UPI Payment Charges 2023 – UPI लेनदेन करने पर एप्प व बैंक कितना शुल्क लेते है ?

NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा विकसित इंस्टेंट पेमेंट प्रणाली UPI ऑनलाइन पेमेंट करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन बन गया है | वर्तमान में UPI द्वारा प्रतिदिन 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन किए जा रहे है, जिसकी वैल्यू हज़ारो करोड़ रूपए में पहुंच जाती है | UPI पेमेंट करने के लिए IMPS इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करता है, और कुछ ही पल में एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में फंड ट्रांसफर कर देता है | ऑनलाइन पेमेंट करने का यह तरीका बिल्कुल मुफ्त है, जिसका इस्तेमाल करके आप UPI द्वारा बड़ी सरलता से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है |

भारत में सभी पेमेंट सिस्टम की तुलना में UPI अधिक पॉपुलर है, हालाँकि कुछ लोगो का कहना है, कि UPI का इस्तेमाल करने पर शुल्क भी देना पड़ता है | अगर आप भी UPI द्वारा पेमेंट करने पर लगने वाले चार्ज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको UPI Payment Charges 2023 और UPI लेनदेन करने पर एप्प व बैंक कितना शुल्क लेते है के बारे में बता रहे है |

UPI Delete Kaise Kare

UPI क्या है (UPI)

यूपीआई तीव्र गति से कार्य करने वाली एक भुगतान प्रणाली है, जिसे एनपीसीआई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा तैयार किया गया है | इसे आरबीआई द्वारा रेगुलेट किया जाता है | यूपीआई एक आईएमपीएस इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का कार्य करता है | यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए 4-6 अंक वाला पिन बनाया जाता है | इस पिन को यूपीआई एप में पहली बार रजिस्टर करने के दौरान बनाते है | सुरक्षा आधार पर अक्सर लोगो को यह सलाह दी जाती है, कि वह अपना यूपीआई पिन किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करे |

UPI लेन-देन करने पर एप व बैंक कितना शुल्क लेते है (UPI Payment Charges 2023)

वर्तमान में भारत के कोने-कोने तक UPI विस्तार कर चुका है | वह लोग जो पहली बार UPI भुगतान मोड़ का इस्तेमाल कर रहे है, उन्हें जानकारी नहीं है, कि ट्रांजेक्शन करने पर कितना UPI शुल्क देना होगा | इस तरह का सवाल किसी भी व्यक्ति के मन में आ सकता है, क्योकि जब आप IMPS या NEFT द्वारा फंड ट्रांसफर करते है, तो आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है | लेकिन अभी तक UPI करने पर लगने वाले शुल्क का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है| UPI करने पर शुल्क क्या लगाया जाए, अभी इस पर सोच-विचार किया जा रहा है |

UPI ट्रांन्जेक्शन पर अपेक्षित शुल्क क्या होना चाहिए :-

वर्तमान समय में UPI एक नि:शुल्क फंड ट्रांसफर मोड बना हुआ है | किन्तु NPCI द्वारा दिए गए संकेत के अनुसार UPI ट्रांजेक्शन करने पर 0.50 रूपए की शुल्क सीमा रखी जाएगी | इस राशि से UPI सेवा का लाभ ले रहे ग्राहकों को समस्या नहीं होगी | यदि आने वाले समय में सच में ऐसा होता है, तो मुख्य लाभार्थी जनता होगी |

UPI पर अनुमानित शुल्क क्या होगा:-

कई बैंक UPI सेवा प्रदान करने के बदले में कुछ शुल्क लेती है, यहाँ पर आपको UPI से जुड़े कुछ चार्जेस के बारे में बता रहे है:-

  • 1000 रूपए या उससे कम के ट्रांजेक्शन पर 2.5 रूपए शुल्क लगेगा |
  • 1000 रूपए से अधिक का ट्रांजेक्शन करने पर 5 रूपए शुल्क लगेगा |
  • इस तरह का ट्रांजेक्शन करने पर 18% GST भी लगेगी |
  • अन्य पेमेंट्स मोड की तुलना में UPI का इस्तेमाल करने पर RBI बहुत ही कम शुल्क लेता है |

UPI ऐप कैसे प्राप्त करें (UPI App)

अगर आप यूपीआई प्रणाली का उपयोग करना चाहते है, तो आपके पास UPI का समर्थन करने वाला एक UPI मोबाइल एप या बैंकिंग एप होना चाहिए | वर्तमान समय में भारत में कई UPI Apps उपलब्ध है, जिन्होंने तत्काल फंड ट्रांसफर का समर्थन करने के लिए स्वयं का मोबाइल एप लांच किया हुआ है | इसके अलावा कुछ बैंक है, जिन्होंने UPI सुविधाओं को सक्रिय मोबाइल ऐप्लिकेशन में शामिल कर दिया है, जैसे :- ICICI बैंक ने Pockets और iMobile को UPI से जोड़ा हुआ है |

यूपीआई पिन कैसे चेंज करें

यूपीआई फंड ट्रांसफर की विशेषताएँ (UPI Fund Transfer Features)

  • कोई भी ग्राहक ‘Collect fund’ का विकल्प चुनकर किसी भी अन्य मोबाइल/नेट-बैंकिंग उपयोगकर्ता से फंड प्राप्त कर सकता है |
  • किसी भी चोरी व् धोखाधड़ी से बचने और सुरक्षित ट्रांजैक्शन करने के लिए आप अपने UPI पिन को किसी के भी साथ साझा न करे |
  • मात्र एक UPI पिन का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति, व्यक्तियों या संस्थाओ के बीच ट्रांजेक्शन कर सकता है |
  • 2 लोगो के मध्य वीज़ा/मास्टरकार्ड द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर मामूली शुल्क लिया जाता है |

UPI सिस्टम के फायदे (UPI System Benefits)

भारतीय फाईनेंस सेटअप UPI सिस्टम को क्रांतिकारी लॉन्च माना गया है | UPI का प्राथमिक उद्देश्य बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुचारु और सरल बनाना है | नीचे आपको UPI फंड ट्रांसफर करने के कुछ विशेष लाभ बताए जा रहे है:-

  • UPI से तुरंत ही फंड ट्रांसफर हो जाता है, इसमें काम के घंटे या छुट्टी जैसा कोई प्रतिबंध नहीं है, साथ ही बैंक हड़ताल का भी UPI पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ता है |
  • UPI फंड ट्रांसफर करने के लिए प्राप्तकर्ता व्यक्ति के बैंक अकॉउंट नंबर और IFSC कोड की जरूरत नहीं होती है |
  • आप मात्र एक UPI एप द्वारा कई बैंक अकॉउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते है |
  • किसी नए प्राप्तकर्ता को पैसे भेजने के लिए 24 घंटे इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • बिना कोई अतिरिक्त समय लिए किसी को भी त्वरित ही पैसे भेज सकते है |

FAQ :

क्या गूगल के माध्यम ट्रांजैक्शन करने पर कोई शुल्क लगेगा ?

अगर आप ट्रांजेक्शन करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है, तो ट्रांजेक्शन पर 2.9% शुल्क लगेगा | इसके अलावा अगर आप किसी दुकान से खरीददारी करते है, और मित्र या परिवार के किसी सदस्य को डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करते है, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा |

क्या UPI द्वारा ट्रांजेक्शन करने के लिए ग्राहक का रजिस्टर होना जरूरी है ?

जी हां, UPI मोबाइल एप द्वारा फंड ट्रांसफर करने के लिए ग्राहक का अकॉउंट रजिस्टर होना जरूरी है|

क्या एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन में भिन्न-भिन्न बैंक अकॉउंट से जुड़े एक से अधिक UPI एप का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

जी हां, आप एक स्मार्टफ़ोन में एक से अधिक UPI एप का इस्तेमाल कर सकते है, यह आपको बिना किसी समस्या के विभिन्न बैंक अकॉउंट को जोड़ने की सुविधा देता है |

UPI Lite क्या है ?