Manappuram Gold Loan कैसे ले ? ब्याज दर, जरूरी डॉक्यूमेंट व पात्रता (Eligibility Criteria)

सामान्य तौर पर लगभग सभी लोग गोल्ड की खरीददारी करते है, जिसे वह अपने घर या बैंक के लॉकर में रखते है| गोल्ड खरीदते समय लोग सोने के कंगन,अंगूठी, घड़ी व् हार जैसे आभूषणों को खरीदते है, इन आभूषणो को महिलाएं शादी-बारात या किसी खास तरह के समारोह में पहनती है| जब किसी व्यक्ति को आपात स्थिति में किसी तरह की सहायता नहीं प्राप्त हो पाती है, तो वह अपने सोने के आभूषणो को बेचने की सोचने लगता है| ऐसे में जब कोई व्यक्ति सोना को बेच देता है, तो उसके लिए दोबारा सोना ख़रीदपाना काफी मुश्किल हो जाता है|

इसलिए सोना बेचने से बचने के लिए सोने पर लोन लेना काफी बढ़िया विकल्प है| वर्तमान में कई ऐसी संस्थाए है, जो गोल्ड पर लोन देती है, जिसमे से एक मणप्पुरम गोल्ड लोन संस्था है| मणप्पुरम एक फाइनेंस लिमिटेड गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जो लोगो को कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है| यह संस्था गोल्ड लोन, म्यूचुअल फंड का वितरण, व्हीकल फाइनेंस बीमा, फॉरेन एक्सचेंज जैसे कई प्रोडक्ट प्रदान करती है|

लेकिन गोल्ड लोन के मामले में मणप्पुरम गोल्ड रेश्यो के आधार पर सबसे ज्यादा लोन देता है, जिससे आप अपने सोने के बदले में ज्यादा से ज्यादा लोन का लाभ उठा सकते है| अगर आप भी अपने गोल्ड पर मणप्पुरम से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे है, तो यहाँ पर आपको Manappuram Gold Loan कैसे ले तथा ब्याज दर, जरूरी डॉक्यूमेंट व पात्रता (Eligibility Criteria) बता रहे है|

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले 

Table of Contents

मणप्पुरम गोल्ड लोन संस्था से संबंधित जानकारी (Manappuram Gold Loan Organization Related Information)

मणप्पुरम एक फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है, जो केरल राज्य के त्रिशूर में स्थित है| इसे गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था के नाम से भी जानते है, जहां से लोगो को गोल्ड लोन की सुविधा आसानी से प्राप्त होती है| मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से कोई भी व्यक्ति आसानी से गोल्ड पर लोन लेकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकता है| वर्तमान समय में मणप्पुरम कंपनी का व्यवसाय भारत के 25 राज्यों में फैला हुआ है, तथा इसकी 4200 से अधिक शाखाएं लोगो को बड़ी सावधानी के साथ गोल्ड पर लोन प्रदान कर रही है|

मणप्पुरम गोल्ड लोन के मुख्य बिंदु (Manappuram Gold Loan Key Points)

लोन का नाममणप्पुरम गोल्ड लोन
लोन लेने की न्यूनतम आयु18 वर्ष
लोन राशि5,000 रूपए से 1,5 करोड़ रूपए तक|
गोल्ड वैल्यू रेशियों के लिए अधिकतम ऋण75% तक|
पात्रता के लिए सोने की शुद्धता18-22 कैरेट
अधिकतम लोन अवधि12 माह
प्रति लाख पर न्यूनतम EMI8,885 रूपए

YES Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में गोल्ड लोन के प्रकार (Manappuram Gold Loan Types)

मणप्पुरम कई तरह के गोल्ड लोन देता है, जिनका इस्तेमाल समय-समय पर कर सकते है, नीचे आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है:-

  • मणप्पुरम गोल्ड लोन:- इस गोल्ड लोन को आप न्यूनतम 90 दिनों के लिए प्राप्त कर सकते है| इसकी सालाना ब्याज दर 24.30% है, लेकिन अगर आप 30 दिनों में लोन चुका देते है, तो आपको सिर्फ 18.50% के हिसाब से ब्याज देना होगा, और अगर आवेदक 60 दिनों के अंदर लोन को चुका देता है, तो उसे 25% की दर से ब्याज देना होगा| इस तरह से ग्राहक जितनी जल्दी गोल्ड लोन चुकाएगा, उसे उतना ही कम ब्याज देना होगा|
  • मणप्पुरम प्रीविलेज गोल्ड लोन:- प्रीविलेज गोल्ड लोन को भी आप कम से कम 90 दिनों के लिए ले सकते है, जिसमे लोन ग्राहक की लिमिट के अनुसार दिया जाता है| इस लोन पर 26.21% की दर से ब्याज लगाया जाता है|
  • सुपर गोल्ड लोन प्लस:- यह गोल्ड लोन अधिकतम 270 दिनों के लिए ले सकते है, जिसकी वार्षिक ब्याज दर 30.32% है| देश के बहुत से ग्राहक इस सुपर लोन प्लस को लेकर अपने काम को पूरा करते है|
  • समाधान गोल्ड लोन:- समाधान गोल्ड लोन न्यूनतम 365 दिनों के लिए ले सकते है, जिसकी सालाना ब्याज दर 31.57% है|
  • एक्सप्रेस गोल्ड लोन प्लस:- एक्सप्रेस गोल्ड लोन प्लस न्यूनतम 180 दिनों के लिए मिलता है, जिस पर सालाना 29.94% की दर से ब्याज लगता है|
  • बिजनेस रिवाइवल गोल्ड लोन:- बिजनेस रिवाइवल गोल्ड लोन ग्राहक को मुख्य रूप से 90 दिनों के लिए मिलता है| इसमें अगर आप बिज़नेस लोन ले रहे है, तो आपको 90 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है| जिस पर सालाना 24.48% की दर ब्याज देना होगा|
  • स्वर्ण शक्ति गोल्ड लोन:- यह लोन 90 दिनों के लिए दिया जाता है| इस लोन की ब्याज दर जगह के हिसाब से निर्धारित की जाती है| अगर आप पांडिचेरी, अंडमान निकोबार और तमिलनाडु में रहते है, तो आपको सालाना 27.78% की दर से ब्याज देना होगा| इसके अलावा अगर आप तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेशम, चंडीगढ़ और पंजाब जैसे राज्यों में रहते है, तो आपको 28.04% की दर से वार्षिक ब्याज देना होगा|

Nainital Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

मणप्पुरम गोल्ड लोन योजना (Manappuram Gold Loan Scheme)

मणप्पुरम कंपनी लोगो को उनकी जरूरत व् उपयोगिता के आधार पर गोल्ड लोन की विभिन्न योजनाएं प्रदान करता है, नीचे आपको मणप्पुरम गोल्ड स्कीम के बारे बताने जा रहे है, जिसमे से आप अपनी पसंद से किसी भी गोल्ड स्कीम को चुन सकते है:-

गोल्ड लोन योजना का नामलोन राशिलोन अवधिब्याज दर
GL-DS योजना5,000- 30,000 रूपए90 दिन12-28%
GL-SY योजनाअधिकतम 1 लाख रूपए90 दिन18.50% -28%
प्रिविलेज लोन योजनाव्यक्तिगत जोखिम सीमा के अधीन90 दिन20.50% -29%
एक्सप्रेस गोल्ड लोन प्लस योजनाव्यक्तिगत जोखिम सीमा के अधीन180 दिनअन्य राज्यों में- 25.50% -28.50% और केरल राज्य में 21.50% -28.50%     
सुपर लोन प्लस योजनाव्यक्तिगत जोखिम सीमा के अधीन270 दिनअन्य राज्यों में 25.50% -28% और केरल राज्य में 21.50%-28%
समधन प्लस योजनाव्यक्तिगत जोखिम सीमा के अधीन365 दिनअन्य राज्यों में 25.50% -28% और केरल राज्य में 21.50% -28%
स्वर्ण शक्ति योजनाव्यक्तिगत जोखिम सीमा के अधीन90 दिन25% -29%
GL B 1 + N योजनान्यूनतम 2 लाख रूपए90 दिनअन्य राज्यों में 23% -28% और केरल राज्य में 20% -28%
GL B 1-N योजनान्यूनतम 5 लाख रूपए90 दिनअन्य राज्यों में 20% -26% और केरल राज्य में 19% -26% और
GL B 2+ योजनान्यूनतम 10 लाख रूपए90 दिनअन्य राज्यों में 18% -24% और केरल राज्य में 17% -24%
GL H 3+ योजनान्यूनतम 25 लाख रूपए90 दिन15% -24%
बिज़नस लोन योजनान्यूनतम 50 लाख रूपए90 दिन24%
GL B4 + योजनाव्यक्तिगत जोखिम सीमा के अधीन90 दिन15%

CSB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की विशेषताएं (Manappuram Gold Loan Features)

अगर आप मणप्पुरम गोल्ड लोन द्वारा लोन ले रहे है, तो निश्चित रूप से आप कई सारी विशेषताओं का लाभ प्राप्त कर सकते है, मणप्पुरम गोल्ड लोन की विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से आपके लिए एक करोड़ रूपए तक लोन लेना मुमकिन है|
  • मणप्पुरम से गोल्ड लोन लेते समय आपके सिबिल स्कोर को नहीं चेक किया जाता है, जिस वजह से आप आसानी से मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के पात्र बन पाएंगे|
  • जब भी आप मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन लेंगे, तो आपको आसानी से गोल्ड लोन मिल जाएगा|
  • मणप्पुरम न्यूनतम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करता है, ताकि सभी वर्ग के लोग आसानी से गोल्ड लोन ले सके|
  • मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ गोल्ड लोन प्रदान करता है|
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन में आपको प्रीपेमेंट करने पर कोई प्रीपेमेंट पेनेल्टी नहीं देना होता है|
  • यहाँ से आप अपने गोल्ड की कीमत के 75% मूल्य तक लोन ले सकते है|
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन में आपको अलग-अलग लोन के लिए 12%-31.57% तक ब्याज देना होता है|

ICICI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे 

मणप्पुरम गोल्ड लोन में प्रति ग्राम गोल्ड की दर (Manappuram Gold Loan Gold Rate Per Gram)

सोने का भारसोने का मूल्य कैरट के अनुसार
18 कैरट20 कैरट22 कैरट24 कैरट
1 ग्राम2,702 रूपए3,003 रूपए3,303 रूपए3,603 रूपए
10 ग्राम2,7020 रूपए30,030 रूपए33,030 रूपए36,030 रूपए
20 ग्राम5,4040 रूपए60,060 रूपए66,060 रूपए72,060 रूपए
50 ग्राम1,35,100 रूपए1,50,150 रूपए1,65,150 रूपए1,80,150 रूपए
100 ग्राम2,70,200 रूपए3,00,300 रूपए3,30,300 रूपए3,60,300 रूपए
150 ग्राम4,05,300 रूपए4,50,450 रूपए4,95,450 रूपए5,40,450 रूपए
200 ग्राम5,40,400 रूपए6,00,600 रूपए6,60,600 रूपए7,20,600 रूपए
250 ग्राम6,75,500 रूपए7,50,750 रूपए8,25,750 रूपए9,00,750 रूपए
300 ग्राम8,10,600 रूपए9,00,900 रूपए9,90,900 रूपए10,80,900 रूपए
400 ग्राम10,80,800 रूपए12,01,200 रूपए13,21,200 रूपए14,41,200 रूपए
500 ग्राम13,51,000 रूपए15,01,500 रूपए16,51,500 रूपए18,01,500 रूपए

एसबीआई से लोन कैसे प्राप्त करें

मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्याज दर (Manappuram Gold Loan Interest Rate)

अगर आप मणप्पुरम गोल्ड लोन से लोन लेने जा रहे है, तो आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगाता है, यह जरूर पता होना चाहिए| अन्य संस्थाओ की अपेक्षा मणप्पुरम में गोल्ड लोन की ब्याज दर काफी कम होती है, जिसके माध्यम से आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है| मणप्पुरम में गोल्ड लोन की ब्याज दर सालाना 12%-26% है| इसके अलावा आपको केवल 1% प्रोसेसिंग फीस देना होता है|

मणप्पुरम गोल्ड लोन के अतिरिक्त शुल्क (Manappuram Gold Loan Additional Charges)

मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने में आवेदक को प्रोसेसिंग शुल्क के अतिरिक्त कुछ सुरक्षा शुल्क भी देना होता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

गिरवी राशि (Pledge Amount)सुरक्षा शुल्क (Security Charges)
10,000 रूपए से अधिक राशि परकोई शुल्क नहीं|
10,000 से अधिक 50,000 रूपए की राशि तक15 रूपए
50,000 से अधिक 1 लाख रूपए की राशि तक30 रूपए
1 लाख से अधिक 1.5 लाख रूपए की राशि तक45 रूपए
1.5 लाख से अधिक 2 लाख रूपए की राशि तक60 रूपए
2 लाख से अधिक 5 लाख रूपए की राशि तक75 रूपए
5 लाख रूपए से अधिक राशि पर95 रूपए

Indian Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता (Manappuram Gold Loan Eligibility)

  • केवल भारत का नागरिक ही मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है|
  • मणप्पुरम फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए आयु 18 से 70 वर्ष हो|
  • आप जिस गोल्ड पर लोन लेना चाहते है, उसकी क्वालिटी 18-22 कैरट होनी चाहिए|
  • मणप्पुरम गोल्ड लोन से गोल्ड पर लोन लेने के लिए आपके पास 10 ग्राम से अधिक गोल्ड होना चाहिए|
  • आप जिस गोल्ड के मालिक हो उस पर आसानी से लोन ले सकते है|

मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Manappuram Gold Loan Required Documents)

मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जो इस प्रकार है:-

मणप्पुरम गोल्ड लोन चुकाने के लिए अवधि (Manappuram Gold Loan Repayment Tenure)

अगर आप किसी तरह का लोन लेते है, तो उसे चुकाने के लिए आपको कुछ समय दिया जाता है, उस दिए गए समय के दौरान ही आपको लोन राशि चुकानी होती है| इसी तरह से अगर आपने मणप्पुरम फाइनेंस से गोल्ड लोन लिया है, तो यहाँ पर आपको लोन चुकाने के लिए 3-12 महीने का समय मिल जाएगा, जिसमे आप गोल्ड लोन को चुका सकते है|

Bandhan Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Manappuram Gold Loan Apply Online)

मणप्पुरम से गोल्ड लोन लेने के लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| आप घर बैठे ही मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है, मणप्पुरम गोल्ड लोन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आप मणप्पुरम फाइनेंस की अधिकारिक वेबसाइट https://www.manappuram.com/ पर जाए|
  • आपके सामने मणप्पुरम वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा|
  • होम पेज में आप गोल्ड लोन ऑप्शन का चयन करे, यहाँ पर आपको गोल्ड लोन योजनाएं दिखाई देंगी|
  • आप गोल्ड लोन के प्रकार को चुने, जिसके बाद आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी|
  • इसके अतिरिक्त आपको एक पत्र मिलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और गोल्ड लोन का प्रकार लिखना होगा|
  • इसी फॉर्म में आपको लोन अमाउंट और गोल्ड मात्रा की जानकारी देना है|
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे, और आवेदन पत्र Submit कर दे|
  • इसके बाद आपके दिए गए पते पर मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी आकर आवश्यक जानकारी लेगा, जिसके बाद आपको आसानी से गोल्ड लोन मिल जाएगा|
  • यह काफी सरल प्रक्रिया है, जिसमे आपके सोने की गुणवत्ता भी चेक की जाती है, जिसके आधार पर ही लोन राशि निर्धारित की जाती है|

Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन (Manappuram Gold Loan Offline Application)

  • अगर आप मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से गोल्ड पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है, तो आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है|
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए पहले आप मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की नजदीकी शाखा में होगा|
  • मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी की शाखा में पहुंच कर आप वहां के कर्मचारी से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर ले|
  • इस आवेदन पत्र में आप अपनी निजी जानकारी और गोल्ड से संबंधित जानकारी भरे|
  • अब इस फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अटैच कर मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के पास जमा कर दे|
  • इसके बाद आपके द्वारा लाए गए गोल्ड की जांच की जाएगी, और आपको आपके गोल्ड के अनुसार बड़ी आसानी से लोन दे दिया जाएगा|

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी संपर्क सूत्र (Manappuram Finance Limited Company Contact Details)

  • Phone Number:- 1800-420-22-33 (24X7 Toll Free Number)
  • WhatsApp Number:- +91 – 7594999984
  • E-mail ID:- mail@manappuram.com
  • Address:- MANAPPURAM FINANCE LIMITED
  • W – 4/ 638 A Manappuram House, P.O. Valapad,Thrissur, Kerala, India – 680 567

सरकारी बैंकों से लोन कैसे लें 

क्या मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक खाता होना जरूरी है?

अगर आपके पास बचत खाता नहीं है, तो भी आप मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन ले सकते है|

क्या मणप्पुरम गोल्ड लेने पर गारंटर की भी जरूरत होती है?

नहीं, मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लेने पर किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है, आप बिना किसी गारंटर के अकेले ही गोल्ड लोन ले सकते है|

मणप्पुरम फाइनेंस से कितना गोल्ड लोन ले सकते है?

मणप्पुरम फाइनेंस आपको 5,000 रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक गोल्ड लोन दे देता है|

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लेना कितना सुरक्षित हैं?

हाँ, मणप्पुरम से गोल्ड लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित हैं, क्योकि यह फाइनेंस लिमिटेड कंपनी RBI द्वारा गोल्ड लोन देने के लिए रजिस्टर्ड है|

क्या मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर चेक किया जाता है?

नहीं, मणप्पुरम गोल्ड लोन की मंजूरी देने के लिए आवेदक के सिबिल स्कोर को नहीं चेक किया जाता है, क्योकि गोल्ड सेक्योर्ड लोन की केटेगरी में आता है|

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से लिए गए गोल्ड लोन को न चुकाने पर क्या होगा?

अगर आपने मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लिया है, लेकिन आप लोन राशि को समय पर नहीं जमा करते है, तो मणप्पुरम आपके गोल्ड को बेच सकता है, या फिर मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी आपके गोल्ड को हमेशा के लिए अपने पास रख सकती है| लेकिन इस तरह की प्रक्रिया करने से पहले मणप्पुरम कंपनी की तरफ से आपको नोटिस भेजी जाएगी|

Tanishq Franchise Kaise Le