इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें – Car Bike Scooty Insurance Kaise Claim Kare in Hindi

अगर आपके पास कोई भी कार, बाइक या अन्य कोई वाहन है, और किसी वजह से आपके वाहन का एक्सीडेंट, कोई डैमेज, टूट फूट या चोरी हो जाती है, तो आप अपने वाहन के साथ घटित घटना के संबंध में क्लैम ले सकते है | किन्तु इसके लिए आपके वाहन का बीमा होना जरूरी है, तभी आप बीमा क्लैम कर अपनी क्षतिपूर्ति कर सकते है | सामान्य तौर पर सभी वाहनों का बीमा होता है, लेकिन बीमा खत्म होने पर तुरंत ही बीमा करवा लेना चाहिए, अन्यथा बीमा समाप्त होने की स्थिति में यदि वाहन का कोई नुकसान होता है, तो आप बीमा क्लैम नहीं कर पाएंगे | लेकिन जिन लोगो का बीमा है, उन्हें भी इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए काफी दिक्कत उठानी पड़ती है |

यदि आपके पास बीमा क्लैम करने की सही जानकारी है, तो आपको बीमा क्लैम करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी | बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हे बीमा क्लैम के बारे में जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से वह या तो बीमा नहीं क्लैम करवा पाते है, या फिर बीमा दावा करवाने के लिए लम्बे समय तक झूझते रहते है | ऐसे लोगो की समस्याओ को दूर करने के लिए इस लेख में इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें तथा Car Bike Scooty Insurance Kaise Claim Kare in Hindi की जानकारी दी जा रही है |

Two Wheeler Insurance Kaise Check Kare

इंश्योरेंस क्लैम (Insurance Claim)

इंश्योरेंस क्लैम को आप ऐसे समझ सकते है, मान लीजिए आपने कोई नई कार खरीदी है, और उस कार का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस है | फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस होने पर यदि आपकी कार में कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है, या आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है, तो आप बीमा करने वाली कंपनी से क्लैम प्राप्त कर सकते है | इस तरह की घटनाए होने पर जो नुकसान का दावा किया जाता है, उसे इंश्योरेंस क्लैम कहते है |

कार इंश्योरेंस क्लैम करने के लिए डाक्यूमेंट्स (Car Insurance Claim Documents)

  • कार रजिस्ट्रेशन की कॉपी | 
  • ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी |
  • हस्ताक्षर युक्त फॉर्म पेपर 28, 29 और 30 साथ ही आरटीओ ट्रांसफर पेपर |
  • लोन एक्टिव होने की स्थिति में बैंक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और फॉर्म-35 प्राप्त करे |
  • एक्सीडेंटल क्लैम लेने के लिए वेरिफाइड एफआईआर की कॉपी |
  • चोरी हुई कार का क्लैम लेने के लिए पुलिस से नो ट्रेल रिपोर्ट की प्रतिलिपि प्राप्त करे |

शून्य मूल्यह्रास कार बीमा (Zero Depreciation Car Insurance)

कार इंश्योरेंस करवाते समय आप जीरो डेप इंश्योरेंस ही करवाए, ताकि अगर आपकी कार का कोई भी पार्ट ख़राब हो तो आप उस पर क्लैम ले सके | लेकिन अगर आप अपनी कार का जीरो डेप इंश्योरेंस नहीं करवाते है, तो आप इंश्योरेंस के पूरे पैसे नहीं ले पाएंगे | क्योकि इस तरह के इंश्योरेंस में आपको टायर और प्लास्टिक जैसी कुछ चीजों के पैसे नहीं मिलते है | जिस वजह से जीरो डेप इंश्योरेंस करवाना ज्यादा अच्छा होता है, इसमें थोड़ा ज्यादा पैसे देने पड़ते है, लेकिन आप अपनी कार के सभी पार्ट्स का कवर प्राप्त कर सकते है |

वर्कशॉप से कैशलेस बीमा ही चुने (Workshop Cashless Insurance)

अगर आप कार का इंश्योरेंस करवाना चाहते है, तो आप जो बीमा करवाने जा रहे है, उसकी एक बार जांच अवश्य कर ले, जिसमे आप कैशलेस बीमा ही करवाए, और यह भी कोशिश करे की बीमा वर्कशॉप द्वारा ही करवाए, ताकि जब भी आप वर्कशॉप गाड़ी लेकर जाए तो सारी प्रक्रियाए वही हो जाए, और न ही आपको कैश देने की जरूरत पड़े | इसमें पैसे सीधा बीमा कंपनी वर्कशॉप को ही दे देती है, और आपकी गाड़ी का काम आसानी से हो जाता है | यदि आप कैशलेश बीमा नहीं लेते है, तो आपको बीमा कंपनी और बीमा ऑफिस के काफी चक्कर लगाने पड़ सकते है |

कार, बाइक का एक्सीडेंट या चोरी होने पर क्या करे (What to do in Case of Car, Bike Accident or Theft)

  • कार व् बाइक का एक्सीडेंट या चोरी होने पर सबसे पहले आप इंश्योरेंस कंपनी को इस घटना की जानकारी दे |
  • बाढ़, भूकंप या अन्य प्राकृतिक आपदाओं को छोड़कर आप किसी भी प्रकार की घटना जैसे : चोरी, डकैती, आग से क्षतिग्रस्त होने या तृतीय पक्ष को हानि होने की स्थिति में पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराए, क्योकि कार क्लैम सेटलमेंट में FIR का बहुत महत्व होता है |
  • बीमा कंपनी को आप यह जानकारी देने के लिए ज्यादा से ज्यादा 7 दिन का समय ले सकते है |
  • क्लैम से संबंधित प्रपत्र प्राप्त करे |
  • इस क्लैम प्रपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर ठीक से भर ले |
  • वैध प्रमाण के रूप में दुर्घटना की फोटो खींच ले |
  • इन सभी दस्तावेजों को बीमा कंपनी में जमा करे |
  • आप बीमा कंपनी से सर्वे करने वाले व्यक्ति को भेजने की रिक्वेस्ट करे |
  • कार रिपेयरिंग का कार्य होने दे और क्लैम की प्रक्रिया जारी रखे |
  • आपके किए गए दावे पर कंपनी मुआयना करती है, फिर कंपनी बीमा राशि देगी |

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

कार, बाइक या स्कूटी का बीमा कैसे क्लेम करे (Car Bike Scooty Insurance Kaise Claim Kare)

अगर आपकी कार का एक्सीडेंट हुआ है, और आपकी कार में काफी टूट फूट आ गई है, तो आप बीमा क्लैम करने के लिए बताए गए, स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-

  • बीमा क्लैम लेने के लिए सबसे पहले आप बीमा कंपनी से संपर्क कर दुर्घटना के बारे में जानकारी दे |
  • इसके बाद आप अपनी कार को लेकर वर्कशॉप में जाए |
  • प्रत्येक वर्कशॉप में एक विभाग बीमा क्लैम का होता है, आप उनसे संपर्क करे |
  • अब आपकी कार के फोटो खींचे जाएंगे |
  • इसके बाद आपकी कार में हुए नुकसान और बनाने में आने वाले खर्च के बिल को तैयार किया जाएगा |
  • अब आपको एक इंश्योरेंस क्लैम फॉर्म दिया जाएगा |
  • इस फॉर्म में आप सभी जानकारी को भरे |
  • इंश्योरेंस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर, दुर्घटना का कारण व् तिथि के साथ कुछ अन्य जानकारी भरनी है |
  • अब आप इस फॉर्म में अपने हस्ताक्षर करे |
  • फॉर्म को कम्पलीट करने के पश्चात् फॉर्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच करे, और इस फॉर्म को बीमा कंपनी के पास या फिर वर्कशॉप के पास जमा कर दे, जहां से आपने बीमा करवाया हो |
  • इसके बाद बीमा कंपनी सभी चीजों की जांच करेगी, और फिर आपके क्लैम को स्वीकृत करेगी |
  • इसके बाद आपकी कार को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा |
  • यदि आपने वर्कशॉप से कैशलेश बीमा करवाया है, तो आपको बिल्कुल भी पैसे नहीं देने पड़ते है, तथा गाड़ी बनने के बाद आप उसे घर ला सकते है | यदि बीमा कही और से करवाया है, या ऑनलाइन किया गया है, तो आपको पहले वर्कशॉप को पैसे देने पड़ेंगे, तथा बाद में 1 महीने पश्चात् बीमा कंपनी आपके खाते में पैसे डालेगी | 
  • इस तरह से आप अपनी कार, बाइक या स्कूटी के लिए इंश्योरेंस क्लैम कर सकते है |

