KreditBee App क्या है ? KreditBee Se Loan Kaise Le – Interest Rate, Customer Care

जब भी लोन लेने की बात आती है, तो लोगो के मन में अक्सर ही बैंक और फाइनेंसियल कम्पनियो के विचार आते है, किन्तु मार्केट में अब एक ऐसा भी ऐप आ गया है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही लोन प्राप्त कर सकते है | इस ऐप को Kreditbee के नाम के जानते है |

यह ऐप अपने ग्राहकों को आसानी से व्यक्तिगत ऋण प्रदान कर देता है | यदि आपको Kreditbee ऐप से लोन लेने के बारे में जानकारी नहीं है | तो इस लेख के माध्यम से सभी लोगो को KreditBee App क्या है, तथा KreditBee Se Loan Kaise Le – Interest Rate, Customer Care से संपर्क कैसे करे की जानकारी दी जा रही है |

SBI Yono App Se Loan Kaise Le

क्रेडिटबी ऐप (KreditBee App) क्या है

क्रेडिटबी ऐप (KreditBee App) व्यक्तिगत लोन की सुविधा प्रदान करने वाला एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म है | इस ऐप के माध्यम से बहुत ही कम समय में 1000 रूपए से लेकर 2 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है | इस ऐप को वर्ष 2018 में Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd कंपनी द्वारा जारी किया गया है | यह कंपनी NBFC द्वारा स्वीकृत है, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशानिर्देशोंके अंतर्गत कार्य करती है |

KreditBee ऐप अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर ग्राहकों को ऑनलाइन लोन ट्रैक करने और अन्य सुविधाओं के साथ खाते का विवरण तैयार करने की सुविधा देता है | भारत के तक़रीबन 2 मिलियन से अधिक क्रेडिटबी ऐप के ग्राहक है, तथा गूगल प्ले स्टोर पर 20 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है, जिसमे इसे 4.5 की रेटिंग प्राप्त है|

क्रेडिटबी ऐप से लोन कैसे ले व लोन के प्रकार (KreditBee Se Loan Kaise Le)

क्रेडिटबी ऐप में आप अपनी जरूरत के अनुसार कई तरह के लोन ले सकते है | किन्तु लोन लेने के लिए आपके पास योग्यता होनी चाहिए, तथा लोन लेने से पहले ऋण पर लगने वाली ब्याज दर, समय अवधि, EMI के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | यहाँ आपको लोन से जुड़ी समस्त जानकारी से अवगत कराया जा रहा है |

क्रेडिटबी व्यक्तिगत ऋण (KreditBee Personal Loan)

युवा पेशेवरों को पर्सनल लोन लेने के लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म है | इस ऐप के द्वारा व्यक्ति अपने Travel, Personal Emergencies, Marriage, Bike or Car Loan EMIs जैसे जरूरी कार्यो को करने के लिए पर्सनल लोन ले सकता है |

व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो, तथा मासिक वेतन 15 हज़ार से अधिक हो | इसके अलावा आप जिस कंपनी में कार्य कर रहे हो उसमे आपको 3 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए |

क्रेडिटबी कैश लोन (KreditBee Cash Loan)

यह एक छोटी अवधि वाला ऋण होता है, जिसकी repayment के लिए कम अवधि दी जाती है | इस ऋण की राशि 1 हज़ार से लेकर 2 लाख तक होती है, जिसे चुकाने के लिए 30 से 90 दिनों का समय दिया जाता है | यदि आप पर किसी तरह की एमरजेंसी आ जाए तो आप इस लोन को आपात स्थिति में भी नकद के रूप में ले सकते है |

क्रेडिटबी कैश लोन आप इस तरह से ले सकते है

  • सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर Kreditbee App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे, और फिर गूगल या फेसबुक से Sing UP करे |
  • इसके बाद आपको बेसिक जानकारी जैसे :- अपना नाम, जन्मतिथि, पता, पिन कोड, पैन नंबर को भरकर सबमिट करना होता है | सेल्फ एम्पलॉएड होने की स्थिति में अपनी कंपनी का नाम और महीने के वेतन का विवरण दे |
  • इसके बाद आपको KYC के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भरनी होती है |
  • यदि आपका लोन क्रेडिटबी ऐप के द्वारा Apporaval हो जाने पर आपके बैंक की जानकारी मांगी जाती है, जिसे भरने के बाद सबमिट कर दे |
  • एक बार जब आपका खाता जुड़ जाता है, तो आपको अपने ई-हस्ताक्षर करने होते है, तथा सभी जानकारिया पूरी हो जाने पर ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |

EMI Pe Laptop, Freeze, Cooler, AC, Washing Machine Kaise Le

क्रेडीबी ऑनलाइन लोन (KreditBee Online Loan)

इस तरह के लोन को इंटरनेट वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर प्राप्त कर सकते है | इसमें वेबसाइट के माध्यम से ऋण आवेदन स्थापित होता है | इस तरह के लोन का इस्तेमाल आप क्रेडिट बिल का भुगतान, चिकित्सा बिलो को चुकाने और ऑनलाइन ऋण जैसी जरूरतों के लिए किया जाता है |

  • इस तरह के लोन को पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी होना चाहिए |
  • आप जिस कम्पनी में कार्य करते है, उस कंपनी का नाम, सैलरी स्लिप, ऑफिस आईडी, सैलरी अकॉउंट डिटेल्स होनी चाहिए |
  • इसके अलावा आपका Credit Score भी ठीक होना चाहिए तभी आप लोन ले सकते है |

क्रेडिटबी इंस्टेंट लोन (KreditBee Instent Loan)

यह एक ऐसा लोन है, जिसे आप कम वेतन और कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी क्रेडिटबी के माध्यम से तुरंत ही ले सकते है | इसमें ग्राहक 1 हज़ार से लेकर 10 हज़ार तक का लोन आसानी से ले सकता है |

इस तरह का लोन लेने के लिए ग्राहक के पास मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तथा आपके पास वोटर आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट डॉक्यूमेंट होने चाहिए | यदि आप किसी कंपनी में नौकरी करते है, तो आपको 3 माह पुरानी सैलरी स्लिप उपलोड करनी होती है |

त्वरित ऋण (KreditBee Quick Loan)

इस तरह के ऋण को भी आपातकालीन परिस्थियों में लिया जा सकता है | यदि अचानक परिवार में किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है, और चिकित्सा की जरूरत होती है | ऐसे में अधिकतर अस्पतालों द्वारा प्रवेश शुल्क लिया जाता है, और फिर उपचार किया जाता है | क्रेडिटबी के माध्यम से आप Quick Loan प्राप्त कर अपनी चिकित्सा जरूरतों को पूरा कर सकते है | इसमें आपको एक हज़ार से लेकर 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है |

  • इसमें आवेदक 21 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम हो |
  • आपके पास सरकार द्वारा स्वीकृत पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज होने चाहिए |
  • नौकरी करने वाले व्यक्ति के पास तीन महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए |

व्यवसाय ऋण (KreditBee Business Loan)

यह एक ऐसा ऋण होता है, जिसमे व्यवसाय मालिकों को व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल ऋण मिल जाता है | एक व्यापारी को अपने व्यापार की पूँजी को सुनिश्चित करने, मशीन खरीदने और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए पूँजी की जरूरत होती है | आप क्रेडिटबी के जरिये बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है | इसमें आप 1 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का लोन ले सकते है, तथा ऋण की राशि सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है |

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष हो |
  • पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट होना चाहिए |
  • क्रेडिटबी में आपके कार्यस्थान के विवरण की जाँच करने के लिए कंपनी का नाम, ऑफिस आईडी, सैलरी अकॉउंट डिटेल्स, सैलरी स्लिप की भी मांगी जा सकती है|
  • आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है, कि आपको कितनी ऋण राशि दी जाएगी|
  • इसमें आवेदक को क्रेडिटबी ऐप पर अपनी प्रोफाइल तैयार करनी होती है |
  • पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट होना चाहिए |
  • मासिक वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की 3 माह की सैलरी स्लिप |

KreditBeePrivate Loan

इस तरह के ऋण को तब लेते है, जब आपको एक निश्चित समय अतिरिक्त धन की जरूरत होती है | क्रेडिटबी ऐप आपको बहुत ही निम्न ब्याज दर पर कम EMI के साथ प्राइवेट लोन प्रदान करता है | यह ऐप निजी ऋण के साथ वेतनभोगियों को 1 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण दे देता है |

  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर |
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट |
  • सैलरी स्लिप |

उपभोक्ता ऋण

व्यक्तिगत व घरेलू खर्चो को पूरा करने के लिए इस तरह का ऋण लिया जा सकता है | इसका इस्तेमाल आप कार ऋण, किराए, EMI का भुगतान करने के लिए कर सकते है | यह एक असुरक्षित ऋण होत है, जिसे काम करने पेशेवरों को एक न्यूनतम समय के लिए निम्न दस्तावेजों के आधार पर दे दिया जाता है |

  • आवेदक को क्रेडिटबी एप्लीकेशन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होती है |
  • पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी डॉक्यूमेंट लगते है |
  • सैलरी स्लिप |

असुरक्षित ऋण

इस तरह के ऋण में लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी किसी चीज को गिरवी नहीं रखना होता है | आपको केवल ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने होते है | यदि आप ऋण चुकाने में किसी तरह की चूक करते है, तो बैंक द्वारा आपकी किसी भी संपत्ति को जब्त नहीं किया जा सकेगा | असुरक्षित ऋण दो प्रकार के होते है, पहला व्यक्तिगत ऋण और दूसरा क्रेडिट कार्ड ऋण | पेशेवर युवा कम से कम 1 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का असुरक्षित ऋण क्रेडिटबी ऐप से ले सकते है |

  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर |
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम न हो |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर आईडी (Voter ID)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • मासिक वेतन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की सैलरी स्लिप 3 माह तक की |

क्रेडिटबी ऐप ऋण की ब्याज दर (KreditBee App Loan Interest Rate)

क्रेडिटबी ऐप पर लिए गए ऋण पर ब्याज दर ऋण राशि और समय अवधि पर निर्भर करती है | इसके अलावा आप किस तरह का लोन ले रहे है, और कितने समय के लिए ले रहे है | इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ही ब्याज दर लगायी जाती है | सामान्य तौर पर यह ब्याज दर 0% से लेकर 29.95% तक हो सकती है, तथा ऋण की अधिकतम राशि 2 लाख रूपए है |

KreditBee Customer Care

  • Call :-08044292200
  • Email ID :- help@kreditbee.in

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन कैसे ले ?