MSSC अकाउंट क्या है | महिला सम्मान बचत योजना 2024 | Mahila Samman Savings Certificate MSSC 

केंद्र सरकार ने देश की लड़कियों और महिलाओं को उनकी वित्तीय सुरक्षा के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का आरंभ किया है। इस योजना द्वारा महिला निवेशकों को उनकी बचत पर 7.5% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का संचालन 1 अप्रैल 2023 से डाक विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय बज़ट में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2024 योजना की घोषण की है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में देश की कोई भी लड़की/महिला अपने पैसो को भविष्य के लिए निवेश कर रिटर्न पर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकती है। अगर आप भी भारत देश की एक महिला/लड़की है, और महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने के बारे में सोच रही है, तो यहां पर आपको MSSC अकाउंट क्या है तथा महिला सम्मान बचत योजना 2024 और Mahila Samman Savings Certificate MSSC की जानकारी दे रहे है।

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे

MSSC अकाउंट क्या है (Mahila Samman Savings Scheme)

महिला सम्मान बचत योजना के तहत MSSC Account को किसी महिला या किसी नाबालिग बच्ची की ओर से अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। इस अकाउंट में जमा की गई राशि पर अधिकतम 7.5% की दर से ब्याज राशि खाते में तिमाही आधार पर जमा की जाएगी। कोई भी महिला खाताधारक 1,000 से 2 लाख रूपए तक इस अकाउंट में वार्षिक तौर पर जमा कर सकता है। एमएसएससी खाता 31 मार्च 2023 से 31 मार्च 2025 तक दो वर्षो के लिए उपलब्ध है|

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की ब्याज दर (Mahila Samman Savings Certificate Scheme Interest Rate)

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत जमा की जाने वाली राशि पर महिलाओं के लिए 7.5 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज लागू होगा। ब्याज राशि को तिमाही आधार पर महिला खाताधारक के खाते में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मेच्योरिटी पर भुगतान (MSSC Scheme Maturity Payment)

इस बचत पत्र योजना में खाता खुलवाने की तिथि से 2 वर्ष बाद जमा राशि मेच्योर हो जाती है। मेच्योरिटी के समय खाताधारक कार्यालय से फार्म-2 लेकर एक आवेदन को जमा कर पात्र शेष राशि को प्राप्त कर सकता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ (MSSC Scheme Benefits)

  • सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ सिर्फ देश की महिला/लड़कियों को होगा।
  • इस योजना के अंदर कोई भी महिला 2 वर्ष के लिए 2 लाख रूपए तक निवेश कर सकती है, यानि लाभार्थी महिलाएं सिर्फ 31 मार्च 2025 से पहले तक अपना अकॉउंट खुलवा सकती है।
  • लाभार्थी महिलांए चाहे तो एक साथ ही अधिकतम 2 लाख रूपए तक निवेश कर सकती है।
  • अन्य सरकारी योजनाओ के मुकाबले इस योजना में सरकार अधिक ब्याज दे रही है।
  • अपनी जमा राशि पर अधिक ब्याज प्राप्त कर महिलांए स्वयं का रोजगार खोल सकती है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।
  • इस योजना से लाभवंतित होकर महिलाएं समाज के सभी कार्यक्रमों में अपना पूरा योगदान देंगी। 
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के 2 वर्ष पूरे होने पर निवेश किया गया पूरा पैसा ब्याज सहित वापिस मिल जाएगा।
  • यदि कोई महिला योजना का समय पूरा होने से पहले अपने पैसो को निकालना चाहती है, तो वह सरकार के कुछ मापदंडो के अनुसार अपने पैसे निकाल सकती है।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मिलने वाली सालाना ब्याज दर 7.5% होगी।
  • एमएसएससी योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवाने के लिए महिला/लड़की की आयु निर्धारित नहीं की गई है, इसका मतलब किसी भी आयु की लड़की या महिला बचत पत्र योजना का लाभ ले सकती है।
  • इस योजना के तहत महिलाओं को न्यूनतम 1,000 रूपए के साथ खाता खुलवाना अनिवार्य है।

Swift Code क्या होता है

एमएसएससी योजना की विशेषताएं (MSSC Scheme Features)

  • यह तो आप जान ही चुके है, कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिलाओं को 7.5% वार्षिक ब्याज दर का लाभ होगा। इस हिसाब से 2 वर्ष के लिए 2 लाख रूपए जमा करने वाली महिला को 2 वर्ष पूरे होने पर 2 लाख 15 हज़ार 998 रूपए प्राप्त होंगे।
  • यदि कोई महिला योजना में 1 लाख रूपए 2 वर्ष के लिए निवेश करती है, तो समय पूरा होने पर उसे 1,07,999 रूपए वापस मिलेंगे।
  • योजना के तहत सिर्फ भारतीय महिलाएं ही इस अकाउंट को खुलवा सकती है, विदेशी महिलाओं के लिए यह अकाउंट नहीं खोला जाएगा।
  • यदि किसी लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है, और वह एमएसएससी योजना में अपना अकाउंट खुलवाना चाहती है, तो उसके अभिभावक के माध्यम से उसका अकाउंट खोल दिया जाएगा।
  • यह महिलाओं के लिए बचत करने का सबसे अच्छा मौका है, जिसमे वह अपनी जरूरत के अनुसार पैसे भी निकाल सकती है।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत खुलने वाला बचत खाता सिर्फ पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना क्या है

