भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया 2024 (Small Business Ideas [List])

Laghu Udyog List in Hindi – लघु उद्योग की लिस्‍ट: आज के समय में अधिकतर व्यक्ति अपना व्यवसाय आरम्भ करने का सपना देखते है | किन्तु व्यवसाय करने के लिए अधिक पैसो की जरूरत होती है, यही सोचकर वह अपने व्यवसाय को आरम्भ नहीं कर पाते है, लेकिन बहुत से बिज़नेस ऐसे भी है, जिन्हे कम पैसे लगाकर भी शुरू किया जा सकता है | किन्तु लोगो के पास इस बात की जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से वह किसी तरह के Business को शुरू करने के बारे सोच ही नहीं पाते है | एक व्यवसाय को चलाने के लिए आपके अंदर जोश व जज्बा होना चाहिए |

आप कभी भी यह न सोचे कि आपका बिज़नेस छोटा है, क्योकि बिज़नेस का आरम्भ छोटे लेवल से ही किया जाता है, तरक्की पाना आपकी मेहनत पर निर्भर करता है, न कि आपने बिज़नेस लेवल पर | एक बार जब आप अपने बिज़नेस में सफल हो जाते है, तो आप अपने सपनो को आसानी से पूरा कर सकते है | इस लेख में आपके साथ भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया 2024 (Small Business Ideas [List]) की जानकारी साँझा की जा रही है |

भारत में पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Table of Contents

सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया (Small Business Ideas List in Hindi)

Small Business Ideas in Hindi: भारत में आप कई तरह के छोटे व्यवसाय को आसानी से आरम्भ किया जा सकता है | जिनकी संख्या काफी अधिक है, यहाँ पर आपको ऐसे ही कुछ व्यवसायों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हे आप कम पैसो में भी शुरू कर सकते है | स्माल बिज़नेस इस प्रकार है:-

  • ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast)
  • चाय का व्यापार (Tea Business)
  • वीडियोग्राफी का व्यवसाय (Video Graphy Business)
  • शादी के योजनाकार (Wedding Planner)
  • इलेक्ट्रॉनिक की दुकान (Electronic Shop Business)
  • किराने की दुकान (Grocery Store)
  • डी जे का व्यवसाय (DJ Service Business)
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत करने का व्यवसाय (Electronic Repair Shop)
  • इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer)
  • ब्लॉगिंग से कमायें पैसे (Blogging Business)
  • यूट्यूब से कमाए पैसे (YouTube)
  • ब्यूटीपार्लर का व्यवसाय (Beauty Parlor Business)
  • प्रिंटिंग का व्यवसाय (Printing Business)
  • गिफ्ट शॉप का व्यवसाय (Gift Shop Business)
  • मोटर साइकिल मरम्मत केंद्र (Motor Cycle Repairing)
  • ट्यूशन सेंटर (Tuition Center)
  • रेडीमेड कपड़ों का बिज़नेस (Readymade Cloths Business)
  • स्मार्ट गैजेट्स शॉप बिजनेस (Smart Gadgets Shop Business)

ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast)

आप खाने का व्यवसाय आरम्भ करके भी अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है | इसके लिए आप बस अच्छे भोजन का इंतजाम कर ले ताकि आपके पास ग्राहकों की कमी न हो |

आपको खाने पीने की एक लम्बी लिस्ट की जरूरत नहीं होती है, आप कुछ विकल्पों के साथ सुबह के लिए पारंपरिक नाश्ता और स्नैक्स भी रख सकते है |

चाय का व्यापार (Tea Business)

चाय किसी भी व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है, लोग अक्सर ही काम के वक़्त या ऐसे भी चाय पीना बहुत पसंद करते है | चाय पीने से ताज़गी का एहसास होता है, और लोग फुर्ती के साथ काम भी करते है | ऐसे में यदि आप चाय का बिज़नेस शुरू करते है, तो आप अच्छी कमाई भी कर सकते है|

यह एक काफी छोटा बिज़नेस है, किन्तु इससे आप अधिक प्रॉफिट कमा सकते है | एक चाय तो तैयार करने में 2 से 3 रूपए की लागत आती है | इसी चाय की बाजार में कीमत 10 रूपए तक होती है, इससे आप अंदाजा लगा सकते है, कि आपको चाय के बिज़नेस से कितना फायदा होने वाला है |

