स्टैशफिन (Stashfin) App क्या है ? Stashfin App से लोन कैसे प्राप्त करे – नियम व शर्ते

दोस्तों, वैसे तो हमें हमेशा पैसों की जरूरत होती है परन्तु कई बार हमें तत्काल रूप से अधिक पैसे की जरूरत पड़ जाती है | ऐसे में हमें समझ में नहीं आता है, कि किससे मदद ली जाए | यदि हम बैंक से लोन लेने के बारें में सोंचे, तो उसमें एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा साथ ही काफी समय लग जायेगा | जबकि पैसे कि आवश्यकता तत्काल रूप से अभी है | ऐसे में हम इंस्टेंट लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कुछ ही मिनटों में आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है। ऐसे गंभीर समय में स्टैशफिन आपकी मदद कर सकता है |

स्टैशफिन एक डिजिटल ऋण प्रदान करनें वाली कम्पनी है, जो ग्राहकों को उनकी विभिन्न आपातकालीन नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। स्टैशफिन (Stashfin) App क्या है ? इस एप के बारें में आपको जानकारी देने के साथ ही आपको Stashfin App से लोन कैसे प्राप्त करे और स्टैशफिन से लोन लेने के लिए नियम व शर्ते क्या है ?

मनी व्यू लोन क्या है ? 

स्टैशफिन एप क्या है (Stashfin Appin Hindi)

स्टैशफिन एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो लोन से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। स्टैशफिन आपको 11.99% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 36 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि के साथ 1,000 रुपये से लेकर  5 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है। हालाँकि लोन चुकानें की अवधि आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं | स्टैशफिन भारत की सबसे तेज़, आसान, सुरक्षित और स्मार्ट क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन ऐप है |

स्टैशफिन अकारा कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा संचालित है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ विधिवत पंजीकृत एक एनबीएफसी है। अपनी त्वरित और आसान आवेदन प्रक्रिया के साथ स्टैशफिन आपको कम ब्याज दरों पर 5,00,000 रुपये तक की राशि बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है |

स्टैशफिन पर्सनल लोन विवरण (Stashfin Personal Loan Details)

स्टैशफिन पर्सनल लोन से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं-

ऋण की राशिरु. 1,000 –  5,00,000 रुपये तक
ब्याज की दर11.99% – 59.99% प्रति वर्ष
लोन चुकौती अवधि3 माह से लेकर 36 महीने (3 वर्ष)
आयु18 वर्ष या ऊपर 
न्यूनतम मासिक आय15,000रु. 
प्रोसेसिंग फीस0% – 10% + जीएसटी
बाउंस शुल्क500 रु.प्रति घटना
संवितरण टीएटी4 घंटे

स्टैशफिन पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें (Stashfin Personal Loan)

स्टैशफिन पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। यह ब्याज दर ऋण राशि, कार्यकाल, क्रेडिट इतिहास, रोजगार की प्रकृति और अन्य कारकों के आधार पर एक दो व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकती है।

स्टैशफिन ऐप की विशेषताएं और लाभ (Stashfin App Features & Benefits)

  • लोन राशि – स्टैशफिन से आप 1000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह तत्काल ऋण किसी व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।
  • न्यूनतम दस्तावेज़ – इस व्यक्तिगत ऋण का लाभ प्राप्त करनें के लिए आपको कागजी कार्यवाही बहुत ही कम करनी होगी। आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
  • लोन चुकौती विकल्प – स्टैशफिन से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 36 महीने तक की सुविधाजनक अवधि प्रदान की जाती है।
  • गारंटर – इस लोन को प्राप्त करनें के लिए आपको किसी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इंस्टेंट लोन अप्रूवल –आपके द्वारा लोन के लिए अप्लाई करनें पर स्टैशफिन द्वारा आपके आवेदन को तत्काल रूप से स्वीकार करता है और तुरंत ऋण प्रदान करता है।
  • ऑनलाइन प्रोसेस – लोन के लिए आवेदन करनें के लिए आपको किसी कार्यालय के चक्कर नही लगानें होने बल्कि आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

स्टैशफिन पर्सनल लोन के प्रकार (Stashfin Personal Loan Types)

