Swift Code क्या होता है ? SWIFT का फुल फॉर्म | बैंक का Swift Code कैसे पता करे ?

Swift Code: आज के डिजिटल युग में पैसे ट्रान्सफर करना और पैसे मंगाना एक आम बात है | जबकि आज से कुछ वर्षों पहले पैसे ट्रान्सफर करनें के लिए बैंक में जाकर फॉर्म भरना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था | लेकिन आज के समय यह कार्य लोग अपने स्मार्टफ़ोन से कुछ ही सेकेंड्स में कर लेते है | आप ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे, जिनके पारिवारिक सदस्य विदेशों में नौकरी करते है और वह पैसे भी वहीँ से भेजते है | अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा, कि आखिर विदेश से पैसे भारत में कैसे पहुचते है |

दरअसल यह सब स्विफ्ट कोड (Swift Code) का कमाल है, जिसके कारण आप दुनिया के किसी भी कोनें में पैसे भेज सकते है और मंगा भी सकते है | Swift Code क्या होता है,SWIFT का फुल फॉर्म की जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ बैंक का Swift Code कैसे पता करे ? इसके बारें में बताया जा रहा है |

एमआईसीआर कोड क्या है ? 

Swift Code क्या होता है

स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन (International Transaction) में किया जाता है | इसे बीआईसी कोड (BIC Code) भी कहा जाता है जिसका पूरा नाम बैंक आइडेंटिफायर कोड होता है | इस कोड का इस्तेमाल बैंक और बैंक की ब्रांच की पहचान के लिए किया जाता है | यह बिल्कुल उसी तरह से है, जैसे कि हम घरेलू अर्थात अपने देश के अन्दर ट्रान्जैक्शन करते समय आईएफएससी कोड (IFSC Code) का इस्तेमाल करते हैं |

स्विफ्ट कोड 8 या 11 अंकों का इंटरनेशनल बैंक ब्रांच कोड या आईडी है। यह एक फाइनेंसियल इंस्टीटूशन द्वारा सुरक्षित रूप से मैसेज भेजने के लिएउपयोग किया जाने वाला एक मैसेजिंग नेटवर्क (Messaging Network) है। साधारण शब्दों में, इसका उपयोग इंटरनेशनल फाइनेंसियल ट्रान्जैक्शन अर्थात वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है।

हालाँकि कुछ लोग आईएफएससी कोड (IFSC Code) और स्विफ्ट कोड (Swift Code) को एक ही समझते है, जबकि दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आईएफएससी कोड (IFSC Code) का इस्तेमाल घरेलू ट्रान्जैक्शन (Home Transaction) में किया जाता है| जबकि स्विफ्ट कोड (Swift Code) का उपयोग इंटरनेशनल बैंकिंग (International Banking) में होता है |  

SWIFT का फुल फॉर्म (Swift Full form in Hindi & English)

स्विफ्ट कोड के बारें में जानकारी देने से पहले आपको इसके फुल फॉर्म के बारें में बताते है | Swift (स्विफ्ट) का फुल फॉर्म “Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication(सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन)” होता है| स्विफ्ट कोड को ISO 9362, बीआईसी कोड (BIC Code) के नाम से भी जाना जाता है | यह कोड आईएसओ (ISO) इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डज़ेशन (International Organization for Standardization) द्वारा प्रमाणित है |   

स्विफ्ट कोड कितने अंको का होता है ?

स्विफ्ट कोड 8 से 11 अंकों का होता है, जिसमें किसी एक बैंक की पूरी जानकारी जैसे- बैंक की ब्रांच, बैंक किस देश का है, बैंक की लोकेशन क्या है आदि शामिल होते है | इस कोड के माध्यम से बैंक से सम्बंधित सभी तरह की डिटेल्स की जानकारी प्राप्त होती है | दरअसल यह किसी बैंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (Unique Identification Code)है, जो कि बैंक कोड (Bank Code), कंट्री कोड (Country Code), लोकेशन कोड (Location Code), ब्रांच कोड (Branch Code) इन  4 भागो में विभाजित होता है | 

