SBI Yono App Se Loan Kaise Le ? SBI Yono Loan Interest Rate [ऑनलाइन अप्लाई]

हमारी लाइफ में कभी- कभी ऐसा समय आ जाता है, जब हमें तत्काल रूप से पैसे की जरुरत पड़  जाती है | ऐसे में सबसे पहले हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पारिवारिक सदस्यों से मदद मंगाते है | लेकिन यह सभी हमारी पैसे की जरुरत पूरी करने से मना कर देते है या कोई बहाना बना देते है | ऐसे में हम बैंक से लोन लेने या फिर किसी से कर्ज पर पैसे लेने के बारें में सोचते है | मित्रों, आज हम आपको इस समस्या का समाधान लेकर आये है | यदि आपको अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है, तो आपको अपने मित्रों या सगे सम्बन्धियों से पैसे मांगनें की आवश्यकता नही पड़ेगी |

आज हम आपको एसबीआई योनो एप (SBI Yono App) के बारें में बता रहे है | दरअसल आप इस एप के माध्यम से लोन लेकर अचानक पैसो की जरुरत को पूरा कर सकते है | SBI Yono App Se Loan Kaise Le ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ  SBI Yono Loan Interest Rate और ऑनलाइन अप्लाई करने के बार में जानकारी दे रहे है |

बचत खाता क्या होता है ?

एसबीआई योनो एप से लोन कैसे ले (SBI Yono App Loan)

यदि आपको कभी अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाती है अथवा आप पैसों की आर्थिक तंगी से जूझ रहे है, ऐसे लोगो की समस्याओं को ददोर करनें के लिए भारतीय स्टेट बैंक अर्थात एसबीआई द्वारा योनो एप (Yono App) को लांच किया गया है | इस एप के माध्यम से आप पूरे भारत में किसी भी स्थान और किसी भी समय 15 लाख रुपये तक लोन के लिए आवेदन कर सकते है | 

इस एप की सबसे खास बात यह है, कि ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है | दरअसल इस एप के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करने पर मात्र 24 घंटो के अन्दर ही लोन अप्रूव्ड हो जाता है और लों की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है | जिसे आपको 60 महीने अर्थात 5 वर्षों में ईएमआई (आसान मासिक किस्तों) में वापस करना होता है | इसके अलावा आपको 2% लोन प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है | हालाँकि इस बात का ध्यान रखे कि लोन अमाउंट प्रति व्यक्ति के अनुसार परिवर्तित हो सकता है क्योंकि लोन राशि आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है | 

एसबीआई योनो एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SBI Yono App डाउनलोड करना होगा | इसके पश्चात आपको एप में रजिस्ट्रेशन कर लोन के लिए अप्लाई करना होगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह सुविधा सिर्फ एसबीआई कस्टमर्स के लिए है | यदि आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक नही है, तो आप इस एप से लोन के लिए अवदान नही कर सकते |   

एसबीआई योनो पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट (SBI Yono Loan Interest Rate)

मित्रों, किसी भी बैंक से ऑफ़लाइन या ऑनलाइन लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर अर्थात इंटरेस्ट रेट के बारें में अवश्य जानकारी कर लेना चाहिए, क्योंकि इंटरेस्ट रेट लोन का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है | इंटरेस्ट रेट जितना अधिक होता है, ग्राहकों को उतना ही पैसा मूलधन के अलावा अलग से देना होता है | ऐसे में आपके लिए यह जानना अत्यंत आवश्यक हो जाता है, कि आप किस ब्याज दर पर लोन ले रहे है |

यदि हम एसबीआई योनो पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट की बात करे, तो आपको 9.60 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज देना होता है | इसके साथ ही आपको 2 प्रतिशत प्रोसेसिंग फी का भुगतान करना होता है परन्तु इस फी का पेमेंट आपको लोन लेते समय सिर्फ एक बार ही करना पड़ता है |        

