Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi | बैंक पासबुक गूम जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में खाता जरूर है | सरकार ने भी इस प्रयास को पूरा करने के लिए कई योजनाए चलाई है, इन योजनाओ के माध्यम से जिनके पास बैंक खाता नहीं था, उन्हें भी प्रदान किया गया | बैंक खाते में जमा राशि और निकाली गयी राशि से संबंधित ब्यौरा बैंक पासबुक में दर्ज किया जाता है | बैंक पासबुक में खाते के लेन-देन से संबंधित लिखित जानकारी होती है | इसलिए पासबुक का होना बहुत जरूरी होता है |

लेकिन किसी कारणवश यदि बैंक पासबुक खो जाए या नष्ट हो जाए तो खाताधारक को नई बैंक पासबुक के लिए आवेदन कर देना चाहिए | जिसके बाद उसे उसके खाते से संबंधित नया पासबुक मिल जाएगा | पासबुक आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करना होता है | ऐसे में बहुत से लोगो को एप्लीकेशन कैसे लिखे की जानकारी नहीं होती है | यहाँ पर आपको बैंक पासबुक गूम जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi) की जानकारी दे रहे है |

Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

बैंक पासबुक (Bank Passbook) क्या है

एक बैंक पासबुक में खाताधारक के खाते की प्रति होती है | इसमें बैंक के साथ की गयी निकासी, जमा, ब्याज और रसीद/ भुगतान जैसे सभी लेनदेन की लिखित जानकारी छपी होती है | जब खाताधारक अपने खाते में नकदी या चेक जमा करता है, या पैसे को निकासी करता है, तो वह अपनी केशबुक में तुरंत लेनदेन को रिकॉर्ड करता है |

इन सबके के बावजूद उन्हें अपनी पुस्तक में दर्ज ग्राहक के खाते को चढ़ाता है, फिर इन प्रविष्टियों को खाते में चढ़ा दिया जाता है, और पासबुक ग्राहक को दे दी जाती है | बैंक कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से समय -समय पर ग्राहकों के लिए बैंक स्टेटमेंट जारी करता है |

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे (Bank Passbook Lost)

अक्सर जब भी किसी व्यक्ति की बैंक पासबुक खो जाती है, तो उसके मन में सबसे पहला सवाल यही होता है, कि उसे अब क्या करना चाहिए, तो यहाँ पर हम आपको बता दे कि बैंक पासबुक खो जाने पर आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर इस चीज की सूचना देनी होती है| इसके बाद बैंक में भी इस बारे में लिखती सूचना दे और नयी पासबुक के लिए आवेदन करे |

बैंक पासबुक गूम जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi)

बैंक पासबुक खो जाने पर आप एप्लीकेशन को लिखकर अपनी शाखा में दे सकते है | एप्लीकेशन लिखने के लिए खाताधारक का नाम और खाता संख्या याद होनी चाहिए | यहाँ पर आपको बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे तथा एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया जा रहा है:-

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

         यहाँ पर अपनी शाखा का नाम लिखे.

         यहाँ पर शाखा का पता लिखे.

विषय – बैंक पासबुक गम हो जाने पर नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

         सविनय निवेदन है कि मै (अपना नाम लिखे) है, और मेरा खाता नंबर (अपनी खाता संख्या लिखे) है | मैं आपकी बैंक का खाताधारक हूँ, तथा कई वर्षो से में आपके बैंक की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हू | अत: में आपको इस जानकारी से अवगत करा रहा हू, कि मेरा बैंक पासबुक अनजाने में कही पर खो गया है, जो कई बार खोजने पर भी नहीं मिल रही है | पासबुक खो जाने की सूचना मेने अपने नजदीकी पुलिस थाने में भी दे दी है | किन्तु पासबुक न होने के चलते मुझे अपने खाते से होने वाले लेन-देन की जानकारी नहीं हो पा रही है |

अतः आपसे अनुरोध है, कि आप मेरी खाता संख्या के लिए नई पासबुक जारी करने का कष्ट करें, आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

दिनांक यहाँ पर उस तारीख को लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है|              नाम – अपना नाम लिखे

                                                                                                           खाता नंबर – अपनी खाता संख्या लिखे |

                                                                                                         हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर /अंगूठा करे |

                                                                                                            पता – यहाँ पर अपना पता लिखे |

इस तरह से आप अपनी नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है | आवेदन पत्र लिखने के पश्चात् आप अपने आधार की प्रतिलिपि में अपने हस्ताक्षर कर उसे पत्र के साथ संलग्न कर दे, और बैंक में जाकर जमा कर दे | जिसके बाद बैंक द्वारा आपके खाता नंबर के लिए नई पासबुक जारी कर दी जाती है |

Bank Statement Kaise Nikale

क्या नया पासबुक जारी करने पर कोई शुल्क लगता है (Passbook Issue Fees)

नए पासबुक जारी कराते समय बहुत से लोगो के मन में इस तरह का प्रश्न होता है, कि क्या नए पासबुक के लिए बैंक उनसे कोई शुल्क लेगा या नहीं | यहाँ पर आपको दे कि पासबुक जारी करने पर अलग-अलग बैंको द्वारा मामूली सा शुल्क किया जाता है, जो सभी बैंक में भिन्न हो सकता है |

पासबुक अपडेशन कराने का आधुनिक तरीका (Passbook Updation Modern Way)

पहले के समय में पासबुक अपडेट कराने के लिए खाताधारकों को बैंक जाकर लंबी लाइन में लगना पड़ता था | जिसमे आपका नंबर आने में काफी समय लग जाता है, जिसके बाद ही आप अपनी पासबुक अपडेट करवा पाते थे | किन्तु तकनीकी विकास के चलते बैंको ने पासबुक अपडेशन के लिए ग्राहकों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध की है | जिसमे बैंक में पासबुक एंट्री के लिए अलग से मशीन लगाई गयी है, इस मशीन में आपको केवल अपनी पासबुक रखना होता है, जिसके बाद मशीन आपके पासबुक को रीड कर उसे अपडेट कर देता है, और आपके पासबुक अपडेशन का कार्य चुटकियो में हो जाता है | कुछ बैंक ATM केबिन में ही पासबुक अपडेट की सुविधा दे रही है|

इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का इस्तेमाल कर ऑनलाइन के माध्यम से भी अपने खाते से जुड़े स्टेटमेंट या पासबुक देख सकते है, साथ ही खाते में जमा राशि, लेन-देन और निकासी की भी जानकारी देख सकते है|

मोबाइल एप से भी पासबुक देख सकते है (Mobile App Passbook View)

कई बैंको ने अपने ग्राहकों को अधिक सेवाए प्रदान करने के लिए मोबाइल एप को भी जारी किया है| खाताधारक ग्राहक बैंक के इन एप को डाउनलोड कर आसानी से अपनी पासबुक को अपने मोबाइल फ़ोन पर ही देख सकते है| इस एप को mPassbook एप के नाम से जानते है, जैसे :- PNB बैंक के लिए PNB mPassBook मोबाइल एप है|

यह एप एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं (Android Users) के लिए है, जिसका साइज सिर्फ 6.5 MB है, और यूजर से इसे 4.4 स्टार की रेटिंग दी है | इस एप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है|

Axis Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?