उदाहरण के लिए किसी बैंक का स्विफ्ट कोड EBIN-IN-BB-496 है, इसे इस प्रकार समझिये-

स्विफ्ट कोड – EBIN-IN-BB-496

  • बैंक कोड – EBIN
  • कंट्री कोड – IN
  • लोकेशन कोड – BB
  • ब्रांच कोड – 496
  • बैंक कोड – 11 अंकों के इस कोड में पहले 4 अंको को बैंक कोड का नाम से जाना जाता है| आपको पैसा किस बैंक में भेजना चाहते है, इसकी जानकारी इन्ही 4 अंको से होती है |    
  • कंट्री कोड – कंट्री कोड में 2 अक्षर होतें हैं | स्विफ्ट कोड का पांचवा और छठा अक्षर कंट्री कोड के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इन अक्षरों से बैंक किस देश में है और बैंक किस देश में कहाँ स्थित है, इन्हीं 2 अक्षरों  के माध्यम से पता चलता है |
  • लोकेशन कोड – स्विफ्ट कोड के तीसरे भाग को लोकेशन कोड कहते है | लोकेशन कोड 2 अंकों या 2 अक्षरों से मिलकर बना होता है | स्विफ्ट कोड के 7वें और 8वें अंक या अक्षर को लोकेशन कोड कहते है |   
  • ब्रांच कोड- स्विफ्ट कोड का चौथा और अंतिम भाग को ब्रांच कोड कहते है | ब्रांच कोड 3 डिजिट का होता है, जो अंको या अक्षरों से मिलकर बना हुआ होता है |

आईएमपीएस (IMPS) क्या है ?

बैंक का Swift Code कैसे पता करे (How to find the Swift Code of the Bank)

वैसे तो बैंक की पासबुक पर स्विफ्ट कोड प्रिंट होता है, यदि नहीं है तो आपको इसकी जानकारी के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा | यदि आप बैंक की ब्रांच नही जाना चाहते, तो आप घर बैठे अपनी बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है | इसका प्रोसेस इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको स्विफ्ट कोड वेबसाइट https://www.ifscswiftcodes.com पर जाना होगा।
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको स्विफ्ट कोड जाननें के लिए एक विंडो दिखेगी |
  • इस विंडो में आपको सबसे पहले बैंक का नाम, स्टेट का नाम, जिले का नाम और ब्रांच का नाम लिखना होगा |
  • अब आपके सामनें बैंक से सम्बंधित पूरी डिटेल दिख जाएगी |

स्विफ्ट कोड में 8 और 11 अक्षरों का मतलब क्या है (8 and 11 Characters Swift code Mean)

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा, कि स्विफ्ट कोड कहीं 8 अक्षरों का होता है और कहीं 11 अक्षरों का होता है आखिर इसका क्या मतलब है ? यदि कोई बैंक ब्रांच क्षेत्रीय इलाके में स्थित है, तो उस बैंक का स्विफ्ट कोड 11 अंको का होता है | दरअसल स्विफ्ट कोस में अंतिम 3 अंक उस क्षेत्र की जानकारी देने के लिए जोड़े जाते हैं। इसके अलावा यदि वह बैंक की में ब्रांच है, तो उसका स्विफ्ट कोड 8 अक्षरों का होता है। इसमें लास्ट के 3 अंक नहीं होते है, चूँकि यह मानीं ब्रांच है, इसलिए इसके अन्दर क्षेत्रीय जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होती है |    

बैंक शाखा से स्विफ्ट कोड न मिलने पर क्या करे (Bank Branch Not Receive Swift Code What To Do)

यदि आपको आपकी बैंक शाखा से स्विफ्ट कोड नहीं मिल पाया है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है| क्योकि देश में केवल 1% बैंक शाखाओं के पास ही स्विफ्ट कोड उपलब्ध है| इसलिए यह सिर्फ प्रमुख शहरों की प्रमुख बैंक शाखाओं में उपलब्ध होता है| अन्यथा स्विफ्ट कोड न मिल पाने पर आपको ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए| इसलिए जब भी आप खाता खुलवाएं तो ब्रांच चुनते समय आपको जो ब्रांचो के नाम दिखाई देंगे, उसमे से आपको यह देखना है, कि कौन-सी ब्रांच आपके नजदीक है, और किस बैंक में स्विफ्ट कोड उपलब्ध है| स्विफ्ट कोड उपलब्ध वाली ब्रांच से स्विफ्ट कोड प्राप्त कर आप इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी|

स्विफ्ट कोड का उपयोग (Swift Code Using)

स्विफ्ट कोड नेटवर्क को इसलिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि ट्रेज़री और उसके Correspondent Transaction को आसानी से किया जा सकें| लेकिन इस Messaging System की मजबूती को देखते हुए, इसके इस्तेमाल को काफी बढ़ा दिया गया, और वर्तमान समय में स्विफ्ट सिस्टम का उपयोग हर जगह किया जा रहा है| इस कोड का इस्तेमाल जिन संस्थाओ द्वारा होता है, वह इस प्रकार है:-

  • Banks
  • Exchanges
  • Foreign Exchange, Money Brokers
  • Clearing Houses
  • Depositories
  • Brokerage Institutes
  • Trading Houses
  • Asset Management Companies
  • Securities Dealers
  • Corporate Business Houses

एसबीआई स्विफ्ट कोड (SBI Swift Code)

यह तो आप जान ही चुके है, कि स्विफ्ट कोड की जरूरत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खाते में पैसे प्राप्त करने के लिए या किसी इंटरनेशनल बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए किया जाता है| इन चीजों में स्विफ्ट कोड की आवश्यकता पड़ती है| इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को संपन्न करने के लिए जिस तरह से सभी बैंको के पास स्विफ्ट कोड होता है, ठीक उसी तरह से एसबीआई बैंक का भी अपना स्विफ्ट कोड होता है|

इस कोड के माध्यम से एसबीआई ग्राहक अपने बैंक खाते में अंतरराष्ट्रीय भुगतान को रिसीव कर सकता है| बैंक स्विफ्ट कोड में 8-11 लेटर होते है, जिसमे बैंक कोड, कंट्री कोड, ब्रांच कोड और लोकेशन कोड की जानकारी होती है| भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल बैंक है, जिसकी पूरे भारत में शाखाएं फैली हुई है| एसबीआई अपनी प्रत्येक ब्रांच को एक स्विफ्ट कोड प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल कोई भी एसबीआई बैंक का ग्राहक कर सकता है|

एसबीआई बैंक स्विफ्ट कोड पता करने का तरीका (SBI Bank Swift Code)

अगर आप एसबीआई बैंक के ग्राहक है, और आप अपनी बैंक शाखा का स्विफ्ट कोड पता करना चाहते है, तो आप अपनी बैंक की शाखा में जाकर उसका स्विफ्ट कोड पता कर सकते है| इसके अलावा ऑनलाइन एसबीआई बैंक की वेबसाइट या इंटरनेट पर मौजूद अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी एसबीआई बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है|

एसबीआई बैंक स्विफ्ट कोड वाले राज्यों की सूची (SBI Bank Swift Code States List)

अगर आप चाहे तो एसबीआई स्विफ्ट कोड को राज्यवार भी चेक कर सकते है, एसबीआई स्विफ्ट कोड वाले राज्यों की सूची इस प्रकार है:-

  • SBI SWIFT Code ANDAMAN & NICOBAR  
  • SBI SWIFT Code ASSAM       
  • SBI SWIFT Code CHANDIGARH      
  • SBI SWIFT Code DAMAN & DIU      
  • SBI SWIFT Code GOA           
  • SBI SWIFT Code HARYANA 
  • SBI SWIFT Code JAMMU & KASHMIR        
  • BI SWIFT Code KARNATAKA          
  • SBI SWIFT Code MADHYA PRADESH         
  • SBI SWIFT Code MANIPUR  
  • SBI SWIFT Code MIZORAM  
  • SBI SWIFT Code ODISHA     
  • SBI SWIFT Code PUNJAB     
  • SBI SWIFT Code SIKKIM      
  • SBI SWIFT Code TELANGANA        
  • SBI SWIFT Code UTTAR PRADESH 
  • SBI SWIFT Code WEST BENGAL     
  • SBI SWIFT Code ANDHRA PRADESH
  • SBI SWIFT Code BIHAR
  • SBI SWIFT Code CHHATTISGARH
  • SBI SWIFT Code DELHI
  • SBI SWIFT Code GUJARAT
  • SBI SWIFT Code HIMACHAL PRADESH
  • SBI SWIFT Code JHARKHAND
  • SBI SWIFT Code KERALA
  • SBI SWIFT Code MEGHALAYA
  • SBI SWIFT Code NAGALAND
  • SBI SWIFT Code PONDICHERRY
  • SBI SWIFT Code RAJASTHAN
  • SBI SWIFT Code TAMIL NADU
  • SBI SWIFT Code TRIPURA
  • SBI SWIFT Code UTTARAKHAND

एसबीआई स्विफ्ट कोड की सूची (SBI Swift Codes List)

शाखा कोडशाखा का नामस्विफ्ट कोड
2AGARTALASBININBB476
18BALLYGUNGESBININBB328
37BHAGALPURSBININBB384
41BHUBANESWAR MAIN BRANCHSBININBB270
49BURNPURSBININBB640
59CUTTACKSBININBB768
63DARJEELINGSBININBB336
66DHANBADSBININBB388
71DIBRUGARHSBININBB661
74DURGAPURSBININBB337
78GUWAHATISBININBB159
86GORAKHPURSBININBB497
92IMPHALSBININBB480
96JAMSHEDPURSBININBB164
107KANPUR MAIN BRANCHSBININBB124
109KARIMGANJSBININBB481
125LUCKNOW MAIN BRANCHSBININBB157
138MUZZAFFARPURSBININBB791

स्विफ्ट कोड (SWIFT CODE) से सम्बंधित पूछें जाने वाले प्रश्न (SWIFT CODE FAQ Question)

मुझे मेरा स्विफ्ट कोड कहाँ से मिलेगा?

आप अपने स्विफ्ट कोड को ऑनलाइन बैंकिंग, एप बैंकिंग या बैंक स्टेटमेंट से पा सकते है| यह अक्सर IBAN नंबर के स्थान पर होगा|

स्विफ्ट कोड की आवश्यकता क्यों होती है?

अंतर्राष्ट्रीय धन भेजने या प्राप्त करने के लिए स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ती है, क्योकि स्विफ्ट कोड का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय भुगतानों का सत्यापन करने के लिए किया जाता है|

क्या स्विफ्ट कोड के बिना अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन किया जा सकता है?

नहीं, अगर आपके पास स्विफ्ट कोड नहीं है, तो बैंक आपके खाते से राशि काटने के बाद उसे वापस भेज देगा| जिसका अर्थ यह निकलता है, कि स्विफ्ट ट्रांसफर सिर्फ स्विफ्ट कोड से ही कर सकते है|

स्विफ्ट कोड कितने प्रकार का होता है?

एक स्विफ्ट कोड 4 भागो से मिलकर बना होता है, जिसमे देश का कोड, बैंक कोड, ब्रांच कोड और स्थान कोड शामिल है|

स्विफ्ट का फुल फॉर्म क्या है?

स्विफ्ट का पूरा नाम ‘सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन’ है|

क्या स्विफ्ट कोड और IFSC कोड एक ही है?

आईएफएससी कोड का इस्तेमाल देश के भीतर बैंकिंग लेन-देन करने के लिए किया जाता है| वही दूसरी और स्विफ्ट कोड का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन को पूरा करने के लिए किया जाता है| इसके अलावा जो दूसरा अंतर है, वह दोनों कोड में लंबाई है|

बचत खाता क्या होता है ?