पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है ? Loan Scheme for New Petrol Pump [Hindi]

भारत में पेट्रोल पम्प का व्यवसाय काफी आकर्षक व्यवसाय है | जिन लोगो के पास उच्च यातायात या राजमार्गो वाली सड़को पर संपत्ति है, उन लोगो के लिए पेट्रोल पंप का व्यवसाय काफी बेहतर है | दिन प्रतिदिन वाहनों की बढ़ती संख्या की वजह से पेट्रोल की मांग में भी वृद्धि हो रही है | जिसे वजह से ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल पंप भी खोले जा रहे है | वर्तमान समय में पेट्रोल पंप चालक अपने ग्राहकों को कई तरह की सेवाए प्रदान कर रहे है | इसमें ज्यादातर पेट्रोल पंप पर आपको रेंस्तरा या आराम क्षेत्र की भी सुविधा मिल जाएगी, जिससे वह अतिरिक्त आय भी कमा रहे है |

लेकिन पेट्रोल पंप पर अन्य सुविधाओं को देने के लिए अतिरिक्त पैसो की जरूरत होती है | ऐसे में अगर आपके पास पेट्रोल पंप खोलने या अन्य सुविधाओ को स्थापित करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, तो आप लोन लेकर भी इन सुविधाओ का संचालन कर सकते है | यहाँ पर आपको पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है, Loan Scheme for New Petrol Pump [Hindi] के बारे में जानकारी दी जा रही है |

पेट्रोल पंप कैसे खोले ? 

पेट्रोल पंप लोन के लिए पात्रता (Petrol Pump Loan Eligibility)

पेट्रोल पंप लोन व्यावसायिक लोन के अंतर्गत आता है | इस तरह का लोन लेने के लिए योग्यता भिन्न हो सकती है | यहाँ पर आपको NBFC और बैंक से लोन लेने पर कुछ सामान्य मापदंड बताए जा रहे है |

  • एक भारत का निवासी व्यक्ति इस तरह के लोन को लेने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • पेट्रोल पंप विस्तार के लिए भी बिज़नेस लोन लिया जा सकता है, लेकिन ऐसे में आपका व्यवसाय तक़रीबन 6 माह पुराना होना चाहिए |
  • मौजूदा पेट्रोल पंप का विस्तार कराने हेतु लोन के लिए पात्रता को पूरा करने के लिए आपका वार्षिक न्यूनतम टर्नओवर पात्रता के अनुसार होना चाहिए |

पेट्रोल पंप लोन के लिए डॉक्यूमेंट (Petrol Pump Loan Documents)

पेट्रोल पंप के लिए लोन लेने के लाभ (Petrol Pump Loan Benefits)

व्यावसायिक लोन आप सरकारी बैंको के अलावा अन्य बैंको से भी लोन प्राप्त कर सकते है | सामान्य लोन की तरह ही व्यावसायिक लोन देने के लिए कई वित्तीय संस्थाए और डिजिटल प्लेटफार्म मौजूद है, जिसकी सहायता से आप व्यावसायिक लोन ले सकते है | अगर आपने अभी तक डिजिटल NBFC द्वारा मंजूर किसी तरह का लोन नहीं लिया है, तो यहाँ पर आपको व्यावसायिक लोन के लाभों के बारे में बताया जा रहा है |

  • बड़ी राशि का लोन :- अगर आपकी जरूरत काफी अधिक है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होती है, क्योकि यहाँ पर आपको 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक का व्यवसायिक लोन मिल जाएगा, और अगर आपको कम राशि का लोन चाहिए, तो आप न्यूनतम 50 हज़ार रूपए तक के लोन का भी लाभ ले सकते है | चूंकि आपको पेट्रोल पंप स्थापित करना है, तो आप एक बड़ी राशि वाले लोन को चुने|
  • कम समय में लोन प्रोसेसिंग :- लोन प्रोसेसिंग में काफी कम समय लगता है, और दस्तावेज भी काफी कम लगते है| जिस वजह से लोन को बहुत जल्दी स्वीकृति मिल जाती है, और फंड को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
  • लोन चुकाने के लिए पर्याप्त अवधि :- बिज़नेस लोन लेने पर आप 36 महीने वाली लोन अवधि का लाभ ले सकते है | इसका मतलब लोन चुकाने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाएगा |
  • वापसी के विकल्प :- आप व्यावसायिक लोन को कई तरह से चुका सकते है | इसमें मासिक, द्वि-साप्ताहिक या अच्छी बिक्री होने पर भी लोन चुकाने की सुविधा मिलती है |
  • कम समय में लोन राशि का वितरण :- लोन की स्वीकृति हो जाने पर 3 दिन के अन्दर आपके बैंक खाते में लोन राशि भेज दी जाती है, कुछ बैंको में 8 से 10 दिन का भी समय लग सकता है |
  • न्यूनतम ब्याज दर :- नए पेट्रोल पंप का आरंभ करने पर लिए गए लोन पर आपको सर्वोत्तम ब्याज दर मिलती है | बैंक बड़े डेटा का विश्लेषण कर ब्याज दर को निर्धारित करता है | यह ब्याज दर बैंको में अलग-अलग देखी जा सकती है |

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना 

पेट्रोल पंप पर लोन देते समय बैंक किन बातो को ध्यान में रखता है (Petrol Pump Loan Bank Keeps Things)

बैंक पेट्रोल पंप के व्यवसाय पर लोन देते समय निम्न बातो को ध्यान में रखता है, जो इस प्रकार है:-

  • लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति का पेट्रोल-डीजल सप्लायर विश्वसनीय है, या नहीं |
  • लोन आवेदक के कुछ विश्वसनीय सप्लायर द्वारा पेट्रोल-डीजल लेने पर बैंक संतुष्ट रहता है, विश्वसनीय सप्लायर में Reliance Petroleum Ltd, Hindustan Petroleum Corp Ltd (HPCL), Indian Oil Corp (IOC), Oil and Natural Gas Corp Ltd (ONGC), Indraprastha Gas Ltd (IGL) और Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL) शामिल है |
  • पेट्रोल पंप खोलने वाली लोकेशन को भी ध्यान में रखा जाता है, अगर आप ऐसी जगह पेट्रोल पंप खोल रहे है, जहा पर अधिक कम्पटीशन है, तो बैंक लोन देने में थोड़ा संकोचित हो जाता है |
  • आपका पेट्रोल पंप मुख्य मार्ग पर होना चाहिए, ताकि आपके पेट्रोल पंप से अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ सके | 
  • बैंक आपके पेट्रोल पंप चलाने के अनुभव को भी देखता है |

पेट्रोल पंप लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Petrol Pump Loan Apply)

  • पेट्रोल पंप लोन आवेदन के लिए आप किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है |
  • सबसे पहले आप उस बैंक या वित्तीय संस्था को चुने जिससे आप लोन लेना चाहते है |
  • इसके बाद वहां के कर्मचारी से संपर्क कर पेट्रोल पंप पर लोन लेने के लिए बताए |
  • आपको पेट्रोल पंप पर लोन से जुड़ी सभी शर्तो को बताया जाएगा |
  • अगर आप संतुष्ट होते है, तो आप लोन आवेदन के लिए फार्म ले सकते है |
  • इसके बाद फार्म को भरे और संबंधित दस्तावेजों को लगाकर उस संस्था या बैंक में जमा कर दे |
  • लोन स्वीकार होने पर निर्धारित समय में आपके खाते में लोन राशि भेज दी जाती है |

ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए ?