Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? केनरा बैंक की स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ?

अभी तक लोगो को अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करनें के लिए पासबुक लेकर ब्रांच में जाना पड़ता था | इसके पश्चात लाइन में लगकर घंटो खड़े रहनें के बाद पासबुक में बैलेंस की एंट्री की जाती थी | ऐसे में यदि कहीं बैंक का प्रिंटर ख़राब हो गया, तो लोगो को कई सप्ताह तक इंतजार भी करना पड़ता था | दरअसल पहले अकाउंट का बैलेंस जानकारी करने का यह एक मात्र तरीका था | धीरे-धीरे समय के साथ-साथ तकनीक का भी विकास हुआ और ऐसा विकास हुआ कि आज हम अपने घर बैठे ही कुछ ही मिनटों में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है |

यदि आपका अकाउंट केनरा बैंक में है और आपको ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट देखना नही आता है, तो हम आपको यहाँ केनरा बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन देखनें के बारें में बता रहे है | तो आईये जानते है, Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? इसके साथ ही आपको यहाँ केनरा बैंक की स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे? इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है |   

बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ?

Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले (Canara Bank Statement Online in Hindi)

यदि आपका अकाउंट केनरा बैंक में है और आप केनरा बैंक की स्टेटमेंट ऑनलाइन देखनें के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आप केनरा बैंक की स्टेटमेंट कई तरीके से देख सकते है, जो इस प्रकार है-

मिस्ड कॉल द्वारा केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे देखे (How to View Canara Bank’s Statements by Missed Call)

यदि आप केनरा बैंक का स्टेटमेंट मिस्ड कॉल कर जानना चाहते है, तो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड होना आवश्यक है | यदि आपका नंबर आपके अकाउंट में रजिस्टर नहीं है, तो सबसे पहले आपको ब्रांच जाकर अपने अकाउंट में नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा | मोबाइल नंबर रजिस्टर होनें के पश्चात आप इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से केनरा बैंक केटोल फ्री नंबर 09015 483 483पर कॉल करनी होगी | जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे आपकी कॉल कुछ सेकंड के बाद अपने आप कट जाएगी | 
  • कॉल कटने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जैसे ही आप मैसेज ओपन करेंगे आपको आपके बैंक के अकाउंट का बैलेंस लिखा हुआ दिख जायेगा |

एसएमएस द्वारा केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे देखे (How to View Canara Bank Statements via SMS)

  • एसएमएस (SMS) द्वारा केनरा बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करनें के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन से एक एक मैसेज टाइप करना होगा।
  • सबसे पहले आपको मैसेज बॉक्स को ओपन कर BAL1234 टाइप करना होगा | आपको 1234 की जगह अपने बैंक खाते नंबर के अंतिम 4 अंक लिखना होगा |
  • इसके पश्चात आपको इस मैसेज को 09289292892 पर सेंड कर देना है।
  • जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे उसके तुरंत बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक एसएमएस आएगा |
  • जब आप इस एसएमएस को ओपन करेंगे तो आपको बैंक अकाउंट बैलेंस लिखा हुआ दिख जायेगा |
  • इस प्रकार आप एसएमएस द्वारा घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है |

SBI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

नेट बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे देखे (How to View Canara Bank’s Statements by Net Banking)

यदि आपके पास स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर इनमे से कुछ भी है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बड़ी सरलता से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते है | यदि आप यह स्टेटमेंट अपने स्मार्टफोन से चेक कर रहे है, तो आपको गूगल क्रोम को डेस्कटॉप मोड में करना होगा| इसके स्टेप्स इस प्रकार है-      

  • सर्वप्रथम आपको केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://canarabank.com/ पर जानाहोगा|
  • इसके पश्चात आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आपने पहले से ही नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो अपने अकाउंट में लॉग इन करे |
  • यदि आपने नेट बैंकिंग डेस्कटॉप साईट से लॉग इन किया है, तो Account सेक्शन में जाकर Account Statement पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर डेट को सेलेक्ट करनें के पश्चात Submit पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप यहाँ से 6 माह की अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है।
  • यदि आपने नेट बैंकिंग रिटेल से लॉग इन किया हुआ है, तो Transaction History पर क्लिक करआप यहाँ से 3 महीने तक की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है।
  • इस तरह से आप नेट बैंकिंग द्वारा अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते है |

एटीएम से केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकाले (How to withdraw Canara Bank statement from ATM)

यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो आप अपने नजदीकी केनरा बैंक केएटीएम में जाकर अपने एटीएम कार्ड की सहायता से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है। इसका प्रोसेस इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक के एटीएम में जाकर एटीएम मशीन में कार्ड स्वैप करे |
  • अब आपको Hindi या English में किसी एक भाषा का चयन करना है |
  • इसके पश्चात अपना एटीएम पिन इंटर करे |
  • अब आपको Main Menu पर क्लिक करनें के बाद Mini Statement पर क्लिक करना होगा |    
  • अब आपको अकाउंट का प्रकार Savings या Current को सेलेक्ट कर क्लिक करे।
  • कुछ सेकेंड्स का इन्तजार करनें के पश्चात एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट की रसीद निकलकर बाहर आ जाएगी।
  • इसमें आपकी 10 लास्ट ट्रांसक्शन का विवरण दिया होगा |
  • इस प्रकार आप एटीएम मशीन की सहायता से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है |

मोबाइल एप द्वारा केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे देखे (How to View Canara Bank Statements through Mobile App)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से CANDI – Mobile Banking App को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब आपको M-pin इंटर करनें के बाद लॉग इन करना है।
  • आपको Accounts के सेक्शन में Manage Accounts पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको View A/C Statement पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट आ जाएगी।

बैंक की शिकायत कहाँ और कैसे करे ?