वर्तमान समय में यदि पैसे निवेश करनें की बात करे, तो इसके विकल्प मौजूद है | इसके बावजूद भी लोग डाकघर अर्थात पोस्ट ऑफिस में अपने पैसों का निवेश करना अधिक पंसद करते है | दरअसल पोस्ट ऑफिस में जमा किये जानें वाले पैसों की गारंटी सरकार लेती है | जबकि बैंक में जमा की गयी पूँजी 100% सुरक्षित नहीं रहती है | यदि किसी कारणवश बैंक में कोई डिफाल्ट हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में डीआईसीजीसी (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation-DICGC) बैंक ग्राहकों को सिर्फ 5 लाख रुपये की गारंटी देता है |

चूँकि पोस्ट ऑफिस में जमा पैसों की गारंटी सरकार लेती है, इसलिए यदि आप अपने पैसों को किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते है, तो डाकघर बचत योजनाओं में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है | आज हम आपको डाकघर बचत योजना 2023 अर्थात POMIS (FD, NSC, RD, PPF) Scheme in Hindi के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है |
डाकघर बचत योजना 2023 (Post Office Savings Scheme)
डाकघर बचत योजनाओं को पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स (Post Office Saving Schemes) के नाम से भी जाना जाता है | डाकघर की बचत योजनाओं पैसे निवेश करनें पर इन्वेस्टर को हाई इंटरेस्ट (High Interest) रेट के साथ ही विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते है | सबसे खास बात यह है, कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स से ब्याज के साथ पैसा मिलनें के साथ ही आपको इनकम टैक्स एक्ट (IncomeTax Act) के सेक्शन 80 C के अंतर्गत टैक्स अर्थात कर में छूट(Tax Exemption) प्राप्त होती है |
पोस्ट ऑफिस द्वारा विभिन्न प्रकार की लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म की बचत योजनायें संचालित की जाती है | इन योजनाओं में रैंकिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVS), फिक्स डिपाजिट (FD) आदि विभिन्न योजनायें शामिल है | इन सभी योजनाओं को संचालित करनें का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को पैसों की बचत के लिए प्रेरित करना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह अपनी सभी जरूरतों को बगैर किसी की मदद लिए पूरा कर सके |
POMIS (Post Office Monthly Income Scheme)
डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) भारतीय डाक सेवा की एक निवेश योजना है। यह निवेशक को निश्चित मासिक आय के रूप में 6.60% प्रति वर्ष की दर से रिटर्न की गारंटी प्रदान करता है। अनुभवी निवेशक एमआईएस (MIS) को फंड पार्क करने के लिए सबसे स्मार्ट निवेश योजनाओं में से एक मानते हैं, क्योंकि यह आपको तीन गुण (Three Qualities) आपकी पूंजी को बरकरार रखना, ऋण साधनों की तुलना में बेहतर रिटर्न प्रदान करना और एक निश्चित मासिक आय का आश्वासन देता है।
शहरी निवेशक अक्सर पोमिस (POMIS) में निवेश करने से हिचकते हैं। जबकि भारत में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही में बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत हुई और यह अभी भी देश में सबसे बड़ा बैंकिंग सेवा प्रदाता है। वित्त मंत्रालय द्वारा प्रशासित होने के कारण यह किसी भी अन्य प्रकार के निवेश की तुलना में कहीं अधिक विश्वसनीयता प्रदान करता है।
FD (Fixed Deposit)
सावधि जमा (FD) एक निवेश योजना है,जिसमें आप निवेश पर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते है | हालाँकि विभिन्न बैंकों द्वारा भी सावधि जमा अर्थात एफडी योजनायें संचालित की जा रही है परन्तु बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस आपको अधिक ब्याज प्रदान करता है | फिक्स्ड डिपाजिट (FD) में पैसा निवेश करने की अवधि 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष की होती है|वर्तमान में सावधि जमा ब्याज दर 6.9% से 7.7% तक है। भुगतान किए गए FD ब्याज पर कर कटौती (TDS) लगाया जाता है। इस जमा योजना में निवेश करने से धारा 80सी के तहत कर लाभ प्रदान किया जाता है।
FD स्कीम या पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट बैंक FD का एक अच्छा विकल्प है। भारतीय डाक सेवाएं एक व्यक्तिगत निवेशक को डाकघर की सावधि जमा योजना में पैसा निवेश करने और जमा राशि पर एक निश्चित अवधि के लिए गारंटीकृत रिटर्न प्राप्त होता हैं।
NSC (National Savings Certificate)
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (National Savings Certificate -NSC) भी शामिल है | पोस्ट ऑफिस के द्वारानेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश करने पर आपको वतमान में 6.8% ब्याज दर की पेशकश की जा रही है | एनएससी पोस्ट ऑफिस की 5 साल की बचत योजना है | डाकघर की इस बचत योजना में आप निवेश कर अपने आयकर को भी बचा सकते है | एनएससी को आप कम से कम 100 रुपये के निवेश से शुरू कर सकते है, जबकि अधिकतम निवेश की सीमा निर्धारित नही है |
RD (Recurring Deposit)
आपने कई बार डाकघर आवर्ती जमा अर्थात पोस्ट ऑफिस आरडी का नाम अवश्य सुना होगा | दरअसल यह एक मासिक निवेश योजना है, जिसमें आपको 5 वर्षों तक प्रति माह एक निर्धारित राशि जमा करनी होती है | पोस्ट ऑफिस द्वारा वर्ष 2023 के लिएआरडी के अंतर्गत ब्याज दर5.8 प्रतिशत निर्धारित की गयी है | इस स्कीम में आप कम से कम 100 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है | जबकि आवर्ती जमा अर्थात Recurring Deposit (RD) के लिए अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।
PPF (Public Provident Fund)
पीपीएफ योजना 1968 में वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान (National Savings Institute) द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को छोटी बचत करने और बचत पर रिटर्न प्रदान करने में मदद करना है।पीपीएफ अर्थात पब्लिक प्राइवेट फण्ड (Public Provident Fund) पोस्ट ऑफिस की लम्बी अवधि की निवेश योजना है | इस स्कीम के अंतर्गत आपको अपने पैसे को 15 वर्षों के लिए निवेश करना होता है अर्थात इस बचत योजना की समय अवधि 15 वर्ष निर्धारित की गयी है |
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसे निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है| इस स्कीम में आप कम से कम 500 रूपये और अधिक से अधिक 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति वर्ष निवेश कर सकते है|
पीपीएफकार्य-काल | 15 वर्ष (प्रत्येक 5वर्ष के ब्लाक में अपग्रेड कर सकते है) |
ब्याज दर | 7.1% |
निवेश राशि | न्यूनतम रु.500, अधिकतम रु.1.5 लाख प्रति वर्ष |
मेच्योरिटी राशि | निवेश अवधि पर निर्भर करता है |