PMEGP Loan Kaise Le – सब्सिडी, ब्याज दर व जरूरी डॉक्यूमेंट [नियम व शर्ते]

पीएमईजीपी (प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना है, जिसे एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओ के लिए रोजगार के अवसर को प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने के लिए 20 लाख रूपए से लेकर 50 लाख रूपए तक लोन दिया जाएगा| आप अपनी स्किल के आधार पर व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से लोन ले सकते है, जिसमे आपको अपने शुरू किए जाने वाले व्यवसाय में 5% से 10% की लागत खुद से लगानी होती है, तथा 15 से 35% सरकार सब्सिडी देती है, और बाकि पैसे बैंक टर्म लोन के रूप में देता है, जिसे पीएमईजीपी लोन भी कहा जाता है|

सरकार ने सर्विस यूनिट प्रोजेक्ट की लागत 20 लाख रूपए और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की लागत 50 लाख रूपए रखी है| केंद्र सरकार PMEGP योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो को लोन देने पर फोकस कर रही है| अगर आप PMEGP योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है, तो यहाँ पर आपको PMEGP Loan Kaise Le – सब्सिडी, ब्याज दर व जरूरी डॉक्यूमेंट [नियम व शर्ते] के बारे में बता रहे है|

पंजाब नेशनल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे

पीएमईजीपी लोन कैसे ले (PMEGP Loan Kaise Le)

पीएमईजीपी योजना के तहत देश के जो बेरोजगार युवा अपना रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है, उन्हें पीएमईजीपी लोन स्कीम के तहत आवेदन करना होगा| तभी आप योजना के तहत लोन राशि प्राप्त कर सकते है| योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का बालिग होना जरूरी है, तथा वह अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकता हो| सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पीएमईजीपी योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी संस्थान को पात्र माना जाएगा|

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना को वर्ष 2025-26 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत सरकार 13554.42 करोड़ रूपए खर्च करेगी| इस योजना के विस्तार से तकरीबन 40 लाख नागरिको को रोजगार का अवसर मिलेगा, जिसकी जानकारी एमएसएमई मंत्री द्वारा दी गई है| योजना का मुख्य लक्ष्य गैर कृषि क्षेत्र में युवाओ के लिए सूक्ष्म उपक्रम की स्थापना कर रोजगार का जरिया बनाना है|

केंद्र सरकार द्वारा पीएमईजीपी योजना में कुछ संशोधन भी किए गए है, जिसमे विनिर्माण इकाइयों के लिए परियोजना लागत को बढ़ाकर अधिकतम 25 से 50 लाख रूपए किया गया है| इसके अलावा सेवा इकाई की लागत को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख रूपए किया गया है| इस योजना में ट्रांसजेंडर आवेदकों को विशेष श्रेणी प्रदान की गई है, साथ ही उन्हें सब्सिडी भी अधिक दी जाएगी|

Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

पीएमईजीपी योजना के मुख्य बिंदु (PMEGP Scheme Key Points)

योजना का नामपीएमईजीपी योजना
योजना का आरंभकेंद्र सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीदेश के सभी बेरोजगार युवा
उद्देश्यस्वयं रोजगार के लिए सब्सिडी प्रदान करना
आवेदनऑनलाइन
परियोजना पर सब्सिडी15% से 35%
परियोजना की लागतविनिर्माण इकाई के लिए 25 लाख सेवा इकाई के लिए 20 लाख
आयुन्यूनतम 18 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 8वीं पास
Official Websitehttps://www.kviconline.gov.in/

पीएमईजीपी योजना सब्सिडी (PMEGP Scheme Subsidy)

  • इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के बेरोजगार युवा को ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करना चाहते है, उन्हें 25% सब्सिडी दी जाएगी, तथा शहरी क्षेत्र में उद्योग शुरू करने युवाओ को 15% सब्सिडी दी जाएगी| इसमें 10% राशि आपको खुद से देनी होती है|
  • विशेष श्रेणी SC/ ST/ OBC/ Ex-servicemen/ महिला/ अल्पसंख्यक /शारीरिक विकलांग / पहाड़ी व ​सीमा क्षेत्रों के निवासी जो शहरी क्षेत्र में उद्योग शुरू करना चाहते है, उन्हें 25% सब्सिडी और जो ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग शुरू करना चाहते है, उन्हें 35% सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिसमे आवेदक को खुद से मात्र 5% पैसा लगाना होता है|

Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

पीएमईजीपी योजना का उद्देश्य (PMEGP Scheme Objective)

यह तो आप जानते ही है, कि ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में बेरोजगारी काफी फैली हुई है, जो दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, इसी बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएमईजीपी योजना आरंभ की है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना है| यह योजना उन सभी बेरोजगार युवाओ को सब्सिडी प्रदान करेगी, जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते है| PMEGP योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की दर में गिरावट कर देश के नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना है|

पीएमईजीपी योजना का पैरामीटर (PMEGP Scheme Parameters)

केंद्र सरकार ने कुछ मापदंडों को ध्यान में रखकर पैरामीटर तैयार किए गए है:-

  • राज्य की बैकवार्डनेस
  • राज्य की जनसंख्या
  • पारंपरिक कौशल और कच्चे माल की उपलब्धता
  • राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी
  • सरकार योजना के तहत प्रत्येक जिले के लिए 75 परियोजनाए पुरष्कृत करेगी|
  • OBC, SC, ST, NER, फिजिकली डिसेबल्ड और महिला आवेदकों को अधिक सब्सिडी मिलेगी|
  • योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है|
  • आवेदन पत्र जमा करने और सब्सिडी प्राप्त करने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन है|

