Credit Card Se Paise Kaise Nikale in Hindi | बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले

हमारे देश के तकरीबन 8 करोड़ से अधिक लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है, तथा दिन-प्रतिदिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है| क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक क्रेडिट कार्ड की कई बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाते है, जिसमे उन्हें किसी भी चीज को ऑनलाइन खरीदने में छूट प्राप्त होती है| क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज जिसके माध्यम से आप जरूरत पड़ने पर खाते में पैसे न होने पर पैसे निकाल सकते है, और बाद में पैसे वापिस कर सकते है| लेकिन जब क्रेडिट कार्ड धारक को पैसे की जरूरत होती है, तो उसे पैसे निकालने में कुछ परेशानी होती है|

क्योकि क्रेडिट कार्ड से जो पैसा निकाला जाता है, वह बचत खाते में मोजूद नहीं होता है, इसलिए सीधे तौर पर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना थोड़ा पेंचीदा होता है| क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के कई तरीके होते है| आप ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीको का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है, यहाँ पर आपको Credit Card Se Paise Kaise Nikale in Hindi तथा बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले के बारे में बता रहे है|

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें (Credit Card Withdraw Money)

क्रेडिट कार्ड से आप काफी आसानी से पैसे निकाल सकते है| यहाँ पर आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताया जा रहा है, इन तरीको के अन्दर भी कई तरीके है, जिसके माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते है:-

ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले:-

यहाँ पर आपको दो ऐसे तरीके बताए जा रहे है, जिसके माध्यम से आप ऑफलाइन तरीका अपनाकर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है|

एटीएम मशीन से क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे निकालें:- 

  • यह पहला ऑफलाइन तरीका है, जिसमे आप एटीएम मशीन पर जाकर आसानी से पैसे निकाल सकते है|
  • इसके लिए बस आपको किसी भी बैंक की एटीएम मशीन पर जाना होगा|
  • एटीएम मशीन पर पहुँचकर जिस तरह से आप डेबिट कार्ड मशीन में डालते है, उसी तरह से क्रेडिट कार्ड भी मशीन में डालें|
  • ATM मशीन में क्रेडिट कार्ड डालते ही, स्क्रीन पर आपको सेविंग अकाउंट क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें, और क्रेडिट कार्ड पिन इंटर कर निर्धारित राशि को एटीएम मशीन से निकाल लें|

Lifetime Free Credit Card 

एटीएम मशीन पर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के नुकसान (Credit Card Withdrawing Money Disadvantages at ATM Machine)

क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के कुछ नुकसान भी है| इसमें आप अपने क्रेडिट लिमिट का पूरा पैसा नहीं निकाल सकते है| कंपनिया क्रेडिट कार्ड धारको को सिर्फ 20-40% ही एटीएम से पैसा निकालने की अनुमति देती है, ऐसे में अगर आपको अधिक पैसे चाहिए, तो आप सिर्फ निर्धारित पैसे ही निकाल सकते है| इसका मतलब अगर आपकी क्रेडिट लिमिट 50 हज़ार रूपए है, तो आप सिर्फ 10 हज़ार रूपए ही निकाल पाएँगे| एटीएम मशीन से पैसे निकालने का दूसरा नुकसान यह है, कि निकालें गए पैसो के लिए बहुत अधिक ब्याज चुकाना होता है, जो कि वार्षिक 40 फीसदी से भी अधिक हो सकता है|

पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर पैसे निकालें:-

यह भी एक तरीका है, जो एटीएम मशीन से पैसे निकालने की तुलना में अधिक बेहतर है| पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर पैसे निकालनें में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी| इसके अलावा आप अपनी पूरी क्रेडिट लिमिट तक पैसे निकाल सकते है, जिसके लिए बस आपको पेट्रोल पंप के कर्मचारी को क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर पैसे निकालने के लिए मानना होता है| जिसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीन में स्वाइप कर और क्रेडिट कार्ड पिन इंटर कर कैश निकाल सकते है|

पतंजलि क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे निकालने का तरीका (Credit Card Money Withdraw Online)

यहाँ पर आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के 3 ऑनलाइन तरीके बताए जा रहे है, इन तीनो ही तरीको से पैसे निकालने के लिए ऐप की जरूरत पड़ेगी|

