पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – क्या – क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए ?

वर्तमान समय में हमें किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन या किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए अनिवार्य रूप से पैन की आवश्यकता होती है | यहाँ तक कि इनकम टैक्स भरने पर भी आपको पैनकार्ड की आवश्यकता होती है। अभी तक लोगो को पैन कार्ड बनवाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था, इसके अलावा यदि किसी करणवश पैन कार्ड में नाम या एड्रेस गलत होनें पर अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज के इस डिजिटल युग में आप पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

दरअसल सरकार द्वारा शुरू की गयी इस पहल से लोगो की समस्याओं का समाधान होनें के साथ ही पैन कार्ड बनवानें में पारदर्शिता आएगी | यदि आप भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

नए आधार कार्ड कैसे बनवाएं

पैन कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for PAN Card Application)

  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar card)
  • व्यक्तिगत पहचान पत्र (Personal Identity Card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic Address Proof)
  • ईमेल आईडी (E mail ID)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • बैंक खाता नंबर (Bank Account Number)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो (2 Passport Size Photographs)

पैन कार्ड आवेदन हेतु शुल्क (PAN Card Application Fee)

  • पैन कार्ड के बनवाने हेतु आपको निर्धारित शुल्क 107 रूपये का भुगतान करना होगा |
  • आप यह पैमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से कर सकते है।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Pan Card Online Apply)

  • पैन कार्ड ऑनलाइन बनवानें के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज ओपन होने पर लेफ्ट साइड में ‘ऑनलाइन पैन सर्विसेज’ के आप्शन पर क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई आप्शन दिखाई देंगे, इनमें से आपको ‘अप्लाई फॉर पैन ऑनलाइन’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको सबसे नीचे ‘अप्लाई’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें पैन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, यहाँ आपसे पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • फॉर्म में 3 आप्शन मिलेंगे, इसमें से हमे ‘न्यू पैन -इंडियन सिटीजन’ के आप्शन को सेलेक्ट करना है |
  • अगले स्टेप केटेगरी के अंतर्गत विभिन्न विकल्पों में से पहला ऑप्शन ‘इंडिविजुअल’ को सेलेक्ट करना होगा |
  • अग्लने चरण में आपको अपना नाम, आयु, मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि से सम्बंधित जानकारी दर्ज करन के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज करे | साथ ही अपनी सहमति दर्ज़ कराने हेतु सही अर्थात टिक का निशान लगाकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? 

  • अब आपको टोकन नंबर मिल जाएगा,जिसे सेव कर ‘continue with pan application form’ पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको दस्तावेज सुमित करनें के लिए तीन आप्शन मिलगे|  इसमें 2nd आप्शन में submit scanned images through e- sign पर क्लिक कर अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे |
  • अगले स्टेप में आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर दर्ज कर अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर और पंजीकरण नंबर दर्ज करने के पश्चात पर्सनल डिटेल्स से सम्बंधित इन्फार्मेशन सबमिट कर ‘Next’ पर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में आपको अपनी आय अर्थात सोर्स ऑफ़ इनकम से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनें के लिए दिए ऑप्शन्स में किसी एक को सेलेक्ट करना होगा |
  • अगले स्टेप में पैनकार्ड के लिए कम्युनिकेशन एड्रेस से सम्बंधित जानकरी दर्ज करनी होगी, आप अपनी सुविधा के मुताबिक अपने घर या ऑफिस में से किसी एक को चुनकर इससे सम्बंधित जानकारी दर्ज करे |
  • अब आपको अपने एरिया कोड, एरिया टाइप, नंबर, रेंज कोड, स्टेट, सिटी  आदि से सम्बंधित जानकारी दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ़ बर्थ  के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड सबमिट कर सकते हैं।
  • अब आगे आपको डिक्लेरेशन प्रक्रिया पूरी करनें के पश्चात अपना नाम, स्थान और डेट लिखकर फोटो, सिग्नेचर और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सबसे अंत में सबमिट पर क्लिक करे ।
  • अगले स्टेप में आप देखेंगे कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और इसे कन्फर्म करना होगा, इसके लिए आपको अपने आधार के प्रथम 8 अंक दर्ज कर कर प्रोसीड पर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में आपको पैन कार्ड के शुल्क से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी, यहाँ आप दिए गये ऑप्शन्स से किस एक का चयन कर Proceed to payment पर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में आपको पेमेंट के अलग अलग आप्शन शो होंगे, इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर पेमेंट करे  |
  • ट्रांसक्शन कम्पलीट होने के पश्चात OTP Authentication के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे नियत स्थान पर दर्ज कर सबमिटपर क्लिक करे ।
  • अगले स्टेप में आपको Continue with E-sign पर क्लिक करना होगा ।
  • अगले स्टेप में आपको आपका आधार नंबर लिखकर दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे ।
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा,जिसे लिखकर वेरीफाई ओटीपीपर क्लिक करे ।
  • अब आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, लगभग 7 दिनों के अन्दर आपका पैनकार्ड पोस्ट द्वारा आप तक पहुंच जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले ?

पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे (PAN Card Status Online Check)

  • पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.protean-tinpan.com/services/pan/pan-index.html या इस इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें के फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको Application Type के अंतर्गत Pan-New/Change request और Tan-New/Change request दो आप्शन में Pan-New/Change request को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको दिए गये कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में इंटर कर Submit पर क्लिक करे |
  • अगले पेज में आपको पैन कार्ड की स्थिति अर्थात स्टेटस स्क्रीन पर शो हो जायेगा|
  • इस प्रकार आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पता कर सकते है |

क्रेडिट कार्ड क्या होता है