Moneytap क्या है ? Moneytap Se Loan Kaise Le – Interest Rate, Customer Care

आज के आधुनिक युग में लगभग प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव देखनें को मिल रहा है | ऐसे में यदि आपको अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है, तो पैसे मिलना काफी कठिन हो जाता है | हालाँकि ऐसे कठिन दौर में लोग अपने सगे सम्बन्धियों, मित्रों आदि से मदद मिलनें की संभावना रखते है | लेकिन कभी- कभी उनकी तरफ से भी निराशा ही मिलती है | यदि आपको भी अचानक कभी पैसे की जरुरत पड़ जाती है, तो आपको इसके लिए किसी दूसरे से पैसे मांगनें की जरुरत नही पड़ेगी |

दरअसल आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बतानें जा रहे है, जिसके माध्यम से आप 3 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपए तक का तत्काल ऋण (Instant Loans) प्राप्त कर सकते है | इस एप का नाम मनीटैप (Moneytap) है, और आप इसकी सहायता से देशभर में 600 से भी अधिक शहरों में तुरंत लोन ले सकते है | Moneytap क्या है ? Moneytap Se Loan Kaise Le इसके बारें में जानकारी देनें के साथ ही आपको यहाँ Interest Rate, Customer Care के बारें में बताया जा रहा है |

mPokket App क्या है ?

मनीटैप (Moneytap) क्या है

मनीटैप ऐप भारत का पहला और सबसे विश्वनीय मोबाइल और वेब ऐप आधारित लोन प्रोवाइडर है। इस एप के माध्यम से आप अपनी जरुरत के मुताबिक 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है | दूसरे शब्दों में यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से आप पूरे भारत भर में 600 से अधिक शहरों में अपने पैन और आधार कार्ड के माध्यम से बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर तत्काल (Instant) ऋण प्राप्त कर सकते है |

मनीटैप ऐप को अक्टूबर 2015 में स्टार्टअप कंपनी द्वारा लांच किया गया है | सबसे कहस बात यह है, कि इसकी आरबीएल (Ratnakar Bank Limited-RBL) के साथ भागीदारी है | दरअसल यह एनबीएफसी (NBFC) द्वारा स्वीकृत (Approved) है और रेगुलेटेड फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) की गाइडलाइन को फॉलो करती है |

मनीटैप से लोन कैसे मिलता है (Moneytap Se Loan Kaise Le)

अब आपके मन यह प्रश्न अवश्य आ रहा होगा, कि मनीटैप के माध्यम से मिलने वाले लोन आखिर किस बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है | दरअसल मनीटैप एप की कई बैंकों के साथसाझेदारी है और यह आवेदक के प्रोफाइल के मुताबिक यह एप उस बैंक का चुनाव करता है | जहाँ पर आपको ऋण मिलनें की संभावनाएं अधिक होती है | हालाँकि मनीटैप से लोन लेने के लिए आवेदक को मनी टैप एप को डाउनलोड करना होता है। इसके पश्चात उसमें अकाउंट बनाकर वेरीफाई करना पड़ता है। इसके पश्चात आवेदक को ऋण उसी खाते में प्राप्त होता है |

मनीटैप एप से लोन लेने पर सबसे खास बात यह है, कि आपको सिर्फ उसी अमाउंट का ब्याज देना होता है, जितने अमाउंट का आप उपयोग करते हैं। मान लीजिये कि आप 5 लाख रुपये का ऋण ले रहे है और आपने अपने अकाउंट में सिर्फ 3 लाख रुपये ही अपने खाते में ट्रांसफर किये है, तो आपको सिर्फ 3 लाख रुपये का ही ब्याज भुगतान करना पड़ेगा | शेष 2 लाख पर आपसे किसी प्रकार का ब्याज नही लिए जायेगा |   

मनीटैप पर्सनल लोन की विशेषताएं (MoneytapPersonal Loan Features)

