ICICI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? आईसीआईसीआई की स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ?

आईसीआईसीआई का फुल फॉर्म “इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Industrial Credit and Investment Corporation of India-ICICI)” है। आईसीआईसीआई एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसका हेड ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में है। बैंक के दुनिया के 17 देशों में कार्यालय हैं। बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलने के साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी सेवाएँ प्रदान करता है | बैंक इन सभी सेवाओं के अलावा ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालनें की सुविधा देता है |

यहाँ तक कि आप बिना नेट बैंकिंग में लॉग-इन किये अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है। यदि आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है और आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन देखना चाहते है, तो ICICI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ आईसीआईसीआई की स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ? इसके बारें में आपको यहाँ विधिवत बताया जा रहा है |

Bank Statement Kaise Nikale

ICICI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले (How to withdraw ICICI Bank Statement Online?)

आईसीआईसीआई बैंक अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार से अपने अकाउंट का बैलेंस अर्थात बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने के साथ ही डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है |  आप अपने खाते का स्टेटमेंट मिस्ड कॉल, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस और नेट बैंकिंग की सहायता से स्टेटमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट से स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw Statement from ICICI Bank Website)

  • आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट से अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको Saving Account के अंदर View bank statement के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड नंबर के साथ अपने बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करने के बार NEXT पर क्लिक करे |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे OTP बॉक्स में लिखकर CONFIRM पर क्लिक करे | 
  • अब आपको वह डेट सेलेक्ट करनी होगी जिस डेट से डेट तक इसके अलावा आप कस्टम डेट भी सेलेक्ट कर सकते है |
  • स्टेटमेंट के लिए डेट सेलेक्ट करनें के बाद स्टेटमेंट फॉर्मेट अर्थात पीडीऍफ़ सेलेक्ट करने के बाद Download statement पर क्लिक करे |
  • अब आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन में आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा |
  • आप अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट को PDF viewer app की सहायता से देख सकते है |

टोल फ्री नंबरसे आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw ICICI Bank Statement from Toll free Number)

आईसीआईसीआई बैंक उपभोक्ता अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट की जानकारी टोल फ्री नंबर से प्राप्त कर सकते है |  बैंक के टोल फ्री नंबर से बैंक स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करनें के लिए आपको बैंक द्वारा प्रदान किये गये टोल फ्री नंबर 9594 613 613 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करनी होगी |

एक या दो रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगी। कॉल कटे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक समस आएगा| जिसे ओपन करनें पर आपको पिछले 3 ट्रांजैक्शन के साथ में स्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएगी | इस प्रकार आप बैंक के टोल फ्री नंबर से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है |    

एसएमएस द्वारा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to Withdraw Bank Account Statement via SMS)

आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट SMS बैंकिंग द्वारा बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है | यह स्टेटमेंट देखनें के एक ऐसा आप्शन है, जिसमें आपको इन्टरनेट की आवश्यकता नही पड़ती है | लेकिन SMS बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर अपनी बैंक की शाखा या ICICI बैंक केकिसी भी ATM में रजिस्टर कर सकते हैं।

यदि आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर का चुके है, तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन से “ITRAN” 9215676766 या 5676766 पर एसएमएस सेंड करना होगा|  SMS सेंड करनें के कुछ सेकेंड्स के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा| जिसे ओपन करनें पर आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते है |

Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

iMobile App से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw ICICI Bank Statement from iMobile App)

iMobile App से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को मोबाइल बैंकिंग के लिए बैंक में रजिस्ट्रेशन करना होगा | मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक्टिव करनें के लिए आप किसी आईसीआईसीआई बैंक के ATM में जाकर अथवा आप बैंक शाखा में फॉर्म जमा कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है | यदि आप अपना मोबाइल नंबर, मोबाइल बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए रजिस्टर करवा चुके है, तो अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देखने के लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से iMobile App डाउनलोड करना होगा |
  • अब आपको iMobile App को ओपन कर अपने Usre ईद और Password से लॉग इन करे |
  • एप में लॉग इन होने के बाद आप बैलेंस इनक्वायरी आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको वह डेट सेलेक्ट करनी होगी, जिस डेट या महीने का स्टेटमेंट आप प्राप्त करना या देखना चाहते है |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में लिखकर Next पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट Show हो जायेगा |
  • इस तरह से आप iMobile App से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है |

USSD सेवा द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw ICICI Bank Statements by USSD Service)

आप बैंक द्वारा प्रदान की गई USSD सेवा के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है| इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में *345 # डायल कर कॉलिंग की बटन प्रेस करे |
  • अब आपके सामने 5 आप्शन दिखेंगे, जो इस प्रकार है-
  • Send money.
  • Withdraw money.
  • Mobile and DTH recharge.
  • Make payment.
  • My account.
  • आपको सबसे लास्ट में दिए गये  My account के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब आपके सामनें 9 तरह के आप्शन दिखेंगे, इसमें से आपको आप्शन 2 अर्थात मिनी स्टेटमेंट के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब आपको को M-Pin दर्ज करना होगा |
  • पिन इंटर करते ही आपके सामनें आपके अकाउंट का स्टेटमेंट शो हो जायेगा |  

Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?