एसबीआई योनो एप लोन वापस करने की समय अवधि (SBI YONO App Loan Repayment Time Period)

योनो एप के माध्यम से लोन लेने पर आप यह लोन राशि कितने समय में वापस कर सकते है, इस बात की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | एसबीआई योनो से लोन लेने पर आप इसे 60 महीनें अर्थात 5 वर्षों में वापस कर सकते है | हालाँकि यह टाइम पीरियड आपके द्वारा लिए गये लोन अमाउंट पर निर्भर करता है | जो 60 माह अर्थात 5 वर्षों से अधिक और कम भी हो सकता है | हालाँकि लोन लेते समय आप इसे कितने समय में वापस करेंगे इसका निर्धारण आप लोन लेते समय कर सकते है |        

एसबीआई योनो एप से लोन लेने हेतु पात्रता (SBI YONO App Loan Eligibility)

एसबीआई योनो एप से लोन लेने के लिए पात्रता इस प्रकार है-

  • योनो एप से ऋण लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 58 होना आवश्यक है |
  • इस एप से लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक आय 15,000 से कम नही होनी चाहिए |
  • भारतीय स्टेट बैंक में आपका बचत खाता (Saving Account) या करंट अकाउंट (Current Account) होना आवश्यक है |
  • आपके बैंक अकाउंट के अनुसार आवश्यक शेष राशि अर्थात मिनिमम अकाउंट बैलेंस होना आवश्यक है |
  • एसबीआई योनो एप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया जानने के लिए आप मेसेज कर सकते है | मेसेज करने का प्रोसेस इस प्रकार है-
  • SMS “PAPL (Space) SBI Account number last 4 digit” लिखकर 567676 मेसेज सेंड कर देना है |   

एसबीआई योनो एप से लोन लेने हेतु दस्तावेज (SBI YONO App Loan Documents)

  • पहचान प्रमाण के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि |
  • निवास प्रमाण के लिए – राशनकार्ड, बिजली का बिल आदि |
  • लोन के लिए आवेदन करते समय आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करनी होगी, यदि आपके पास फोटो नही है, तो आप स्मार्टफ़ोन से सेल्फी लेकर अपलोड कर सकते है |
  • मंथली इनकम के लिए आपको अपनी सैलरी स्लिप या बैंक पासबुक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा |

पैसे बचाने के तरीके

एसबीआई योनो लोन [ऑनलाइन अप्लाई] कैसे करे (SBI YONO App Loan Online Registration)

  • एसबीआई योनो एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Yono SBI App डाउनलोड करना होगा |
  • अब आपको Yono SBI App को ओपन करना होगा |
  • एसबीआई योनो एप को ओपन करनें के बाद आपको Avail Now पर Click करना होगा |
  • अब आपको लोन अमाउंट और लोन वापस करने के लिए लोन अवधि को फिल करना होगा, इसके लिए आप स्लाइड कर लोन राशि और ऋण अवधि को अपने अनुसार कम या अधिक कर Next पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपनी ईएमआई डेट फिक्स कर Next पर क्लिक करना होगा ।
  • अगले स्टेप में आपको टर्म और कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद I have read पर टिक करके Confirm पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको लोन के बारें में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसे चेक करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपसे वेरीफाई करनें के लिए OTP के लिए पूछा जाएगा, यहाँ आपको OTP भरनें के बाद Submit पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सबमिट पर क्लिक करते ही आपबे बैंक खाते में लोन अमाउंट स्वतः ट्रान्सफर हो जायेगा |

एसबीआई योनो लोन कस्टमर केयर (SBI YONO App Loan Customer Care)

यदि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है अथवा आप लोन से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप 1800 11 2211 अथवा 1800 425 3800पर कॉल कर सकते है | इसके अलावा आप इस नंबर पर कंप्लेंट भी दर्ज करा सकते है |

बैंक से पैसे कैसे निकाले