  • लोन का उद्देश्य – मनीटैप लोन के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि का उपयोग किसी भी चीज़ जैसे- मेडिकल, शादी, स्वयं या बच्चों की शिक्षा, यात्रा, गृह निर्माण या मरम्मत आदि के लिए किया जा सकता है।
  • ऋण राशि – मनीटैप एप के माध्यम से आप न्यूनतम राशि रु. 3,000 और उधारकर्ता की इनकम और लोन चुकानें की क्षमता के आधार पर यह अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है ।
  • ब्याजदर – मनीटैप लोन इंटरेस्ट रेट  1.08 प्रतिशत प्रतिमाह या 13 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है। ब्याज का भुगतान केवल उपयोग की गई राशि पर किया जाता है।
  • लोन चुकाने की अवधि – लोन चुकाने की समय अवधि आवेदक का अनुसार 2 महीने से 3 वर्ष (36 माह)  तक हो सकती है और ईएमआई ऋण अवधि के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
  • क्रेडिट स्कोर – आवेदक का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 700 से कम नहीं होना चाहिए। क्रेडिट रिपोर्ट में ‘सेटल्ड’ या ‘राइट ऑफ’ जैसी टिप्पणियां नहीं होनी चाहिए।

मनीटैप पर्सनल लोन विवरण (Moneytap Personal Loan Details)

मनीटैप ब्याज दर (Moneytap Interest Rate)13% – 24.03% प्रति वर्ष
ऋण की राशि3,000 – 5 लाख रुपये तक
कार्यकाल2 महीने – 3 साल तक
प्रोसेसिंग फीउधार ली गई राशि का 2% तक + GST
ईएमआई बाउंस फीदेय राशि का 15% (रु. 350 – रु. 1,000)
देर से भुगतान शुल्कदेय मूलधन का 15%

मनीटैप से लोन लेने हेतु पात्रता (Moneytap Personal Loan Elegibility)

  • इस ऋण का लाभ वेतनभोगी कर्मचारी के साथ-साथ स्व-नियोजित (Self employed) व्यक्ति जैसे व्यवसाय के मालिक, वकील, डॉक्टर, दुकान के मालिक आदि ले सकते हैं।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय/वेतन 20,000 रुपये होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वर्तमान में यह ऋण सुविधा मुंबई (ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई), दिल्ली एनसीआर (गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नई दिल्ली, नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा), चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, सिकंदराबाद जैसे देशभर के 600 से अधिक शहरों में उपलब्ध है।

ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें

मनीटैप से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (Moneytap Personal Loan Documents)

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पेशेवर सेल्फी (मनीटैप ऐप पर ली गई)।
  • पहचान प्रमाण (कोई भी): ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी / आधार / पैन।
  • पता प्रमाण (कोई भी): ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी / आधार / उपयोगिता बिल / अनुसूचित बैंक विवरण।

मनीटैप से लोन अप्लाई कैसे करे (Moneytap Personal Loan Apply)

  • मनीटैप से लोन अप्लाई करनें के लिए आपको अपने फ़ोन में  MoneyTap ऐप डाउनलोड करना होगा |
  • ऐप के डाउनलोड होनें के पश्चात इसे ओपन कर रजिस्टर कर और अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें |
  • अगले स्टेप में आपको कुछ जानकारियां जैसे आपका नाम, आयु, पैन और आधार नंबर आदि विवरण दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे |
  • आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट होते ही केवाईसी वेरिफिकेशन हेतु मनीटैप या सम्बंधित बैंक का कर्मचारी आपके घर आएगा |     
  • इसके पश्चात आपको अपनी सहूलियत के अनुसार 2 माह से लेकर 36 माह की ईएमआई का चयन करना होगा |
  • अप्रूवल मिलते ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि तुरंत ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Moneytap Customer Care –

मनीटैप (Moneytap) के लिए कोई अधिकारिक नंबर जारी नहीं किया गया है, यदि आप सम्पर्क करना चाहते है तो ई मेल आईडी (email id)hello@moneytap.com पर सम्पर्क कर सकते है |

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से लोन कैसे लें ?