UPI Payment Without Internet (Hindi) [इंटरनेट के बिना यूपीआई से पैसे लेन देन कैसे करे]

यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस अर्थात यूपीआई ने पूरे भारत में लाखों लोगों के जीवन को आसान बना दिया है। यह मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक खाते में तत्काल रूप से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। Google Pay, Phone Pe और NPCI के BHIM जैसे सर्विस प्रोवाइडर उपयोगकर्ताओं को निर्बाध रूप से भुगतान करने और स्वीकार करने की सुविधा प्रदान करते हैं। हालाँकि इन सभी के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है। लेकिन जब आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप के लिए ऑनलाइन भुगतान करना मुश्किल हो जाता है।

अब आप बिना इंटरनेट के भी मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से UPI आधारित पेमेंट करनें के साथ ही अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसका उपयोग स्मार्टफोन के साथ-साथ बेसिक फोन में भी किया जा सकता है। तो आईये जानते है, कि UPI Payment Without Internet (Hindi) [इंटरनेट के बिना यूपीआई से पैसे लेन देन कैसे करे]

UPI Lite क्या है ?

*99# सेवा क्या है (*99# What is Service)

*99# एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) की एक यूएसएसडी (Unstructured Supplementary Service Data) आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा है, जो बैंकों और टीएसपी अर्थात दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ कार्य करती है। *99# सेवा का उपयोग करते हुएआप एक बैंक ग्राहक के रूप में बैंक के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल से *99# डायल करके मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। *99# सेवा देश के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। बैंकिंग ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर *99# डायल करके इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित एक इंटरैक्टिव मेनू के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं |

*99# सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली प्रमुख सेवाओं में मनी ट्रान्सफर और एक्सेप्ट करना, अपने अकाउंट बैलेंस की पूछताछके अलावा यूपीआई पिन सेट करना / बदलना शामिल है। *99# सेवा वर्तमान में 83 अग्रणी बैंकों और सभी जीएसएम सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाती है और इसे हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 विभिन्न भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। *99# सेवा उपभोक्ता सेवा के लिए एक यूनिक इंटरऑपरेबल डायरेक्ट है, जो बैंकों और टीएसपी अर्थात दूरसंचार सेवा प्रदाता जैसे डायवर्स ईकोसिस्टम पार्टनर्स को एक साथ लाती है।

*99# सेवा के अंतर्गत होनें वाले कार्य (*99# Work to be Done Under the Service)

    वित्तीय सेवाएंमोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजना
UPI आईडी माध्यम से मनी ट्रान्सफर करना
अकाउंट नंबर + IFSC का उपयोग कर पैसे भेजना
UPI ID/मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे की डिमांड करना
  गैर-वित्तीय सेवाएंखाते में शेष
यूपीआई पिन सेट करें
यूपीआई पिन बदलें
पिछले 5 लेनदेन

इंटरनेट के बिना UPI भुगतान करने की पात्रता (UPI Payment without Internet Eligibility)

  • आपका मोबाइल नंबर यूपीआई (UPI)के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आपका बैंक अकाउंट उसी मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
  • ऐसे प्रत्येक भुगतान के लिए 0.50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

*99# मोबाइल बैंकिंग सेवा की मुख्य विशेषताएं (*99# Key Features of Mobile Banking Service)

  • आप इंटरनेट सेवा को सक्षम किए बिना अपने बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं। यह सेवा वॉयस कनेक्टिविटी का उपयोग करती है |
  • सभी टीएसपी में एक सामान्य कोड *99# के माध्यम से पहुँचा जा सकता है |
  • रोमिंग के दौरान सेवा का उपयोग करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है,परन्तु इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल खाते की शेष राशि से 1.50 रुपये (प्रति सत्र) काट लिया जाएगा।
  • ग्राहकों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्धता (छुट्टियों पर भी काम करता है) *99# सेवा का उपयोग करके प्रेषित धनराशि लाभार्थी द्वारा 24/7 प्राप्त की जा सकती है।
  • सेवा का उपयोग करने के लिए मोबाइल हैंडसेट पर कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है
  • बैंकिंग सेवाओं के लिए अतिरिक्त चैनल और वित्तीय समावेशन के लिए प्रमुख उत्प्रेरक |

यूपीआई (UPI) क्या होता है ? 

*99# पर पंजीकरण करनें की प्रक्रिया (*99# Service Registration Process)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से *99# डायल करना होगा |
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा|
  • अगले स्टेप में आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करना होगा |
  • अब आपको अपनें डेबिट कार्ड की समाप्ति तिथि (ExpiryDate) दर्ज कर अपने यूपीई पिन को कन्फर्म करना होगा |
  • इस तरह से आपके मोबाइल नम्बर पर *99# सुविधा शुरू हो जायेगी |

इंटरनेट के बिना यूपीआई से पैसे लेन देन कैसे करे (UPI Payment Without Internet in Hindi)

यदि अपने मोबाइल फ़ोन सेकिसी को *99# आधारित भुगतान करना चाहते है, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको मोबाइल फोन पर *99# डायल करना होगा।
  • अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर कई आप्शन प्रदर्शित होंगे, इसमें से आपको भुगतान करने अर्थात Send Money के लिए ‘1’ प्रेस करना होगा |
  • पेमेंट सेंड करनें के लिए पेमेंट आप्शन को सेलेक्ट करे, जैसे कि मोबाइल नम्बर के लिए 1, यूपीआई  ID के लिए ‘3’ व Saved Beneficiary के लिए ‘4’ डायल करे |
  • जितना अमाउंट आप सेंड करना चाहते है, उसे लिखनें के पश्चात स्वीकृति के लिएअपना UPI पिन दर्ज करे |
  • पेमेंट सेंड करनें के बाद आपके मोबाइल पर Money transfer successful का मेसेज आ जाएगा |
  • इस तरह से आप इन स्टेप्स को फॉलो कर *99# सेवा के माध्यम से इंटरनेट के बिना यूपीआई से पैसे का लेन देन करसकते है |

BHIM एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे