PNB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ? पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे ?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक घर बैठे ही कई तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते है | बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादातर सेवाए घर बैठे ही प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है | इसके लिए बैंक ने कई तरह की सेवाओं को ऑनलाइन ही शुरू कर दिया है | इसमें ग्राहक के पास एक कार्य को करने के लिए कई विकल्प मौजूद होते है, जिसे वह अपनी प्राथमिकता के अनुसार चुन सकता है | इसी तरह से पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए भी कई विकल्प देती है |

अक्सर ही लोगो को अपना लेखा-जोखा देखने के लिए या अपने खाते का विवरण जानने के लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है | जिसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहाँ पर आपको PNB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले तथा पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे के बारे में बताया जा रहा है |

SBI Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?

पंजाब नेशनल बैंक से बैंक स्टेटमेंट निकालने के तरीके (Punjab National Bank Withdraw Bank Statement Methods)

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद अपने खाते का बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो आप कई तरह से अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, SMS, Missed Call तथा ATM का इस्तेमाल कर सकते है |

पंजाब नेशनल बैंक मिस्ड कॉल से बैंक स्टेटमेंट निकाले (PNB Bank Statement by Missed Call)

आप पंजाब नेशनल बैंक से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है | Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक मिस्ड काल नंबर जारी किया है, ताकि उसके ग्राहक जरूरत पड़ने पर तुरंत ही मिस्ड कॉल की सहायता से मिनी स्टेटमेंट निकाल सके |

इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 या 0120-2303090 नंबर पर एक मिस्ड काल करनी होती है, जिसके बाद बैंक की तरफ से आपके मोबाइल पर खाते का स्टेटमेंट भेज दिया जाता है |

पीएनबी एसएमएस द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकाले (Punjab National Bank Bank Statement by SMS)

पंजाब नेशनल बैंक आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए मिस्ड कॉल के अलावा SMS की भी सुविधा देता है | इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 नंबर पर एक टेक्स्ट मेसेज लिखकर “MINSTMT <space><A/c No.>”भेजना होता है | मेसेज भेजने के पश्चात् आपको बैंक द्वारा स्टेटमेंट का मैसेज भेज दिया जाता है |

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट मोबाइल पर कैसे देखे (PNB Bank Statement Through Mobile Banking)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर PNB mPassbook को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले |
  • इसके बाद इस ऐप में Log IN कर ले |
  • इसके बाद आप अपने खाते के प्रकार सेविंग / करंट को चुने और खाता संख्या के साथ नाम भी लिखे |
  • इसके बाद Mini Statement पर क्लिक करे |
  • यहां से आपको अपने खाते के 10 पुराने ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटेमेंट मिल जायेगा |
  • इसके अलावा ग्राहक PNB mPassbook के द्वारा अपने खाते के ट्रांजेक्शन की सभी जानकारी देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है |

पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम से बैंक स्टेटमेंट निकाले (PNB ATM Withdraw Bank Statement )

  • सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक के ATM में जाए, PNB ATM के अलावा आप अन्य ATM से भी यह सुविधा ले सकते है |
  • इसके बाद आप ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डाले |
  • यहां पर आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद ATM मशीन में हिंदी/English में से किसी एक भाषा को चुने |
  • इसके बाद Mini Statement वाले बटन को दबाए |
  • बटन दबाने के बाद आपको अपना 4 अंको वाला ATM पिन डालना होता है |
  • इसके बाद एटीएम मशीन से आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट प्रिंट होकर निकल आएगा |

डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (DD) क्या होता है ?

PNB Statement ऑनलाइन कैसे निकाले (Punjab National Bank Internet Banking Bank Statement)

  • पीएनबी बैंक से ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है |
  • इसके लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ को Open कर ले |
  • वेबसाइट के Home Page पर आपको Internet Banking का Link मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करे |
  • आप एक पेज में आ जायेंगे, जहा पर आपको Retail Internet Banking पर क्लिक करना होता है |
  • आप इंटरनेट बैंकिंग के Login पेज पर आ जायेंगे, यहां पर आपको अपना यूजर नाम डालना होता है |
  • यूज़र आईडी डालने के बाद Continue पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप Password डालकर login कर ले |
  • इसके बाद आपके सामने इंटरनेट बैंकिंग का पेज खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपको कई ऑप्शन मिलेंगे |
  • इसमें से आप Account Statement पर क्लिक करे |
  • आप अकॉउंट स्टेटमेंट के पेज में आ जायेगें, यहां पर आप कितने समय से लेकर कितने समय तक का अकॉउंट स्टेटमेंट चाहते है, उसे चुने |
  • इसके अलावा आप Transection Period में जाकर 1 Month, 2 Month, Current Financial Year या Previous Financial Year को भी चुन सकते है |
  • इसके बाद Search पर क्लिक करते ही आपके सामने Account Statement खुल जायेगा |
  • अब आप अपने बैंक स्टेटमेंट को जिस फॉर्मेट में Download करना चाहते है, उसे चुने और OK पर क्लिक करे |
  • आपके द्वारा चुने गए फॉर्मेट में बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा |

पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करे (PNB Branch Bank Statement)

  • पंजाब नेशनल बैंक से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने का एक और तरीका है, जिसमे आप बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट या विस्तृत विवरण निकाल सकते है |
  • इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की उस ब्रांच में जाना होता है, जिसमे आपका खाता हो |
  • इसके बाद शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी को बताए की आप अपने खाते के विवरण प्राप्त करना चाहते है |
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपसे आपका खाता संख्या पूछता है |
  • खाता संख्या बताने के बाद आपको यह बताना होता है, कि आपको कितने से कितने समय तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए |
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्वारा बताई गयी तिथि के अनुसार बैंक स्टेटमेंट का प्रिंट निकाल कर आपको दे देगा |
  • बैंक द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में बैंक आपसे कुछ शुल्क ले सकता है, इसलिए अधिक जरूरी होने पर ही बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाए |

बैंक की शिकायत कहाँ और कैसे करे ?