वीडियोग्राफी का व्यवसाय (Video Graphy Business)

आजकल सभी लोग अपनी शादी पार्टी की खुशियों के पल को यादगार बनाने के लिए बहुत ही संभाल कर रखना पसंद करते है | ऐसे में वह अपने पार्टियों में वीडियोग्राफी करवाते है| जिसके लिए वह किसी वीडियोग्राफी (Video Graphy) करने वाले व्यक्ति को हायर भी करते है, तथा वीडियोग्राफ़ी करने वाले व्यक्ति को वीडियो तैयार करने के बदले अच्छे पैसे भी मिलते है|

यह एक छोटा बिज़नेस है, जिसे करने के लिए आपके पास वीडियोग्राफ़ी का हुनर और अच्छी गुणवत्ता वाला कैमरा जरूर होना चाहिए |

शादी के योजनाकार (Wedding Planner)

वर्तमान समय में वेडिंग प्लानर का बिज़नेस भी काफी लोकप्रिय हो रहा है | यदि आपमें इनविटेशन से लेकर बिदाई तक के सभी कार्यो को सही ढंग से करने का हुनर है, तो आप भी एक वेडिंग प्लानर बन सकते है | अमीर लोग जब भी किसी तरह की पार्टी या शादी समारोह का आयोजन करते है, तो वह कार्यक्रम को ठीक तरह से संचालन के लिए एक वेडिंग प्लानर को हायर करते है, जो उनकी पार्टी से जुड़ी सभी तरह की देख-रेख कर सकते|

ताकि उनकी पार्टी में आये सभी मेहमानो का स्वागत ठीक तरह से स्वागत हो सके, जिसके लिए वेडिंग प्लानर को अच्छे खासे पैसे भी मिलते है | यदि आपमें पार्टी में होने वाली सभी चीजों को ठीक तरह से मैनेज करने का हुनर तो आप भीवेडिंग प्लानर का व्यवसाय आरम्भ कर सकते है, यह एक बिना निवेश वाला व्यवसाय है |

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान (Electronic Shop Business)

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को भी एक छोटे व्यवसाय के रूप में देखा जाता है | आप Electronic Shop खोलकर भी आपने व्यवसाय को आरम्भ कर सकते है | आज के समय में हर घर में कई तरह के बिजली उपकरणों का उपयोग किया जाता है, गर्मियों के मौसम में लोग कूलर, पंखा, तो सर्दियों में हीटर और पानी गर्म करने वाली मशीन खरीदते है | इसके अलावा कोई भी नया घर बनता है, तो उसमे वायरिंग के कार्य को पूरा करने के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगते है|

आप एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से बल्ब, पंखा, कपड़ो में करने वाला प्रेस, कूलर, स्विच, बोर्ड, वायर और वायरिंग के लिए पाइप जैसी सभी चीजों को खरीद सकते है | यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप गांव या शहर कही भी शुरू कर सकते है|

किराने की दुकान (Grocery Store)

यह भी एक छोटा और बहुत की काम का व्यवसाय है | इसमें घर की जरूरत से जुड़ी सभी तरह की चीजों को रखा जाता है | जब भी लोगो को घर की जरूरत से जुड़ी किसी चीज को लेना होता है, तो वह अपने आस पास की किराना की दुकान जाकर सामान लेता है | यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे शुरू करते ही आपकी बिक्री होना आरम्भ हो जाती है | इसमें बस आपको सभी तरह की घरेलु चीजों को रखना होता है, ताकि ग्राहक आपकी दुकान से खाली न लोटे | इस बिज़नेस को आप 50 हज़ार रूपए खर्च करके भी शुरू कर सकते है| इस व्यवसाय को भी आप शहर या गांव कही भी आरम्भ कर सकते है |

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे करें

डी जे का व्यवसाय (DJ Service Business)

किसी भी तरह का फंक्शन हो लोग अक्सर ही नाचना गाना पसंद करते है, ऐसे में लोग DJ की बुकिंग अवश्य करते है| यदि आप DJ का व्यवसाय शुरू करते है, तो आप लोगो की बर्थडे पार्टी, शादी में DJ की सर्विस दे सकते है | इस सर्विस के बदले आपकी अच्छी कमाई भी हो जाती है|