पीएमईजीपी योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (PMEGP Scheme Required Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है – ब्याज दर

पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत आने वाले उद्योग (PMEGP Scheme Covered Industries)

  • वन आधारित उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग
  • खाद्य उद्योग
  • कृषि आधारित उद्योग
  • इंजीनियरिंग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग
  • गैर परम्परागत ऊर्जा

पीएमईजीपी योजना की पात्रता (PMEGP Scheme Eligibility)

  • भारत के सभी निवासी पीएमईजीपी योजना में आवेदन के लिए पात्र है|
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष|
  • न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वी पास|
  • पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत सिर्फ नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा, पुराने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए आप यह लोन नहीं ले सकते है|
  • यदि किसी व्यक्ति ने किसी सरकारी संस्था से प्रशिक्षण लिया हुआ है, तो उसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी|
  • पहले से कोई सब्सिडी योजना प्राप्त कर रहे, लोगो को पीएमईजीपी योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
  • सहकारी और धर्मार्थ संस्थाए भी इस योजना का लाभ लेने पात्र है|

पीएमईजीपी लोन देने वाली संस्थाए (PMEGP Loan Disbursing Institutions)

  • सरकारी क्षेत्र की बैंक जैसे:- एसबीआई, पीएनबी, यूबीआई, बीओबी|
  • ग्रामीण क्षेत्र की सभी बैंक
  • सहकारी बैंक
  • निजी क्षेत्र की प्रमुख बैंक|
  • SIDBI (Small Industries Development Bank of India)

गोल्ड लोन कैसे मिलता है

पीएमईजीपी योजना की ब्याज दर (PMEGP Scheme Interest Rate)

प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन बिल्कुल बिज़नेस लोन की तरह होता है, बस इसमें सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने की वजह से लोन की मात्रा कम हो जाती है, और लोन की किस्ते भी कम पैसे की बनती है| बिज़नेस लोन की ब्याज दर उस संस्था या बैंक के नियम के अनुसार होगी, जहां से आपको लोन मिलेगा, सामान्यत: यह ब्याज दर वार्षिक 11-12% से शुरू होती है|

ईडीपी ट्रैनिंग कब लें (EDP Training)

5 लाख रूपए की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए न्यूनतम 6 दिन का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है| यदि प्रोजेक्ट की लागत 5 लाख रूपए से अधिक है, तो न्यूनतम 10 दिन की EDP ट्रैनिंग लेना जरूरी है|

बैंक का लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है

पीएमईजीपी योजना में आवेदन कैसे करे (PMEGP Scheme Apply)

देश के इच्छुक बेरोजगार युवा जो पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, वह नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप पीएमईजीपी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाए|
  • वेबसाइट पर पहुंचकर आपको PMEGP के ऑप्शन पर जाना है|
  • ऑप्शन पर जाते ही आपके सामने पेज खुलकर आ जाएगा|
  • इस पेज में आपको PMEGP E -Portal का ऑप्शन मिलेगा|
  • आपको इस ऑप्शन पर जाना होगा, और फिर Online Application Form of Individual के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • लिंक पर क्लिक करने से रजिस्ट्रेशन वाला पेज खुलकर आ जाएगा, इस रजिस्ट्रेशन वाले फॉर्म में आप अपना नाम, आधार नंबर, जेंडर, राज्य, जिला, पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, ईमेल, पता  और मोबाइल नंबर दर्ज करे|  
  • इस तरह की सभी जानकारी भरने के बाद आप Save Applicant Data पर क्लिक करे, और फॉर्म का प्रिंट निकाल ले, और अपने नजदीकी KVIB/ KVIC या DIC दफ्तर में जाकर जमा कर दे, जिसके माध्यम से आपने ऋण आवेदन किया है|
  • यदि आपके प्रोजेक्ट को चुन लिया जाता है, तो आपको बैंक में जाकर सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे|
  • बैंक आवेदन पत्र का संशोधन करेगा, और प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण कर, ऋण मंजूर करेगा|
  • EDP प्रशिक्षण लेने के बाद आपको KVIB /KVIC /DIC और बैंक में EDP प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा करना होगा|

राशन कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त करे

पीएमईजीपी लोन का स्टेटस कैसे देखे (Check PMEGP Loan Status)

  • पीएमईजीपी लोन का स्टेटस देखने के लिए आप PMEGP की वेबसाइट पर जाए|
  • होम पेज में पहुंचकर आप ‘Login Form for Registered Applicant’ के लिंक पर क्लिक करें|
  • इस पेज में आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें|
  • पेज में लॉगिन होने के बाद आप आवेदन की स्थिति देखने के लिए ‘View Status’ पर क्लिक करें|
  • जिसके बाद आपको PMEGP लोन आवेदन का स्टेटस दिख जाएगा|

पीएमईजीपी योजना में प्रोजेक्ट की अधिकतम लागत क्या है?

पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत किसी सर्विस यूनिट प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम कोस्ट 20 लाख रूपए और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रोजेक्ट की अधिकतम कास्ट 50 लाख रूपए है|

पीएमईजीपी योजना से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

पीएमईजीपी के तहत तकरीबन 16 दिन की टैनिंग पूरी करने के बाद बैंक/ लोन संस्थाए 2 महीने में लोन दे देती है|

भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे