आरटीजीएस क्या होता है ? RTGS का फुल फॉर्म, RTGS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कई तरह के कार्यो को ऑनलाइन ही किया जाने लगा है | जिसमे से एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी है | यदि आप देश के किसी को भी किसी कोने में पैसे भेजना चाहते है, तो आपको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कई विकल्प मिल जाते है | सामान्य राशि भेजने वाले व्यक्ति किसी भी तरीके को अपना सकते है, किन्तु जिन व्यक्तियों को बड़ी राशि ट्रांसफर करनी होती है | उनके लिए कुछ ही विकल्प मौजूद है, जिसमे से एक RTGS है | यह फंड ट्रांसफर करने की एक तेज़ प्रणाली है, जिसमे अधिक राशि को भी दूसरे के खाते में आसानी से भेज सकते है |

डिजिटल भुगतान प्रणाली के अंतर्गत कार्य करने वाले NEFT और RTGS सिस्टम ने उन लोगो का जीवन आसान कर दिया है, जो बिना बैंक जाए पैसो का लेन-देन करना चाहते है | किन्तु बहुत से लोगो को RTGS के बारे में जानकारी नहीं होती है | इस लेख में आपको आरटीजीएस क्या होता है, RTGS का फुल फॉर्म तथा RTGS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे की जानकारी दे रहे है |

एनईएफटी (NEFT) क्या है ?

आरटीजीएस का फुल फॉर्म (RTGS Full Form)

आरटीजीएस का पूरा नाम “रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट” है, जिसका अंग्रेजी उच्चारण RTGS (Real Time Gross Settlement) है | यह एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्रणाली है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की निगरानी में कार्य करती है |

आरटीजीएस (RTGS) क्या है

RTGS एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन फंड का ट्रांसफर किया जाता है | NEFT की तुलना में RTGS में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया को व्यक्तिगत रूप से दिए गए ऑर्डर के आधार पर किया जाता है, और उसी समय पर पैसा भेज दिया जाता है | RTGS को भारत का सबसे तेज़ और सुरक्षित फंड ट्रांसफर करने वाला साधन कहते है | इस भुगतान सिस्टम के माध्यम से कोई भी व्यकित भारत के अंदर एक बैंक से किसी भी दूसरे बैंक में पैसो को भेज सकता है | RTGS को मुख्य रूप से अधिक राशि ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल में लाते है | इसमें आप न्यूनतम 2 लाख का ट्रांजेक्शन कर सकते है, इससे कम राशि का भुगतान करने के लिए NEFT का उपयोग किया जाता है |

भारत की तक़रीबन सभी बैंको में आपको RTGS की सुविधा मिल जाती है, किन्तु बैंक की सभी शाखाओ में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है | देश में तक़रीबन एक लाख बैंक की शाखाए मौजूद है, जो अपने ग्राहकों को RTGS की सेवाए प्रदान करती है | आप जिस बैंक के ग्राहक है, उस बैंक में RTGS की सुविधा उपलब्ध है, या नहीं जानने के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद सूची को देख सकते है |

आरटीजीएस फंड ट्रांसफर शुल्क (RTGS Fund Transfer Charges)

  • RTGS के माध्यम से 2 से 5 लाख का ट्रांजेक्शन करते है, तो उसके लिए आपको 25 रूपए तक का शुल्क देना होता है, अगर आप यही ट्रांजेक्शन इंटरनेट बैंकिंग से करते है तो प्रति ट्रांजेक्शन 5 रूपए का शुल्क लगता है |
  • , तथा इसी ट्रांजेक्शन को  इंटरनेट के माध्यम से किया जाए तो 10 रूपए का शुल्क लगता है |

यूपीआई (UPI) क्या होता है ?

आरटीजीएस सेवाओं के लाभ (RTGS Services Benefits)

  • इससे पहले बड़ी राशि का भुगतान करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे मंजूरी मिलने में तीन दिन का समय लग जाता था, किन्तु RTGS के माध्यम से इस तरह का भुगतान कुछ ही पल में हो जाता है, जिससे समय की काफी बचत भी होती है |
  • इसमें अधिक राशि को भेजने के लिए किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होती है |
  • यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिस वजह से इसमें चेक के जाली होने या पैसो के चोरी होने का खतरा नहीं होता है |
  • आप अधिक से अधिक राशि को भी RTGS के माध्यम से बिना किसी समस्या के भेज सकते है, इससे कंपनियों को अपना व्यवसाय चलाने में आसानी हो जाती है |
  • इस प्रक्रिया में काउंटर-पार्टी डिफ़ॉल्ट के कम मोके होते है, जिस वजह से कंपनियों को अपनी पूँजी मैनेज करने में सहायता प्राप्त होती है |
  • इसमें एक बार में बड़ी राशि को बिना किसी देरी के ट्रांसफर किया जा सकता है, जिससे आपूर्तिकर्ता और खरीददार के मध्य बेहतर संबंध स्थापित होते है |

RTGS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे (RTGS Money Transfer Process)

  • RTGS के जरिये पैसे ट्रांसफर करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव करना होता है, जिसके लिए आपको बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होता है |
  • बैंक द्वारा आपको इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है |
  • इस आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करे ले |
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाकर ‘Beneficiary’ के विकल्प को चुने |
  • यहाँ पर आपको इंटरनेट बैंक भुगतान के कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको RTGS का चुनाव करना होता है | 
  • इसके बाद लाभार्थी को एड करने के लिए उसका नाम, खाता संख्या, IFSC कोड और पता जैसे जरूरी जानकारियों को भरे |
  • इसके बाद आप Confirm के बटन पर क्लिक कर ‘Terms & Conditions’ के बॉक्स पर टिक कर आगे बढ़े |
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाता है, जिसे दर्ज कर लाभार्थी को जोड़ने की स्वीकृति देनी होती है |
  • इसके बाद बैंक उस लाभार्थी खाते को एक्टिव करने के लिए 30 मिनट या उससे कुछ अधिक समय ले सकता है, एक बार लाभार्थी एड हो जाए तो आप तुरंत ही पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
  • RTGS/ NEFT के जरिये पैसे भेजने के लिए खाताधारक को ‘Payments/Transfers’ टैब में जाकर ‘Inter Bank Transfer’ के लिंक का चयन करना होता है |
  • इसके बाद पैसो को भेजने के लिए राशि दर्ज कर लिस्ट में लाभार्थी का नाम चुने और ‘Accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ पर क्लिक कर फंड ट्रांसफर करे दे |
  • इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन के माध्यम से RTGS करना चाहते है, तो उसके लिए बस आपको बैंक की शाखा में जाकर RTGS का फॉर्म लेना होता है, और पूछी गई जानकारियों को भरने के पश्चात् उस फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे |

Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे