एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे | Online ATM Ka Pin Number Kaise Jane

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाता है, तो खाता खुलने के बाद बैंक द्वारा उस व्यक्ति के घर पर एक निश्चित समय में डाक द्वारा एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है| पोस्ट द्वारा आए हुए इस एटीएम कार्ड का पिन नहीं बना हुआ होता है, यह एटीएम पिन खाताधारक को खुद ही संबंधित बैंक के एटीएम में जाकर बनाना होता है| इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी है, जो एटीएम पिन बना चुके होते है, लेकिन कम इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें एटीएम पिन याद नहीं रहता है, या पिन भूल चुके होते है|

ऐसे में एटीएम धारक इस सोच में पड़ जाता है, कि वह अपना पिन कैसे याद करे, या फिर नया पिन कैसे बनाए| अगर आप भी अपने एटीएम कार्ड के लिए नया पिन बनाना चाहते है, तो यह काम अब आप ऑनलाइन भी कर सकते है, यहाँ पर आपको एएमटी कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे (Online ATM Ka Pin Number Kaise Jane) की जानकारी दी जा रही है|

CRED App क्या है

एटीएम पिन कैसे पता करे (ATM Pin)

अगर आप अपने एटीएम के लिए नया पिन बनाना चाहते है, या पुराने पिन को पता करना चाहते है, तो यह काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते है| बैंक अपने खाताधारको को एटीएम पिन पता करने के कई विकल्प देता है| जिसमे ग्राहक एसएमएस द्वारा, एटीएम मशीन, इंटरनेट बैंकिंग, बैंक के ऑफिसियल एप या बैंक ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करने अपना एटीएम पिन पता कर सकते है| अगर आप नया एटीएम बनाने के लिए इन सभी तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो नीचे आपको ऐसे 5 तरीके बताए जा रहे है, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना नया एटीएम पिन बना सकते है|

एसएमएस द्वारा एटीएम पिन पता करे:-

मोबाइल एसएमएस भी एक तरीका है, जिसके माध्यम से आप एटीएम पिन जान सकते है| इसके लिए बस एक SMS आपको अपने उस मोबाइल नंबर से भेजना होता है, जो आपके बैंक खाते से लिंक हो| नीचे आपको एसबीआई बैंक का पिन नंबर बनाने के बारे में बताया जा रहा है, लेकिन यह तरीका आप तभी अपना सकते है, जब आपका नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होगा, और साथ ही आपके पास एटीएम कार्ड भी मोजूद होना चाहिए|

  • SMS द्वारा पिन बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज क्रिएट करना होगा|
  • इस मैसेज में आपको अपना PIN टाइप कर Space देना है, और फिर एटीएम कार्ड पर लिखे नंबर में से अंतिम 4 नंबर लिखकर Space और फिर अपने अपने बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम 4 नंबर को लिखकर मैसेज क्रिएट करना है|
  • मैसेज क्रिएट करने के लिए आप यह फोर्मेट देख सकते है| (PIN 1234 5678)
  • इस तरह से मैसेज क्रिएट करने के बाद आपको यह मैसेज 567676 नंबर पर सेंड कर देना है|
  • मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको वाला पिन भेजा जाएगा, जो 24 घंटे के लिए मान्य होता है|
  • इस 24 घंटे के अंदर आपको एटीएम मशीन पर जाकर एक नया पिन बनाना होता है, जो अधिक समय के लिए मान्य होगा|

पेमेंट बैंक क्या है

एटीएम मशीन द्वारा एटीएम पिन बनाए:-

  • आप एटीएम मशीन का इस्तेमाल करके भी नया एटीएम पिन बना सकते है, एटीएम मशीन से नया पिन बनाने के लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करे|
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने संबंधित बैंक की एटीएम मशीन पर अपना एटीएम कार्ड लेकर जाना होगा|
  • अब एटीएम मशीन में आप अपना एटीएम कार्ड डाले, और भाषा का चयन करे|
  • यहाँ पर हम अंग्रेजी भाषा का चयन करते है, और आगे बढ़ते है|
  • भाषा चुनते ही एटीएम की स्क्रीन पर कई तरह से ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको बैंकिंग के ऑप्शन पर जाना है|
  • बैंकिंग में जाने के बाद आपको वह पिन डालना है, जो आपको मैसेज द्वारा प्राप्त हुआ है|
  • इसके बाद आपको पिन चेंज का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करे|
  • अब आप 4 अंको वाला नया पिन डाले|
  • इसके बाद आपको एक बार फिर से वही नया पिन डालना है, और Enter पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर (Your Pin Has Been Changed Successfully) कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा, जिसका अर्थ यह होगा, कि आपका पिन चैंज हो चुका है|

बिजली बिल कैसे चेक करें

ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके एटीएम पिन बनाए:-

  • आप ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके भी अपना एटीएम पिन बना सकते है|
  • इसके लिए बस आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से 18004253800 पर कॉल करना होगा|
  • ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके आप भाषा को चुने|
  • इसके बाद पिन डालने के लिए आपको जो नंबर दबाने के लिए कहां जाए, उस नंबर को दबाए|
  • अब एटीएम कार्ड नंबर इंटर करे|
  • इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि और एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करना है|
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा, उसे दर्ज करें|
  • इसके बाद आप उन 4 अंको को दर्ज करे, जिसे आप अपना नया पिन बनाना चाहते है|
  • इस तरह से आप ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके एटीएम पिन बना सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको जो ग्राहक सेवा नंबर बताया गया है| वह सिर्फ एसबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए है| यदि आप किसी और बैंक के ग्राहक है, तो आपको उस बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करना होगा|

Top Student Loan Apps in India

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एटीएम पिन बनाए:-

  • इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा|
  • इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन होने के पश्चात् ई-सर्विसेस वाले सेक्शन में जाकर ATM Card Services के ऑप्शन में जाए|  
  • यहाँ पर आपको एटीएम से जुड़ी कई तरह की सेवाएं दिखाई देंगी, जिसमें से आप एटीएम पिन जेनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको एटीएम पिन बनाने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला ऑप्शन OTP द्वारा पिन और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड द्वारा पिन बनाए का ऑप्शन मिलेगा|
  • इसमें से आप अपनी इच्छानुसार ऑप्शन को चुनकर एटीएम पिन बना ले|

मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा एटीएम पिन बनाएं:-

  • आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी एटीएम पिन बना सकते है|
  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में संबंधित बैंक का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें|
  • एप डाउनलोड करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें|
  • इसके बाद रिक्वेस्ट सर्विसेस में जाए, और सेट डेबिट कार्ड पिन के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालते ही आप सेट एटीएम पिन के ऑप्शन पर पहुँच जाएँगे|  
  • इसके बाद अपनी इच्छानुसार एटीएम पिन को सेट कर लें|

Kissht App क्या है