तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक एक निजी बैंक है जिसका मुख्यालय तूतीकोरिन, तमिलनाड में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी जब इसे ‘नादर बैंक’ के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1962 में इसका नाम बदल कर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक कर दिया गया। बैंक देश भर में स्थित अपनी 437 शाखाओं और 911 एटीएम के माध्यम से वित्तीय उत्पाद (Financial Products) और सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा इसके 11 एक्सटेंशन काउंटर और 10 रीजनल ऑफिस भी हैं।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अन्य सभी बैंकों की तरह विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है | जिसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट आदि के रूप में जमा और एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, कार लोन शामिल हैं। यदि आप तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में अपना बचत खाता खोलना चाहते है, तो Tamilnad Mercantile Bank में अकाउंट कैसे खोले ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ अकाउंट खोलने से सम्बंधित जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के बारें में बताया जा रहा है |
Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक बचत खातों के प्रकार (Tamil Nadu Mercantile Bank Savings Accounts Types)
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक सेविंग अकाउंट निवासी व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए उपलब्ध है। नाबालिग, युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, कर्मचारी और अन्य नियमित ग्राहक इस बैंक में बचत बैंक (SB) खाता खोल सकते हैं। बचत खाते पर ब्याज दर 3.0% प्रति वर्ष से शुरू होती है। आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, एसएमएस अलर्ट, ऑटो स्वीप, बीमा कवरेज, नामांकन, डीमैट खाते पर छूट, सावधि जमा / आवर्ती जमा आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक सेविंग अकाउंट का विवरण इस प्रकार है-
- टीएमबी साधारण बचत बैंक खाता (TMB Ordinary Savings Bank Account)
- टीएमबी लघु बचत बैंक खाता (TMB Small Savings Bank Account)
- टीएमबी सामान्य बचत बैंक खाता (TMB General Savings Bank Account)
- टीएमबी लिटिल सुपर स्टार बचत बैंक खाता (TMB Little Super Star Savings Bank Account)
- टीएमबी क्लासिक वेतन बचत बैंक खाता (TMB Classic Salary Savings Bank Account)
- टीएमबी रॉयल सेविंग्स अकाउंट (TMB Royal Savings Account)
- टीएमबी वीजा बचत बैंक खाता (TMB Visa Savings Bank Account)
- टीएमबी गतिशील युवा बचत बैंक खाता (TMB Dynamic Yuva Savings Bank Account)
- टीएमबी एसबी प्रीमियम खाता (TMB SB Premium Account)
- टीएमबी महिला सुभा बचत खाता (TMB MahilaSubha Savings Account)
- टीएमबी संतोष बचत बैंक खाता (TMB Santosh Savings Bank Account)
- टीएमबी हैप्पी फैमिली बैंकिंग अकाउंट (TMB Happy Family Banking Account)
टीएमबी मिनिमम अकाउंट बैलेंस (Tamil Nadu Mercantile Bank Minimum Account Balance)
बचत खाता प्रकार | मिनिमम अकाउंट बैलेंस |
बचत (AWB) बचत खाता | ग्रामीण- रु. 250 (चेक बुक के साथ), रु. 100 (चेकबुक के बिना) शहरी- रु। 500 (चेक बुक के साथ), रु. 250 (बिना चेक बुक के) |
वेतन एसबी बचत खाता | शून्य |
एसबी प्रीमियम बचत खाता | शहरी- रु। 5, 000 ग्रामीण/अर्द्ध शहरी- रु. 2,500 |
हैप्पी फैमिली बैंकिंग सेविंग्स अकाउंट | मेट्रो- रु. 30, 000 शहरी- रु। 20, 000 अर्ध-शहरी- रु। 15, 000 ग्रामीण- रु. 10, 000 |
लिटिल सुपर स्टार बचत खाता | रु. 250 |
गतिशील युवा बचत खाता | रु. 1, 000 (पहली तिमाही के लिए माफ किया गया) |
शाही बचत खाता | रु. 50, 000 |
वीज़ा बचत खाता | रु. 5, 000 |
महिला सुभा एसबी बचत खाता | मेट्रो- रु. 1, 000 अन्य- रु. 500 |
साधारण बचत बैंक जमा खाता | शून्य |
लघु बचत बैंक जमा खाता | शून्य |
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक बचत खाता ब्याज दर (TMB Saving Account Interest Rate)
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है, ताकि वह अपनी बचत के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। बैंक 1 लाख रुपये तक की राशि के लिए 4% की दर प्रदान करता है तथा 1 लाख रुपये से ऊपर की राशि के लिए 4.25% की दर से इंटरेस्ट प्रदान करता है |
टीएमबी में सेविंग अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (TMB Account Opening Documents)
बैंक में खाता खोलते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है, जो इस प्रकार है-
- पहचान प्रमाण दस्तावेज – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) , वोटर आई कार्ड, फोटो पहचान पत्र, नरेगा कार्ड |
- पता प्रमाण दस्तावेज – पासपोर्ट, वैध चालक का लाइसेंस, पासबुक (अन्य बैंक), बिजली या फोन का बिल, राशन पत्रिका |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
टीएमबी में सेविंग अकाउंट खोलने हेतु पात्रता (TMB Saving Account Eligibility)
- टीएमबी में खाता खोलने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष के कम नही होनी चाहिए |
- यदि आवेदक नाबालिक है, तो वह अपना बैंक खाता अपने माता-पिता के संरक्षण में ओपन कर सकते है |
- आवेदक द्वारा जमा किये गये डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करनें के बाद आवेदक को बैंक खाते में प्रारंभिक राशि जमा करना आवश्यक है |
South Indian Bank में अकाउंट कैसे खोले ?
तमिलनाड मर्केंटाइलबैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Tamil Nadu Mercantile Bank)
- तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक बचत खाता खोलनें के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tmb.in/ पर जाना होगा |
- अब आपके सामनें होमव पेज खुलेगा, यहाँ आपको पर्सनल बैंकिंग में क्लिक कर सेविंग बैंक में General Saving Bank Account पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल औए कैप्चा कोड दर्ज कर टर्म्स एंड कंडीशन के सामनें टिक का निशान लगाकर Next पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको Submit कर Next पर क्लिक करना होगा |

- अब आपको KYC के लिए डाक्यूमेंट्स अपलोड कर OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा |

- अब आपको ब्रांच को सेलेक्ट कर अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना होगा |
- इसके पश्चात आपसे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन के बारें में डिटेल लिखकर Submit पर क्लिक करना होगा |
- अब आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपके मोबाइल पर अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि सेंड कर दिया जायेगा |
टीएमबी बैंक फोन बैंकिंग नंबर (TMB Bank Phone Banking Number)
टीएमडी टोल फ्री नंबर | 180 0425 0426 कार्य करने का समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (सोमवार-शनिवार को छोड़कर मासिक दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होने के कारण) |
एटीएम कार्ड खो गया | +91 (44) 2622 3106 / 2622 3109 |
टीएमबी कस्टमर केयर | +91 9842 461 461 |
एनआरआई हेल्प डेस्क | ईमेल: nricell@tmbank.in |
ICICI Bank Zero Balance Account Opening