़ा गया है। सबसे खास बात यह है, कि इस पोर्टल पर ऋण से संबंधित सभी हितधारकों को शामिल किया गया है। इनमें लाभार्थी, ऋणदाता और वित्तीय संस्थान, केंद्र / राज्य सरकार से जुड़े मंत्रालय, नोडल एजेंसियां ​​और सुविधाकर्ता शामिल होंगे।

जनसमर्थ पोर्टल पर योजनाओं की सूची (Jan samarth Portal Schemes List)

जन समर्थ पोर्टल में वर्तमान में 4 ऋण श्रेणियां हैं और प्रत्येक ऋण श्रेणी में कई योजनाएं शामिल हैं। इनमें शिक्षा (Education), कृषि अवसंरचना (Agricultural Infrastructure), व्यवसाय स्टार्ट-अप (Business Start-up) और जीवनयापन ऋण (Living Loan) शामिल हैं। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी जरूरत के लोन कैटेगरी में पात्रता की जांच करनी होगी। इसके पश्चात पात्र आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनसमर्थ पोर्टल पर योजनाओं की सूची इस प्रकार है-

शिक्षा ऋण (Education Loan)

  • केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी (CSIS)
  • पढ़ो परदेश
  • डॉ. अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना

कृषि अवसंरचना ऋण (Agricultural Infrastructure Loans)

  • एग्रीकल्चर क्लीनिक एंड एग्रीबिजनेस सेण्टर स्कीम (ACABC)
  • कृषि विपणन अवसंरचना (AMI)
  • कृषि अवसंरचना कोष (EIF)

व्यावसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loans)

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
  • स्टार वीवर मुद्रा योजना (SWMS)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • प्राइम मिनिस्टर स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम (PM Swanidhi)
  • गन्दगी अर्थात मैला सफाई कर्मियों के पुनर्वास हेतु सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम (SRMS)
  • स्टैंडअप इंडिया योजना |

आजीविका ऋण (Livelihood Loan)

  • दीनदयाल अंत्योदय स्कीम – नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (DAY-NRLM)

जन समर्थ पोर्टललोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Jan Samarth Portal To Take Loan Required Documents)

आम तौर पर ऋण लेने के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेजों में वोटर आईडी (Voter ID), पैनकार्ड (PAN Card), बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement), आधार नंबर (Aadhar Number) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको यह दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

Punjab & Sind Bank (PSB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

जन समर्थ पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण और लॉगिन (jansamarth.in Portal & Approve Loan Online)

जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आधिकारिक जनसमर्थ पोर्टल https://www.jansamarth.in/home पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको राईट साइड में Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर टर्म एंड कंडीशन पर टिक कर Get OTP पर क्लिक करना होगा |
  • Get OTP पर क्लिक करते ही आपके सामनें Privacy Policy, Term & Condition और Disclaimer को बारी-बारी से पढ़कर Next पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Application से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनें के लिए अपनी ईमेल आईडी इंटर कर GET OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपकी मेल पर एक OTP आएगा, जिसमे आपको OTP बॉक्स में फिल कर Submit OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अपना अकाउंट बनाने के बाद, आप जन समर्थ पोर्टलपर https://www.jansamarth.in/login लिंक का उपयोग करके “लॉग इन” कर सकते हैं।

जन समर्थ पोर्टलपर पात्रता की जाँच कैसे करे (Jan Samarth Portal Check Eligibility)

  • पोर्टल पर पात्रता की जाँच के लिए सबसे पहले आधिकारिक जनसमर्थ पोर्टल https://www.jansamarth.in/home पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको लोन की केटेगरी सेलेक्ट कर उसके नीचे दिए हुए Check Eligibility पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पात्रता की जाँच के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे |
  • आपको इस सभी प्रश्नों का जवाब देने के पश्चात Calculate Eligibility पर किल्क करना होगा |
  • आप लोन लेने के लिए Eligible है अथवा नही, इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी |
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लोन के लिए अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है |   

जन समर्थ पोर्टलके भागीदार बैंक और प्रमुख हितधारक (Jan Samarth PortalPartner Banks and Major Stakeholders)

लाभार्थियों के लिए तेज, सुचारू और सुरक्षित सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मंत्रालय, नोडल एजेंसियां ​​और ऋणदाता एक मंच पर एक साथ उपलब्ध होंगे । जन समर्थ प्लेटफॉर्म पर 8+ मंत्रालय, 10+ नोडल एजेंसियां ​​और 125+ ऋणदाता हैं। इसके अलावा इसके भागीदार बैंकों की सूची इस प्रकार है-

 जन समरथ पोर्टल से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए– यहाँ क्लिक करे

किसान क्रेडिट कार्ड योजना