Paytm UPI Lite से Payment कैसे करे – Setup Paytm UPI Lite on Android and iOS [Hindi]

लोगो के लिए डिजिटलाइजेशन काफी पॉजिटिव रहा है, इसने लोगो का जीवन पूरी तरह से बदल दिया है | ऑनलाइन पेमेंट में UPI ने लोगो के भुगतान करने का तरीका बदल दिया है, साथ ही बैंक में लाइन लगाकर पैसे जमा करने और निकालने की जरूरत भी ख़त्म हो गई है | भारत में UPI द्वारा वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन किए गए थे | इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि UPI पेमेंट का उपयोग काफी मात्रा में किया जा रहा है | लेकिन यह सेवा दूर दराज और गावों में अभी भी काफी कम है | इसी चीज को ध्यान में रखते हुए RBI (Reserve Bank of India) ने UPI Lite सर्विस को लॉन्च किया है | लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक ने UPI Lite फीचर को ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया है | इस फीचर में आपको कम रुपयों का भुगतान एक से अधिक बार करने पर बार-बार पिन डालने कि आवश्यकता नहीं होगी |

आप इस फीचर का इस्तेमाल कर 200 रूपए के ट्रांजेक्शन को बिना पिन डालें कर सकते है | UPI Lite फीचर को जारी कर दिया गया है, किन्तु अभी भी बहुत से लोग है, जिन्हे इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है, और न ही उन्हें इस फीचर को ऑन करने के बारे में जानकारी है | अगर आप UPI Lite फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको Paytm UPI Lite से Payment कैसे करे (Setup Paytm UPI Lite on Android and iOS [Hindi]) के बारे में जानकारी दे रहे है |

UPI Delete Kaise Kare

पेटीएम यूपीआई लाइट क्या है (Paytm UPI Lite)

PPBL ‘Paytm Payments Bank Limited’ द्वारा UPI Lite को जारी किया गया है | इस सुविधा का लाभ लेकर आप Paytm प्लेटफॉर्म पर जाकर सिर्फ एक क्लिक कर रीयल-टाइम और छोटे मूल्य वाले UPI लेनदेन को कर सकते है | UPI Lite आपको तीव्रता से लेन-देन करने की सुविधा देता है| भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा आरंभ की है | UPI Lite सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने Paytm में इसका सेटअप करना होगा | जिसके बाद आप UPI Lite की सेवा का लाभ ले पाएंगे|

Android और iOS पर पेटीएम UPI लाइट सेटअप करें (Setup Paytm UPI Lite on Android and iOS)

अगर आप अपने Paytm प्लेटफॉर्म पर UPI Lite को इनस्टॉल करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको कुछ स्टेप्स बताए जा रहे है, जिन्हे फॉलो कर आप UPI Lite इनस्टॉल कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप अपने iOS या Android मोबाइल फ़ोन में Paytm एप को ओपन कर ले |
  • होम पेज पर आपको बाई और कोने में Profile का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप क रे|
  • इसके बाद आप UPI और Payment सेटिंग पर जाए |
  • यहां पर आप Other Setting के सेक्शन में जाकर UPI LITE को चुने |
  • अब आप UPI लाइट के लिए बैंक खाते को चुने |
  • इसके बाद आपको ‘Add Money to Activate UPI LITE’ के पेज पर उस राशि को भरना है, जिसे आप UPI लाइट खाते के साथ जोड़ना चाहते है |
  • इसके बाद आप MPIN दर्ज करे, और UPI LITE अकॉउंट बनाने के लिए इसे मान्य कर दे |
  • इस तरह से आपका UPI Lite खाता सेट हो जाएगा, और फिर आप एक टैप कर UPI Lite से भुगतान कर सकते है|

UPI Payment Without Internet 

Paytm UPI Lite से Payment कैसे करे (Paytm UPI Lite Payment)

  • आप जिस व्यक्ति को Paytm UPI Lite द्वारा पेमेंट करना चाहते है, उससे उसका QR कोड लेकर स्कैन करे या फिर उसके नंबर को चुनकर पेमेंट कर सकते है |
  • मोबाइल नंबर या स्कैनर को चुनने के बाद भेजे जाने वाली राशि डालें |
  • राशि भरने के बाद आपको नीचे की स्क्रीन पर ‘Pay Securely’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर जाए | 
  • इसके बाद UPI Lite में पड़ी राशि से एक निश्चित राशि दूसरे व्यक्ति के अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाएगी |
  • इस पूरी प्रक्रिया में आपको कोई UPI Pin नहीं डालना होगा |

पेटीएम यूपीआई लाइट कैसे काम करता है (Paytm UPI Lite Works)

जब आप UPI Lite को लोड कर लेते है, तो आप तुरतं ही 200 रूपए की राशि के लेन-देन को बड़ी आसानी से कर सकते है | इसके अलावा आप UPI Lite में एक दिन में अधिकतम दो बार 2000 रूपए को जोड़ सकते है | इसका मतलब यह है, कि आप एक दिन में मात्र 4 हज़ार रूपए तक ही जोड़ सकते है |

पेटीएम यूपीआई लाइट के फायदे (Paytm UPI Lite Benefits)

UPI Lite उपयोगकर्ता को बिना कोई ट्रांजेक्शन सीमा प्रतिबंध के छोटे अमाउंट के कई UPI भुगतान को जल्दी करने में सक्षम बनाता है | इसके अलावा UPI Lite कम मूल्य वाले ट्रांजेक्शन को कोर बैंकिंग से निरन्तर करता है | यूपीआई लाइट यूजर को सहज भुगतान करने का अनुभव देता है, और इस तरह का ट्रांजेक्शन सिर्फ हिस्ट्री और Paytm बैलेंस के सेक्शन में दिखाई देगा | Paytm के अनुसार UPI द्वारा 200 रूपए या उससे कम मूल्य वाले 50% से अधिक ट्रांजेक्शन बिना पिन डाल कर सकते है | Paytm में UPI Lite की यह शुरुआत ट्रांजेक्शन दर की सफलता को बढ़ाएगी, और उपयोगकर्ता के अनुभव में सुधार होगा |

यूपीआई लाइट किन बैंक्स को सपोर्ट करता है (UPI Lite Support Banks)

यदि यूजर का बैंक खाता एचडीएफसी बैंक, बैंक अकाउंट केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक या  उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में है, तो वह Paytm UPI Lite का उपयोग कर सकता है | इसके अलावा अगर यूजर का बैंक खाता किसी अन्य बैंक में है, तो वह अपने बैंक खाते से यूपीआई लाइट में पैसे नहीं जोड़ पाएगा | पहली बार Paytm UPI Lite से जुड़ने पर पेटीएम ग्राहकों को 100 रूपए तक कैशबैक भी देता है |

UPI Lite क्या है ?