आरडी अकाउंट (RD) क्या होता है | फुल फॉर्म | आरडी अकाउंट कैसे खोले, ब्याज़ दर

अर्थशास्त्र के मुताबिक, पैसे कमाना तो आसान है, परन्तु उसे खर्च करना कठिन है | इसका मतलब यह है कि आप नौकरी, दैनिक मजदूरी या अन्य किसी प्रकार से परिश्रम कर धन अर्जित कर सकते है परन्तु उस धन का सदुपयोग अर्थात उचित कार्य में खर्च करनें का ज्ञान लोगो को नही होता है | अधिकांश लोग अपनें अथक परिश्रम से कमाये गये धन को व्यर्थ के कार्यों में खर्च कर देते है |

हालाँकि वास्तविकता यह है, कि धन की बचत करना हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है | दरअसल प्रतिमाह लोगो द्वारा की जानें वाली छोटी-छोटी बचत हमारे भविष्य के लिए एक सहारा बन जाती है | बचत करनें के लिए लोग आपनी आय के अनुसार अलग-अलग तरीके से बचत करते है| अधिकांश लोग बचत के लिए आरडी (RD) अकाउंट ओपन करवाते है, जिसमें वह प्रतिमाह एक निर्धारित जमा करते है| आखिर यह आरडी अकाउंट (RD) क्या होता है, फुल फॉर्म, आरडी अकाउंट कैसे खोले, ब्याज़ दर के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |  

एफडी (FD) क्या होता है

आरडी का फुल फॉर्म (Full Form Of RD)

RD (आरडी) का फुल फॉर्म “Recurring Deposit (रेकरिंग डिपॉजिट)” होता है | हिंदी भाषा में “रेकरिंग डिपॉजिट” का अर्थ आवर्ती जमा होता है | हमारे देश में अधिकांश लोग धन की बचत करनें के उद्देश्य से आरडी अकाउंट खुलवाते है, जिसमें वह प्रतिमाह एक तय धनराशि बचत के रूप में जमा करते है | आरडी अकाउंट की सुविधा डाकघर, सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में उपलब्ध होती है |

RD Full Form In EnglishRecurring Deposit
आरडी फुल फॉर्म इन हिंदीआवर्ती जमा

आरडी अकाउंट क्या होता है (What Is RD Account)

आरडी आवर्ती जमा एक ऐसी बचत योजना है, जिसके अंतर्गत आप बैंक या डाकघर में प्रतिमाह एक एक निश्चित धनराशि जमा कर सकते है | सबसे खास बात यह है, कि बैंक या  पोस्ट ऑफिस द्वारा जमा राशि पर आपको एक निश्चित दर से ब्याज भी मिलता है |

आज से कुछ वर्ष पूर्व आरडी अकाउंट की सुविधा सिर्फ पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध थी, परन्तु वर्तमान में यह सुविधा विभिन्न प्रकार के बैंकों द्वारा भी प्रदान की जा रही है | आप अपनी सुविधा के अनुसार यह अकाउंट किसी भी बैंक या डाकघर में खोल सकते है |

बैंक द्वारा खोले जानें वाले आरडी अकाउंट में मेच्योरिटी पीरियड के कई आप्शन अर्थात 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष  तक मिल जाते है, जिन्हें आप अपनी बचत के अनुसार निर्धरित कर सकते है | वहीँ यदि हम पोस्ट ऑफिस की बात करे, तो डाकघर में आरडी अकाउंट के लिए 5 वर्ष का समय निर्धारित है | इसका अर्थ यह है, कि प्रति माह एक निर्धारित राशि जमा करनी होती है और पांच वर्ष का समय पूरा हो जानें के बाद आपके अकाउंट की मेच्योरिटी जिसमें ब्याज सहित आपको पूरी धनराशि मिल जाती है |

आरडी अकाउंट की ब्याज दर कितनी होती है (RD Account Interest Rate)

आवर्ती जमा या आरडी अकाउंट में जमा धनराशि पर मिलनें वाले ब्याज की बात करे, तो बचत खाते की अपेक्षा आरडी अकाउंट ब्याज अधिक मिलता है | साधारणतया इसमें ब्याज दर लगभग 6 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक होती है | हालाँकि आरडी की ब्याज दर समय के अनुसार परिवर्तित होती रहती है |

इसलिए आप जब कभी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी ओपन करवायें तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए कि कितनें समय की आरडी में आपको सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आरडी अकाउंट का इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड डिपाजिट में मिलनें वाले ब्याज दर के बराबर ही होता है |

आरडी अकाउंट का मेच्योरिटी टाइम (RD Account Maturity Time)

आप अपना आरडी अकाउंट कम से कम 6 माह और अधिक से अधिक 10 वर्ष के लिए खोल सकते है | दरअसल आरडी अकाउंट 3 माह के गुणांक में खुलता है जैसे- 6 माह, 9 माह,12 माह या एक वर्ष इस प्रकार इस अकाउंट की न्यूनतम अवधि 6 माह से लेकर 10 वर्ष की होती है | यदि हम पोस्ट ऑफिस की बात करे, तो डाकघर में यह खाता कम से कम 5 वर्ष के लिए खोला जाता है, हालाँकि आप चाहे तो इस समय को और आगे बढ़ा सकते है |      

NBFC in Hindi

आरडी अकाउंट के लिए धनराशि (Fund for RD Account)

यदि आप अपना आरडी अकाउंट किसी बैंक में ओपन करते है, तो इसके लिए न्यूनतम और अधिकतम राशि का निर्धारण बैंक द्वारा किया जाता है | प्रत्येक बैंक का मिनिमम अकाउंट बैलेंस 100 रुपये से लेकर 500 रूपए तक अलग-अलग होता है | जबकि डाकघर में यह अकाउंट आप कम से कम 10 रुपये से ओपन कर सकते है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं है |

इसके आलावा आप अपनी इच्छानुसार कितनें भी आरडी अकाउंट खोल सकते है, आप नाबालिक के लिए भी यह अकाउंट ओपन करवा सकते है | डाकघर में आरडी खाते की मैच्योरिटी टाइम 5 वर्ष निर्धारित है। हालांकि आप इसे वर्ष दर वर्ष के आधार पर अगले 5 वर्षों तक जारी रख सकते है। सबसे खास बात यह है, कि डाकघर में आप अपना यह खाता कम से कम 100 रुपये से खोल सकते है |

समय से पहले पैसे निकालनें की सुविधा (Premature Withdrawal Facility)

पोस्ट ऑफिस या बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट या आरडी अकाउंट खुलवाने के पश्चात यदि आपको अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है, तो आप अपने आरडी खाते से जमा की गयी धनराशि का 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकते है परन्तु आप यह धन 1 वर्ष का समय व्यतीत होनें के पश्चात ही निकाल सकते है | 

हालांकि आपको यह धन किसी भी समय निर्धारित दर पर ब्याज के साथ एकमुश्त जमा करना होता है | जिससे आपका यह अकाउंट पहले की भांति चलता रहेगा | यदि आप किसी माह अपनी मासिक किश्त जमा नहीं करते है, तो आप अगले माह तय मासिक किश्त के साथ डिफ़ॉल्ट राशि को जोड़कर जमा कर सकते है | 

आरडी एकाउंट के फीचर्स (Features of RD Account)

  • पोस्ट ऑफिस के आरडी में आप सिंगल के साथ-साथ ज्वॉइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते है |
  • ज्वॉइंट अकाउंट अर्थात संयुक्त खाते में अधिकतम 3 बालिग व्यक्ति शामिल हो सकते है |
  • दस वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के नाम से यह अकाउंट पेरेंट्स अपनी देख-रेख में ओपन करवा सकते है |
  • इस खाते का मेच्योरिटी टाइम 5 वर्ष निर्धारित है, परन्तु आप अपनी इच्छानुसार अगले 5 वर्षों  के लिए और बढ़ा सकते है, परन्तु आपको इसके लिए मेच्योरिटी के पहले आवेदन करना होगा |    
  • आप अपनें इस खाते से 1 वर्ष पश्चात जमा धनराशि की 50 प्रतिशत राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है, जिसे आपको ब्याज के साथ एकमुश्त वापस करना होता है |  

Open SBI Account Online