इस व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए आपके पास DJ का पूरा सेट होना चाहिए साथ ही आप 2 लोगो को रखकर अपने व्यवसाय को ठीक तरह से संचालित कर सकते है |

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत करने का व्यवसाय (Electronic Repair Shop)

यदि आपके अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत करने का हुनर है, तो आप Electronic Repair Shop का व्यवसाय भी कर सकते ह| इसमें आप पंखा, कूलर, फ्रीज, टीवी, AC और वाशिंग मशीन को रिपेयर कर अच्छी कमाई कर सकते है |

आप कम पैसे में और अच्छी तरह से लोगो के उपकरण ठीक कर अपने ग्राहक भी सेट कर सकते है, जिससे आपके कस्टमर अपने उपकरणों की मरम्मत कराने के लिए आपके पास ही आएंगे |

इंटीरियर डिज़ाइनर (Interior Designer)

अगर आप इंटीरियर डिज़ाइन करने में माहिर है, तब भी आप अच्छी कमाई कर सकते है | ज्यादातर लोग अपने घरो को बनवाने के दौरान उसमे अंदरूनी ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइन करवाते है | जिसके लिए वह Interior Design करने वाले व्यक्ति को हायर करते है|

बड़े – बड़े शहरो में रहने वाले लोग अपने घरो के आलावा अपनी दुकानों और दफ्तरों में भी इंटीरियर डिज़ाइन करवाते है| पैसा कमाने के लिए यह भी एक छोटा और अच्छा बिज़नेस है| इसमें किसी तरह के इन्वेस्ट की जरूरत नहीं होती है, बस आपके अंदर डिज़ाइनिंग का हुनर होना चाहिए |

ब्लॉगिंग से कमायें पैसे (Blogging Business)

यदि आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है | इसमें केवल आपको Blogging की जानकारी होनी चाहिए | यदि आपमें लिखने की प्रतिभा है, और आपको इंटनेट का भी ज्ञान है, तो आप मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से पर माह लाखो की कमाई कर सकते है|

इसमें आपको सबसे पहले एक Domain Name खरीदना होता है, यदि आपने वर्ड प्रेस पर Website बनवायी है, तो आपको एक Hosting की भी आवश्यकता होती है | ब्लॉगिंग आरम्भ करने से पहले आप अपनी फील्ड का चुनाव कर ले ताकि आपको ब्लॉगिंग करने में आसानी हो | आप ब्लॉगिंग करने के लिए YouTube की सहायता ले सकते है |

यूट्यूब से कमाए पैसे (YouTube)

इंटरनेट के इस दौर में लोग घर बैठे ऑनलाइन छप्पर फाड़ पैसे कमा रहे है | आप में से शायद कुछ ही लोग जानते होंगे की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है, यहाँ हम आपको बता रहे है, कि आप यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड कर अच्छे पैसे कमा सकते है | इसमें बस आपको लोगो की जरूरत से जुड़ी वीडियो को बनाकर अपलोड करना होता है | जब यूट्यूब प्लेटफार्म पर डालें गये आपके वीडियो की Watching Time 4000 घंटे और Subscriber 1000 तक हो जाते है, तो आपका वीडियो पैसे कमाने के योग्य हो जाता है | यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमे Men और Women दोनों ही कमाई का सकते है |

आप कम समय वाली वीडियो से पैसे नहीं कमा सकते है, यदि आपमें कोई टैलेंट है, जिससे आप अपनी वीडियो को Long Term तक बना सकते है, तो आप यूट्यूब में पैसे कमाने के लायक है | आप यूट्यूब पर Google AdSense, Channel Create और Video Editing भी सीख सकते है |

ब्यूटीपार्लर का व्यवसाय (Beauty Parlor Business)

यदि आप एक महिला है, और आपने ब्युटिशियन का कोर्स किया है, तो आप ब्यूटीपार्लर का व्यवसाय कर बस कुछ ही समय का कार्य कर अच्छी कमाई कर सकते है | शहर से लेकर गांव तक सभी जगह शादी और पार्टिया होती रहती है, ऐसे फंक्शन में अक्सर महिलाएं सुन्दर दिखने के लिए श्रंगार जरूर करवाती है|

आप कुछ ही समय में किसी महिला को श्रंगारित कर अच्छे पैसे कमा सकती है | यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप कही भी कभी भी कर सकते है | बस आपके अंदर ब्युटिशियन का टैलेंट होना चाहिए |

प्रिंटिंग का व्यवसाय (Printing Business)

यह एक काफी अच्छा व्यवसाय है, जिसे गांव या शहर कही भी किया जा सकता है | अक्सर ही लोगो के यहाँ किसी न किसी तरह के कार्यक्रम होते रहते है | इन कार्यक्रमों में अपने मेहमानो को आमंत्रित करने के लिए कार्ड Invitation Card का उपयोग किया जाता है | जिसमे आपको शादी कार्ड, बर्थडे, भंडारा, सालगिरह और मुंडन आमंत्रण के लिए कार्ड छपवाने होते है | इसके अतिरिक्त आप विजिटिंग कार्ड, बिल बुक, कैश मेमो, स्टीकर, पोस्टर और चुनाव के समय बैलेट पेपर को छापने का कार्य कर अच्छी कमाई कर सकते है| इसके अलावा लोग अपने नयी दुकानों, कोचिंग क्लासेस या अन्य किसी भी व्यवसाय की ओपनिंग के प्रचार के लिए भी पर्चो को छपवाते है|

इस व्यवसाय को आरम्भ करने में आपके पास एक लैपटॉप या कम्प्यूटर और लैज़र प्रिंटर की जरूरत होती है | प्रिंटिंग व्यवसाय के आरम्भ में आपको 15 से 20 हज़ार रूपए का इन्वेस्ट करना होता है | आपको छपाई किये जाने वाले मैटर को तैयार करना भीं आना चाहिए|

गिफ्ट शॉप का व्यवसाय (Gift Shop Business)

गिफ्ट शॉप का बिज़नेस भी काफी पॉपुलर व्यवसाय है| जब भी लोग किसी बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी या शादी में जाते है, तो ऐसे में वह गिफ्ट ले जाना अधिक पसंद करते है|

बच्चो से लेकर बूड़ो तक गिफ्ट का चलन हर उम्र के लोगो में देखने को मिल जाता है| इस प्रकार यदि आप एक गिफ्ट शॉप का व्यवसाय आरम्भ करते है, तो यह आपके लिए फायदे का बिज़नेस हो सकता है |

मोटर साइकिल मरम्मत केंद्र (Motor Cycle Repairing)

किसी व्यक्ति के पास मोटर बाइक होना एक आम बात हो गई है | आज के समय में लगभग अधिकतर घरो में मोटर बाइक देखने को मिल जाएगी | कुछ घरो में तो एक से अधिक मोटर बाइक होती है| ऐसे में अगर आपके पास मोटर बाइक रिपेयरिंग का टैलेंट है, तो आप मोटर साइकिल रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते है| एक मोटर बाइक की सर्विस करने में लेबर चार्ज 120 से लेकर 200 रूपए तक होता है, तथा जो सामान लगता है|

उसके अलग से पैसे देने पड़ते है | ऐसे में यदि आप एक दिन में 10 से 12 बाइक की सर्विस कर लेते है, तो आप रोज 1200 से 2400 रूपए तक कमाई कर सकते है | इसके अतिरिक्त आप अपनी शॉप में ऑटोमोबाइल पार्ट रखकर अधिक मुनाफा ले सकते है |

ट्यूशन सेंटर (Tuition Center)

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहता है | इसलिए लोग प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चो को भेजना ज्यादा पसंद करते है, जिसके बाद भी कुछ बच्चे किसी न किसी विषय में कमजोर होते है | जिसे समझने के लिए उन्हें अलग से ट्यूशन क्लास को ज्वाइन करना पड़ता है|

यदि आपमें भी किसी विषय का विशेष ज्ञान है, तो आप भी उस सब्जेक्ट से जुड़े बच्चो को शिक्षा देने के लिए ट्यूशन सेंटर खोल सकते है | जिसके बदले आप महीने में फीस के रूप में पैसे कमा सकते है | यह एक पार्ट टाइम व्यवसाय हो सकता है |

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले

रेडीमेड कपड़ों का बिज़नेस (Readymade Cloths Business)

रेडीमेड कपड़ो का व्यापार काफी अच्छा व्यापार है, जिसे आप छोटे पैमाने पर भी शुरू कर सकते है | आज के समय में जब कपड़ा बाजार में सस्ते से सस्ता और महंगे से मंहगा मौजूद है | किन्तु लोग कपड़ो को सिलवाने के बजाये रेडीमेड कपड़े पहनना अधिक पसंद करते है | इसमें लोगो को कपड़े सिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता है, वह जब चाहे, तब नए कपड़े खरीद कर पहन सकते है| इसलिए अगर आप रेडीमेड कपड़ो का व्यवसाय आरम्भ करते है, तो आप अधिक लाभ कमा सकते है |

यह एक ऐसा Businessहै | जो कभी न ख़त्म होने वाला व्यवसाय है, जिस वजह से इसका क्षेत्र काफी बड़ा है | आप एक थोक क्रेता के तौर पर बड़े Garments Industry से सस्ते और अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े खरीद कर उन्हें उचित दामों पर बेचकर मुनाफा प्राप्त कर सकते है |

पौधों का बिज़नेस (Nursery Business)

यदि आपके पास अधिक भूमि है, तो आप नर्सरी का व्यवसाय आरम्भ कर सकते है | इसमें आप अपनी भूमि में पौध की नर्सरी लगा सकते है | आजकल लोग अपने घरो की शोभा को बढ़ाने के लिए पौधों को लगाते है | इसके अलावा पौधे Oxygen देने का भी कार्य करते है, जिससे वातावरण भी शुद्ध बना रहता है|

आप अपनी नर्सरी में अनेक प्रकार की पौध जरूर रखे| इसके अलावा आप गमलो को भी नर्सरी में रख सकते है| क्योकि जो लोग पौधों को खरीदते है, वह गमले भी खरीद सकते है| इससे आपको बढ़िया कमाई भी हो सकती है| नर्सरी को उसी जगह पर लगाए जहां पर पानी की उचित व्यवस्था हो|

स्मार्ट गैजेट्स शॉप बिजनेस (Smart Gadgets Shop Business)

आज के समय में स्मार्ट गैजेट्स का व्यवसाय भी काफी प्रचलित हो रहा है | आप 50 हज़ार रूपए का निवेश कर इस व्यवसाय को आरम्भ कर सकते है | आप अपनी शॉप में कई प्रकार के यूनिक गैजेट्स जैसे :- Flame Lamp, Dummy Security Camera, Portable Mixer Juicer, Water Dispenser, Racing Car, Magic Mug, Video Amplifier, Mini Sewing Machine, Roti Maker, Sun Glasses, Smart Door Alarm Lock, Smart Watch, Trimmer, Slap Chop और Lighter के अलावा भी कई प्रोडक्ट रख सकते है | इसके अतिरिक्त आप Cosmetic Items, Home and Kitchen, Beauty and fashion products, Sport and Fitness और Electronics Items को भी रख सकते है | इस व्यवसाय से आप दोगुना लाभ कमा सकते है |

इसके अलावा भी कई ऐसे व्यवसाय है, जिन्हें आप स्माल बिज़नेस के तौर पर कर सकते है, अन्य छोटे व्यवसाय इस प्रकार है :- सीमेंट के ईंट बनाने का व्यवसाय, गुड़ बनाने का बिज़नेस, बेसन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस, दलिया बनाने का व्यवसाय, पशुओं के चारे का बिज़नस ,जूते-चप्पल की दुकान, कागज के लिफाफे का व्यापार, कोकोनट हेयर आयल बिज़नेस, जन औषधि केंद्र, टेक्निकल सपोर्ट, दूसरों के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें, फोटो बेंचकर पैसे कमायें, एफिलिएट मार्केटिंग आदि |

CIBIL Score कैसे सुधारे

जूस/शेक्स पॉइंट बिज़नेस (Juice/Shakes Point Business)

लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक हो रहे है, यही वजह है, कि लोग अब सॉफ्ट ड्रिंक्स के तौर पर जूस का सेवन करना पसंद कर रहे है| भारत में आप जूस पॉइंट का व्यवसाय एक स्माल बिज़नेस के रूप में कर सकते है|

सिलाई / कढ़ाई का कार्य (Sewing/Embroidery Work)

यह भी एक प्रमुख बिज़नेस है, जो दशकों से स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में चला आ रहा है| सिलाई-कढ़ाई का कार्य जीवन की मूलभूत जरूरतों को पूरा करता है| आमतौर पर यह एक घरेलू बिज़नेस है, जिसे ज्यादातर घर में ही किया जाता है| इन्हे बुटीक से आर्डर प्राप्त होता है, और उस आर्डर को पूरा कर यह पैसे कमाते है| इसके अलावा स्वयं का कार्य करके भी सिलाई-कढ़ाई से पैसे कमाएं जा सकते है|

चूंकि यह बिज़नेस काफी पुराना है, इसलिए इसे करने में कोई जोखिम नहीं है| बड़े शहरों में सिलाई-कढ़ाई की मांग ज्यादा होती है, जिस वजह से सिलाई-कढ़ाई के बिज़नेस को करने के लिए मुद्रा लोन भी लिया जा सकता है| इस तरह का लोन सरकार सिलाई-कढ़ाई के बिज़नेस को बढ़ाने या नया काम शुरू करने के लिए देती है|

ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)

वर्तमान समय में इंटरनेट से जुड़ना काफी आसान हो गया है, और अधिकतर व्यवसाय ऑनलाइन ही किए जा रहे है| ऑनलाइन उपस्थिति वाला स्माल बिज़नेस ऑनलाइन अनुपस्थित से बेहतर है| अब इस तरह के कई छोटे व्यवसाय शुरू हो गए, जो अपनी ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज कराकर सेवाएं प्रदान कर रहे है| इसमें ब्लॉगर्स, मीडिया विशेषज्ञ, वेबसाइट डेवलपर और डिज़ाइनर की ज्यादा मांग है|

ऐसे व्यवसायों को सिर्फ हाई स्पीड इंटरनेट, बेसिक कम्प्यूटर प्रणाली और सॉफ्टवेर की जरूरत होती है| फ्री-लांसिंग, घोस्ट राइटिंग और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सेवा जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक चलाया जा सकता है|

कुकरी क्लासेस (Cookery Classes)

अगर आप कुकिंग करने में कुशल है, लेकिन आप कोई फ़ूड ट्रक या रेस्तरां बिज़नेस नहीं शुरू करना चाहते है, तो आप कुकरी क्लासेस शुरू कर सकते है|

यह बिज़नेस भारत के शहरी परिवारों में अपनी पकड़ बना रहा है| यह कुकरी क्लासेस ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से दी जा सकती है| इसके अलावा आप ब्लॉग्स बनाकर भी दूसरो को खाना बनाने की क्लास दे सकते है|

डे-केयर सेवाओं का बिज़नेस (Daycare Services Business)

भारत में कामकाजी महिलाओं को अपने बच्चे ऑफिस ले जाने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है| जिस वजह से शादी के बाद महिलाओ को नौकरी करने में मुश्किल होती है| इसी वजह से डे-केयर सर्विसेज की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है|

इसमें ऐसे कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, जो काम करने वाली महिलाओं के बच्चो के साथ घुल मिल जाएं, और ऐसा वातावरण तैयार करना होगा| जिसमे बच्चों के अनुकूल सुरक्षा हो ताकि बच्चे के माता-पिता बिना अपने बच्चे की चिंता किए, उसे छोड़कर अपने काम पर जा सकें|

डांस क्लासेस (Dance Classes)

अगर आपके अंदर भी अच्छा डांसर और कोरियोग्राफिंग का हुनर है, तो आप भी एक डांस सेंटर खोल सकते है| इसमें आपको जो पैसा खर्च करना होगा, वह डांस सेंटर के लिए जमीन को किराए पर लेने के लिए करना होगा|

इसके अलावा डांस सेंटर का प्रचार प्रसार करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे| यदि आपको डांस नहीं आता है, तो आप डांस टीचर भी रख सकते है, और डांस एकेडमी शुरू कर सकते है|

योग प्रशिक्षण का काम (Yoga Training Work)

अगर आपके पास सभी योग आसनों का अभ्यास करने और योग का ज्ञान है, तो आप एक अच्छे योग प्रशिक्षक बन सकते है| योग को स्ट्रेस बस्टर तकनीक के लिए बेहतर माना गया है, तथा पूरी दुनियां में इसका काफी अच्छा प्रभाव भी देखने को मिला है|

