ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें | EMI Par Phone Kaise Le | Buy Mobile on EMI Without Credit/Debit Card

आज के समय में सिमित आय होने के चलते अपनी जरूरतों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है | ऐसे में घरेलू जरूरतों से लेकर अपने शौक की चीजों को खरीदने के लिए बहुत ही मुश्किल होती है | वर्तमान समय में मोबाइल फ़ोन लोगो के जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, तथा बाज़ारो में आज कल नए-नए फीचर वाले महंगे से महंगे फ़ोन मौजूद है, जिन्हे खरीदना हर किसी की चाहत होती है | एक अच्छा मोबाइल फ़ोन रखना हर किसी का शौक होता है, किन्तु पैसो की कमी के चलते अक्सर ही लोग अपनी फसंद का फ़ोन नहीं खरीद पाते है |

ऐसे में आपके मन में क़िस्त पर मोबाइल लेने के विचार जरूर आते होंगे | मार्केट में ऐसी बहुत ही फाइनेंस कंपनिया उपलब्ध है, जो मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए लोन की सुविधा देती है | इन फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से आप आसान किस्तों पर अपनी पसंद का मोबाइल खरीद कर सकते है, और आसान EMI की किस्तों पर ऋण का भुगतान कर सकते है | किन्तु बहुत से लोगो को EMI पर मोबाइल लेने की जानकारी नहीं होती है | इस लेख के माध्यम से आपको ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें (EMI Par Phone Kaise Le) तथा Buy Mobile on EMI Without Credit/Debit Card के बारे में जानकारी दी जा रही है |

ईएमआई क्या होता है

ईएमआई पर मोबाइल लोन क्या है (EMI Mobile Loan)

मोबाइल लोन एक ऐसा लोन होता है, जिसे विशेषकर मोबाइल खरीदने के लिए लिया जाता है | इसमें व्यक्ति अपनी पसंद का मोबाइल खरीदने के लिए लोन लेता है | आज के समय में मोबाइल किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही उपयोगी हो गया है | किन्तु अधिक महंगे होने के कारण मोबाइल खरीद पाना संभव नहीं होता है | इसी समस्या के समाधान के लिए फाइनेंस कंपनिया मोबाइल के लिए लोन दे रही है | कंपनी द्वारा यह लोन आपको मोबाइल खरीदते समय दिया जाता है, जिसे आपको EMI के तोर पर कुछ ब्याज के साथ चुकाना होता है |

ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें (EMI Par Phone Kaise Le)

यदि आप ईएमआई पर मोबाइल लेना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास कई विकल्प होते है | इसमें आपके पास सबसे अच्छा विकल्प क्रेडिट कार्ड है | जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही कुछ ही पल में मोबाइल फ़ोन को किस्तों पर ले सकते है| इसके अलावा क्रेडिट कार्ड न होने की स्थिति में मोबाइल लोन लेने के लिए आपको फाइनेंस कंपनियों से संपर्क करना होता है, जिसके बाद आप आसानी से किस्तों पर मोबाइल ले सकते है|

मोबाइल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Mobile Loan Documents Required)

मोबाइल लोन के लिए पात्रता (Mobile Loan Eligibility)

  • केवल 21 से 60 वर्ष के व्यक्ति ही मोबाइल लोन ले सकते है |
  • नियमित आय का स्रोत होना भी जरूरी है |

मोबाइल लोन क़िस्त और शुल्क (Mobile Loan Installment & Charges)

EMI द्वारा लिए गए मोबाइल पर लगने वाली ब्याज दर अवधि के आधार पर 5 से 15 फीसदी तक हो सकती है | इसमें प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 400 रूपए का खर्च आता है | यदि आप 10 हज़ार रूपए के मोबाइल के लिए लोन लेते है, और 15 महीने की क़िस्त को चुनते है, तो आपको 15 फीसदी का ब्याज देना होता है | इसमें आपको प्रति माह 767 रूपए देने होते है | इसके अलावा पहली EMI पर 400 रूपए प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर अलग से देने पड़ते है |

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से लोन कैसे लें ?

बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर मोबाइल कैसे ले (Buy Mobile on EMI Without Credit/Debit Card)

  • किस्तों पर मोबाइल लेने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है | लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, और फिर भी EMI पर मोबाइल लेना चाहते है, तो उसके लिए भी आपको कई विकल्प मिल जाते है | जिसमे आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी मोबाइल के लिए लोन ले सकते है |
  • इसके लिए आपको उस मोबाइल स्टोर जाना होता है, जो बिना क्रेडिट कार्ड के ही किस्तों पर मोबाइल के देती है |
  • कई मोबाइल स्टोर ऐसे होते है, जिनसे फाइनेंस कंपनिया जुड़ी हुई होती है, जो आपको बिना क्रेडिट कार्ड के भी मोबाइल के लिए लोन की सुविधा देती है |
  • इसके लिए आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज लिए जाते है, तथा लोन पर ब्याज दर भी लगाई जाती है |
  • यह ब्याज दर अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है |
  • फाइनेंस देने वाली कुछ कंपनिया  ZestMoney, Quicklo Quicklo, Krazybee Slicepay, Slicepa, द मोबाइल स्टोर, और बजाज फाइनेंस है | जिसमे बजाज फिनसर्व कंपनी आसानी से मोबाइल फाइनेंस कर देती है |