मोबीक्विक ऐप का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें:-

मोबिक्विक ऐप को क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के मामले में सबसे अच्छा ऐप माना गया है, इस ऐप द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कार्ड धारक को मात्र 1.1% शुल्क देना होता है|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में मोबीक्विक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें|
  • अब एप ओपन कर अपना मोबाइल नंबर डालें, और रजिस्ट्रेशन कर लें|
  • अब मोबीक्विक ऐप के होम पेज में पहुँचकर ऑल सर्विसेज वाले ऑप्शन को चुनें|
  • इसके बाद पेज में नीचे स्क्रॉल करते हुए, कार्ड टो बैंक ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब नया पेज खुलेगा, जिसमे Transfer Now पर क्लिक करें|
  • इसके बाद अपना अकाउंट नंबर या UPI ID दर्ज करे|
  • अब Continue पर क्लिक करने के पश्चात् अमाउंट डाले और पे बटन दबाएं|
  • इस तरह से आप मोबीक्विक ऐप का इस्तेमाल कर अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है|

Urban Company Pay Later Loan Online Apply

फ़ोन पे ऐप का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें:-

वर्तमान समय में फ़ोन पे ऐप काफ़ी लोकप्रिय ऐप बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर भारतीय व्यक्ति कर रहे है| इस ऐप का इस्तेमाल करके भी आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है:-

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में फ़ोन पे ऐप को ओपन करे|
  • फ़ोन पे एप खोलने के बाद होम स्क्रीन में आपको रेंट पेमेंट वाले आप्शन में जाना है|
  • यहाँ पर आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से आप होम रेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • रेंट अमाउंट के विकल्प में आप क्रेडिट कार्ड से जितना पैसा निकालना चाहते है, उसे डालें|
  • इसके बाद दूसरे ऑप्शन में आपको प्रॉपर्टी का नाम डालना, जिसमे आप कुछ भी डाल सकते है, जैसे कि अपना नाम|
  • अब आपको Send Money to Your Landlord लिखा दिखाई देगा, जिसके नीचे 3 ऑप्शन होंगे, यहाँ पर आप किसी भी सदस्य का अकाउंट नंबर या UPI ID डाले, जिससे आप पैसे ले पाए, क्योकि फ़ोन पे को नहीं पता है, कि आपने जो खाता संख्या डाली है, वह आपके लैंडलार्ड की है, या नहीं|
  • इसलिए आप घर के किसी सदस्य या अपने किसी दोस्त का अकाउंट नंबर या UPI ID डाल सकते है, और अगर आपके पास दो अकाउंट है, तो आप अन्य खाते में पैसे भेज सकते है|
  • इस तरह से अगर आप 5,000 रूपए भेजते है, तो आपको सिर्फ 100 रूपए और अगर 50 हज़ार रूपए भेजते है, तो मात्र 1,000 रूपए ही ज्यादा देने होंगे|

Slice Card क्या है

क्रेड ऐप का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें:-

क्रेड ऐप भी एक मशहूर पेमेंट ऐप बना हुआ है, जिसके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है| इसमें 5,000 रूपए निकालने पर आपको 70 रूपए और 50 हज़ार रूपए निकालने पर मात्र 700 रूपए अधिक देने होंगे| क्रेड ऐप का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का तरीका इस प्रकार है:-

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में क्रेड ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें|
  • इसके बाद क्रेड ऐप को ओपन करे, और ऐप के साथ अपने क्रेडिट कार्ड को ऐड करें|
  • क्रेडिट कार्ड को ऐड करने के बाद क्रेड ऐप के होम स्क्रीन में आपको More के ऑप्शन पर जाना है, More ऑप्शन पर जाते ही आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमे से आप रेंट पर क्लिक करें, और हाउस रेंट को चुनें|
  • हाउस रेंट के ऑप्शन में आपको अमाउंट फिल करना है|
  • इसके बाद रेंट पे करने के लिए क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएं, और पैसे ट्रांसफर कर दे|
  • इस तरह से आप क्रेड ऐप का इस्तेमाल कर अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है|

पेटीएम वॉलेट द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें:-

आप पेटीएम एप द्वारा भी पैसे निकाल सकते है, जिसके लिए यह ऐप 1.5 से 3% शुल्क लेता है| पेटीएम एप द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का तरीका इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में पेटीएम एप को ओपन कर होम स्क्रीन में जाएं|
  • अब यहाँ पर आप ऐड मनी पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप जितने पैसे लेना चाहते है, वह अमाउंट ऐड करे, और क्रेडिट कार्ड को चुने|
  • इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरकर अपने वॉलेट में पैसे ऐड करे लें|
  • इसके बाद जब पैसे ऐड हो जाएँ तो पेटीएम ऐप की होम स्क्रीन पर आएं, यहाँ पर आपको ऊपर की तरफ मनी ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा|
  • आप मनी ट्रांसफर के ऑप्शन पर जाकर अकाउंट डिटेल भरें, और ट्रांसफर पर क्लिक करें|
  • इस तरह से आप पेटीएम ऐप द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से अपने खाते में पैसे प्राप्त कर करते है| 

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर लगने वाला शुल्क (Credit Card Withdrawal Fee)

क्रेडिट कार्ड से नकद पैसे निकालने पर दो तरह से चार्ज लगाया जाता है| पहला चार्ज जब आप एटीएम या किसी मोबाइल ऐप से पैसे निकालते है, तब लगता है| यह ब्याज शुल्क 2 से 3% होता है, इसका मतलब अगर आप 1 लाख रूपए निकालते है, तो आपको 2-3 हज़ार रूपए अतिरिक्त देने होंगे| वही दूसरा चार्ज आपको निकाली गई राशि पर देना होता है, जो कि प्रतिमाह 3-4% और सालाना 40% या उससे अधिक हो सकता है|

बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें (Credit Card Withdraw Money Without Charge)

गूगल पर इस तरह का प्रश्न काफी अधिक सर्च किया जाता है| लेकिन आपको बता दे, कि आप बिना किसी चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते है| अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है, तो उस नकदी के बदले में आपको चार्ज देना ही होगा| हालाँकि पहले पेटीएम में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त थी, लेकिन अब पेटीएम ने भी चार्ज लेना शुरू कर दिया है|

ओके क्रेडिट ऐप क्या है

क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी करने के नुकसान (Credit Card Cash Withdrawing Disadvantages)

अगर आप क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी करते है, तो उसके बदले में आपको अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ सकता है| क्योकि यह तो आपको बताया ही जा चुका है, कि क्रेडिट कार्ड से बिना किसी शुल्क के पैसे नहीं निकाल सकते है, तो ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी करते है, तो आपको अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा| यह अतिरिक्त शुल्क अलग-अलग ऐप द्वारा सर्विस चार्ज के रूप में लिया जाता है| इसके बाद जो राशि आप निकालते है, उस पर भी आपको ब्याज देना है|

निकाली गई नकदी पर वार्षिक 40 फीसदी की दर से ब्याज लगाया जा सकता है| इसलिए अगर आप अधिक अमाउंट लेना चाहते है, तो आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के बजाएं बैंक से पर्सनल लोन ले लें| क्रेडिट कार्ड द्वारा नकद राशि पर लगाई गई ब्याज दर की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी कम होती है|

इसके अलावा अगर आपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाला है, और आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से अधिक राशि ख़त्म कर चुके है, तो ऐसे में आपके क्रेडिट स्कोर के ख़राब होने का खतरा हो सकता है| क्रेडिट कार्ड अक्सर लोगो को अधिक खर्च की आदत डाल देता है, ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा, कि आप बहुत ही कम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें|

mPokket App क्या है

क्या एटीएम मशीन पर जाकर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है?

हां, आप एटीएम मशीन से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते है, लेकिन आप सिर्फ अपने कार्ड की लिमिट का 20 से 40% ही नकदी निकाल सकते है|

क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर ब्याज लगता है?

अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है, तो आपको निकाली गई राशि पर प्रति माह 2.5-3.5% ब्याज देना होगा, जो कि सालाना 40% या फिर उससे अधिक हो सकता है|

क्या क्रेडिट कार्ड द्वारा बिना किसी शुल्क के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने या किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते है, तो उसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा, बिना शुल्क के पैसे ट्रांसफर कर पाना बिल्कुल असंभव है, आरंभ में पेटीएम में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त थी, लेकिन अब पेटीएम ऐप भी पैसे ट्रांसफर करने के बदले में 1.5 से 3% चार्ज वसूलता है|

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है