करूर वैश्य बैंक भारत में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। और यह भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है, जिसका मुख्यालय तमिलनाडु के करूर में है । करूर वैश्य बैंक की स्थापना25 जुलाई 1916 को एमए वेंकटराम चेट्टियार और अथी कृष्णा चेट्टियार द्वारा की गयी थी | केवीबी एनआरआई और एमएसएमई को व्यक्तिगत, कॉर्पोरेट, कृषि बैंकिंग के अलावा व्यक्तिगत बैंकिंग के अंतर्गत बैंक आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों को निम्नतम दर पर प्रदान करता है |

बैंक नें अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए 12 प्रकार के बचत खाते खोलने की सुविधा उपलब्ध करायी है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से करूर वैश्य बैंक में अकाउंट खोलने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है | तो आईये जानते है, कि Karur Vysya Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में |
Union Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?
करूर वैश्य बैंक से सम्बंधित जानकारी (Karur Vysya Bank Information in Hindi)
करूर वैश्य बैंक लिमिटेड जिसे सार्वभौमिक रूप से केवीबी के रूप में जाना जाता है | इस बैंक की स्थापना करूर केदो महान दूरदर्शीस्वर्गीय एमए वेंकटराम चेट्टियार और स्वर्गीय अति कृष्णा चेट्टियार द्वारा वर्ष 1916 में की गयी थी | इस बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोगो में बचत की आदत डालना और करूर (तमिलनाडु) और उसके उसके आसपास के व्यापारियों और छोटे किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना था।
वर्तमान मेंइस बैंक की 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 285 शाखाएँ हैं और अपने संचालन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए सभी वैधानिक नियमों का पालन किया है। बैंक ने आरबीआई द्वारा निर्धारित 9% के अनिवार्य नियम के मुकाबले 15% से अधिक का मजबूत पूंजी पर्याप्तता अनुपात बनाए हुए हैं। बैंक का 312 का शाखा नेटवर्क और 322 का एटीएम नेटवर्क है।
करूर वैश्य बैंक बचत खातों के प्रकार (Karur Vysya Bank Savings Accounts Types)
शक्ति बचत खाता (Shakti Savings Account)
शक्ति बचत खाता मुख्य रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है | इस प्रकार के खाते में उपभोक्ताओं को एक वश में 60 निःशुल्क चेक के साथ-साथ मोबाइल बैंकिंग, एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा मुफ्त प्रदान की जाती है | इसके साथ ही उन्हें रिटेल लोन्स और अलाइड प्रोडक्ट्स प्रोसेसिंग फीस पर 25% की छूट प्राप्त होती है |
जंबो किड्स सेविंग्स अकाउंट (Jumbo Kids Savings Account)
करूर वैश्य बैंक द्वारा जंबो किड्स सेविंग्स अकाउंट मुख्य रूप से बच्चों में बचत की आदत डालने के लिएडिज़ाइन किया गया है | यह अकाउंट माता-पिता या अभिभावक द्वारा बच्चे के नाम से खोला जा सकता है। यह एक जीरों बैलेंस अकाउंट है, इसके साथ ही इसमें एटीएम/डेबिट कार्ड जैसी प्रदान की जाती है |
प्रेस्टीज सेविंग्स अकाउंट (Prestige Savings Account)
यह अकाउंट हाई नेट वर्थ वाले उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है | इस प्रकार के अकाउंट में मुफ्त चेक बुक और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता है | यह अकाउंट ओपन करनें वाले ग्राहकों को एक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है | इस कार्ड की सीमा प्रति दिन लाख रुपये होती है |
फ्रीडम सेविंग अकाउंट (Freedom Savings Account)
इस प्रकार के अकाउंट में खाताधारकों को बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता नही होती है | इसके साथ ही उन्हें फ्री कैश रेमिटेंस और प्रति वर्ष 40 चेक बुक मुफ्त में प्रदान की जाती है |
छात्र बचत खाता (Student Savings Account)
इस प्रकार के बचत खाते को खासकर स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उनमें बचत करने की आदत डालने के साथ ही उनका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके। इस खाते में खाता धारकों को बैंक के किसी भी एटीएम से 1 वर्ष में 90 निःशुल्क लेनदेन की सुविधा मिलती है |
इंद्रधनुष बचत बैंक योजना खाता (Indradhanush Savings Bank Scheme Account)
यह खाता खाताधारकों को उनकी बचत पर आकर्षक ब्याज अर्जित करने का अवसर प्रदान करने के लिए बचत खाते की सुविधाओं के साथ सावधि जमा (Fixed deposit) के लाभों को जोड़ा जाता है।
युवा शक्ति एसबी बचत खाता (Yuva shakti SB Savings Account)
इस प्रकार के अकाउंट में अकाउंट होल्डर्स को इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और ई-टिकटिंग जैसी मुफ्त ई-कॉमर्स सेवायें प्रदान की जाती है | इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करनें के लिए कोई शुल्क नही लिया जाता है |