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की पात्रता (MSSC Scheme Eligibility)

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की पात्रता निम्नलिखित है:-

  • एमएसएससी योजना का लाभ सिर्फ देश की लड़कियां और महिलाएं ले सकती है।
  • महिला सम्मान बचत खाते को सिर्फ भारतीय महिलांए ही खुलवा सकती है।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ के लिए कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं है, इसका अर्थ यह है, कि किसी भी उम्र की महिलाएं अपना खाता खुलवा सकती है।
  • एमएसएससी योजना सभी वर्ग की जाति और धर्म की महिलाओं के लिए है।
  • एमएसएससी योजना का लाभ लेने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 7 लाख रूपए से अधिक न हों।

एमएसएससी योजना में आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स (MSSC Scheme Apply Documents)

एसबीआई में अमृत कलश योजना क्या है

एमएसएससी योजना का उद्देश्य (MSSC Scheme Objective)

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिला और बालिकाओं का कल्याण करना है।
  • भारतीय महिलाओं के अंदर बहुत सारी कलाएं भरी हुई है, और उन कलाओं को अपना रोजगार बनाने के लिए महिलांए इस योजना में निवेश कर भविष्य के लिए बचत कर सकती है।
  • सरकार ने महिलाओ को प्रोत्साहन देने के लिए योजना की सालाना ब्याज दर 7.5% रखी है, जो कि अन्य सरकारी योजनाओ से अधिक है।
  • महिलाएं एमएसएससी योजना में अपना खाता खुलवाकर 2 वर्ष के लिए अपने पैसे निवेश कर सकती है।
  • चूंकि इस योजना का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिस वजह से धोखाधड़ी का कोई रिस्क नहीं है।
  • एमएसएससी योजना में निवेश की अधिकतम दर 2 लाख रूपए है, यदि किसी महिला को मेच्योरिटी से पहले ही पैसो की जरूरत पड़ जाती है, तो वह अपने पैसो को निकाल सकती है।
  • अगर जमा राशि 2 वर्ष बाद निकाली जाती है, तो महिला को पैसे और ब्याज दोनों ही एक साथ मिल जाएगा, इससे महिलाओ की आर्थिक स्थिति सुधरेगी साथ ही उनका सुदृढ़ विकास भी होगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

महिला सम्मान बचत खाता के लिए आवेदन (Mahila Samman Savings Certificate MSSC)

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए सम्मान बचत खाते को आप डाकघर में खुलवा सकते है, खाता खुलवाने के लिए बताए गए तरीके को अपनाएं।

  • सबसे पहले आप भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, और प्रमाणपत्र खरीदने के लिए आवेदन कर पत्र को डाउनलोड करे।
  • इसके अलावा आप नजदीकी डाकघर की शाखा में जाकर भी फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।
  • अब ‘टू द पोस्टमास्टर’ अनुभाग में आप डाकघर का पता भरें।
  • अब दिए गए स्थान पर नाम भरकर सम्मान बचत पत्र के रूप में खाते का उल्लेख करें।
  • इसके अलावा व्यक्तिगत विवरण, खाता प्रकार और भुगतान के विवरण को भरें। 
  • घोषणा और नामांकन के विवरण को भरें।
  • अब आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ पत्र को जमा कर देना है।
  • इसके लिए डाकघर में पत्र को नकद या चेक के साथ जमा करना होता है।
  • अब आपको वह प्रमाणपत्र मिल जाएगा, जो महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश के प्रमाण के रूप मान्य है।
  • इस तरह से आप महिला सम्मान बचत पत्र खाता खुलवा सकते है|

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

एमएसएससी योजना में पोस्ट ऑफिस शुल्क (MSSC Post Office Charges)

एमएसएससी योजना के अंतर्गत डाकघर से फिजिकल मोड में रसीद प्राप्त करने के लिए 40 रूपए का शुल्क लगेगा, तथा इलेक्ट्रॉनिक मोड का शुल्क 9 रूपए और प्रति 100 रूपए के टर्न ओवर पर शुल्क राशि 6.5 रूपए है।

एमएसएससी योजना कब शुरू की गई है?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का शुभारंभ 1 फ़रवरी 2023 को संसद में किया गया है।

एमएसएससी योजना की अंतिम तिथि क्या है?

एमएसएससी योजना की अंतिम तिथि योजना शुरू के दो वर्ष बाद यानि 31 मार्च 2025 है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने पर कितना ब्याज मिलेगा?

एमएसएससी योजना की ब्याज दर सालाना 7.5% है, जिसे प्रति तिमाही खाते में जमा किया जाता है, और खाता बंद होने के बाद भुगतान किया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना