नए आधार कार्ड कैसे बनवाएं | जरूरी डॉक्यूमेंट व आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

वर्तमान समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है | केंद्र सरकार ने इसे आम आदमी की पहचान के तौर पर स्थापित किया है | आज के समय में आप किसी भी तरह के ऑनलाइन कार्य को करते है, या अन्य किसी तरह से सरकारी और गैर सरकारी कार्यो को करने के लिए जाते है, तो आपसे पहचान के तौर पर आधार कार्ड माँगा जाता है | पैन कार्ड से लेकर बैंक खाते तक आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है |

यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है, और अपना नया आधार कार्ड बनवाना चाह रहे है, तो इस लेख में आपको नए आधार कार्ड कैसे बनवाएं, आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट व आवेदन प्रक्रिया क्या है? इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |

आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

आधार कार्ड क्या है (Aadhar Card)

आधार कार्ड किसी व्यक्ति की पहचान को दर्शाता है | इसमें 12 अंको का एक नंबर होता है, जिसे UIDAI द्वारा उस व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है | जो अपना आधार कार्ड बनवाता है| यह एक यूनिक नंबर होता है, जिसे रैंडम जेनेरेट करते है | एनरोलमेंट की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् आधार नंबर को जेनेरेट करते है | एनरोलमेंट में व्यक्ति का फोटो, नाम, पता, जन्मतिथि, अभिभावक का नाम, आइरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट और बायोमेट्रिक डाटा को संरक्षित किया जाता है | जिस वजह से इसे अधिक महत्वपूर्ण और भरोसेमंद पहचान प्रमाण के लिए देखा जाता है |

आधार कार्ड की विशेषताएं (Aadhar Card Features)

खासियत

सभी व्यक्तियों के लिए एक यूनिक आधार नंबर चुना जाता है, जो किसी भी व्यक्ति का एक जैसा नहीं हो सकता है | प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ही आधार नंबर जेनरेट किया जाता है, जिसे कभी भी बदला नहीं जा सकता है | यदि कोई व्यक्ति अपना आधार एनरोलमेंट करवाता है, तो उस स्थिति में उसे अस्वीकार कर दिया जायेगा |

पोर्टेबिलिटी

आप अपने आधार कार्ड को ई-आधार, पेपर प्रिंट आउट, आधार कार्ड और एम आधार ऐप के रूप में कही भी ले जा सकते है | ऑफलाइन सेवाओं में अधिकतर आधार कार्ड के पेपर प्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है, तथा ऑनलाइन सर्विसेस में आपको सिर्फ आधार नंबर दर्ज करना होता है |

प्रभावी प्रौद्योगिकी वास्तुकला

आधार कार्ड के डेटा को केंद्र में संरक्षित किया जाता है, जिसे ऑनलाइन के माध्यम से देश में किसी जगह से प्रमाणित कर सकते है | UIDAI के मुताबिक आधार की आधारिक संरचना एक मिलियन से अधिक ऑथेंटिकेशन्स को एक दिन में नियंत्रित कर सकता है |

आधार कार्ड के उपयोग (Aadhar Card Uses)

आधार कार्ड किसी व्यक्ति के लिए पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है | भारत देश के किसी भी स्थान पर यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, या आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपसे आधार कार्ड माँगा जाता है | आप किसी भी प्राइवेट कंपनी या एजेंसी जाते है तो आपसे पहचान के तौर पर आधार कार्ड की मांग की जाती है | आज के समय में अगर आप बैंक खाता, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड आदि सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है |

नए आधार आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (New Aadhar Registration Documents Required)

  • पहचान के लिए प्रमाण पत्र (Identity Certificate)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • इ – मेल (E-mail ID)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • बायोमीट्रिक डेटा (Biometric Data)

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले ?

नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे (New Aadhar Card Registration)

  • सर्वप्रथम आपको अपने निकटतम स्थित आधार नामांकन केंद्र जाना होता है |
  • जिसे आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाकरभी केंद्र को देख सकते है |
  • इसके बाद आपको उस केंद्र से आधार नामांकन पत्र का फॉर्म लेना होगा |
  • इसके बाद आप आवेदन पत्र को ठीक तरह से भर ले और संबंधित डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ लगाकर नामांकन केंद्र में जमा कर दे |
  • जब आपके सभी दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको अपना बायोमेट्रिक डेटा देना होता है | इसमें आपकी उंगलियों के निशान और आँखों का रेटिना लिया जाता है |
  • इसके बाद आधार कार्ड पर लगाने के लिए आपकी तस्वीर ली जाती है |
  • सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण हो जाने पर आपको एक रसीद दी जाती है, जिसमे आपका 14 अंको वाला एनरोलमेंट नंबर लिखा होता है | जिसे आप आधार कार्ड की स्थिति जानने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
  • जब तक आपको आपका आधार कार्ड प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक आप अपनी रसीद को बिल्कुल सुरक्षित रखे |
  • इस कार्ड को बनकर आप तक आने में 45 दिन का समय लग सकता है |

नए आधार कार्ड की स्थिति कैसे जांचे (Check Aadhar Card Status)

  • यदि आप अपने नए आधार कार्ड की स्थिति को चेक करना चाहते है, तो उसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होता है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘My Adhaar’ वाले टैब में ‘Chek Adhaar Status’ के विकल्प पर क्लिक करना होता है, जिसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाते है |
  • इस पेज में आपको अपना 14 अंको वाला ‘Enrollment ID’और कॅप्टचा कोड दर्ज कर ‘Submit’ पर क्लिक करना होता है |
  • आपके सामने आपके आधार कार्ड की स्थिति खुलकर आ जाती है |
  • यदि आपका आधार जेनरेट हो चुका है, तो आप उसे ‘Download’ के ऑप्शन पर जाकर डाउनलोड कर सकते है, तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने पर अपने स्मार्ट फ़ोन से भी डाउनलोड कर सकते है |

आधार कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया (Aadhar Card Download Process)

  • यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तो सर्वप्रथम आपको आधार की ऑफिशियल  वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
  • आप वेबसाइट के ‘Home Page’ पर पहुंच जाते है |
  • होम पेज में आपको ‘My Aadhar’ वाले सेक्शन में जाकर ‘Download Aadhar’ के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • क्लिक करते ही आपको वेबसाइट द्वारा नए पेज पर पंहुचा दिया जाता है |
  • इस पेज में आपको Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID में से किसी का चुनाव कर उसे भरना होता है, और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर ‘Send OTP’ पर क्लिक करे |
  • आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI द्वारा एक OTP भेजा जाता है, जिसे आपको अगले पेज के बॉक्स में भरना होता है |
  • ओटीपी डालने के बाद ‘Verify And Download’ पर क्लिक करे |
  • आपका आधार कार्ड सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाता है, जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में रखकर कही भी कभी भी इस्तेमाल में ला सकते है |

क्रेडिट कार्ड क्या होता है

आधार सहायता नंबर (Aadhar Helpline Number)

  • PhoneToll free :1947
  • emailhelp@uidai.gov.in

नामांकन केंद्र खोजें

बैंकों (Banks) और डाकघरों (Post Office) में नामांकन और अद्यतन केंद्र |

FAQ Of New Aadhar Registration (नए आधार के आवेदन में पूछें जाने वाले प्रश्न)

नए आधार का नामांकन कहाँ होगा?

आवेदक को नामांकन कराने लिए uidaiसंस्था द्वारा लगाए गए आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। ‘लोकेट नामांकन सेंटर’ या फिर https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx चयन कर के अपने पास के नामांकन केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है| इसे खोजने हेतु यूजर को राज्य, जिला और स्थान का चयन करना होता है।

क्या नए आधार के आवेदन हेतु दस्तावेजों की मूल प्रति ले जाना जरूरी है?

जी हाँ, आधार आवेदन हेतु आपको समबन्धित दस्तावेजों की मूल प्रतिया ले जाना अनिवार्य किया गया है लेकिन यह प्रतियाँ स्कैन के माध्यम से अपलोड के बाद वापिस कर दी जाती है।

क्या आधार के नए आवेदन के लिए कोई फ़ीस देनी होगी ?

जी नहीं, नए आधार का नामांकन पूरी तरह से निःशुल्क है, uidaiद्वारा संचालित नामांकन केंद्रों में किसी प्रकार की अदायगी नहीं है।

क्या आवेदक अंगुली (Finger) और पुतली (Eyes) में से किसी के न होने पर नए आधार हेतु आवेदन किया जा सकता है?

जी हाँ, आप अंगुली (Finger) और पुतली (Eyes) न होने पर भी आप आधार कार्ड के पात्र माने जायेंगे। क्योंकि आधार सॉफ्टवेयर (Aadhar Software) में इस तरह के अपवाद accept करने के प्रावधान है।

क्या नए आधार के आवेदन हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित है ?

जी नहीं, नए आधार हेतु कोई आयु सीमानिर्धारित नहीं की गई है। यहाँ तक कि इसके लिए एक नवजात शिशु का भी आधार बनवाया जा सकता है।

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले