SBI Zero Balance Account | एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले

सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए बैंक खाते की हमेशा जरूरत पड़ती है | ऐसे में बहुत से व्यक्ति एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया) में खाता खुलवाना अधिक पसंद करते है | यदि आप SBI में खाता खुलवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको बैंक जाना होता है |

किन्तु जब हम जीरो बैलेंस वाला खाता खुलवाना चाहते है, तो बैंक कर्मचारियों द्वारा हमे कई बार दौड़ाया जाता है, तथा कई बार हमारा खाता भी नहीं खुल पाता है | इसी समस्या के समाधान के लिए इस लेख में आपको एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (SBI Zero Balance Account) की विशेष जानकारी दी जा रही है |

SBI Yono App Registration कैसे करे

एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता क्या है (SBI Zero Balance Account)

अपने ग्राहकों को पेंशन सेवा का लाभ प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने जीरो बैलेंस खाता का आरम्भ किया है| इसमें बैंक ग्राहकों को अपने खाते में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होगी| इसका मतलब यह है, कि आपका खाता जीरो बैलेंस के साथ भी हमेशा बना रहेगा| इसलिए आप SBI (State Bank of India) बैंक में अपना खाता खुलवा कर सभी सरकारी सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकते है |

एसबीआई जीरो बैलेंस अकॉउंट के फायदे (SBI Zero Balance Account Benefits)

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में जीरो बैलेंस खाता खुलवाते है, तो उसमे ग्राहकों को बैंक द्वारा कुछ इस प्रकार सेवाए प्रदान की जाती है:-

  • जीरो बैलेंस अकॉउंट होने पर भी आपको ATM की सेवा का लाभ दिया जाता है |
  • इस तरह के खाते के साथ आपको चेक बुक की सुविधा भी दी जाती है |
  • इस तरह के खाते में आपको न्यूनतम शुल्क रखने की भी जरूरत नहीं होती है |
  • खाताधारक को SBI Zero Balance Account पर ओवरड्राफ्ट का लाभ भी दिया जाता है|
  • एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट लाभार्थी को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है |

एसबीआई जीरो बैलेंस खाता की खास बाते (SBI Zero Balance Account Features)

  • जीरो बैलेंस अकॉउंट खाताधारक को वैसी ही सुविधाए दी जाती है, जैसी अन्य खाता धारको को मिलती है |
  • इसकी सबसे खास बात यह है, कि इसमें मिनिमम और मैक्सिमम राशि की जरूरत नहीं होती है | 
  • इस तरह के खाते में खाताधारक को उतना ही ब्याज दिया जाता है, जितना अन्य तरह के खाताधारकों को मिलता है |
  • इस जीरो बैलेंस खाते को खुलवाने के लिए ग्राहक के पास कोई अन्य बचत खाता न हो, यदि है, तो उसे 4 हफ्तों के अंदर बंद करवा दे |
  • जीरो बैलेंस खाता वाले ग्राहक एटीएम के माध्यम से केवल 4 बार ही मुफ्त में पैसो की निकासी कर सकते है, तथा 4 बार से अधिक बार पैसे निकालने पर बैंक द्वारा प्रति निकासी पर 15 रूपए + GST का चार्ज लगता है | यदि SBI के अलावा अन्य बैंक के ATM द्वारा पैसे निकालते है, तब भी प्रति निकासी पर इतना ही चार्ज लागू होगा |
  • जीरो बैलेंस खाता धारको को पहले वित्त वर्ष में 10 मुफ्त चेक की सुविधा दी जाती है | इसके बाद 10 चेक के लिए 40 रूपए +GST लागु की जाती है, तथा 25 चेक वाली बुक के लिए 75 रूपए+GST का चार्ज लगता है |

एसबीआई जीरो अकॉउंट के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI Zero Account Documents Required)

एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले (SBI Bank Open Zero Balance Account)

  • एसबीआई में ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले SBI YONO App को डाउनलोड करना होता है |
  • इसके बाद आप SBI YONO App Open कर ले |
  • ऐप के होम पेज में आपको New SBI Account पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद आपको एसबीआई सेविंग अकॉउंट ओपन के लिंक पर क्लिक करना होता है |
  • यहाँ पर आप पहले विदाउट ब्रांच खाता खोले के विकल्प का चुनाव करे |
  • इसके बाद आपको इंस्टा अकॉउंट और इंस्टा सेविंग अकॉउंट के दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको किसी एक का चुनाव करना होता है |
  • अब यहाँ पर आप स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, और OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होता है |
  • इसके बाद आप अपना एक पासवर्ड बना ले |
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर OTP से वेरीफाई करना होता है|
  • इसके बाद आपके सामने अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म आ जाता है, जिसे आप ठीक तरह से भर ले |
  • फॉर्म को ठीक तरह से भरने के पश्चात् Video KYC करना होता है |
  • वीडियो केवाईसी सफल हो जाने पर आपका सफलता पूर्वक Zero Balance Account खुल जाता है |

Open SBI Account Online

जीरो बैलेंस खाता वीडियो केवाईसी कैसे करे (Zero Balance Account Video KYC)

एसबीआई में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने के बाद आपको वीडियो केवाईसी करवाना होता है| इसके लिए आपको A4 साइज पेपर, ओरिजिनल आधार कार्ड, ओरिजिनल पैन कार्ड और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है| इसके बाद आप SBI Video KYC पर क्लिक कर अपनी केवाईसी को पूरा कर ले | केवाईसी पूर्ण होने के पश्चात् आपका SBI Zero Balance Khata चालू हो जाता है |

एसबीआई जीरो बैलेंस खाता में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करे (SBI Zero Balance Account Internet Banking Activate)

जब आप एसबीआई जीरो बैलेंस खाता सफलतापूर्वक खोल लेते है | तब आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना होता है | इंटरनेट बैंकिंग को चालू करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन के पेज पर जाना होता है | अब यहाँ पर आपको न्यू यूजर रेजिस्टर्ड पर क्लिक करे | इसके बाद आपको अपनी सभी जरूरी जानकारिया भरनी होती है, इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग में अपना आईडी पासवर्ड क्रिएट कर ले | इस तरह से आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू हो जाएगी, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है |

एसबीआई से लोन कैसे प्राप्त करें ?