BOB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? Bank of Baroda स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ?

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के प्रमुख वाणिज्यिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। बैंक अपनें ग्राहकों को बचत और चालू खाते, होम लोन, कार ऋण, सावधि जमा, व्यक्तिगत ऋण और बीमा सहित व्यक्तिगत और व्यावसायिक बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है। आज, बैंक ऑफ बड़ौदा का भारत में 1600 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क है और 19 देशों में विदेशों में 80 से अधिक कार्यालय हैं। इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ बैंक अपनें ग्राहकों को सुविधा को ऑनलाइन स्टेटमेंट देखने की सुविधा प्रदान करता है |

यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है, तो आप अपने खाते का स्टेटमेंट किसी भी समय और कहीं भी देख सकते है| यदि आप भी अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन देखना चाहते है, तो BOB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Bank of Baroda स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे? इसके बारें में भी जानकारी प्रदान की जा रही है |

ICICI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

BOB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले (How to Extract Bob Statement Online?)

वर्तमान में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन स्टेटमेंट देखनें और इसे डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान कर रहे है | आज हम आपको बैंक ऑफ बड़ोदा का स्टेटमेंट ऑनलाइन देखनें और डाउनलोड करने कुछ सबसे आसान तरीके बता रहे है | जिससे आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सके | बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के आसान तरीके इस प्रकार है-

Bank of Baroda स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे (How to View Bank of Baroda Statement on Mobile)

आपको अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए यहाँ जो स्टेप्स बताये जा रहे है, इस स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने मोबाइल में भी देख सकते है | 

बॉब वर्ल्ड एप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to Extract Bank Statements from Bob World app)

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में Bob World Mobile Application डाउनलोड कर इनस्टॉल करे |
  • बॉब मोबाइल एप (Bob Mobile App) इनस्टॉल होने के बाद इस ओपन करे |
  • अब सबसे पहले आपको बायोमेट्रिक (Biometric) या लॉग इन पिन (Login Pin) से लॉग इन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको स्क्रॉल कर नीचे की ओर More का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Request Services का आप्शन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना देना है।
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Account Statement पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको वह डेट सेलेक्ट करनी होगी, जिस माह की किस डेट से किस डेट तक का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है। Date सेलेक्ट करनें के पश्चात आपको Email  Statement पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मेल आईडी पर पीडीएफ़ फाइल में भेज दिया जायेगा |
  • इस पीडीएफ़ फाइल को ओपन करने या देखने के लिए आपको Password की आवश्यकता होगी | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ही आपका पासवर्ड होगा जिसे आपको फिल करने के बाद आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट की पीडीएफ़ फाइल ओपन हो जायेगा | 
  • इस तरह से आप बॉब वर्ल्ड मोबाइल एप (BOB World Mobile App) से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट देखनें के साथ ही पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।

Bank Statement Kaise Nikale

इन्टरनेट बैंकिंग से बैंक खाते का स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to Withdraw Bank Account Statement from Internet Banking)

आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट इन्टरनेट बैंकिंग से भी देख कर डाउनलोड कर सकते है | इसके स्टेप्स कुछ इस प्रकार है-

  • इंटरनेट बैंकिंग से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के लिए पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://feba.bobibanking.com पर विजिट करना होगा |
  • ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होनें के बाद आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करनें के लिए आपको Retail User और Corporate User यह 2 आप्शन मिलेंगे, आपको Retail User पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपनी User ID से लॉग इन कर लेना है |
  • अब आपको Sign On Password ओर कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको ऊपर की ओर Accounts का ऑप्शन देखेगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद More Details परक्लिक कर अकाउंट समरी (Account Summary) पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने आपके बैंक खाते का नंबर, खाता धारक का नाम, बैंक शाखा का नाम और आपके अकाउंट का टोटल बेलेंस आदि पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी |   
  • अब आपको अकाउंट बैलेंस के सामनें 3 पॉइंट्स देखनें के मिलेंगे, इन पॉइंट्स पर आपको क्लिक करने के बाद Generate Account Statement को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब आपको Search Transaction पर क्लिक करने के बाद वह डेट सेलेक्ट करनी होगी, जिसे डेट से लेकर किस डेट तक का स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते है | 
  • डेट सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपके बैंक खाते का Statement आपके सामनें ओपन हो जायेगा |
  • यदि आप अपने खाते का स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको PDF File (पीडीएफ़ फाइल) पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप इन्टरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की सहायता से अपने बैंक खाते का बैलेंस अर्थात स्टेटमेंट देखने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकते है |

बैंक जाकर अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to Withdraw your Bank Account Statement From a Bank)

  • अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट अपनी बैंक की शाखा अर्थात ब्रांच में जाकर भी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-  
  • अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करनें के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा |
  • ब्रांच में जाकर आपको अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करनें के लिए एक एप्लीकेशन लिखनी होगी |
  • आपको इस एप्लीकेशन में खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर, जितने दिन का स्टेटमेंट चाहते है, वह डेट आदि जानकारी लिखनें के बाद सबसे लास्ट में आपको अपने सिग्नेचर करना होगा |  
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को बैंक मैनेजर या सम्बंधित कर्मचारी को देना होगा |
  • एप्लीकेशन देने के कुछ समय बाद आपको आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट दे दिया जायेगा |
  • इस तरह से आप बैंक की ब्रांच में जाकर अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है | 

Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?