कार बाइक के लिए ऑनलाइन बीमा क्लैम कैसे करे (Car Bike Insurance Claim Online)

  • अगर आप ऑनलाइन ही कार व् बाइक के लिए बीमा क्लैम प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको लिए गए बीमा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाकर आप अकॉउंट क्रिएट करे |
  • अब आप इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ लॉगिन कर ले |
  • लॉगिन होकर इंश्योरेंस क्लैम के लिंक पर जाए |
  • अब यहां पर आप इंश्योरेंस क्लैम के आवेदन पत्र को ठीक तरह से भरे, और Submit कर दे |
  • ऑनलाइन इंश्योरेंस क्लैम करते समय एक बात का ध्यान रखे कि आपको वर्कशॉप द्वारा जारी गाड़ी में किए गए कार्य का कोटेशन लगाना होता है, कि आपकी गाड़ी को बनने में कितना खर्च आएगा |
  • इसके बाद बीमा कंपनी का कर्मचारी इसकी जांच करेगा, और फिर क्लैम को स्वीकृत किया जाएगा |
  • इसके बाद क्लैम राशि आपको दे दी जाएगी |
  • इस तरह से आप कार बाइक के लिए ऑनलाइन ही बीमा क्लैम प्राप्त कर सकते है |

FAQ :

एक्सीडेंटल क्लैम कैसे मिलता है ?

कार या बाइक में किसी तरह की टूट-फूट होने पर आप बीमा कम्पनी से एक्सीडेंटल क्लैम ले सकते है, जिसमे बीमा कम्पनी आपको उसके पैसे देती है |

बीमा क्लेम किसे कहते है ?

जब आप किसी चीज का बीमा करवाते है, और उस चीज में किसी तरह की समस्या या कोई दिक्कत आती है, तो आप उस दिक्कत को सही करवाने के बदले में बीमा क्लैम ले सकते है, इसमें आपको अपनी चीज को ठीक करवाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है |

कैशलैस इंश्योरेंस किसे कहते है ?

जब आप अपनी कार, बाइक का कैशलेश इंश्योरेंस करवाते है, तो आपको अपनी चीजों को बनवाने के दौरान वहां पर पैसे नहीं देने पड़ते है |

इंश्योरेंस क्लैम करवाने पर पैसे कब मिलते है ?

अगर आपने इंश्योरेंस करवाया हुआ है, और आपका बीमा कैशलेश नहीं है, तो बीमे का पैसा आपको 30 से 45 दिनों के अंदर मिल जाएगा |

इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट कब होता है ?

अगर आप इंश्योरेंस क्लैम लेने के लिए गलत प्रक्रिया अपना रहे है, या बीमा कंपनी को गलत जानकारी दे रहे है, तो इस स्थिति में आपके इंश्योरेंस क्लैम को रिजेक्ट कर दिया जाएगा |

Car Insurance Kaise Check Kare