सुकन्या समृद्धि योजना 2024 | SSY Account Open – योग्यता, ब्याज दर और टैक्स

केंद्र सरकार देश की बेटियों का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित बनाने के लिए अनेक प्रकार की बचत योजनाओ का आरम्भ करती रहती है | इन बचत योजनाओ पर सरकार द्वारा इनकम टैक्स पर छूट के साथ उच्चतम ब्याज दर भी प्रदान की जाती ही, ताकि लोग इन योजनाओ में निवेश कर अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रख सके |

केंद्र सरकार ने ऐसी ही एक योजना का आरम्भ किया है, जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता है | इस योजना में निवेश कर लाभार्थी अपनी बेटी की शिक्षा या शादी के लिए एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकेंगे | इस लेख में आपको सुकन्या समृद्धि योजना 2024 क्या है, और SSY Account Open – योग्यता, ब्याज दर और टैक्स के बारे में बताया जा रहा है |

आरडी अकाउंट (RD) क्या होता है

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 (Sukanya Samriddhi Yojana)

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का आरम्भ किया है, जो कि बचत योजना है | इस योजना का लाभार्थी होने के लिए बेटी का खाता 10 वर्ष की आयु से पहले खुलवाना होता है | इस खाते में निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रूपए से आरम्भ होती है, तथा अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है | इस निवेश को बेटी की उच्च शिक्षा या फिर विवाह के लिए इस्तेमाल में ला सकते है | योजना में निवेश करने पर सरकार द्वारा 7.6% का ब्याज भी दिया जायेगा, तथा टैक्स पर भी छूट दी जाएगी | यह एक छोटी बचत योजना है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है | इसे भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत ही लांच किया गया है |

योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी कॉमर्शियल शाखा या पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकते है | बेटी की आयु के 18 वर्ष से 21 वर्ष तक सुकन्या समृद्धि खाते को संचालित किया जा सकता है | इसमें आप 18 वर्ष की आयु में बेटी की शिक्षा के लिए 50% तक रकम की निकासी कर सकते है, तथा 21 वर्ष में शादी के लिए पूर्ण निकासी कर सकते है |

सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन की योग्यता (Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility)

  • सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने के समय बेटी की आयु 10 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए |
  • एक बेटी के लिए केवल एक ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट मान्य होगा |
  • एक परिवार में केवल दो SSY Account खोले जा सकते है, इसका अर्थ यह है, कि एक बालिका पर केवल एक ही अकॉउंट मान्य है |
  • कुछ विशेष परिस्थितियों में दो से अधिक खाते खोले जा सकते है, जैसे :- जुड़वाँ या एक साथ तीन लड़कियों का जन्म हो जाने पर या पहले से एक लड़की होने पर फिर दोबारा जुड़वाँ हो जाने पर भी तीसरा खाता खोलने की अनुमति है |
  • यदि जुड़वाँ या तीन लड़किया एक साथ हो जाने के बाद एक और लड़की का जन्म होता है, तो उस स्थिति में SSY का तीसरा खाता नहीं खोल सकते है |

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 टैक्स में छूट (Sukanya Samriddhi Yojana Tax Exemption)

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जमा की गयी राशि पर IT Act 1961 के Section 80C के तहत ब्याज की राशि और मेच्योरिटी अमाउंट को टैक्स फ्री किया गया है | इसके अलावा योजना के योगदान पर सरकार प्रतिवर्ष 1,50,000 तक छूट प्रदान करती है |

सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाली ब्याज की दर (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate)

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर अप्रैल से जून महीने तक पहली तिमाही के लिए 7.6 प्रतिशत प्रति वर्ष रखी गयी है | यह ब्याज दर प्रति वर्ष के रूप में 8.5 प्रतिशत तक हो सकती है |

बैंक सखी योजना क्या है ?

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के लाभ (SSY Benefits)

  • SSY योजना PPF व अन्य सरकार समर्पित योजनाओ की तुलना में बेहतर ब्याज दर देने वाली योजना है | वित्तीय वर्ष 2024-24 की पहली तिमाही के अनुसार इस योजना के तहत 7.6% ब्याज दिया जा रहा है |
  • सरकार समर्पित योजना के चलते यह गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है |
  • इनकम टैक्स की धारा 80C के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना पर वार्षिक 5 लाख तक टैक्स में छूट प्राप्त होती है |
  • इसमें व्यक्ति अपनी सहूलियत के अनुसार वार्षिक निवेश के रूप में न्यूनतम 250 रूपए से लेकर 1.5 लाख रूपए तक जमा कर सकता है | आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही योजना में निवेश के विकल्प को चुन सकते है |
  • यह एक लंबे समय वाली निवेश की योजना है, जो वार्षिक कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि) ब्याज का लाभ देती है, जिस वजह से आप लंबे समय तक निवेश करते है, तो आपको शानदार रिटर्न भी मिलता है |
  • सुकन्या समृद्धि अकॉउंट में निवेश करने वाले बेटी के अभिभावक ट्रांसफर के मामले में SSY खाते को देश के किसी भी हिस्से में दूसरे बैंक या डाकघर में सरलता से ट्रांसफर कर सकते है |

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाए  (SSY Account Open)

  • वह सभी व्यक्ति जो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खुलवाना चाहते है, सर्वप्रथम उनको SSY अकॉउंट ओपनिंग का फार्म प्राप्त करना होता है |
  • इस फॉर्म को आप बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइटपर जाकर डाउनलोड कर ले |
  • इसके बाद इस SSY फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरे जैसे :- बालिका का नाम,  बालिका के अभिभावक का नाम, प्रारंभिक जमा की जाने वाली राशि, चेक/डीडी नंबर और तारीख, जन्मतिथि, जन्म प्रमाण के सत्यापन के लिए (प्रमाण पत्र अंक, जारी करने की तिथि), अभिभावक के पहचान प्रमाण के लिए (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड), वर्तमान और स्थाई पता डॉक्यूमेंट के अनुसार, अन्य KYC दस्तावेज की जानकारी |
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात् जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर दे |
  • इसके बाद आपने जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस के लिए फॉर्म भरा है, वहा जाकर फॉर्म को प्रारंभिक राशि के साथ जमा कर दे |
  • इस तरह से आपका सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुल जायेगा |

डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (DD) क्या होता है