बजाज फिनसर्व से किस्तों पर मोबाइल (Bajaj Finserv Installment Mobiles)

  • बजाज फिनसर्व से EMI कार्ड द्वारा आप किसी भी घरेलू चीज को फाइनेंस पर ले सकते है |
  • इसमें आप एसी, पंखा, फ्रिज, कूलर, टीवी जैसी चीजों को बजाज फ़िनवर्स कार्ड से किस्तों पर खरीद सकते है |
  • इसके अलावा इलेक्ट्रिक सामान टीवी मोबाइल भी EMI कार्ड से खरीद सकते है |
  • इसमें आपको आधे घंटे के अंदर किसी भी चीज के लिए फाइनेंस मिल जाता है |

ईएमआई पर मोबाइल लेना कितना सही (Buy Mobile on EMI)

यदि आपके पास पैसे नहीं है, फिर भी आप मोबाइल लेना चाहते है, तो ऐसे में किस्तों पर किसी चीज को लेना साधारण बात है | लोन लेकर आप आसानी से फ़ोन खरीद लेते है | जिसके लिए आपको समय-समय पर पैसे वापिस करने होते है | अगर आप समय पर क़िस्त का भुगतान नहीं करते है, तो आपको जुर्माने के तौर पर कुछ अतिरिक्त राशि को चुकाना होता है | यह राशि अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है | इसलिए आप जिस भी फाइनेंस कंपनी से लोन लेते है, उसके नियम व शर्तो को अच्छे से समझने के बाद ही लोन ले, इससे आपको मोबाइल की क़िस्त चुकाने में आसानी होगी|

सरकारी बैंक से होम लोन कैसे लें

ईएमआई पर मोबाइल खरीदने के फ़ायदे (EMI Mobile Buying Benefits)

  • ईएमआई से मोबाइल खरीदने पर आपको पूरे पैसे नहीं देने होते है|
  • आपके पास कई ऐसे ऑप्शन मौजूद होते है, जिसमे आप बिना डाउन पेमेंट किए बिना भी मोबाइल खरीद सकते है|
  • नो कॉस्ट ईएमआई पर मोबाइल खरीद सकते है|
  • EMI पर आपको अलग से ब्याज नहीं देना होता है|
  • प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है|
  • आप मेंहगे से महंगा ब्रांड खरीद सकते है, और अपने बजट से ज्यादा कीमत का मोबाइल ले सकते है|
  • समय पर EMI का भुगतान कर सिबिल स्कोर बढ़ा सकते है|
  • क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते है|
  • आपको किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ती है|

क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल खरीदने के नुकसान (Credit Card Buying Mobile Disadvantages)

  • उच्च-ब्याज दर:- EMI पर मोबाइल खरीदने से क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता में छिपी लागत आ सकती है| अगर आपने नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के बिना EMI के विकल्प को चुना है, तो आपको अधिक ब्याज दर का सामना करना पड़ सकता है| क्रेडिट कार्ड प्रदाता शर्तो के आधार पर सालाना ब्याज दर 13-28% तक हो सकती है|
  • प्रोसेसिंग शुल्क:- कभी-कभी क्रेडिट कार्ड प्रदाता आपसे अतिरिक्त शुल्क ले सकता है, जो आपके अन्य उपहार, छूट और प्रचार जैसे लाभ को छीन सकता है| खरीददारी से अच्छा लाभ लेने के लिए क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तो को सुनिश्चित कर लें|
  • उच्च क्रेडिट उपयोग अनुपात:- क्रेडिट उपयोग के अनुपात को इस बात से निर्धारित किया जाता है, कि आपने वर्तमान में कितना बकाया लिया है| आपके द्वारा लिए गए बकाया को कुल सीमा से विभाजित किया जाएगा| क्रेडिट कार्ड ऋण इस सीमा को बढ़ा देता है| लेकिन उच्च क्रेडिट उपयोग के अनुपात से आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है| जिसके बाद भविष्य में आपको क्रेडिट मिलने में दिक्कत होगी|

Emergency Loan Kaise Le

क्या ईएमआई पर मोबाइल ख़रीदा जा सकता है?

हाँ, आप बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर मोबाइल फ़ोन के अलावा कई उत्पादों की खरीद कर सकते हैं| यह ईएमआई कार्ड आपको सुविधाजनक पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करता है, और लागत को मासिक किस्तों में बदलने की सुविधा प्रदान करता है|

मोबाइल की ईएमआई न चुकाने पर क्या होगा?

अगर आपकी एक भी ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं हो पाता है, तो बैंक की तरफ आपको रिमाइंडर कॉल्स भेजी जाएगी, और साथ ही पेनल्टी भुगतान का ऑप्शन भी दिया जायगा| वही अगर लगातार दूसरी क़िस्त भी चुकाने में देर होती है, तो बैंक की तरफ से ईएमआई को चुकाने के लिए एक लेटर आएगा, साथ ही बैंक प्रतिनिधि भी आपसे संपर्क कर सकते है|

ईएमआई पर मोबाइल खरीदने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?

ईएमआई पर मोबाइल खरीदने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है|

ईएमआई की गणना कैसे करते है?

ईएमआई की गणना करने के लिए जिस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है, वह इस प्रकार है:- मूलधन X ब्याज दर (1 + ब्याज दर) ^ अवधि / [(1+ब्याज दर)^ अवधि – 1]|

क्रेडिट कार्ड क्या होता है