योग प्रशिक्षक की भारत के अलावा विदेशो में भी काफी अधिक मांग रहती है| इस बिज़नेस में किसी खास निवेश की जरूरत नहीं होती है|

मैरिज ब्यूरो का काम (Marriage Bureau Work)

आजकल शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है, लेकिन छोटे शहरों और कस्बो में वेडिंग ब्यूरों का प्रचलन अधिक है| एक परिवार कोई भी फैसला लेने से पहले दूसरे परिवार से मिलकर विचार करता है|

इसलिए आपके पास ऑफिस के लिए एक स्मॉल स्पेस होना चाहिए, साथ ही 1-2 स्टाफ मेंबर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपको एक सफल व्यापारी बना सकता है|

ट्रैवल एजेंसी का कार्य (Travel Agency Work)

आप ट्रैवल एजेंसी का कार्य भी शुरू कर सकते है, इसके लिए आपके पास एक आकर्षक ऑफिस और कुछ सर्टिफ़िकेट होने चाहिए| क्योकि जब भी लोग घूमने का विचार करते है, तो वह यही विचार करते है, उन्हें घूमने के दौरान किसी पेंचीदा काम में न फसना पड़ें| इसके लिए वह ट्रैवल से लेकर होटल की बुकिंग करने तक ट्रैवल एजेंसी का सहारा लेना पसंद करते है|

एक सफल ट्रैवल एजेंट वह होता है, जो दूसरो को सुविधा के साथ यात्रा करवा सके| इसके लिए आपके पास उन सभी जगहों की जानकारी होनी चाहिए, जहाँ पर लोग यात्रा करना पसंद करते है| वर्तमान समय में यह भी एक छोटा और सफल व्यवसाय बना हुआ है|

सैलून का बिज़नेस (Salon Business)

मेट्रो शहरों में सैलून का बिज़नेस काफी ट्रेंडिंग में है| आज कल के युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में काफी रुचि दिखाते है| यही वजह है, कि सभी सैलून में ग्राहकों की संख्या अच्छी-खासी देखने को मिल जाती है, फिर चाहे वह किसी भी स्थान पर मौजूद हो| शादी व त्यौहार के मौसम में सैलून के मालिक भारी मुनाफा कमाते है|

रियल एस्टेट एजेंट का कार्य (Real Estate Agent Work)

अगर आप एक अच्छे सेल्सपर्सन है, और आपमें लोगो को घर खरीदने या निवेश करने के लिए मनाने का हुनर है, तो आप एक रियल एस्टेट एजेंट के रूप में कार्य कर सकते है|

इसके लिए आपको एक ऑफिस किराए पर लेना होगा, साथ ही आपको कई तरह की प्रॉपर्टी और डाक्यूमेंट्स प्रोसेस की जानकारी होनी चाहिए| पब्लिक रिलेशन और कम्युनिकेशन आपको एक अच्छा रियल एस्टेट एजेंट बनाने में मदद कर सकता है|

प्लेसमेंट सर्विसेस का कार्य (Placement Services Work)

किसी भी कंपनी में HR (Human Resource) का काफी महत्व होता है, एक अच्छी प्लेसमेंट कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है| ऐसे में आप अच्छी प्रतिष्ठित कंपनियों से मिलकर और अपने साथ अच्छे कर्मचारियों को रखकर कम लागत में अच्छा स्माल बिज़नेस कर सकते है|

आइसक्रीम पार्लर का बिज़नेस (Ice Cream Parlor Business)

एक मौसमीय व्यवसाय होने के बावजूद आइसक्रीम पार्लर अन्य छोटे व्यवसायों की तुलना में ज्यादा सफल बिज़नेस है| यह व्यवसाए करने के लिए आपको किसी विशिष्ट आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइजी लेना होता है, और आइसक्रीम पार्लर के लिए दुकान किराए पर लेनी होती है|

हैण्डक्राफ्ट उत्पाद का व्यवसाय (Handcraft Product Business)

भारत सरकार कई राज्यों में हैण्डक्राफ्ट उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दे रही है| देश के प्रधानमंत्री भी लोकल फोर वोकल की बात करते रहते है| ज्यादातर लोग भी हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट को पसंद करते है|

इसमें शॉल, लकड़ी के बर्तन, पेंटिंग, धातु के बर्तन, कालीन, कांस्य, संगमरमर की मूर्तियां और कशीदाकारी के सामान शामिल है| इन्ही में से कुछ प्रोडक्ट्स के साथ आप हैण्डक्राफ्ट का स्मॉल बिज़नेस शुरू कर सकते है|

केटरिंग का बिज़नेस (Catering Business)

केटरिंग का व्यवसाय करने में कच्चे माल की खरीद, लेबर, टेंट, कुर्सी, टेबल और बर्तनों की जरूरत होती है| इसके बाद आप अपनी मार्केटिंग तकनीक, संपर्क और भोजन की गुणवत्ता के आधार पर मुनाफा कमा सकते है|

फर्नीचर का बिज़नेस (Furniture Business)

अगर आपके पास लकड़ी का फर्नीचर बनाने का हुनर है, तो आप स्वयं का फर्नीचर बिज़नेस शुरू कर सकते है| आप शहर के इंटीरियर डिजाइनरों के साथ जुड़कर डिज़ाइनदार फर्नीचर तैयार कर सकते है, या फिर ऑनलाइन अपने फर्नीचर की बिक्री कर सकते है| इसमें आप कड़ी मेहनत और अच्छी गुणवत्ता के साथ ही प्रतिस्पर्धी कीमत से अच्छे ग्राहक पा सकते है|

नारियल के तेल का बिज़नेस (Coconut Oil Business)

नारियल के तेल का उपयोग मुख्य रूप से खाना बनाने में किया जाता है| इस तेल का इस्तेमाल सिर्फ रसोई में ही नहीं बल्कि हेयर टॉनिक, सौंदर्य प्रसाधन और साबुन जैसे उत्पादों को बनाने में करते है| यह आपके लिए एक व्यवहारिक निवेश वाला व्यवसाय हो सकता है|

नारियल के तेल का बिज़नेस आप न्यूनतम 1 लाख रूपए के साथ शुरू कर सकते है| यदि तेल की स्‍टैंडर्ड गुणवत्ता बनी रहती है, तो स्थानीय बाज़ार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी व्यवसाय किया जा सकता है|

आईबीसी से पैसे कैसे कमाए

स्मॉल बिज़नेस आइडिया से सम्बंधित पूछें जाने वाले प्रश्न (FAQ – Frequently Asked Questions)

कौन-सा बिज़नेस भविष्य में सबसे ज्यादा चलेगा?

अगर आप भविष्य में चलने के लिए सबसे अच्छे बिज़नेस की तलाश है, तो आप पेपर कप, सीमेंट की ईंट बनाना, अगरबत्ती बनाना, मोमबत्ती बनाना, दाल बनाना, 3D स्टैच्यू बनाना, कॉपी बनाना, गमला बनाना, नोटबुक बनाना, पेन बनाना, मसाला बनाना या फिर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कर सकते है|

भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला व्यवसाय कौन-सा है?

अगर हम भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले व्यवसाय की बात करें, तो खाद्य उद्योग का नाम सबसे ऊपर आता है| पारंपरिक खाद्य उद्योग के व्यवसाय में कृषि वस्तुओं के साथ ही सेवाओं की बिक्री भी शामिल है|

कौन-सा सेक्टर 2024 में सबसे ज्यादा बढ़ेगा?

वित्तीय वर्ष 2024 के बजट में किफायती आवास पर ज्यादा ध्यान केंद्रित होने की संभावनाएं है| इन सभी कारको की वजह से हाउसिंग फाइनेंस को वर्ष 2024 में निवेश के लिए बेहतर क्षेत्र माना गया है|

भारत में किस सेक्टर का सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है?

हाल के वर्षो में रियल एस्टेट का सेक्टर काफी संघर्ष कर रहा है, और यह रूझान 2024 में भी देखने को मिलने वाला है| इस क्षेत्र में वाणिज्यिक और आवासीय सम्पत्तियों की बिक्री, विकास और लीज़ पर मिलने वाली कंपनियां शामिल है|

महिला सम्मान बचत योजना