नियमित बचत खाता (Regular Savings Account)
यह अकाउंट सेविंग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है | यह एक नो-फ्रिल सेविंग अकाउंट है, यह खाता एक वर्ष में 20 निःशुल्क चेक और निःशुल्क आधार शाखा नकद प्रेषण के साथ आता है। इस अकाउंट में खाता धारक को एक वर्ष वर्ष कुल 90 लेनदेन के लिए कोई शुल्क नही लिया जाता है, इसके पश्चात रु. 2 प्रति लेनदेन के हिसाब से चार्ज किया किया जाता है ।
स्मार्ट बचत बैंक खाता (Smart Savings Bank Account)
स्मार्ट बचत बैंक खाता वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सैलरी अकाउंट के रू में बनाया गया है | इस अकाउंट में अकाउंट होल्डर्स को पहले वर्ष के लिएमुफ्त डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाये प्रदान की जाती है | इसमें अकाउंट होल्डर्स बिना किसी शुल्क के ईमेल के माध्यम से अपने अकाउंट की डिटेल प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त कर सकते है |
मूल बचत बैंक खाता (Basic Savings Bank Account)
इस खाते का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है, कि समाज के सभी सदस्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ बिना किसी असुविधा के प्राप्त कर सके। यह खाता मूल रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो सेविंग अकाउंट से जुड़ी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। इस खाते के लिए कोई न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं है, और इसमें लेन-देन की कोई सीमा नहीं है।
करूर वैश्य बैंक सेविंग अकाउंट ब्याज दर (Karur Vysya Bank Savings Account Interest Rate)
धनराशि | ब्याज दर |
5 लाख रुपये तक | 2.7% |
5 लाख से अधिक और 10 लाख से कम | 3.25% |
10 लाख से 1 करोड़ तक | 3% |
1 करोड़ से अधिक | 3.25% |
DCB Bank में अकाउंट कैसे खोले ?
करूर वैश्य बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज (Documents for opening Karur Vysya Bank Savings Account)
पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Identity Documents)
- पासपोर्ट (Passport)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- पेंशन कार्ड (Pension Card)
- ड्राइवर का लाइसेंस (Driving License)
- स्थायी खाता संख्या |
- पैन कार्ड (Pan Card)
- सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त आईडी कार्ड |
पते का प्रमाण (Proof of Address)
- पासपोर्ट |
- राशन कार्ड |
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- आधार कार्ड |
- पेंशन कार्ड |
- टेलीफोन या बिजली बिल |
- सरकार ने जारी किया आईडी कार्ड |
करूर वैश्य बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Karur Vysya Bank)
- करूर वैश्य बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.kvb.co.in/ पर जाना होगा |
- अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको राईट साइड में Open Account (Online) के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Welcome a Delight Saving Account पर क्लिक करना होगा |

- अगले पेज पर आपको अकाउंट ओपन करनें के लिए सहमती के लिए टिक का निशान लगाकर Proceed पर क्लिक करना होगा |

- अब आपको अपना Mobile No और Email Adress दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसे आपको दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा |
- अगले स्टेप में आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करने के पश्चात I am an Indian citizen and a TAX resident of only India and no other country पर टिक कर Next पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Open A Delight Saving Account पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको कुछ नियम व शर्ते पढनें के पश्चातमै सहमत हूँ पर टिक का निशान लगाकर Proceed पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपसे सम्बंधित सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल आदि दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
- अगले स्टेप में आपको Nominee से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
- इसके पश्चात आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा, परन्तु आपको अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक ब्रांच में जाना होगा |
- यहाँ आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर दिया जायेगा, और आपको बैंक पासबुक और एटीएम सहित किट दी जाएगी |
- इस प्रकार करूर वैश्य बैंक में आपका ऑनलाइन अकाउंट ओपन हो जायेगा |
Central Bank of India में अकाउंट कैसे खोले ?