Karur Vysya Bank (KVB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? KVB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

करूर वैश्य बैंक भारत में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। यह हमारे देश के अग्रणी बैंकों में से एक है। बैंक मुख्य रूप से रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, कृषि बैंकिंग, एनआरआई बैंकिंग, ट्रेजरी आदि सेकाएं प्रदान करता है। बैंक का रिटेल बैंकिंग सेगमेंट ग्राहकों के लाभ के लिए गृह ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि जैसे ऋण प्रदान करता है। पर्सनल लोन बैंक के प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक हैं। इसके अलावा बैंक उद्यमों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न एमएसएमई लोन प्रदान करता है।

बैंक से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा, शिक्षा व्यय, घर की मरम्मत और नवीनीकरण आदि के लिए  लोन प्राप्त कर सकते है|  Karur Vysya Bank (KVB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ KVB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

Table of Contents

करूर वैश्य बैंक लोन के प्रकार (Karur Vysya Bank Loan)

करूर वैश्य बैंक द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुसार विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किये जाते है, इसका विवरण इस प्रकार है-

1. पर्सनल लोन (Personal Loan )बॉन वॉयजज्वेल लोन / ओवर ड्राफ्ट इंस्टा लोन पर्सनल लोन (सिक्योर्ड) क्विक लोन आईपीओ फंडिंग
2. होम लोन (Home Loan)हैप्पी होम लोन्स केवीबी गृहप्रवेश लोन फॉर एनआरआई
3. व्हीकल लोन (Vehicle Loan)फ्लेक्सी मोबाइल कर लोन टू व्हीलर लोन 
4. एजुकेशन लोन (Education Loan)—————————
5. पर्सनल लोन सिक्योर्ड फॉर अदर्स  (Personal Loan Secured Others)—————————

करूर वैश्य बैंकपर्सनल लोनकी जानकारी (Karur Vysya Bank Personal Loan Information)

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 10 लाख रुपये 6 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है | पर्सनल लोन की ब्याज दर 11% प्रति वर्ष से शुरू होती है | बैंक द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों आदि के स्थायी कर्मचारियों को इंस्टा लोन भी प्रदान करता है।

पर्सनल लोन एक टर्म लोन है, इसके अंतर्गत आप चिकित्सा व्यय, यात्रा, किसी भी तत्काल व्यक्तिगत आवश्यकता, शिक्षा व्यय, घर की मरम्मत और नवीनीकरण आदि के लिए लोन ले सकते है। पर्सनल लोन काफी आसानी से स्वीकृत होते हैं और इसके लिए आवेदक को भारी दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Karur Vysya Bank Personal Loan Types)

बॉन वॉयज (Bon Voyage)

इस लोन को विशेष रूप से किसी विदेशी गंतव्य की यात्रा व्यय को पूरा करनें के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ज्वेल लोन / ओवर ड्राफ्ट (Jwel Loan/ Overdraft)

आप करूर वैश्य बैंक से ओवरड्राफ्ट या अल्पकालिक ऋण के रूप में गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इंस्टा लोन (Insta Loan)

यह मुख्य रूप से प्रतिष्ठित फर्मों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए एक किस्त ऋण है, ताकि वह शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य आदि से संबंधित अपने खर्चों को पूरा कर सकें।

व्यक्तिगत ऋण -सुरक्षित और असुरक्षित (Personal Loan- Secured/Unsecured)

यह एक शार्ट टर्म लोन है, जिसका लाभ अप्रत्याशित आवश्यकताओं और व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है।

क्विक लोन (Quick Loan)

क्विक लोन आप अपनी पर्सनल या व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए ले सकते है। इस प्रकार के लोन की विशेषता यह है, कि लोन की अवधि समाप्त होने पर पुनर्भुगतान किश्तों में या पूर्ण रूप से किया जा सकता है।

आईपीओ फंडिंग (IPO Funding)

यह शार्ट टर्म लोन विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें किसी कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) में निवेश करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। इस स्कीम के अंतर्गत लोन के रूप में प्राप्त राशि का उपयोग किसी कंपनी के स्टॉक या इक्विटी शेयर खरीदने के लिए किया जा सकता है।

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन हाइलाइट्स (Karur Vysya Bank Personal Loan Highlights)

ब्याज दर11% -19% प्रति वर्ष
ऋण की राशि50,000 रुपये – 10 लाख रुपये
ऋण अवधि1-6 साल
प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 1.50% तक

करूर वैश्य पर्सनल लोन की ब्याज़ दर (Karur Vysya Personal Loan Interest Rate)

केवीबी पर्सनल लोन12-19% प्रति वर्ष
केवीबीइंस्टा लोन11% प्रति वर्ष

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन शुल्क (Karur Vysya Bank Personal Loan Charges)

स्कीम प्रोसेसिंग फीस
पर्सनल लोन (असुरक्षित)ऋण राशि का 1.50%
इंस्टा लोनऋण राशि का 0.50% न्यूनतम रु. 1,000/- + जीएसटी

Bank of Baroda (BOB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? 

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Karur Vysya Bank Personal Loan Documents)

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ आपके द्वारा चुनी गई योजना के अनुसार भिन्न-भिन्न होते हैं, जो इस प्रकार है-

  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पते का प्रमाण –आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
  • पिछले 2 वर्षों का सीए द्वारा ऑडिट किया गयाआईटीआर |

करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply KVB Personal Loan Online)

  • करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kvb.co.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको Loans पर क्लिक कर Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
  • अब  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पर्सनल लोन (अनसिक्योर्ड ) पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें पर्सनल लोन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी शो होगी, जिसे आपको पढ़कर आगे बढ़ना होगा |
  • अब आपको इसी पेज पर Apply now का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें पूरी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करनें के पश्चात बैंक आपसे संपर्क करेगा और लोन प्रोसेस को आगे जारी किया जायेगा |   

करूर वैश्य बैंक कस्टमर केयर (Karur Vysya Bank Customer Care)

South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?