  • मैरिज लोन- मैरिज लोन आपको किसी भी प्रकार के खर्च का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान करता है, जिसमें निमंत्रण कार्ड, सजावट, स्थल, मेहमानों के लिए आवास आदि शामिल हैं। इसमें आप 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • शॉपिंग लोन – इसमें आपको शॉपिंग के लिए पर्सनल लोन दिया जाता है। आप अपना पसंदीदा गैजेट या ड्रेस खरीद सकते हैं और बाद में किस्तों में राशि का भुगतान कर सकते हैं। इसमें भी आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं |
  • होम रेनोवेशन/गृह मरम्मत ऋण – आपको अपने घर की पुरानी दीवारों को पेंट करने, मॉड्यूलर किचन प्राप्त करने और बहुत कुछ करने में मदद कर सकता है। इसके अंतर्गत  आप पांच लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • स्मार्टफोन लोन – इस योजना में आपको अपना पसंदीदा मोबाइल फोन खरीदने के लिए लोन दिया जाता है, जिसे आप बाद में आसान किश्तों में चुका सकते हैं।
  • लैपटॉप या कंप्यूटर लोन– इस प्रकार के लोन से आप आसानी से अपना पसंद का कंप्यूटर या लैपटॉप खरीद सकते हैं और अपनी चुकौती क्षमता के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं।
  • ट्रेवल लोन – इस योजना मेंआपको 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है ताकि आप बिना किसी तनाव के अपनी छुट्टी का आनंद उठा सकें और बाद में आसान ईएमआई में भुगतान कर सकें चाहे आप अकेले यात्री हों या दोस्तों या परिवार के साथ।
  • कंस्यूमर ड्यूरेबल लोन – यह ऋण ग्राहकों को घरेलू सामान जैसे एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, फर्नीचर आदि खरीदने के लिए दिया जाता है।
  • डेब्ट कंसोलिडेशन लोन – यह योजना आपके विभिन्न लोन और क्रेडिट कार्ड बिलों को एक ऋण में परिवर्तित करती है और केवल एक ईएमआई का भुगतान करती है। इससे आपके लिए लोन की राशि वापस करना आसान हो जाता है और इंटरेस्ट रेट  भी काफी कम हो जाता है |
  • सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए पर्सनल लोन – अपने व्यवसाय का विस्तार करना या एक नया व्यवसाय शुरू करना या घर पर वित्तीय आपात स्थिति होना में आप स्टैशफिन पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है | 

स्टैशफिन ऐप लोन की पात्रता मानदंड (Stashfin App Loan Eligibility Criteria)

स्टैशफिन एप से तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिएआपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना अवश्यक है, जो इस प्रकार है-

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है।
  • आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपको वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

स्टैशफिन पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Stashfin Personal Loan Documents required)

इस एप के माध्यम से लोन हेतु आवेदन करने के लिएआपको कुछ दस्तावेज जमा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है- 

वेतनभोगी के लिए (For Salaried)

  • आइडेंटिटी प्रूफ: मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
  • एड्रेस अर्थात निवास का प्रूफ: रेंट एग्रीमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल आदि।
  • बैंक अकाउंट चेक: आपके वेतनभोगी बैंक खाते से चेक की एक फोटोकॉपी |
  • बैंक स्टेटमेंट अर्थात विवरण: 6 महीने का बैंक विवरण
  • वेतन अर्थात सैलरी स्लिप : पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।

स्वरोजगार के लिए (For Self Employed)

BharatPe App क्या है ?

स्टैशफिन ईएमआई कैलकुलेशन (Stashfin EMI Calculation)

StashFin लोन लेने वाले ग्राहकों को एक क्रेडिट लाइन प्रदान करता है। मान लीजिए यदि आपके पास 5 लाख रुपये की क्रेडिट लाइन है और आप उसमें से 1 लाख का उपयोग करते हैं, तो पूरे क्रेडिट लाइन के बजाय उपयोग किए गए क्रेडिट पर ब्याज दर वसूल की जाएगी। लेकिन इससे पहले कि आप तत्काल पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें, हमेशा ईएमआई गणना करें क्योंकि यह आपके पुनर्भुगतान को आसान बनाता है।

स्टैशफिन ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में एक बेहतर विचार प्राप्त करने के लिएमान लें कि आप 12% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2 लाख रुपये का क्रेडिट लेते हैं, तो ईएमआई कैलकुलेटर आपको परिणाम दिखाएगा जैसा कि यहाँ दिखाया गया है-

ऋण की राशि2,00,000रु
ब्याज दर12% प्रतिवर्ष
कार्यकाल 3 वर्ष
वर्षप्रिंसिपल (ए)ब्याज (बी)कुल (ए +बी)संतुलनपेमेंट किया गया लोन
158,883 रु20,831रु79,714रु1,41,117 रु29.44%
266,351 रु13,363रु79,714रु74,766रु62.62%
374,766रु4,948रु79,714रु0रु100.00%

स्टैशफिनएप से लोन कैसे प्राप्त करे (How to get a loan from Stashfin App)

  • स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से StashFinऐप डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अब आपको लॉग इन करना होगा, इसके पश्चात प्रोफाइल सेक्शन में जाकर और सभी स्टेप्स  को पूरा करें।
  • अब आपको StashFin की ओर से एक लोन ऑफर दिखाई देगा।
  • आपको शुरुआत BronzeLite से करनी है और फिर अगले लेवल पर जाना है।
  • ई-केवाईसी के माध्यम से अपनी ऋण राशि बढ़ाएं। ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें और आधार विवरण दें और आधार ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करें।
  • सभी मानदंडों को पूरा करने के बाद, आप ऋण राशि बढ़ा सकते हैं।
  • सभी प्रकार की डिटेल भरनें के पश्चात आपको Submit पर क्लिक करना होगा |

Navi App से लोन कैसे प्राप्त करे