ईएमआई क्या होता है | EMI का फुल फॉर्म | ईएमआई की गणना (Calculation) कैसे करें

महंगाई के इस दौर में लोगो को घर बनाने,बाइक खरीदने,कार खरीदने,शादी तथा किसी तरह के बड़े काम को करने में वित्तीय खर्चो को पूरा करने के लिए ऋण लेने की आवश्यकता होती है | क्योकि इस तरह के कार्यो को करने के लिए न्यूनतम ब्याज पर नियमित किश्तों को चुकाने के लिए ढेर सारी पूँजी आपको बैंक द्वारा ही प्राप्त हो सकती है | बैंक द्वारा आप जिस राशि को प्राप्त करते है, उसे EMI के माध्यम से ही चुकाया जाता है |

यदि आप होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन या अन्य कोई लोन लेते है तो आपको कई तरह के लाभ प्राप्त हो जाते है, साथ ही ईएमआई द्वारा भुगतान की सुविधा भी दी जाती है | मुद्रास्फीति के बढ़ते इस दौर में, EMI का विकल्प आपको तनाव-रहित रहने में मदद करता है | जिस वजह से आप बिना किसी बोझ को महसूस किये हुए अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेते है | बैंक में ऋण लेने से पहले आपको उस लोन की ईएमआई के बारे जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए | इस पोस्ट में आपको ईएमआई क्या होता है, EMI का फुल फॉर्म, ईएमआई की गणना (Calculation) कैसे करें से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया जा रहा है |

आरडी अकाउंट (RD) क्या होता है

ईएमआई का फुल फॉर्म (EMI Full Form)

EMI को अंग्रेजी भाषा में ‘Equated Monthly Installment’ तथा हिंदी भाषा में इसे ‘सामान मासिक क़िस्त’ कहा जाता है, जो आपकी प्रतिमाह के हिसाब से देनी होती है, कई नियमों में यह तिमाही भी ली जाती है |

ईएमआई क्या होता है (What is EMI)

जब किसी व्यक्ति द्वारा अपने कार्य को करने के लिए अधिक पैसो की जरूरत होती है, तो वह बैंक से ऋण के विकल्प को चुनता है | तब उसे बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान द्वारा तत्काल नगदी के रूप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए राशि उधार प्रदान कर दी जाती है, जिसके बाद वह बैंक उस ऋण को चुकाने के लिए एक विशिष्ट दर पर आसान किस्तों को चुकाने की सुविधा प्रदान करता है, जिसे EMI कहते है |

यह एक परिभाषित ऋण अवधि ब्याज होता है, जिसमे उस व्यक्ति को मूल राशि के साथ ब्याज भी देना होता है | इस ब्याज को आपकी मासिक क़िस्त के साथ जोड़ दिया जाता है | ऋण लेने वाले को किस्तों का भुगतान एक निर्दिष्ट तिथि पर करना होता है | इसके अतिरिक्त इस EMI रकम का भुगतान चेक, ऑटोडेबिट और ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी किया जा सकता है |

ईएमआई की गणना कैसे करें (EMI Calculation)

अब आपको यह पता चल गया होगा कि ईएमआई किसे कहते है | मासिक भुगतान राशि ही EMI कहलाती है | EMI लिए गए ऋण की क़िस्त को अवधि के हिसाब बाँट देती है, साथ ही पूरे ऋण पर लगने वाले ब्याज को भी इन किस्तों में जोड़ दिया जाता है, जैसे :- किसी व्यक्ति द्वारा एक साल (12 महीने) के लिए एक लाख रूपए का ऋण लिया गया है, जिस पर बैंक 10 प्रतिशत का ब्याज ले रही है | इस तरह से आपके एक महीने की क़िस्त 8,792 रूपए होगी,जिसमे 8,333 किस्म की मूल राशि तथा 458 जोड़ा गया ब्याज होगा |

EMI गणना के लिए फार्मूला (EMI Calculation Formula)

  • EMI = PIN
  • P = मूल ऋण राशि
  • I = प्रति माह ब्याज दर
  • N = क़िस्त संख्या

Free EMI Calculator Tool

ईएमआई भुगतान का तरीका (EMI Payment Method)

ईएमआई के भुगतान को दो तरह से कर सकते है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन | ऑनलाइन में आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से बैंक की वेबसाइट पर जाकर डेबिट / क्रेडिट नंबर डालकर क़िस्त का भुगतान कर सकते है | इसके अलावा आप बैंक में जाकर नगद भुगतान कर ऑफलाइन माध्यम से किस्तों का भुगतान कर सकते है |

एफडी (FD) क्या होता है