IFSC Code क्या होता है ? आईएफएससी का फुल फॉर्म | किसी भी बैंक शाखा का IFSC Code कैसे निकाले ?

आज से कुछ वर्षों पहले बैंक से जुड़े किसी भी कार्य के लिए हमें अनिवार्य रूप से बैंक जाना पड़ता था | लेकिन आज के डिजिटल दौर में हम बैंक से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे  किसी को पैसे ट्रान्सफर करना, बैंक स्टेटमेंट देखना आदि कार्य घर बैठे कंप्यूटर और स्मार्टफोन की सहायता से मात्र कुछ ही मिनटों में कर लेते है |

दरअसल यह सब एक कोड से संभव हुआ है और इस कोड को आईएफएससी (IFSC) कोड कहते है |  IFSC Code क्या होता है? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ आईएफएससी का फुल फॉर्म और किसी भी बैंक शाखा का IFSC Code कैसे निकाले? इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

Swift Code क्या होता है ? 

आईएफएससी का फुल फॉर्म (IFSC Full form in Hindi)

IFSC (आईएफएससी) का फुल फॉर्म “Indian Financial System Code (इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड)” होता है | जबकि हिंदी में इसे ‘भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड’ कहते है | देश में संचालित प्रत्येक बैंक शाखा की पहचान अपने विशिष्ट IFSC कोड से होती है।

IFSC Full Form In EnglishIndian Financial System Code
आईएफएससी फुल फॉर्मइन हिंदीभारतीय वित्तीय प्रणाली कोड’

आईएफएससी कोड क्या है (What is IFSC Code?)

आईएफएससी (IFSC) कोड भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड का संक्षिप्त नाम है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा भारत में प्रत्येक बैंक शाखाओं के लिए एक विशिष्ट पहचान कोड के रूप में विकसित किया गया है। बैंक IFSC कोड में 11 अल्फा-न्यूमेरिक वर्ण होते हैं, जो विशिष्ट रूप से RTGS और NEFT सिस्टम में भाग लेने वाली बैंक-शाखा की पहचान करते हैं। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और सेंट्रलाइज्ड फंड मैनेजमेंट सिस्टम (CFMS) जैसे पेमेंट सिस्टम एप्लिकेशन लेनदेन डेटा की पहचान के लिए बैंक IFSC कोड का उपयोग करते हैं।

IFSC कोड ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोड मनी ट्रांसफर प्रक्रिया में बिना किसी भी दुविधा के बैंक और उसकी शाखा की आसानी से पहचान करने में मदद करता है। आईएफएससी कोड पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाता है।

लेकिन यह कोड तभी उपयोगी होता है, जब आप भारत के अन्दर धन प्राप्त कर रहे हों या भेज रहे हों। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए, IFSC कोड के बजाय स्विफ्ट कोड (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication-SWIFT) कोड की आवश्यकता होती है।

IFSC कोड दो तरह की सूचनाओं से बना होता है

  • आईएफएससी कोड के प्रथम 4 अक्षर बैंक का नाम दर्शाते हैं। 
  • पाँचवाँ वर्ण हमेशा 0 (शून्य) होता है, यह एक कंट्रोल नंबर है जो सभी IFSC कोड में समान होता है।
  • IFSC कोड के अंतिम 6 अक्षर आमतौर पर अंक होते हैं। कभी-कभी यह 7 अक्षर में भी हो सकते हैं। अंतिम 6 अंक/अक्षर बैंक की किसी शाखा के लिए होते है।

IFSC कोड: उदाहरण

अंक प्रारूप में – आप यहां भारतीय स्टेट बैंक जीटी रोड कानपुर शाखा का चेक देख सकते हैं। इसके बायीं ओर आपको बैंक का लोगो और बैंक का नाम दिखाई देता है। इसके ठीक बगल में आपको बैंक की शाखा का पता और IFSC कोड भी दिखाई देता है। आप यहां देखें IFSC कोड SBIN0001742 है। यहां पहले 4 अक्षर SBIN बैंक का नाम दर्शाते हैं । इसके अंतिम 7 अंक एसबीआई जीटी रोड कानपुर शाखा की अद्वितीय संख्या है ।

अल्फाबेटिक फॉर्मेट में – आप बैंक ऑफ इंडिया सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ब्रांच का चेक लीफ देख सकते हैं। यहांआप देखते हैं कि इसका IFSC कोड BARB0CSUKAN है। इसके पहले 4 अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं। पांचवां वर्ण o (सामान्य या मानक संख्या के रूप में शून्य) है। अंतिम 6 अंक सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर स्थान की अपनी शाखा दिखाते हैं।

एमआईसीआर कोड क्या है ?

आईएफएससी कोड क्यों महत्वपूर्ण है (Why the IFSC Code is Important)

बैंकिंग लेनदेन को मान्य करने के लिए IFSC कोड आवश्यक है। एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक और बैंक या वित्तीय संगठन आईएफएससी (IFSC) कोड का उपयोग करते हैं। एक ग्राहक के रूप में, आपको अपने बैंक का IFSC कोड पता होना चाहिए। किसी अन्य खाताधारक से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपको उसे अपना IFSC कोड और अकाउंट नंबर की जानकारी देनी होती है।

जब आप किसी लाभार्थी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं, तो आपको लाभार्थी का IFSC कोड और खाता संख्या देना होता है। भारतीय रिजर्व बैंक IFSC कोड के माध्यम से लेनदेन और फंड एक्सचेंजों की पहचान, निगरानी और प्रमाणीकरण करता है। इसीलिए आरबीआई ने प्रत्येक चेक पर IFSC कोड प्रकाशित करना अनिवार्य कर दिया है।

आईएफएससी कोड का उपयोग (Use of IFSC Code)

जब भी आप अपने बैंक खाते से किसी अन्य बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं या किसी अन्य बैंक खाते से धन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अन्य विवरणों के साथ IFSC कोड की आवश्यकता होगी। यदि मनी ट्रांसफर का तरीका यूपीआई है, तो इस स्थिति में मनी ट्रांसफर की सुविधा के लिए केवल एक यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है।

एनईएफटी, आरटीजीएस इत्यादि जैसे किसी अन्य मोड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, खाता धारक का नाम इत्यादि प्रदान करने की आवश्यकता होगी। यह लेनदेन आईएफएससी कोड प्रदान किए बिना नहीं हो सकते है, क्योंकि इसका उपयोग पहचान के लिए किया जाता है।

किसी भी बैंक शाखा का IFSC Code कैसे निकाले (How to Find IFSC Code of any Bank Branch)

  • किसी भी बैंक ब्रांच का IFSC Code निकालने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://banksifsccode.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Find IFSC Code, Find MICR Code, Find SWIFT Code, Find BSR Code आप्शन में से Find IFSC Code पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको बैंकों की एक लम्बी लिस्ट दी गयी होगी | इसमें आप जिस बैंक का IFSC कोड की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस बैंक पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना राज्य, जिला, ब्रांच का नाम सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपके सामने पूरे राज्य की बैंक लिस्ट आ जाएगी, इसमें आप जिस बैंक का IFSC कोड  जानना चाहते है, उस पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामनें बैंक ब्रांच से सम्बंधित पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसमें आपको IFSC कोड भी मिल जायेगा |

यूपीआई (UPI) क्या होता है ?