बचत खाता क्या होता है ? बचत खाते के प्रकार | सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले ?

जब भी पैसे जमा करने की बात आती है, तो लोगो के मन बस एक ही विकल्प खुलकर आता है, वह है बैंक | बैंक एक ऐसी जगह है, जिसे लोग अपने पैसो को जमा करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानते है | लेकिन बैंक में पैसा जमा करने के लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी होता है | बैंक खाता खुलवाने के लिए जब भी आप किसी बैंक जाते है, तो आपसे पूछा जाता है, कि आप किस तरह का खाता खुलवाना चाहते है, बचत खाता (Saving Account) या चालू खाता (Current Account) |

अधिकतर लोग बचत खाता ही खुलवाते है,यह एक साधारण खाता होता है, जिसे सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है | किन्तु बहुत से लोगो को बचत खाते के बारे में विशेष जानकारी नहीं होती है | इस लेख के माध्यम से आप सभी को बचत खाता क्या होता है, तथा बचत खाते के प्रकार और सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले की जानकारी दी जा रही है |

पैसे बचाने के तरीके

बचत खाता क्या होता है (Savings Account)

बचत खाता (Saving Account) एक ऐसा खाता होता है,जिसमे व्यक्ति अपने बचे हुए पैसो को जोड़ने के लिए उन्हें खाते में जमा कर देता है | साधारण व्यक्ति के लिए बचत खाता बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | वह अपने खर्च किए हुए पैसो में से कुछ धन राशि को बचाकर इसमें जमा करता है | बचत खाते में जमा की गई राशि पर बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को वार्षिक ब्याज भी दिया जाता है | अपने पैसो को जमा करने के लिए बैंक को सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है | कई बैंक अपने ग्राहकों को 3 से 4% तक वार्षिक ब्याज देती है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक और बड़ौदा जैसी कुछ अन्य बैंक है, जिसमे बचत खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि की जरूरत होती है | यह न्यूनतम राशि 1000, 3000, से लेकर 5000 हज़ार तक हो सकती है | समय-समय पर यह राशि बदल सकती है | यदि आप अपने बचत खाते में न्यूनतम राशि से भी कम पैसे रखते है, तो उसके लिए आपको जुर्माने का भुगतान भी करना पड़ता है |

बचत खाते के प्रकार (Savings Account Types)

शून्य राशि बचत खाता (Zero Balance Savings Account)

इस तरह के खाते में आपको न्यूनतम बैलेंस को डिपॉज़िट करने की जरूरत नहीं होती है | इस तरह का अकॉउंट खुलवाने के लिए आवेदक को मूल KYC दस्तावेज या आधार आधारित eKYC के माध्यम से ऑनलाइन जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवा सकते है |

नियमित/मूल बचत खाता (Regular/Basic Savings Account)

इस तरह के खाते में आपको कम सुविधाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है | यदि आप इस खाते की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने बचत खाते में निर्धारित न्यूनतम जमा राशि को रखना होता है, ताकि किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान न करना पड़े |

वेतन खाता (Salary Account)

इस तरह के खाते को नौकरी पेशा करने वाले व्यक्ति ही खुलवा सकते है | अधिकांश कंपनिया अपने कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में ही भेज देती है | सैलरी अकॉउंट की खास बात यह है, कि इसमें महीने के अंत में आपको न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होती है | यह एक शून्य राशि वाला बचत खाता होता है | सैलरी अकॉउंट में यदि दो से तीन महीने तक मासिक सैलरी नहीं जमा की जाती है, तो यह खाता स्वतः ही नियमित खाते में परिवर्तित हो जाता है | इसके लिए आपको अपने खाते में कुछ राशि को जमा रखना होता है |

बचत खाते के लाभ व विशेषताए (Savings Account Benefits and Features)

  • इसमें ब्याज दर 3.5% से 7% तक प्रतिवर्ष हो सकती है |
  • आपको संबंधित ब्रांच की नेटवर्क ब्रांच के ATM आसानी से उपलब्ध होते है |
  • आप अपने बैंक खाते से IMPS/RTGS/NEFT/UPI सेवाओं का लाभ प्राप्त कर आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकते है |
  • इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बिल का भुगतान और जमा राशि को कभी भी चेक कर सकते है |
  • सुरक्षा के तौर पर पर्सनलाइज़्ड चेक |
  • निजीकृत खाता संख्या |
  • डेबिट पर छोट और कई ऑफर |
  • बचत खाते में आप कितनी भी राशि को जमा कर सकते है |
  • बचत खाते में आप RD कटौती या Loan EMI को लिंक कर सकते है |

बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Savings Account Open Documents Required)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card):- बचत खाता खुलवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आधार नंबर दर्ज करना होता है |
  • पैन कार्ड (Pan Card):- ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने में किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड नंबर भी देना होता है | किन्तु अब सरकार द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह के बचत खातों के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है |
  • पहचान के लिए:- बचत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कर्मचारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), पासपोर्ट|
  • पते के प्रमाण के लिए:- आवेदक अपने पते के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड (Ration Card), बैंक स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, बिजली / टेलीफ़ोन / पानी / क्रेडिट कार्ड बिल या प्रॉपर्टी टैक्स जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते है|
  • पासपोर्ट आकार फोटो|

बचत खाता ब्याज दर (Savings Account Interest Rate)

बचत खाता खुलवाने वाले खाता धारको को बैंक द्वारा 3.5 से 7% तक का ब्याज दिया जाता है | इसमें कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सैलरी खाता धारको को 6% तक ब्याज दर प्रदान करती है, जबकि DBS बैंक 7% तक ब्याज दर प्रदान करती है | इसके अलावा कुछ सरकारी बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 3.5% तक ब्याज दिया जाता है |

इन ब्याज दरों को RBI (Reserve Bank of India) के निर्देश पर बदला जा सकता है | जिन बैंको द्वारा अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है, उनमे जमा न्यूनतम राशि भी अधिक होती है | किन्तु डीबीएस, कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक आज के समय में बिना न्यूनतम राशि के ही अधिक ब्याज दर प्रदान कर रही है |

बैंक से पैसे कैसे निकाले

सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले (Savings Account Open Online)

  • सेविंग अकॉउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जिसमे आप अपना खाता खुलवाना चाहते है |
  • यहाँ पर हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन बचत खाते खोलने की जानकारी दे रहे है |
  • सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/पर जाए |
  • वेबसाइट के होम पेज मे आपको खाते वाले टैब में जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको बचत खाते के कई प्रकार दिखाई देंगे |
  • आप जिस तरह का खाता खुलवाना चाहते है, उस पर क्लिक कर आगे बड़े |
  • आपके सामने खाते से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी, यहाँ से आप बचत खाते पर ब्याज, न्यूनतम राशि और डॉक्यूमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • इसके बाद आप अभी खोले के लिंक पर क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज आ जाता है, जिसमे खाता खुलवाने की योग्यता लिखी होती है, जिसे ठीक तरह से पढ़ने के पश्चात् Yes पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने खाता खोलने का आवेदन फॉर्म आ जायेगा |
  • यह फॉर्म आपको चार चरणों में भरना होता है |
  • जिसके पहले चरण में आपको Basic Detail जैसे :- Email Address, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर, और नीचे कुछ जरूरी बॉक्स में अपनी जरूरत के अनुसार टिक करना होता है |
  • इसके बाद फॉर्म के दूसरे चरण में आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड से संबंधित जानकारियों को भरना होता है |
  • फार्म का तीसरा चरण Address & Branch Selection का होता है, जिसमे आवेदक को शाखा का चुनाव और अपना स्थाई पता डालना होता है |
  • फार्म के चौथे और अंतिम चरण में आपको Personal Details, Nomination & Additional Services की जानकारियों को भरना होता है |
  • इस चौथे चरण में सभी जानकारी जैसे : नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, एड्रेस, मोबाइल नंबर, निमिनी डिटेल्स के अलावा उन सभी चीजों पर टिक करे जिनकी सेवाओं का लाभ आप लेना चाहते है |
  • इसके बाद संबंधित दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दिया जाता है |
  • आपके आवेदन की स्वीकृति हो जाने पर 3 से 4 वर्किंग डेज़ में आपका खाता खोल दिया जाता है |

बचत खाता ऑफलाइन कैसे खोले (Savings Account Open Offline)

  • यदि आप अपने बचत खाते को ऑफलाइन खोलना चाहते है, तो उसके लिए आप उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाए जिसमे आप खाता खुलवाना चाहते है |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर ले |
  • इसके बाद आप फॉर्म को ठीक तरह से भरकर जरूरी दस्तावेजो की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटैच कर दे |
  • इस फॉर्म को बैंक में जमा कर दे, बैंक द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपका खाता खोल दिया जाता है, जिसके बाद आप अपने खाते की सेवाओ का लाभ उठा सकते है |

PNB Zero Balance Account